Saturday, 5 January 2013


०५ जनवरी, २०१३
समाचार प्रभात
०८००

मुख्य समाचार :
  • गृहमंत्री ने कहा बलात्कार के मामलों को देखते हुए नाबालिग की परिभाषा के लिए आयुसीमा १८ वर्ष से घटाकर १६ वर्ष करने पर आम सहमति।
  • उच्चतम न्यायालय ने बलात्कार और महिलाओं के प्रति अन्य अपराधों के मामले में आरोप पत्रों में शामिल सांसदों और विधायकों को हटाने के लिए केन्द्र और राज्य सरकारों से जवाब मांगा।
  • निर्वाचन आयोग ने नगालैंड में विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की।
  • और सानिया मिर्जा और बेथानी माटेक सेंट्स की जोड़ी ब्रिसबन अंतर्राष्ट्रीय टेनिस प्रतियोगिता के फाइनल में।
-----
केन्द्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने राज्य सरकारों से कहा है कि वे पुलिस बलों में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ाएं। कल नई दिल्ली में राज्यों के मुख्य सचिवों और पुलिस महानिदेशकों के सम्मेलन की अध्यक्षता करने के बाद  श्री शिंदे ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर थाने में महिला पुलिसकर्मी तैनात की जाएंगी।

हम २१०८ महिला पुलिसकर्मियों की भर्ती करने जा रहे हैं जिनमें से ४१८ सब इंस्पेक्टर रेंक की होगी। हर थाने में दो महिला सब इंस्पेक्टरों सहित कुल दस महिला पुलिसकर्मियों की नियुक्ति की जाएगी।

उन्होंने कहा कि महिलाओं पर यौन हिंसा के मामलों को तेजी से निपटाने के लिए प्रत्येक राज्य में फास्ट टै्रक अदालतें गठित करने पर आम सहमति बनी। उन्होंने कहा कि बैठक में इस बात पर आम सहमति थी कि नाबालिग की परिभाषा के लिए आयु सीमा १८ वर्ष से घटाकर १६ वर्ष की जाए। श्री शिंदे ने इस बात पर चिंता प्रकट की कि बहुत कम मामलों में अपराध साबित हो पाता है।

मैंने साफतौर पर बताया है कि अपराध साबित होने की दर बहुत कम क्यों है, जबकि हम ढेर सारे मामले दर्ज करते हैं। इसलिये मेरा कहना है कि हमें आत्ममंथन करना होगा। आत्ममंथन ही नहीं, जांच के प्रति हमें बहुत सतर्क रहना होगा।

दिल्ली सामूहिक दुष्कर्म  मामले को देखते हुए एक दिन का यह सम्मेलन केंद्र ने बुलाया था। इस सम्मेलन में केन्द्रीय गृहसचिव आर के सिंह ने एफ आई आर दर्ज करने पर बल दिया।

एफआईआर दर्ज करने से इंकार करने वाले किसी भी अधिकारी को तत्काल निलंबित करने में कोई हिचकिचाहट नहीं होनी चाहिए। अगर कोई भी अधिकारी ऐसा करता पाया जाये तो उसे तुरंत निलंबित किया जाना चाहिए।
-----

उच्चतम न्यायालय ने बलात्कार और महिलाओं के प्रति अन्य अपराधों के लिए जारी किये गए आरोप पत्र से जुड़े सांसदों और विधायकों को अयोग्य ठहराने संबंधी याचिका पर केन्द्र और राज्य सरकारों से जवाब मांगा है। न्यायमूर्ति के.एस. राधाकृष्णन और न्यायमूर्ति दीपक मिश्र ने पहले सांसदों और विधायकों के मुद्दे पर सुनवाई करते हुए इनकार कर दिया था कि उनको अयोग्य ठहराने का मुद्दा न्यायालय के क्षेत्राधिकार से बाहर है। न्यायालय की इस पीठ ने बलात्कार के मामलों की त्वरित अदालतों में सुनवाई और महिलाओं की सुरक्षा के लिए कानून लागू करने के मुद्दों की सुनवाई पर सहमति जाहिर की। उच्चतम न्यायालय ने यह भी निर्णय लिया कि वह बलात्कार और महिलाओं तथा बच्चों के प्रति अन्य जघन्य अपराधों के दोषी पुलिस और सरकारी कर्मियों को नौकरी से हटाने के निर्देश का अनुरोध करने वाली याचिका की भी सुनवाई करेगा।
-----

उच्चतम न्यायालय ने बलात्कार और यौन उत्पीड़न सहित महिलाओं पर होने वाले अपराधों में बढ़ोतरी पर अंकुश लगाने के लिए मौजूदा प्रणाली की पूर्ण जांच और सुधार करने को कहा है। न्यायमूर्ति पी. सदाशिवम और न्यायमूर्ति रंजन गोगोई की पीठ ने कहा कि महिलाओं को जलाकर मारने, उनपर अत्याचार और आत्महत्या जैसे अन्य अपराधों को रोकने के लिए कठोर कानूनों के बावजूद महिलाओं के प्रति अपराधों में बढ़ोतरी हुई है। न्यायालय की पीठ ने कहा कि ऐसी स्थिति में मौजूदा प्रणाली की पूरी तरह जांच और दोषियों के लिए सबक बनने वाली सजा के प्रावधान जैसे सुधार किये जाने की सख्त जरूरत है, ताकि न्यायालय इस समस्या से असरदार तरीके से निपट सके।
न्यायालय ने एक मामले में पीड़िता को जलाकर मारने की दोषी दो महिलाओं और उनकी मां को दी गई आजीवन कारावास की सजा बरकरार रखते हुए यह बात कही।
-----

इन्द्रप्रस्थ गैस लिमिटेड-आई.जी.एल ने दिल्ली सहित आस-पास के क्षेत्रों मे सी.एन.जी के मूल्य में वृद्धि कर दी है। दिल्ली में सी.एन.जी के मूल्य में ं एक रूपया ५५ पैसे प्रति किलोग्राम की वृद्धि की गई है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में इसकी कीमत एक रूपया ८० पैसा प्रति किलोग्राम बढ़ाई गई है। बढ़ी हुई कीमत आधी रात से लागू हो गई है। अब दिल्ली में सी.एन.जी की  ३९ रूपये ९० पैसे जबकि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में ४५ रूपये १० पैसे प्रति किलो मिलेगी।
-----

निर्वाचन आयोग ने नगालैंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त वी एस संपत और उनके सहयोगी इस संबध में राज्य के दो दिन के दौरे पर हैं। श्री संपत ने दीमापुर में कहा कि इस साल १८ मार्च को विधानसभा का कार्यकाल समाप्त होने से पहले राज्य में स्वंतत्र और निष्पक्ष चुनाव कराये जाएंगे। उन्होंने कहा कि  आयोग चुनाव की तैयारियों से संतुष्ट है। निर्वाचन अयोग ने जिला अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों तथा चुनाव कार्य से जुड़े अधिकारियों को पारदर्र्शी तरीके से स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने का निर्देश देते हुए कहा कि इस संबध में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।  मुख्य निर्वाचन आयुक्त के साथ निर्वाचन आयुक्त एच एस ब्रह्‌मा और सैयद नसीम भी बैठक में मौजूद थे।
-----

उत्तर भारत के कई स्थानों में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे पहुंच जाने से कड़ाके की ठंड और शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है। इससे इस क्षेत्र में बीस लोगों की जान गई है। पूरी कश्मीर घाटी न्यूनतम तापमान और गिर जाने के कारण कड़ाके की ठंड के चपेट में है। हिमाचल में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है।

पिछले कुछ दिनों से अच्छी धूप खिलने के बावजूद हिमाचल हाड़ कंपा देने वाली सर्दी की चपेट में है। जनजातीय इलाकों लाहौल-स्पीति, किन्नौर व चम्बा की पांगी घाटी के विभिन्न भागों में तापमान के जमाव बिंदु से दस से बीस डिग्री सेल्सियस तक नीचे जाने का असर पूरे राज्य में ठंड के रूप में दिख रहा है। स्पीति घाटी में ठंड से नदियों में पानी के बर्फ बनने से खिरोड व रोंगटोंग जलविद्युत परियोजनाओं में उत्पादन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। शिशु शर्मा शांतल, आकाशवाणी समाचार, शिमला

पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में कई स्थानों पर तापमान सामान्य से तीन डिग्री नीचे पहुंच गया है। राजधानी दिल्ली में कल इस मौसम का सर्वाधिक कम तापमान दो दशमलव सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
-----

सूडान और दक्षिणी सूडान के बीच तनाव खत्म करने के लिए दोनों देशों के नेताओं की कल इथियोपिया की राजधानी अदीस अबाबा में बातचीत हुई। बातचीत का उद्देश्य सीमा पार तेल की आपूर्ति फिर से शुरू करना है ताकि दोनों देशों को राजस्व प्राप्त हो सके, जिसकी उन्हें बहुत जरूरत है।

सूडान के राष्ट्रपति उमर-हसन-अल-बशीर और दक्षिणी सूडान के राष्ट्रपति सल्वा कीर के बीच बातचीत इथियोपिया के प्रधानमंत्री हेलेमेरियम देसालेन की मौजूदगी में हुई।
-----

ईरान ने भारत के साथ सुरक्षा और आर्थिक क्षेत्र में द्विपक्षीय संबंध मजबूत करने और सहयोग बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया है। कल नई दिल्ली में ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव सईद जलाली ने कहा कि दोनों देशों के हित समान हैं और दोनों को एक जैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि भारत और ईरान के संबंधों का भविष्य उज्ज्वल है और द्विपक्षीय सहयोग में बढ़ोत्तरी होगी।

श्री सईद जलाली ने ईरान के विवादित परमाणु कार्यक्रम पर विश्व के प्रमुख देशों के फिर से बातचीत के लिए तैयार होने का स्वागत किया है और उनसे पिछली गलतियां न दोहराने का आग्रह किया है। पिछले वर्ष जून में वार्ता में उस समय गतिरोध आ गया था, जब ईरान ने आर्थिक प्रतिबंधों में और ज्यादा ढील की मांग करते हुए अपने परमाणु कार्यक्रम के कुछ हिस्से को छोड़ देने का प्रस्ताव नामंजूर कर दिया था।
-----

ऑस्ट्रेलिया में आज ब्रिस्बन में अंतर्राष्ट्रीय टेनिस प्रतियोगिता के फाइनल में भारत की सानिया मिर्जा और अमरीका की बेथानी माटेक की जोड़ी का मुकाबला जर्मनी की अन्ना लेना ग्रोनफेल्ड और चेक गणराज्य की क्वेता पेशके की जोड़ी से होगा। सेमीफाइनल में कल डेनियला हंतुकोवा और कैथरीना श्रेबोतनिक की जोड़ी के मुकाबला बीच में ही छोड़ देने के कारण सानिया और माटेक की जोड़ी को फाइनल में प्रवेश मिला।
-----

शेफील्ड में ब्रिटिश जूनियर ओपन स्कवॉश चैंपियनशिप में भारत के पांच खिलाड़ी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए है। १९ वर्ष से कम आयु वर्ग में महेश मनगांवकर, १७ वर्ष से कम आयुवर्ग में कुश कुमार और अंडर १५ में वी सेंथिल कुमार ने लड़कों के वर्ग में क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। लड़कियों के वर्ग में अपराजिता बालामुरूक्कन और लक्ष्य राघवेन्द्रन ने भी क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।  
-----
सिकंदराबाद में बोलारम में राष्ट्रपति निलयम उद्यान कल से सात दिन के लिए आम लोगों के वास्ते खुला रहेगा। दर्शक १२ जनवरी तक इस उद्यान का नज+ारा सुबह दस बजे से शाम पांच बजे के बीच ले सकेंगे।  यह उद्यान लगभग सात हजार वर्गमीटर में है। भू-जल की स्थिति में सुधार के लिए राष्ट्रपति निलयम में वर्षा का जल संग्रह करने के लिए कई उपाय किये गए हैं।
-----
समाचार पत्रों से 
आज अधिकांश अखबारों ने दिल्ली सामूहिक दुष्कर्म मामले के इर्द गिर्द घूमती घटनाओं को प्रकाशित किया है। नवभारत टाइम्स, दैनिक भास्कर और दैनिक जागरण ने घटना के चश्मदीद के बयानों को सुर्खियों में दिया है। दूसरी तरफ घटना के आरोपियों के लिए सजा पर अखबारों ने विस्तार से चर्चा की है। जनसत्ता लिखता है- मौत की सजा पर आम सहमति नहीं। राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्तान और नेशनल दुनिया ने पुलिस प्रमुखों के सम्मेलन में किशोर की परिभाषा १८ से १६ वर्ष करने पर बनी सहमति को अहमियत दी है।

फॉस्ट ट्रैक अदालतों में न्यायाधीशों के पदभार संभालने, राजधानी में इस मौसम में पारा न्यूनतम स्तर २ दशमलव सात पहुंचने और पाकिस्तान में तालिबानी हमले से घायल मलाला यूसुफजई के ठीक होकर अस्पताल से छुट्टी मिलने का समाचार भी पहले पन्ने पर है।

बिजनेस भास्कर ने पहले पन्ने पर खबर दी है- बन्द होने के कगार पर इंटरनेट कारोबार, पत्र लिखता है देश में भले ही इंटरनेट ग्राहकों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई लेकिन इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स की संख्या में तेजी से गिरावट आई है। १५ करोड़ रूपये की लाइसेंस फीस चुकाने के बाद कंपनियों के सामने नहीं बचती है बिजनेस की गुंजाइश।     

दैनिक हिन्दुस्तान के पहले पन्ने की यह खबर ध्यान खींचती है कि अमरीका में कांग्रेस के लिए निर्वाचित सदस्य तुलसी गैबर्ड ने गीता पर हाथ रखकर पद और गोपनियता की शपथ ली।

नेशनल दुनिया लिखता है भारत का मंगल ग्रह अभियान अंतिम चरण में है और अक्तूबर में उपग्रह भेजने की तैयारी है। कोलकाता में भारतीय विज्ञान कांग्रेस में दी गई जानकारी के हवाले से अखबार ने कहा है कि एक दशमलव चार टन के इस उपग्रह को मंगल की कक्षा में ५५० किलोमीटर ऊपर स्थापित किया जाएगा। सीएनजी के दामों में दिल्ली एनसीआर में हुई बढ़ोत्तरी भी आज के सभी अखबारों में है।  दिग्गज क्रिकेटर जावेद मियांदाद के विवादों के बीच अपना भारत का दौरा रद्द करने की खबर को अमर उजाला, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी ने दिया है।

No comments:

Post a Comment