समाचार संध्या
०४.०१.१३
२०४५
०४.०१.१३
२०४५
मुख्य समाचार :-
- गृहमंत्री ने कहा-महिला यौन अपराध मामले के त्वरित निपटान के लिए राज्यों के बीच फॉस्ट टै्रक अदालतें गठित करने पर सहमति।
- दिल्ली में सी.एन.जी. के दाम आज आधी रात से एक रूपये ५५ पैसे प्रति किलोग्राम बढ़ेंगे।
- उच्चतम न्यायालय, मणिपुर में मुठभेड़ में हुई मौतों की जांच के लिए एक आयोग बनाने पर सहमत।
- उत्तर भारत में शीतलहर जारी। उत्तर प्रदेश में पिछले २४ घंटों के दौरान सात और लोगों की मौत।
----
केन्द्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने राज्य सरकारों से कहा है कि वे पुलिस बलों में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ाएं। आज नई दिल्ली में राज्यों के मुख्य सचिवों और पुलिस महानिदेशकों के सम्मेलन की अध्यक्षता करने के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए श्री शिंदे ने बताया कि दिल्ली के प्रत्येक पुलिस थाने में दो महिला सब-इंस्पेक्टरों और दस महिला कान्स्टेबलों की शीघ्र तैनाती की जायेगी ताकि महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।उन्होंने कहा कि महिलाओं पर यौन हिंसा के मामलों को तेजी से निपटाने के लिए प्रत्येक राज्य में फास्ट टै्रक अदालतें गठित करने पर आम सहमति कायम हुई है। गृह मंत्री ने कहा कि कुछ राज्य मोटरसाइकिल के जरिए पुलिस गश्त बढ़ाने के पक्ष में हैं।
एक प्रश्न का उत्तर देते हुए श्री शिंदे ने कहा कि बैठक में इस बात पर आम सहमति थी कि नाबालिग की परिभाषा के लिए आयु सीमा १८ वर्ष से घटाकर १६ वर्ष की जाए। बलात्कार के मामलों में मृत्यु दंड के बारे में गृह मंत्री ने कहा कि मुख्यसचिवों और पुलिस महानिदेशकों द्वारा दिए गए सुझावों पर सरकार विचार करेगी।
महिलाओं के खिलाफ अपराधों के मामलों में दोष सिद्ध होने की दर कम होने पर चिंता प्रकट करते हुए श्री शिंदे ने कहा कि इस मुद्दे पर सभी जांचकर्ताओं, अभियोजकों और अन्य संबद्ध पक्षों द्वारा आत्म-मंथन किए जाने की आवश्यकता है।
हम २१०८ महिला पुलिसकर्मियों की भर्ती करने जा रहे हैं जिनमें से ४१८ सब इंस्पेक्टर रेंक की होगी। हर थाने में दो महिला सब इंस्पेक्टरों सहित कुल दस महिला पुलिसकर्मियों की नियुक्ति की जाएगी।
दिल्ली सामूहिक दुष्कर्म मामले को देखते हुए एक दिन का यह सम्मेलन केंद्र ने बुलाया था।
----
इस बीच, दिल्ली सामूहिक मामले के मद्देनजर लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने संसदीय प्रतिनिधिमंडल की दक्षिण अफ्रीका और नामीबिया की प्रस्तावित यात्रा रद्द कर दी है।
----
भारतीय मूल की अमरीकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने दिल्ली में हाल में महिला के साथ हुए सामूहिक बलात्कार की घटना को देश में महिलाओं के प्रति सम्मान में कमी का बताया है। अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए पुणे के एक कालेज में छात्रों के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि समाज में पुरूष और महिलाओं को बराबरी का दजार् मिलना चाहिए तभी इस तरह की दुखद घटनाओं को रोका जा सकेगा।
----
उच्चतम न्यायालय ने महिलाओं के खिलाफ अपराधों के आरोपित सांसदों और विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई से इंकार कर दिया है लेकिन न्यायालय बलात्कार के मामलों के मुकदमें तेजी से चलाने और महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित कानूनों पर अमल के मुद्दों पर विचार करने पर सहमत हो गया है।
----
न्यायालय ने खाप पंचायतों को अंतर्जातीय या गोत्र से बाहर शादी करने वालो को प्रतिष्ठा के नाम पर परेशान करने और हत्या करने से रोकने के लिए कोई आदेश देने से पहले उन्हें अपनी बातें कहने के लिए आमंत्रित किया है। लेकिन, केन्द्र ने न्यायालय से एक तंत्र स्थापित करने के लिए अनुरोध किया ताकि खाप पंचायतों द्वारा महिलाओं के खिलाफ किए जाने वाले अपराधों की निगरानी की जा सके क्योंकि पुलिस ऐसे मामलों में महिलाओं को सुरक्षा देने में समर्थ नहीं हो पा रही है।न्यायमूर्ति आफताब आलम और न्यायमूर्ति रंजना प्रकाश देसाई की खण्ड पीठ ने कहा कि इस बारे में कोई आदेश देने से पहले न्यायालय खाप पंचायतों की राय सुनना चाहेगा। मामले की अगली सुनवाई १४ जनवरी को होगी।
----
इन्द्रप्रस्थ गैस लिमिटेड-आई.जी.एल ने आज दिल्ली सहित आस-पास के क्षेत्रों मे सी.एन.जी के मूल्य में वृद्धि कर दी है। दिल्ली में सी.एन.जी के मूल्य में ं एक रूपया ५५ पैसे प्रति किलोग्राम की वृद्धि की गई है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में इसकी कीमत एक रूपया ८० पैसा प्रति किलोग्राम बढाई गई है। बढी हुई कीमत आज आधी रात से लागू होगी। अब दिल्ली में सी.एन.जी की ३९ रूपये ९० पैसे जबकि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में ४५ रूपये १० पैसे प्रति किलो मिलेगी।
----
उच्चतम न्यायालय ने मणिपुर में कथित रूप से झूठी मुठभेड़ में हुई मौतों की जांच के लिए एक आयोग बनाने का फैसला किया है। उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश संतोष हेगड़े, पूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त जे एम लिंगदोह और एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को आयोग का सदस्य बनाया गया है। लेकिन श्री आफताब आलम और सुश्री रंजना प्रकाश देसाई की एक खंड पीठ ने कहा है कि इस बारे में औपचारिक आदेश श्री हेगड़े और श्री लिंगदोह की सहमति प्राप्त करने के बाद सोमवार को पारित किया जाएगा। आयोग छह मामलों में जांच करेगा, जिनमें मजिस्ट्रेट द्वारा कराई गई जांच में मुठभेड़ के औचित्य पर सवाल उठाये गये हैं। इन मामलों में सुरक्षा बलों पर संदेह व्यक्त किया गया है कि उन्होंने कथित रूप से बारह वर्ष के एक लड़के सहित लोगों को अवैध रूप से मारा। अदालत ने कथित पीड़ितों के परिवारों के एक संगठन की जनहित याचिका पर यह फैसला किया।
----
सरकार सभी बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए बीमारियों, विकलांगता और कमजोरी को ध्यान में रखकर उनकी जाचं करने और अन्य चिकित्सा समस्याओं का पता लगाने की बेहतर व्यवस्था करने पर विचार कर रही है। आज नई दिल्ली में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन की छठी आम समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद ने कहा कि स्वास्थ्य समस्याओं का शीघ्र पता लगाने और उन्हें दूर करने के उपाय करने से बच्चों के जीवन में सुधार लाया जा सकता है।
----
ईरान ने भारत के साथ सुरक्षा और आर्थिक क्षेत्र में द्विपक्षीय संबंध मजबूत करने और सहयोग बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया है। आज नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव सईद जलाली ने कहा कि दोनों देशों के हित समान हैं और दोनों को एक जैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि भारत और ईरान के संबंधों का भविष्य उज्ज्वल है और द्विपक्षीय सहयोग में बढ़ोत्तरी होगी।
----
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज नई दिल्ली में मॉरीशस के राष्ट्रपति राजकेश्वुर पुर्रयाग से भेंट की और आपसी हित के मुद्दों पर बातचीत की। श्री पुर्रयाग सुबह राजघाट गए और महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की। वे राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से भी मिलेंगे। वे सात दिन की भारत यात्रा पर आए हैं। वे इस वर्ष कोच्चि में ८ और ९ जनवरी को होने जा रहे प्रवासी भारतीय दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे। उन्हें प्रवासी भारतीय सम्मान भी प्रदान किया जाएगा।
----
पाकिस्तान में महिलाओं की शिक्षा के लिए संघर्षरत मलाला युसूफजई को लंदन के अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है। उसे तालिबान लड़ाकों ने गोली मारकर घायल कर दिया था। लड़कियों की पढ़ाई-लिखाई और दूसरे अधिकारों को लेकर बहुत मुखर रही सुश्री मलाला का ब्रिटेन के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था।
----
निर्वाचन आयोग ने नगालैंड विधानसभा चुनाव से पूर्व चुनाव तैयारियों की समीक्षा की। मुख्य निर्वाचन आयुक्त वी एस संपत और उनके सहयोगी इस संबध में राज्य के दो दिन के दौरे पर है। श्री संपत ने दीमापुर में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि इस साल १८ मार्च को विधानसभा का कार्यकाल समाप्त होने से पहले राज्य में जल्द स्वंतत्र और निष्पक्ष चुनाव कराये जाएंगे। उन्होंने कहा कि आयोग चुनाव की तैयारियों से सतुष्ट है और चुनाव तारीख की घोषणा निकट भविष्य में की जाएगी।
----
दिल्ली समेत समूचे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। आज सवेरे राजधानी में न्यूनतम तापमान दो दशमलव सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम का अब तक का सबसे कम तापमान है।कोहरे के कारण सड़क, रेल और हवाई यातायात पर असर पड़ा।
राजधानी में आज दिन में कुछ समय के लिए धूप निकलने से दिल्लीवासियों को लगातार हो रही कड़ाके की ठंड से थोड़ी राहत मिली। हालांकि दिनभर चली बर्फीली हवाओं से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग ने अभी घन कोहरे से कोई राहत न मिलने के संकेत देते हुए कहा है कि कल सवेरे भी कोहरा छाए रहने की संभावना है। विभाग ने यह भी कहा है कि दिन के आगे बढ़ने के साथ आसमान साफ हो जाएगा। इसके साथ ही जहां कल का न्यूनतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है वहीं अधिकतम तापमान १५ डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। आकाशवाणी समाचार के लिए दिल्ली से शीला।
पूर्वी उत्तरप्रदेश में शीतलहर चलने से सात और लोगों की मौत हो गई है। इसे मिलाकर पूरे राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर एक सौ बीस से ज्यादा हो गई है।
हिमाचल प्रदेश में आज धूप खिलने से तापमान कुछ बढ़ा लेकिन अधिकतर इलाकों में शीतलहर चल रही है। पंजाब, हरियाणा और जम्मू कश्मीर में भी लोग भीषण ठंड से ठिठुर रहे हैं। उत्तरी राज्यों में अधिकतर जगहों पर तापमान में काफी गिरावट आई है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक भीषण ठंड और कोहरे से निजात नहीं मिलने वाली है। कोहरे के कारण रेल, वायु और सड़क यातायात भी बाधित रहे।
----
शफेल्ड में ब्रिटिश जूनियर ओपन स्क्वॉश चैंपियनशिप में पांच भारतीय खिलाड़ी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए है। १९ वर्ष से कम आयु वर्ग में महेश मनगांवकर, १७ वर्ष से कम आयुवर्ग में कुश कुमार और अंडर १५ में वी सेंथिल कुमार ने लड़कों के वर्ग में क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। लड़कियों के वर्ग में अपराजिता बालामुरूक्कन और लक्ष्य राघवेन्द्रन ने भी अपने-अपने मुकाबले जीतकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
----
भारत और पाकिस्तान की टीमें तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के लिए नई दिल्ली पहुंच गई हैं। दोनों टीमें कोलकाता से विशेष विमान से नई दिल्ली हवाई अड्डे पहुंची और वहां से कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें अलग-अलग बसों से होटल ले जाया गया। दोनों टीमें कल फिरोजशाह कोटला मैदान में अभ्यास करेगी। तीन मैचों की श्रृंखला में भारत शून्य-दो से पीछे है।
----
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान जावेद मियांदाद ने नई दिल्ली की अपनी प्रस्तावित यात्रा रद्द कर दी है। भारत में उनके जारी वीजा विवाद को देखते हुए उन्होंने यह निर्णय किया है।
----
आर्थिक जगत की खबरें लगातार चौथे सत्र बढत दर्ज करते हुए बम्बई शेयर बाजार का सेंसेक्स १९ अंकों की मामूली तेजी से १९,७८४ पर बंद हुआ। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी ७ अंक बढ़कर ६,०१६ पर बंद हुआ। जापान, चीन, हांगकांग, दक्षिण कोरिया और सिंगापुर के बाजारों में रूख मिलाजुला था। रूपया आज डालर के मुकाबले ५७ पैसे कमजोर हुआ और १ डालर की कीमत ५५ रूपये ७ पैसे दर्ज हुई। लगभग दो महीने के दौरान एक दिन में होने वाली रूपये में यह सबसे बड़ी गिरावट है। दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना ३८० रूपये लुढ़ककर ३१,०२० रूपये प्रति १० ग्राम पर आ गया। चांदी २,२०० रूपये लुढ़क कर ५६,९०० रूपये प्रति किलो पर आ गई।
----
महात्मा गांधी नरेगा जैसे ग्रामीण विकास कार्यक्रमों की व्यापक क्षमता को देखते हुए सरकार हरियाली बढ़ाने के लिए उनका इस्तेमाल करने की योजना बना रही है। ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा नई दिल्ली में जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि समावेशी ग्रामीण विकास के लिए मंत्रालय में एक विशेष हरित प्रकोष्ठ बनाया जाना चाहिए। यह प्रकोष्ठ गांव में विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए पर्यावरण अनुकूल लक्ष्यों के बारे में मार्गदर्शन करेगा और उन्हें हासिल करने के लिए संस्थानों को रचनात्मक तथा मौलिक दृष्टिकोण अपनाने के लिए प्रेरित करेगा।
----
अरूणाचल प्रदेश में विशेष महिला पुलिस बल गठित किया जाएगा।इसमें दो सौ महिला पुलिसकर्मी होंगी। यह घोषणा मुख्यमंत्री नाबम तुकी ने ईटानगर में एक संवाददाता सम्मेलन में की।
----
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने आज एक टी सेन्टर बनाने की घोषणा की जिसमें सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसके निर्माण पर १५ करोड़ रूपये की लागत आएगी। इस केन्द्र में भण्डारण, पैकेजिंग, सुखाने तथा चाय उत्पादकों के फायदे के लिए सभी जरूरी सुविधाएं होंगी।
----
केरल उच्च न्यायालय ने आज एर्नाकुलम के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत को आदेश दिया कि वह राष्ट्रीय गान मामले में मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री शशि थरूर के खिलाफ आरोप तय करने का काम दो सप्ताह के लिए स्थगित कर दे। केरल उच्च न्यायालय के न्यायाधीश वी के मोहनन ने मजिस्ट्रेट को निर्देश दिया कि वे इस बारे में रिपोर्ट फाइल करें, कि याचिकाकर्ता शशि थरूर ने इस मामले में आरोप मुक्त किए जाने के लिए आवेदन किया था या नहीं।
----
वाणिज्य मंत्रालय से संबंधित संसद की स्थायी समिति ने बदल रहे वैश्विक परिवेश में औद्यौगिक नीति के बारे में व्यक्तियों, विशेषज्ञों, संगठनों तथा पक्षकारों के सुझाव मांगें है ताकि उनका अध्ययन करके संसद को रिपोर्ट सौंपी जा सके। ये सुझाव तीस दिनों के भीतर कमरा संख्या २०१, संसदीय सौध, नई दिल्ली भेजे जा सकते हैं।
----
आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग अपने साप्ताहिक कार्यक्रम ''करेन्ट अफेयर्स'' में '' प्रजेन्टेशन आफ विमन इन एडवरटाइजमेंट एंड फिल्म्स'' विषय पर आज रात अंग्रेजी में एक परिचर्चा प्रसारित करेगा। इसे राजधानी, एफ एम गोल्ड चैनल और अतिरिक्त फ्रिक्वेंसियों पर रात साढ़े नौ बजे से सुना जा सकता है।
No comments:
Post a Comment