०७.०१.२०१३
समाचार संध्या
२०४५
समाचार संध्या
२०४५
मुख्य समाचार :-
- प्रधानमंत्री का ऊर्जा की कीमतों को चरणबद्ध तरीके से तर्कसंगत बनाने का आह्वान, डॉक्टर मनमोहन सिंह का ऊर्जा सब्सिडी रोकने की जरूरत पर जोर।
- झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार से समर्थन वापस लिया।
- दिल्ली की एक अदालत ने सामूहिक दुष्कर्म मामले में कार्यवाही बंद कमरे में करने का आदेश दिया। गृहमंत्रालय ने पीड़िता के दोस्त के पुलिस पर लगाए गए धीमी कार्रवाई के आरोप की जांच का आदेश दिया।
- भारत के प्रधान न्यायाधीश ने सभी उच्च न्यायालयों से खासकर महिलाओं से सम्बन्धित अपराधों के मामलों के लिए त्वरित अदालतें बनाने को कहा।
- सेंसेक्स ९३ अंक गिरकर १९ हजार छह सौ इक्यानवे पर बंद। रुपया १६ पैसे कमजोर, एक डॉलर ५५ रुपये २३ पैसे का हुआ।
------------
प्रधानमंत्री डॉ० मनमोहन सिंह ने घरेलू ऊर्जा की कीमतों को चरणबद्ध तरीके से तर्कसंगत बनाकर उसे अंतर्राष्ट्रीय कीमतों के बराबर लाने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि त्वरित, समावेशी और टिकाऊ विकास के लक्ष्य को पाने के लिए यह जरूरी है।केरल के अम्बालामुगल में कोच्चि तेलशोधक कारखाने की विस्तार योजना की नींव रखने के बाद प्रधानमंत्री ने यह बात कही। इस परियोजना पर बीस हजार करोड़ रुपये की लागत आएगी। उन्होंने कहा कि देश में ऊर्जा की कीमतें कम हैं।
हमारे देश में उर्जा की कीमते कम है। कोल पट्रोलियम उत्पाद और प्राकृतिक गैस की कीमतें अंतर्राष्ट्रीय दरों से काफी नीचे हैं। हमें अपने सतत और तेजी से विकास के लक्ष्य प्राप्त करने के लिए चरण बद्ध तरीके से उर्जा की कीमतें को विश्व स्तर के साथ तालमेल बैठाना होगा।
डॉ० मनमोहन सिंह ने केन्द्र और राज्य सरकारों से मिलकर काम करने के लिए कहा, ताकि ऊर्जा सब्सिडी रोकने की जरूरत के बारे में लोगों में जागरुकता पैदा की जा सके।
डॉ० मनमोहन सिंह ने कहा कि भारत स्टेज-फोर ईंधन २०१५ तक ३७ और शहरों में उपलब्ध हो जाएगा। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री वीरप्पा मोइली ने कहा कि २०३० तक तेल और गैस मामले में देश आत्मनिर्भर हो जाएगा।
-------------
झारखंड में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार अल्पमत में आ गई है । उसके एक बड़े सहयोगी -झारखंड मुक्ति मोर्चा ने समर्थन वापस लेने की घोषणा की है। झारखंड मुक्ति मोर्चा विधायक दल के नेता और उप-मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि अर्जुन मुंडा सरकार और उनकी पार्टी के बीच तालमेल में समस्या आ रही थी, जिस कारण उन्हें समर्थन वापस लेना पड़ा।झारखंड मुक्ति मोर्चा अध्यक्ष शिबू सोरेन ने रांची में संवाददाताओं को बताया कि वे कल समर्थन वापसी का पत्र राज्यपाल डॉक्टर सैयद अहमद को सौंप देंगे। हमारे रांची संवाददाता ने बताया है कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के साथ अट्ठाईस-अट्ठाईस महीने सत्ता संभालने के बारे में उनकी पार्टी की किसी प्रकार की सहमति से, खुले तौर पर इंकार किया था।
-------------
सरकार ने एक हजार आठ सौ मेगाहर्ट्स बैंड में चार दूरसंचार सर्कलों की नीलामी करने का फैसला किया है। पिछले नवम्बर में इन सर्कलों के लिए बोली लगाने वाले नहीं मिले थे। दूरसंचार संबंधी अधिकार प्राप्त मंत्री समूह ने इन सर्कलों के लिए नवम्बर में निर्धारित रिजर्व मूल्य में ३० प्रतिशत कमी करने का भी फैसला किया है। आज नई दिल्ली में बैठक के बाद दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने बताया कि मंत्री समूह ने दिल्ली, मुम्बई और कोलकाता के लिए नौ सौ मेगा हर्ट्स बैंड के वास्ते नीलामी का भी फैसला किया है।एक हजार आठ सौ मेगाहर्टस बैंड में १५ मेगा हर्ट्स दिल्ली और मुम्बई के लिए और १० मेगा हर्टस कर्नाटक और राजस्थान के लिए स्पैक्ट्रम की नीलामी का प्रावधान नवम्बर, २०१२ में हैं। अधिकार प्राप्त समूह ने ९०० मेगा हर्ट्स बैंड के लिए भी यह निर्णय लिया है और यह नीलामी मार्च, २०१३ में होगी।
दिल्ली में २३ वर्षीय युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के मामले की सुनवाई बंद कमरे में की जाएगी। साकेत की मेट्रोपोलिटिन अदालत में मजिस्ट्रेट नम्रता अग्रवाल ने आज यह आदेश दिया। उन्होंने इस मामले की सुनवाई के समाचार देने या उसके प्रकाशन पर भी रोक लगा दी। उन्होंने अपने आदेश में कहा कि अदालत की अनुमति के बिना मामले की कार्यवाही के बारे में कुछ भी प्रकाशित करना गैरकानूनी होगा।
इससे पहले मामले के पांच आरोपियों को अदालत में पेश किया गया। दिल्ली पुलिस ने मामले की सुनवाई बंद कमरे में करने के लिए याचिका भी दायर की।
कुछ वकीलों ने इस आदेश को चुनौती देते हुए जिला न्यायाधीश आर के गाओबा की अदालत में याचिका दायर की। न्यायाधीश ने इस पर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है। अदालत इस पर अब बुधवार को सुनवाई करेगी।
-------------
आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग से आज प्रसारित होने वाले साप्ताहिक कार्यक्रम ''पब्लिक स्पीक'' का विषय है : पुलिस को महिलाओं के मामले में संवेदनशील बनाने की जरूरत।यह कार्यक्रम एफ. एम. गोल्ड चैनल पर रात साढ़े नौ बजे से प्रसारित किया जाएगा। श्रोता टेलीफोन नं०- ० १ १ - २ ३ ३ १ ४ ४ ४ ४ पर सवाल पूछ सकते हैं। यह कार्यक्रम दूरदर्शन के डी टी एच -डी डी डायरेक्ट प्लस पर भी प्रसारित होगा।
------------
छत्तीसगढ़ में एक जनजातीय बालिका छात्रावास अधीक्षक और एक शिक्षक को बर्खास्त कर दिया गया है जबकि खंड शिक्षा अधिकारी को निलम्बित कर दिया गया है। ये कार्रवाई कांकेर जिले के नरहरपुर खंड में कम आयु की जनजातीय स्कूली लड़कियों के यौन शोषण के मामले में हुई है। पुलिस ने ग्यारह लड़कियों की शिकायत के मद्देनजर शिक्षक और एक गार्ड को गिरफ्तार कर लिया है। यह छात्रावास राज्य जनजातीय कल्याण विभाग द्वारा संचालित है। मुख्यमंत्री डा० रमण सिंह ने घोषणा की है कि उनकी सरकार समूचे राज्य के लड़कियों के सभी छात्रावासों में शत-प्रतिशत महिला स्टाफ की तैनाती सुनिश्चत करने के लिए कदम उठा रही है।इस बीच, विपक्षी कांग्रेस ने इस घटना के विरोध में ०९ जनवरी को पूरे राज्य में बंद रखने का आह्वान किया है।
-------------
भारत के प्रधान न्यायाधीश अल्तमश कबीर ने सभी उच्च न्यायालयों से कहा है कि महिलाओं से संबंधित अपराध के मामलों के लिए त्वरित अदालतें बनायें। उन्होंने उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों को लिखे पत्र में कहा है कि फैसले में देरी भी महिलाओं के प्रति अपराधों में बढ़ोतरी का एक कारण हो सकता है, इसलिए अब समय आ गया है कि ऐसे मामलों को तेजी से निपटाया जाए।प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों को न्यायिक अधिकारियों की नियुक्ति के लिए राज्य सरकारों से बातचीत करनी चाहिए। इस बीच कुछ न्यायालयों को केवल महिलाओं के प्रति अपराधों के मामलों को निपटाने के लिए त्वरित अदालतों के रूप में नामजद कर दिया जाना चाहिए।
-------------
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान में नये सत्र में पूर्व स्नातक श्रेणी में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों को शैक्षिणक सत्र के दौरान सालाना ४० हजार शुल्क अधिक देने होंगे। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान परिषद ने आज अपनी ४६वीं बैठक में वार्षिक शिक्षा शुल्क ५० हजार से बढ़ाकर ९० हजार रूपये करने को मंजूरी दे दी। नई दिल्ली में संवाददाताओं से मानव संसाधन विकास मंत्री एम एम पल्लम राजू ने कहा कि आई आई टी के निदेशकों के समूह और अधिकार प्राप्त टास्कफोर्स ने शुल्क में पुनर्विचार की सिफारिश की थी। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति और जनजातिं के विद्यार्थियों से शिक्षा शुल्क नहीं लिया जायेगा।
--------------
श्रीलंका की अपीलीय अदालत ने संसदीय समिति की रिपोर्ट को आज खारिज कर दिया जिसमें सुप्रीम कोर्ट की मुख्य न्यायाधीश को कदाचार के तीन मामलों में दोषी ठहराया गया है। मुख्य न्यायाधीश के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पारित करने के लिए सरकार के पास संसद में दो तिहाई बहुमत है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि सत्तरूढ़ पार्टी ने स्पष्ट किया है कि वह अदालत द्वारा संसदीय समिति की जांच रिपोर्ट खारिज कर देने के बावजूद महाभियोग प्रस्ताव की प्रक्रिया को आगे बढ़ायेगी।श्री लंका की उच्चतम न्यायालय की मुख्यन्यायाधीश के खिलाफ महा भियोग चर्चा संसद में इस बृहस्पतिवार और शुक्रवार को होगी। संसद में आज अदालत के उस फैसले को नजरअंदाज करने का निर्णय लिया जिसमें संसदीय समिति द्वारा जांच रिपोर्ट को आज खारिज किया गया है। पिछले महीने सत्तारूढ़ पार्टी ने ११ सदस्यीय संसदीय समिति गठित कर मुख्य न्यायाधीश पर लगे आरोपों दर जांच शुरू करवाई थी। इसका चार विपक्षी सदस्य और मुख्यन्यायाधीश ने बहिष्कार किया था ये कहते हुए कि समिति उच्च प्रक्रिय का पालन नहीं कर रही। समिति ने एक तरफा फैसले में मुख्यन्यायाधीश को तीन आरोपों में दोषी करार करते हुए संसद को अपनी रिपोर्ट दे दी थी जिस पर संसद चर्चा करेंगी। अभिषेक दयाल आकाशवाणी समाचार कोलंबो।
------------
नेपाल में प्रधानमंत्री बाबूराम भट्टराई ने राष्ट्रपति डॉक्टर रामबरन यादव से मुलाकात की और ब्रिटेन पुलिस द्वारा नेपाल के अधिकारी कर्नल कुमार लामा की गिरफ्तारी तथा कुछ अन्य मुद्दों पर बातचीत की। बाद में श्री भट्टराई ने बताया कि आम सहमति की सरकार के गठन और महत्वपूर्ण संवैधानिक संस्थाओं में नियुक्तियों के बारे में भी विचार किया गया। नई सरकार बनाने के लिए समय सीमा बुधवार को खत्म हो रही है।
------------
आर्थिक जगत की खबरें----अंतर्राष्ट्रीय बजारों में कमजोरी के रूख से शेयर बाजार में आज मुनाफा वसूली तेज रही।
बाम्बे स्टोक एक्सचेंज का सेंसेक्स पिछले चार सत्रों की तेजी के बाद आज मुनाफा वसूली के चलते ९३ अंक घट कर १९ हजार ६९१ पर बंद हुआ। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी २८ अंक घटकर पांच हजार ९८८ पर आ गया। एक डॉलर की तुलना में रूपया १६ पैसे कमजोर होकर ५५ रूपए २२ पैसे पर आ गया। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का मुल्य २० रूपए उछल कर ३१ हजार १६० रूपए प्रति दस ग्राम हो गया। चांदी १४० रूपए बढ़कर ५८ हजार ४० रूपए प्रतिकिलो हो गई। न्यूयॉक्र मरकेंटाइल एक्सचेंज में कच्चे तेल की कीमत २९ सेंट घटकर ९२ डॉलर ८० सेंट प्रति बैरल पर आ गई।
-------------
वित्तमंत्री पी चिदम्बरम् ने कहा है कि बैंक और पूंजी बाजार जैसे सक्षम वित्तीय बाजारों की मौजूदगी आर्थिक विकास हासिल करने के लिए बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि जीवंत और सशक्त वित्तीय बाजार ढांचे के बिना टिकाऊ आर्थिक विकास नहीं हो सकता। श्री चिदम्बरम् ने नई दिल्ली में आज बैंकिंग और वित्तीय संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ बजट पूर्व बैठक में यह बात कही। उन्होंने कहा कि बैंक और गैर बैंकिंग वित्तीय कम्पनियां, बीमा और पेंशन फंड बचत को निवेश में बदलने में मदद करते हैं, जिससे आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा मिलता है।
-------------
झारखंड के लातेहर जिले में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के तीन जवान मारे गए और कई घायल हुए हैं।
-----------
जम्मू-कश्मीर में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज करगिल हवाई अड्डे पर करगिल और जम्मू के बीच पहली नागरिक विमान सेवा का उद्घाटन किया। एयर मंत्रा का सत्रह सीटों वाला विमान करगिल से जम्मू तक प्रतिदिन उड़ान भरेगा।
----------
हिमाचल प्रदेश विधानसभा का चार दिन का शीतकालीन सत्र कांगड़ा जिले में धर्मशाला के पास तपोवन में कल से शुरू होगा। नई विधानसभा के पहले सत्र में विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव के अलावा विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी।
------------
नगालैंड में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी सहित छह विपक्षी दलों ने केन्द्र से राजनीतिक विवाद सुलझाने तक विधानसभा चुनाव को स्थगित करने का अनुरोध किया है । कांग्रेस, भाजपा, जनता दल यूनाइटेड, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, तृणमूल कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं की दीमापुर में संयुक्त बैठक में यह तय किया गया कि केन्द्र को नगा संगठनों के साथ चल रही राजनीतिक वार्ता को अधिक महत्व देना चाहिए।
----------
कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं एम एम कृष्णा और मुरली देवड़ा को तत्काल प्रभाव से कांग्रेस कार्य समिति में स्थाई आमंत्रित सदस्य मनोनीत किया गया है। पार्टी मुख्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इन दोनों नेताओं को मनोनीत किया है।
---------
भारतीय टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी आईसीसी की ताजा एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट रैंकिंग में बल्लेबाजी में दो स्थान के सुधार के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। धोनी ने पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों में एक शतक और एक अर्द्धशतक की मदद से २०३ रन बनाए।
No comments:
Post a Comment