समाचार संध्या
३१.१२.१२
२०४५
३१.१२.१२
२०४५
मुख्य समाचार :-
- सरकारी कल्याण योजनाओं का लाभ सीधे बैंक खातों में पहुंचाने की योजना कल से बीस जिलों में शुरू। पहली मार्च तक २३ और जिलों में यह योजना शुरू होगी।
- दिल्ली सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता के सम्मान में देशभर में नव वर्ष के कार्यक्रम सादगी से मनाये जाएंगे।
- दिल्ली सरकार ने महिलाओं की सहायता के लिए हैल्प लाईन सेवा एक आठ एक शुरू की।
- दिल्ली से विमान यात्रा करना कल से सस्ता होगा।
-----
सरकार कल से बीस जिलों में विभिन्न कल्याण कार्यक्रमों के लाभार्थियों के खातों में सीधे नकदी अंतरण योजना शुरू कर रही है। ग्यारह और जिलों में अगले साल पहली फरवरी से तथा १२ जिलों में पहली मार्च से यह योजना लागू की जायेगी। आज नई दिल्ली में सूचना और प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में वित्त मंत्री पी.चिदम्बरम ने बताया कि प्रारम्भ में सात योजनाओं की राशि सीधे लाभार्थियों के खातों में डाली जायेगी। इन योजनाओं में अनुसूचित जातियों को मैट्रिक की छात्रवृत्ति तथा अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और अन्य पिछड़े वर्गो के छात्रों को मैट्रिक-पूर्व छात्रवृत्ति, इंदिरा गांधी मातृत्व सहायता योजना तथा अनुसूचित जातियों और जनजातियों के लिये परीक्षा-तैयारी और मार्गदर्शन तथा व्यावसायिक प्रशिक्षण के स्टाइफन्ड की राशि शामिल है। श्री चिदम्बरम ने बताया कि बुधवार से बीस जिलों में सभी २६ योजनाओं के तहत देय राशि को लाभार्थियों के खातों में डाल दिया जायेगा।एक प्रश्न के उत्तर में वित्त मंत्री ने कहा कि सभी खातों में जमा करने और निकालने की सुविधा होगी चाहे खाते आधार कार्ड से जुड़े हों या नहीं। उन्होंने बताया कि इन ४३ जिलों में इस योजना के सुचारू संचालन के बाद इसे अगले वर्ष देश के अन्य भागों में भी लागू कर दिया जायेगा।
एक प्रश्न के उत्तर में श्री चिदम्बरम ने स्पष्ट किया कि खाद्य, उर्वरक, डीजल और केरोसीन की सब्सिडी इस योजना में शामिल नहीं है।
इस अवसर पर श्री मनीष तिवारी ने कहा कि इस योजना से देश में लगभग २ लाख लोगों को फायदा पहुंचेगा।
पहले चरण में २६ ऐसी सरकारी स्कीमें हैं जिनका लाभ सीधा बेनिफिशरीज तक पहुचाया जाए। एक जनवरी २०१३ से लेकर १ मार्च २०१३ तक जो इस कार्यक्रम का पहला चरण है। कोशिश यह है कि जो २६ स्कीमें निर्धारित की गई हैं जैसे-जैसे उनकी तिथि आती जाएगी। वैसे-वैसे उनका जो लाभ हैबेनिफिशरीज तक पहुचाया जाए।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि नकद राशि के भुंगतान में देरी और हेराफेरी को रोकने के लिये लाभार्थियों के बैंक खातों में यह राशि भेजी जायेगी।
----
भारतीय जनता पार्टी ने महिलाओं के साथ दुष्कर्म के मामलों पर रोक लगाने के लिए कड़े कानून बनाने के वास्ते संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग दोहराई है। भाजपा नेता सुषमा स्वराज ने दिल्ली में पार्टी कार्यालय में आयोजित श्रद्धंजलि सभा में यह बात कही।
----
वित्त मंत्री पी चिदम्बरम ने कहा है कि संसद का विशेष सत्र बुलाने की अभी कोई आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार ने पहले ही उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत मुख्य न्यायाधीश जे एस वर्मा के नेतृत्व में एक समिति का गठन किया है, जो महिलाओं के यौन उत्पीड़न के मामलों में कड़ी सजा के लिए मौजूदा आपराधिक कानून की समीक्षा कर रही है। संसद का विशेष सत्र बुलाने की भारतीय जनता पार्टी की मांग के जवाब में वित्त मंत्री ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि वर्मा समिति की रिपोर्ट आने के बाद ही कड़े कानून पारित करने के लिए विशेष सत्र बुलाने पर विचार किया जायेगा। इस समिति को एक महीने के अंदर रिपोर्ट देनी है।उधर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता सीताराम येचुरी ने भी कहा है कि इस मामले में संसद का विशेष सत्र बुलाने की कोई जरूरत नहीं है।
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने महाराष्ट्र में १३ मजदूरों की मौत पर राज्य के मुख्य सचिव को नोटिस जारी किया है। पुणे-अहमदनगर राजमार्ग के निकट केसनाद में निर्माणाधीन अस्पताल की छत गिरने से ये मजदूर मारे गए थे। आयोग ने मीडिया की खबरों का संज्ञान लेते हुए मुख्य सचिव से इस बारे में ४ सप्ताह के भीतर रिपोर्ट देने को कहा है। आयोग ने कहा है कि अखबारों में छपी खबर अगर सही है तो यह गरीब मजदूरों के मानवाधिकारों के उल्लंघन का गंभीर मामला है।
----
असम के जोरहाट जिले में आज अल्फा के चार उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इन चारों को उस समय गिरफ्तार किया जब वे जिले के तिताबोर में जबरन वसूली का पैसा लेने आए। पुलिस ने तिनसुकिया जिले में वार्ता विरोधी अल्फा के एक उग्रवादी को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया।
----
मुनाफा कमाने वाले सार्वजनिक क्षेत्र के बड़े केंद्रीय उपक्रमों को अगले वित्त वर्ष से अपनी सामाजिक जिम्मेदारी के मद में न्यूनतम खर्च को दोगुना करना होगा। सार्वजनिक उद्यम विभाग के नये नियमों के अनुसार ५०० करोड़ रूपये से अधिक का मुनाफा कमाने वाले सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों को सामाजिक जिम्मेदारी पर मौजूदा आधा प्रतिशत के बजाय अब १ प्रतिशत खर्च करना होगा। लेकिन इस बारे में २ प्रतिशत की अधिकतम सीमा में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।
----
कई राज्य सरकारों, व्यावसायिक घरानों, क्लबों और होटलों ने दिल्ली सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता की मृत्यु को देखते हुए नववर्ष की पूर्वसन्ध्या पर आयोजित कार्यक्रम या तो रद्द कर दिये हैं या उन्हें सादगी से मनाने का फैसला किया है। पंजाब और हरियाणा ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम रद्द कर दिये हैं जबकि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नववर्ष समारोह से अलग रहने का फैसला किया है। भारतीय प्रेस क्लब सहित कई क्लबों ने नववर्ष समारोह रद्द कर दिये हैं। दिल्ली और मुम्बई के पांच सितारा होटलों में नववर्ष समारोहों के लिये बुकिंग में १५ से २० प्रतिशत की कमी आई है। रक्षा मंत्रालय और सेना के तीनों अंगों ने नववर्ष पार्टियां नहीं करने का फैसला किया है।
----
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने नववर्ष के अपने सभी कार्यक्रम रद्द करने का फैसला किया है और लोगों से उन्हें बधाई देने हैदराबाद स्थित नीलयम न आने की अपील की है। यह फैसला राजधानी दिल्ली में सामूहिक दुष्कर्म की पीड़िता की दुखद मौत को ध्यान में रखकर लिया गया है।
----
दिल्ली सरकार ने महिलाओं की सहायता के लिए हैल्पलाइन शुरू की है। मुख्यमंत्री कार्यालय में स्थापित इस हैल्पलाइन का नम्बर १८१ है। इस टोल फ्री नम्बर पर मोबाइल और लैण्डलाइन से फोन किया जा सकता है। इस हैल्पलाइन को राजधानी के सभी थानों से जोड़ा गया है। दिल्ली सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद यह हैल्पलाइन बनाने की घोषणा की गई थी।
----
दिल्ली सरकार सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता के परिवार को १५ लाख रूपये का मुआवजा देगी। पीड़िता की शनिवार को मृत्यु हो गयी थी। सरकार ने पीडिता के परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का भी प्रस्ताव किया है। यह फैसला आज नई दिल्ली में मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में किया गया।
----
उत्तर प्रदेश सरकार ने दिल्ली सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता के परिवार को २० लाख रूपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा है। राज्य के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज शाम ये घोषणा की।
----
दिल्ली पुलिस ने दुष्कर्म पीड़िता के मामले में करीब एक हजार पृष्ठों के आरोप पत्र को अंतिम रूप दे दिया है। अदालत में बृहस्पतिवार को रिपोर्ट दर्ज की जायेगी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस आरोप पत्र को कानूनी विशेषज्ञों से विचार-विमर्श के बाद ही तैयार किया गया है और इसमें तीस गवाहों की सूची है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि वह मामले में आरोपियों को मृत्युदंड देने की मांग करेगी।
----
रेल मंत्री पवन कुमार बंसल ने हिमाचल प्रदेश के कालका में बताया कि रेल अधिकारियों को आदेश दिया गया है कि रेलगाड़ियों में महिला यात्रियों की सुरक्षा के उपायों को और पुख्ता किया जाये।ये एक तो एकदम संभव नहीं हो सकता कि सभी जगह लेडीज के पुलिस पर्सनस् लगाए जाए। लेकिन इसके लिए मैं पुलिस की समीक्षा करता रहूगा। यह मेरा विचार है और ये हमारा संकल्प है कि रेलवे की जर्नीज को महिलाओं के लिए सुरक्षित बनाना है।
----
दिल्ली पुलिस ने नववर्ष की पूर्व सन्ध्या पर सुरक्षा और यातायात के व्यापक प्रबंध किये हैं। मध्य दिल्ली में आज शाम सात बजे से कनाट प्लेस की ओर वाहनो का प्रवेश रोक दिया गया है। मोटर वाहन चालको को सलाह दी गई है कि वे वैकल्पिक मार्गो का इस्तेमाल करें। लोगों को सलाह दी गई है कि वे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने के लिये अजमेरी गेट की तरफ से प्रवेश करें।
----
आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग से आज प्रसारित होने वाले साप्ताहिक कार्यक्रम ÷पब्लिक स्पीक÷ का विषय है -पदोन्नति में आरक्षण यानी Reservation in Promotions. यह कार्यक्रम एफ एम गोल्ड चैनल और अतिरिक्त मीटरों पर रात साढे नौ बजे से प्रसारित किया जाएगा। श्रोता टेलीफोन संख्या - २ ३ ३ १ ४ ४ ४ ४ पर सवाल पूछ सकते हैं। यह कार्यक्रम दूरदर्शन के डीटीएच, डीडी डायरेक्ट प्लस पर भी उपलब्ध रहेगा।
----
दिल्ली से विमान यात्रा करना कल से सस्ता हो जाएगा। घरेलू यात्रा करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के संचालक को विकास शुल्क एक सौ रूपये कम तथा अंतर्राष्ट्रीय यात्रा करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को सात सौ रूपये कम देना होगा। इस समय घरेलू यात्रा पर विकास शुल्क दो सौ रूपये तथा अंतर्राष्ट्रीय यात्रा करने पर तेरह सौ रूपये विकास शुल्क लिया जाता है। हवाई अड्डा आर्थिक नियामक प्राधिकरण के निर्देश पर दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड ने विकास शुल्क कम करने का फैसला किया है। यह फैसला अप्रैल २०१६ तक लागू रहेगा।
----
देश के उत्तरी भागों में शीत लहर जारी है। जम्मू-कश्मीर शीतलहर की चपेट में है। वहां घने कोहरे के कारण रेल, वायु और सड़क यातायात में रूकावट आई, लेकिन जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग एक तरफ से यातायात के लिए खोल दिया गया है।
----
हिमाचल प्रदेश में शिमला, मनाली, डलहौजी तथा नारकंडा जैसे पयर्टन स्थलों में आज धूप खिली रही, हालांकि राज्य के अधिकतर भागों में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि केलोंग राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा।साफ मौसम के चलते जहां दिन गर्म है। वहीं राते बेहद सर्द क्योंकि तेज धूप से रात को पारा २ से ३ डिग्री नीचे तक जा रहा हैं। लाहौल, स्पीति के जिला मुख्यालय केलम में न्यूनतम तापमान आज जमाव बिंदु से ९ दशमलव ५ डिग्री सेल्सियस नीचे रहा और प्रदेश में यह सबसे ठंडा स्थान बना रहा। जबकि मनाली में भी तापमान शून्य से ३ डिग्री नीचे रहा। मौसम विभाग ने फिलहाल ऐसा ही मौसम बने रहने की बात कही है। शिशु शर्मा शांतल, आकाशवाणी समाचार, शिमला।
----
उत्तर प्रदेश के पूर्वी भागों में आज तेज धूप निकलने से लोगों को शीत लहर से कुछ राहत मिली लेकिन उत्तराखंड के ऊंचाई वाले पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी के कारण राज्य के पश्चिमी भागों में अब भी शीत लहर जारी है।
----
लगभग पूरा राजस्थान शीतलहर की चपेट में है। कई जगहों पर रात्रि का तापमान जमाव बिन्दु से नीचे गिर गया। हमारे संवाददाता ने बताया है कि सीकर जिले में जन-जीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। पूरा प्रदेश कड़ाके की सर्दी की चपेट में है। उत्तर पश्चिमी इलाकों में बर्फीली हवाओं के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सीकर जिला सर्दी में सबसे ज्यादा प्रभावित है। जहां कई कस्बों में १२ जमा बिंदु से नीचे पहुंच गया है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार फतेहपुर कस्बे में १२ शून्य से करीब दो डिग्री नीचे पहुंच गया। जो इस मौसम का सबसे कम तापमान है। सीकर, बाड़मेर, जोधपुर, जैसलमैर में भी न्यूनतम तापमान ६ डिग्री के आसपास दर्ज किया गया। इन इलाकों में कड़ाके की ठंड के साथ ही। कोहरे के कारण रेल और सड़क यातायात बुरी तरह प्रभावित रहा। मुरारी गुप्ता आकाशवाणी समाचार, जयपुर।
----
श्रीमती अर्चना दत्ता ने आज आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग में महानिदेशक-समाचार का कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने श्री जी. मोहन्ती का स्थान लिया है। श्री मोहन्ती को विज्ञापन और दृश्य प्रचार निदेशालय में महानिदेशक के पद पर स्थानांतरित किया गया है।श्रीमती दत्ता १९८३ बैच की भारतीय सूचना सेवा की अधिकारी हैं। वे पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल की प्रेस सचिव रह चुकी हैं।
----
कुम्भ मेले के लिए इलाहाबाद पहुंचने वाले सभी तीर्थ यात्रियों का बीमा किया जायेगा। मेले के जिला मजिस्ट्रेट मणि प्रसाद मिश्र ने हमारे संवाददाता को बताया कि इस संबंध में प्रशासन, सरकारी और गैर सरकारी, दोनों क्षेत्रों की बीमा कंपनियों के संपर्क में है।
No comments:
Post a Comment