Tuesday, 1 January 2013


०१ जनवरी, २०१३
०८००
समाचार प्रभात

मुख्य समाचार :
  • सरकार की कल्याण योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में जमा करने की योजना आज से बीस जिलों में शुरू। शुरू में सात योजनाओं को इसके तहत लाया जाएगा।
  • दिल्ली सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता के प्रति श्रद्धांजलि के रूप में नव-वर्ष समारोह फीके। राष्ट्रपति ने कहा - वर्ष २०१३ महिलाओं की सुरक्षा के लिए समर्पित।
  • उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में उत्तर प्रदेश में मरने वालों की संख्या ९७ हुई।
  • पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में सुलह-सफाई की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने में मदद के लिए आठ और तालिबान कैदियों को रिहा किया।
  • ३३वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय तीरांदाजी चैम्पियनशिप में दीपिका कुमारी ने सात और डोला बेनर्जी ने ६ पदक जीते।
.......................
सरकार, विभिन्न कल्याण कार्यक्रमों के लाभार्थियों के खाते में सीधे नकदी हस्तांतरण की योजना आज से बीस जिलों में शुरू कर रही है। ग्यारह और जिलों में पहली फरवरी से और १२ जिलों में पहली मार्च से यह योजना लागू की जायेगी। वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम  ने कल नई दिल्ली में सूचना और प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी के साथ संवाददाता सम्मेलन में बताया कि शुरू में सात योजनाओं के लिए राशि सीधे लाभार्थियों के खाते में डाली जायेगी।

पहली जनवरी से सात योजनाओं की राशि लाभार्थियों के खातों में डाली जाएगी। इसमें अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए मैट्रिक पूर्व छात्रवृत्ति, इंदिरा गांधी मातृत्व सहायता योजना, धनलक्ष्मी योजना तथा अनुसूचित जाति और जनजाति के विद्यार्थियों के व्यावसायिक प्रशिक्षण के लिए परीक्षा तैयारी और मार्गदर्शन के वास्ते स्टाइपैंड राशि शामिल है।

एक प्रश्न के उत्तर में वित्त मंत्री ने स्पष्ट किया कि सभी खातों में राशि जमा करने और निकालने की सुविधा होगी, चाहे वे खाते आधार कार्ड से जुड़े हों या नहीं। उन्होंने बताया कि पहले कुछ जि+लों में सुचारू रुप से लागू करने के बाद इस योजना को इसी वर्ष देश के अन्य भागों में भी लागू कर दिया जायेगा।  एक और प्रश्न के उत्तर में श्री चिदम्बरम ने स्पष्ट किया कि अनाज, खाद, डीजल और केरोसीन की सब्सिडी इस योजना में शामिल नहीं है। श्री मनीष तिवारी ने कहा कि इस योजना से लगभग दो लाख लोगों को फायदा पहुंचेगा।

पहले चरण में ४३ जिलों को नामजद किया गया है। ये ४३ जिले १६ प्रदेशों में हैं और एक जनवरी २०१३ से लेकर १ मार्च २०१३ तक, जो इस कार्यक्रम का पहला चरण है, कोशिश यह है कि जो २६ स्कीमें निर्धारित की गई हैं जैसे-जैसे उनकी तिथि आती जाएगी, वैसे-वैसे उनका जो लाभ है वो बेनिफिशरीज तक पहुंचाया जाए। इस योजना का उद्देश्य नकद राशि के भुगतान में देरी और हेराफेरी पर रोक लगाना है।
.......................
दुनिया भर में लोगों ने गीत-संगीत, आतिशबाजी और पार्टियों के साथ नव वर्ष-२०१३ का स्वागत किया, लेकिन भारत में दिल्ली सामूहिक दुष्कर्म कांड की पीड़िता के प्रति श्रद्धांजलि के रूप में नए साल के कार्यक्रमों में इस बार परम्परागत उत्साह नहीं देखा गया। सेना के तीनों अंगों, कुछ राज्य सरकारों और कई राजनीतिक दलों ने अपने नए साल के कार्यक्रम रद्द कर दिए। नई दिल्ली में क्लबों और होटलों में भी नए साल के कार्यक्रम या तो रद्द कर दिए गए या बहुत ही छोटे पैमाने पर आयोजित किए गए।
.......................
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी ने लोगों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी हैं। अपने संदेश में श्री मुखर्जी ने लोगों का आह्‌वान किया कि देश में महिलाओं की सुरक्षा में सुधार और उनके उत्थान के लिए कार्य करें। उन्होंने लोगों से यह भी अनुरोध किया कि उस मानसिकता को बदलने के तरीकों पर गौर करें जो दिल्ली में २३ वर्षीय छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म जैसी घटनाओं के लिए जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष दो हजार तेरह महिलाओं की सुरक्षा के लिए समर्पित होना चाहिए। श्री हामिद अंसारी ने अपने संदेश में कहा है  कि सभी लोगों को शांतिपूर्ण, सद्भावपूर्ण और न्यायपूर्ण समाज के निर्माण के लिए खुद को समर्पित करना चाहिए।
न्यूजीलैंड में ऑकलैंड में आतिशबाजी के साथ नए साल का स्वागत किया गया। ऑस्ट्रेलिया में सिडनी तट पर १५ लाख से अधिक लोगों ने रंगीन रोशनियों और आतिशबाजी के साथ शहर में नए साल का यह सबसे बड़ा जश्न मनाया। चीन के पेइचिंग और शंघाई शहरों में भी आतिशबाज+ी हुईं। म्यामां की राजधानी यंगून में भी जोर-शोर से नया साल मनाया गया। दुबई और मॉस्को में लोगों ने सड़कों पर गीत-संगीत और जश्न के साथ नए साल का स्वागत किया।
.......................
राजधानी दिल्ली में २३ वर्षीया लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मद्देनज+र गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे सभी राजनीतिक दलों को पत्र लिखकर बलात्कार से संबंधित कानून में परिवर्तन करने के मुद्दे पर उनके सुझाव मांग रहे है। सरकारी सूत्रों ने बताया कि श्री शिंदे राजनीतिक दलों से इस मुद्दे पर अपने विचार न्यायाधीश जे. एस. वर्मा समिति को भेजने के लिए कहेंगे। इस समिति का गठन मौजूदा कानून की समीक्षा के लिए किया गया है ताकि बर्बर यौन शोषण मामले में शीघ्र न्याय मिल सके और दोषियों को कड़ी सजा दी जा सके।
.......................
इस बीच, दिल्ली पुलिस ने दुष्कर्म पीड़िता के मामले में करीब एक हजार पृष्ठ के आरोप पत्र को अंतिम रूप दे दिया है। अदालत में बृहस्पतिवार को रिपोर्ट दर्ज की जायेगी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसे कानूनी विशेषज्ञों से विचार-विमर्श के बाद तैयार किया गया है और इसमें तीस गवाहों की सूची है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि वह मामले में आरोपियों को मृत्युदंड देने की मांग करेगी।
.......................
समूचे उत्तर भारत में शीत लहर जारी है। उत्तर प्रदेश में पिछले चौबीस घंटों में भीषण सर्दी में दो और लोगों की जान गई। इसके साथ ही राज्य में इन सर्दियों में ठंड से मरने वालों की संख्या बढ़कर ९७ हो गई है।
दिल्ली में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कल तापमान पांच दशमलव पांच डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। घने कोहरे के कारण इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर उड़ानों का संचालन प्रभावित हुआ। करीब १६ उड़ानें रद्द की गई और २८ उड़ानें देर से चलीं। उत्तर रेलवे के जन संपर्क अधिकारी नीरज शर्मा ने बताया कि घने कोहरे के कारण उत्तरी हिस्सों में रेलों की आवाजाही भी प्रभावित हुई।

दिल्ली को आने वाली करीब २४ ट्रेनें लेट आ रही हैं, जिसकी वजह से दिल्ली से चलने वाली हमारी ८ ट्रेन आज लेट चलेंगी। ११ ट्रेन टोटल कैन्सल्ड हैं, जिसमें से ९ ट्रेन दिल्ली से जाने वाली हैं, जिसमें ए.पी. एक्सप्रेस, महाबोधी एक्सप्रेस, जनसाधारण एक्सप्रेस, लिच्छवी एक्सप्रेस, जलंधर इंटरसिटी, आगरा इंटरसिटी, गढ़वाल एक्सप्रेस, हावड़ा जनता एक्सप्रेस एंड तूफान एक्सप्रेस हैं। साथ ही दिल्ली की तरफ आने वाली तूफान एक्सप्रेस, लालकिला एक्सप्रेस और जनता एक्सप्रेस कैंसल्ड हैं। स्टेशन पर आने से पहले गाड़ियों की पोजीशन ज+रूर पता कर लें। ये १३९ पर या रेलवे की वेबसाइट पर पता किया जा सकता है।

पंजाब और हरियाणा के मैदानी इलाकों में नारनौल में सबसे कम तापमान एक दशमलव नौ डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। राजस्थान में चूरू में न्यूनतम तापमान एक दशमलव नौ डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से दो डिग्री कम है।
.......................

पाकिस्तान ने आठ और तालिबान कैदियों को रिहा कर दिया है, ताकि अफगानिस्तान में सुलह सफाई की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सके। कल रिहा किए गए इन कैदियों में अफगानिस्तान के पूर्व न्यायमंत्री और  संचार मंत्री भी शामिल हैं। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की विज्ञप्ति में कहा गया है कि नवम्बर से अब तक २६ तालिबान कैदियों को छोड़ा जा चुका है। इन्हें अफगान हाई पीस काउंसिल के अनुरोध पर छोड़ा गया। काउंसिल की प्रमुख मांग रही है कि इन कैदियों को छोड़ा जाए ताकि उसकी सुलह सफाई की प्रक्रिया आगे बढ़ सके।
  .......................
चेन्नई में सम्पन्न हुई ३३वीं सीनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी चैंपियनशिप में दीपिका कुमारी सात पदक लेकर पहले नम्बर पर रहीं, जबकि डोला बनर्जी छह पदकों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। दीपिका ने महिलाओं के री-कर्व वर्ग में दो स्वर्ण, तीन रजत और दो कांस्य पदक जीते। लम्बे समय तक चोटिल रहने के बाद लौटीं रेलवे की तीरंदाज डोला बनर्जी ने दो स्वर्ण, दो रजत और दो कांस्य पदक हासिल किए। रेलवे के ही कपिल ने व्यक्तिगत ओलिंपिक राउंड का खिताब जीता। राहुल बनर्जी को इस स्पर्धा में सबसे अधिक पांच पदक मिले, जिनमें एक स्वर्ण, दो रजत और दो कांस्य पदक हैं। एस एस सी बी के राजीब बासुमतारी और रेलवे के मंगल सिंह ने दो-दो पदक हासिल किए।
.......................
दिल्ली से हवाई यात्रा आज से कुछ सस्ती हो जाएगी। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का संचालन करने वाली कंपनी दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने आज से विकास शुल्क में घरेलू यात्रियों के लिये एक सौ रूपये और अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के लिए सात सौ रूपये की कमी कर दी है। कंपनी ने हवाई अड्डा आर्थिक नियमन प्राधिकरण-ए ई आर ए के निर्देश पर यह फैसला किया है।
.......................
समाचार पत्रों से 

नववर्ष के स्वागत में आज कई अखबारों ने विशिष्ट शीर्षक और संपादकीय प्रकाशित किए हैं। दैनिक जागरण को जहां नई सुबह का इंतजार है, वहीं जनसत्ता ने नए साल की देहरी पर शीर्षक से कृष्णा सोबती का लेख प्रकाशित किया है। राष्ट्रपति को संबोधित करते हुए वे लिखती हैं कि आज की पढ़ी-लिखी युवतियां लिपी-पुती इकाई नहीं। आजादी के बाद संविधान से मिले अधिकारों के अनुरूप व्यक्ति की संज्ञा अर्जित कर चुकी हैं। वे भारत के नागरिक समाज का आधा भाग हैं। वे और आगे पहुंचतीं अगर उन्हें रोका-कुचला न गया होता। नवभारत टाइम्स ने पहले पन्ने पर काली जमीन पर सफेद अक्षरों में लिखा है-
तुम एक लड़की, एक नाम नहीं हो,
तुम हर मां के दिल में हो, हर पिता के सीने में...
हर जवां इरादे में सुनाई देती है तुम्हारी आवाज,
बनती है कभी मोमबत्ती की लौ कभी एक तनी हुई मुट्ठी
कहती है बढ़ो, मजबूत कदमों से
रुकना अब गुनाह है, चुप रहना बुजदिली।  
हिंदुस्तान ने नए साल की शुभकामनाओं के साथ कुछ तैयारियों की बात की है, ताकि मजबूर नहीं, मजबूत दिखे महिला। अमर उजाला की सुर्खी है-बिटिया के गम में नहीं मना जश्न, हालांकि इकनॉमिक टाइम्स  के अनुसार मैक्रो इकनॉमी ने जश्न का मौका नहीं दिया। राष्ट्रीय सहारा ने दिल्ली सरकार की महिला हेल्पलाइन चालू होने और पहले ही दिन एक हजार से अधिक कॉल आने की खबर दी है।
केंद्र सरकार की नकदी ट्रांसफर योजना आज से देश के २० जिलों में शुरू होने को दैनिक ट्रिब्यून ने शीर्षक दिया है-आज से आपका पैसा, आपके हाथ। राष्ट्रीय सहारा के अनुसार-दरिद्र नारायण को आज से मिलेंगे नकद नारायण।
सी बी एस ई की १०वीं और १२वीं की परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी होने और दिल्ली के निजी स्कूलों में नर्सरी में दाखिले की प्रक्रिया आज से शुरू होने की खबर कई अखबारों में है। हरिभूमि ने उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का समाचार देते हुए लिखा है-गुलमर्ग में जम गया पानी।

No comments:

Post a Comment