Friday, 4 January 2013


०४ जनवरी, २०१३
०८००
समाचार प्रभात



मुख्य समाचार :
  • दिल्ली सामूहिक दुष्कर्म मामले में पांच अभियुक्तों के खिलाफ आरोप-पत्र दायर। मौत की सजा की सिफारिश। छठे अभियुक्त की उम्र तय करने के लिए हड्डियों की जांच होगी।
  • उच्चतम न्यायालय ने कहा- महिलाओं की समस्याओं के प्रति संवेदनशीलता जरूरी।
  • आंध्र प्रदेश पुलिस ने एम आई एम विधायक अकबरूद्दीन ओवैसी के कथित भड़काऊ भाषण पर दो एफ.आई.आर. दर्ज कीं।
  • सेबी ने सभी सूचीबद्ध कंपनियों से मूल्य संवेदी सूचनाएं शेयर बाजार को देना अनिवार्य बनाया।
  • इराक में आत्मघाती बम विस्फोट में २८ शिया तीर्थयात्रियों  की मृत्यु।          
  • कोलकाता में दूसरा एकदिवसीय क्रिकेट मैच जीतकर पाकिस्तान ने श्रृंखला जीती। तीसरा मैच रविवार को दिल्ली में।
-------

दिल्ली पुलिस ने दिल्ली सामूहिक दुष्कर्म मामले में कल साकेत के मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया। एक हजार से अधिक पन्नों के आरोप पत्र में १६ दिसम्बर को हुए इस मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ अपराधों और आरोपों का विस्तृत विवरण है। उन पर हत्या, हत्या की  कोशिश, सामूहिक दुष्कर्म, अपहरण, डकैती और सबूत मिटाने के आरोप लगाये गये हैं। छठे अभियुक्त के खिलाफ अलग से आरोप पत्र दाखिल किया जायेगा। उसके बालिग या नाबालिग होने के बारे में पता लगाने के लिए उसकी हड्डियों का विश्लेषण किया जा रहा है। आरोप पत्र में कहा गया है कि डी. एन. ए. की रिपोर्ट से सभी छह अभियुक्तो के इस जघन्य अपराध में शामिल होने की पुष्टि हुई है।

-------

उच्चतम न्यायालय ने कहा है कि समाज में महिलाओं के प्रति अपराधों में काफी बढ़ोतरी हुई है और इस पर अंकुश तभी लगाया जा सकता है जब अधिकारी महिलाओं की समस्याओं के प्रति संवेदनशील हों। न्यायालय ने कल एक निचली अदालत के उस आदेश को कड़ाई से खारिज कर दिया जिसमें कहा गया था कि पत्नी के साथ मार-पीट विवाहित जीवन का सामान्य हिस्सा है। न्यायमूर्ति आफताब आलम की अध्यक्षता में न्यायालय की पीठ ने कहा कि संविधान और अन्य कानूनों से महिलाओं को संरक्षण का फायदा केवल तभी हो सकता है, जब न्याय प्रणाली की जिम्मेदारी निभाने वाले अधिकारी महिलाओं की समस्याओं के प्रति अधिक संवेदनशील हों।

-------

गृह मंत्रालय ने आज नई दिल्ली में महिलाओं के प्रति अपराधों और अनुसूचित जातियों तथा अनुसूचित जनजातियों के उत्पीड़न से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए राज्यों के मुख्य सचिवों और पुलिस महानिदेशकों का सम्मेलन आयोजित किया है। सम्मेलन में महिलाओं के प्रति अपराधों, इज्जत के नाम पर होने वाली हत्याओं, एसिड हमलों और पीड़ितों को मुआवजा देने की योजना से संबंधित चुनौतियों पर चर्चा होगी। सम्मेलन को गृहमंत्री सुशील कुमार शिन्दे, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री कुमारी शैलजा और महिला तथा बाल विकास मंत्री कृष्णा तीरथ के अलावा गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी संबोधित करेंगे।

-------

गृह मंत्रालय ने आदेश दिया है कि राष्ट्रीय राजधानी में हर थाने में दो महिला सब इंस्पेक्टर और सात महिला कांस्टेबल नियुक्त की जाएं। गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कल नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उन्होंने इस बारे में फाइल को मंजूरी दे दी है। श्री शिन्दे ये भी कहा कि दिल्ली पुलिस जल्दी ही महिला सिपाहियों और अफसरों की भर्ती का विशेष अभियान चलाएगी और महिलाओं में विश्वास पैदा करने के लिए पुलिस थानों में बड़ी संख्या में महिला कर्मचारी तैनात करेगी।

-------

आंध्र प्रदेश पुलिस ने मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन विधायक अकबरूद्दीन ओवैसी द्वारा कुछ दिन पहले एक संप्रदाय विशेष के प्रति भड़काऊ भाषण देने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है। राज्य के पुलिस महानिदेशक दिनेश रेड्डी ने हैदराबाद में कहा कि कल शाम निजामाबाद और आदिलाबाद जिलों में दो अलग-अलग एफ आई आर दर्ज की गई हैं, जहां विधायक ने पिछले महीने कथित तौर पर भड़काऊ भाषण दिए थे। श्री ओवैसी को जांच अधिकारियों के सामने अपना बयान दर्ज कराने के लिए पेश होने के नोटिस जारी किए गए हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री वी नारायणसामी ने श्री ओवैसी के भाषण को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।

यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक राजनीतिक नेता ने ऐसा बयान दिया है। मैं कहना चाहता हूं कि देश की एकता और अखंडता बनाये रखने के लिए सांप्रदायिक सद्भाव बहुत जरूरी है। मामला अदालत में दर्ज करा दिया गया है और कोर्ट अपना निर्णय लेगा।

-------

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड-सेबी ने सभी सूचीबद्ध कंपनियों से कहा है कि वे मासिक बिक्री से संबंधित आंकड़ों सहित सभी मूल्य संवेदी सूचनाएं अनिवार्य रूप से शेयर बाजारों को उपलब्ध कराएं। कल मुम्बई में जारी परिपत्र में सेबी ने कहा कि कंपनियों के प्रदर्शन या संचालन पर असर डालने वाली हर तरह की गतिविधि या महत्त्वपूर्ण जानकारी और मूल्य संवेदी सूचना सबसे पहले शेयर बाजारों को देनी होगी। सेबी ने कहा है कि प्रतिभूति धारकों और आम लोगों को कंपनी की वास्तविक स्थिति से अवगत कराने के लिए इस तरह की सूचना जरूरी है।
-------

पूर्व राष्ट्रपति डाक्टर ए पी जे अब्दुल कलाम आज कोलकाता में बाल विज्ञान कांग्रेस का उद्घाटन करेंगे। तीन दिन का यह कार्यक्रम भारतीय विज्ञान कांग्रेस के एक हिस्से के रूप में आयोजित किया जा रहा है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि केद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री एस जयपाल रेड्डी आज तीसरे पहर महिला विज्ञान कांग्रेस का उद्घाटन करेंगे।

भारतीय विज्ञान कांग्रेंस के शताब्दी सत्र में बाल और महिला विज्ञान कांग्रेस के महत्व पर भी बल दिया जाएगा। बाल विज्ञान कांग्रेस का उद्देश्य है - बच्चों को अपनी वैज्ञानिक अभिरूचि और ज्ञान का उपयोग करने का अनोखा अवसर प्रदान करना और उन्हें वैज्ञानिक परियोजनाओं में मौलिक खोज और रचनात्मक दर्शाने का मंच उपलब्ध कराना। महिला विज्ञान कांग्रेस देश के विकास  के लिए महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देगी और विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में महिलाओं के योगदान को प्रदर्शित करेगी। गिरीश चन्द्र दास और अरिजीत चक्रवर्ती की रिपोर्ट के साथ हिन्दी समाचार कक्ष से मैं राजेश पांडेय।

-------

इराक में कल मुसय्‌यब शहर में आत्मघाती कार बम विस्फोट में कम से कम २८ शिया तीर्थयात्री मारे गए हैं। अनेक घायलों की हालत गंभीर है और मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। विस्फोट के लिए किसी गुट ने जिम्मेदारी नहीं ली है। हमारे संवाददाता की रिपोर्ट -

इराकी सुरक्षा एजेंसियों ने बताया कि हादसा बगदाद से साठ  किलोमीटर दूर मुसय्‌यब शहर मे उस वक्त हुआ जब विस्फोटकों से लदी एक कार को आत्मघाती हमलावर ने एक बस-स्टैंड में ले जाकर उड़ा दिया। उस वक्त शिया जायरीन कर्बला में धार्मिक रीतियां पूरी कर मुसय्‌यब से बसों के जरिये बगदाद और उत्तरी जिलों को वापस लौट रहे थे। पुलिस के अनुसार आतंकियों के  निशाने पर शिया जायरीन थे, जो कर्बला से वापस लौट रहे थे। अधिकारिक आंकड़ों के अनुसार पिछले साल इराक में जारी हिंसा में चार हजार चार सौ ७१ नागरिक मारे गये। अतुल तिवारी आकाशवाणी समाचार।

-------

केरल के दो मछुआरों की हत्या के आरोपी इटली के दो नौसैनिक अपने देश में क्रिसमस मनाने के बाद भारत लौट आए हैं। इन नौसैनिकों के खिलाफ भारत में निचली अदालत में सुनवाई चल रही है। उन्हें क्रिसमस का त्यौहार मनाने के लिए इटली जाने की अनुमति दी गई थी। देश छोड़ने से पहले इन नौसैनिकों से न्यायालय के पास गारंटी के रूप में छह करोड़ रूपये से अधिक धनराशि जमा कराई गयी थी।
-------

पाकिस्तान ने कल कोलकाता में दूसरे एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भारत को ८५ रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में २-० की अजेय बढ़त ले ली है। भारत ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पाकिस्तान की पूरी टीम ४८ ओवर और ३ गेंदों में २५० रन पर आउट हो गई। जवाब में भारत की पारी ४८ ओवर में ही १६५ रन पर सिमट गई। पाकिस्तान के नासिर जमशेद को १०६ रन बनाने के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। श्रृंखला का तीसरा और अंतिम मैच रविवार को दिल्ली में खेला जायेगा।

-------

दो बार के चैम्पियन क्रोएशिया के मरीन सिलिक एयर सेल चेन्नई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। कल चेन्नई में उन्होंने यूक्रेन के सरगई स्टॉखोवस्की को ४-६, ६-२, ६-२ से हराया।

-------

सरकार ने भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही एक दिवसीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला के दौरान पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर जावेद मियांदाद को भारत आने के लिए वीज+ा जारी करने के अपने आदेश को सही बताया है। कल नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि गृह मंत्रालय ने पूरी तरह सोच समझ कर वीज+ा जारी किया है।

यह सरकार द्वारा लिया गया निर्णय है। गृह मंत्रालय की मंजूरी के बिना किसी पाकिस्तानी वीज+ा को मंजूरी नहीं दी गई है।  गृह मंत्रालय सभी एजेंसियों से और विदेश स्थित हमारे मिशनों से इस बारे में जानकारी हासिल करता है। मैं समझता हूं कि यह एक आतंरिक मामला है।

भारतीय जनता पार्टी ने जावेद मियांदाद को भारत आने का वीज+ा दिए जाने का विरोध किया है। पार्टी के नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि दाऊद से जुड़े किसी भी व्यक्ति को भारत आने की अनुमति नहीं मिलनी चाहिए।

दाउद इब्राहिम जैसे लोग उस आतंकवादी व्यक्तियों को पाल पोश रहे हों, बढ़ावा दे रहे हों, ऐसे हालात में उनका कोई भी सगा-संबंधी भारत में सरकारी मेहमान बनकर आये तो भारत के लोग स्वीकार नहीं करेंगे।

-------
समाचार पत्रों से

दिल्ली सामूहिक दुष्कर्म कांड के छः में से पांच आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करके उन पर शिकंजा कसे जाने, राष्ट्रपति का वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने की जरूरत पर जोर और अवैध दवा परीक्षण से अदालत की नाराजगी आज समाचार पत्रों की सुर्खियों में हैं।
देशवासियों के स्वर्ण प्रेम पर लगाम लगाने की केन्द्र सरकार की पहल के समर्थन ने रिजर्व बैंक के भी उतर आने को दैनिक जागरण ने सुर्खी दी है ै- देश के लिए ठीक नहीं मंदिरों में सोना चढाना। बैंक के अनुसार इसका खमियाजा देश की अर्थव्यवस्था को भुगतना पड सकता है।
पाकिस्तान की सैन्य नीति में किए गए बडे बदलाव के समाचार को दैनिक भास्कर ने शीर्षक दिया है - भारत नहीं, देश के आतंकी हैं बडा खतरा, और पाकिस्तान के ५० शहरों में मोबाइल पर प्रतिबंध के साथ ही मोटरसाइकिल पर पीछे बैठने पर भी पाबंदी। बकौल  राष्ट्रीय सहारा - पाकिस्तानी सेना ने दशकों पुराना सिद्धांत बदला, अब भारत नहीं सबसे बडा शत्रु।
श्रीलंका की प्रधान न्यायाधीश के खिलाफ महाभियोग खारिज हो जाने को देशबंधु ने अपने पहले पृष्ठ पर जगह दी है।
एयर इंडिया के कायाकल्प के लिए पांच सदस्यीय समिति बनाये जाने का समाचार जनसत्ता ने प्रकाशित किया है।
प्रधानमंत्री के मुख्य आर्थिक सलाहकार सी रंगराजन की यह राय कि - रईसों से ज्यादा टैक्स  वसूला जाना चाहिए - इकनॉमिक टाईम्स की पहली खबर है।
इस साल बैंक देंगे बंपर नौकरियां, नए बैंकों के आने से बढेंगे मौके और मौजूदा बैंक भी कर रहे हैं विस्तार की तैयारी - हिन्दुस्तान की बडी खबर है।
दुनिया के १०० शीर्ष अमीरों में मुकेश अंबानी के १८वें स्थान पर होने की खबर भी आज के कई अखबारों में है।
और अब दैनिक जागरण के न्यूज रील पन्ने पर छपी यह खबर - जगह जगह पर मिलने वाली पानी की बोतलों को लोग खाली होने पर अक्सर इधर उधर फैंक देते हैं, इस पर काबू पाने के लिए अमरीकी शहर कानकॉड में पानी की बोतलों को बेचने पर पाबंदी लगा दी गई है जो नए साल से प्रभावी हो गयी है। पत्र का मशवरा है कि प्लास्टिक की समस्या से जूझ रहे भारत को पर्यावरण को बचाने के लिए इसका अनुसरण करना चाहिए।

No comments:

Post a Comment