०२.०१.२०१३समाचार संध्या२०४५
मुख्य समाचार :-
- महिलाओं के प्रति अपराध के मामलों की सुनवाई के लिए दिल्ली में पहली फास्ट ट्रैक अदालत काउद्घाटन। कल से ऐसी चार और अदालतें भी काम करने लगेंगी। भारत के प्रधान न्यायाधीश नेकहा-अदालतों को ऐसी भूमिका निभानी चाहिए ताकि अपराधियों में भय पैदा हो।
- उच्चतम न्यायालय ने गुजरात के अवकाशप्राप्त न्यायाधीश आर ए मेहता की लोकायुक्त के रूप मेंनियुक्ति को सही ठहराया।
- दिल्ली में आज पिछले ४४ वर्षों में सबसे ठंडा दिन। देश के अन्य उत्तरी इलाकों में भी कड़ाके की ठंड।
- सेंसेक्स पिछले दो वर्ष में सबसे अधिक, १३३ अंकों की बढ़त के साथ बंद।
- भारत और पाकिस्तान के बीच तीन एकदिवसीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला का दूसरा मैच कोलकाता मेंकल।
----
भारत के प्रधान न्यायाधीश अल्तमस कबीर ने महिलाओं के खिलाफ अपराधों को रोकने के लिए अदालतों को ऐसी भूमिकानिभाने की जोरदार फैरवी की है, जिससे अपराधियों में भय पैदा हो। आज नई दिल्ली में महिलाओं के विरूद्ध अपराधों कीसुनवाई के लिए गठित पहली फास्ट ट्रैक अदालत का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि महिलाओं के विरूद्ध जघन्यअपराधों से निपटने के लिए गंभीर संदेश देने की आवश्यकता है। प्रधान न्यायाधीश कबीर ने कहा कि महिलाओं, बुजुर्गोंऔर बच्चों के खिलाफ अपराधों पर सबसे अधिक ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मुकदमे की निष्पक्षता कीकीमत पर शीघ्र फैसला सुनाने का प्रयास नहीं किया जाना चाहिए।
महिलाओं के प्रति अपराधों की बढ़ती घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि जब तक कुछ बुरानहीं होता, कानूनों पर अमल नहीं होता। बलात्कार के अपराधियों को मृत्युदंड देने की मांग पर उन्होंने कहा कि इस मामलेपर संतुलन बनाए रखने की जरूरत है।
साकेत न्यायालय परिसर में स्थित इस फास्ट ट्रैक अदालत में सबसे पहले दिल्ली की सामूहिक दुष्कर्म की पीड़िता केमामले की सुनवाई होगी। दिल्ली में कल से चार और फास्ट ट्रैक अदालतें काम करना शुरू कर देंगी।
दिल्ली पुलिस, साकेत की मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में कल करीब एक हजार पृष्ठ का आरोप पत्र दाखिल करेगी।इस मामले को बाद में रोज सुनवाई के लिए फास्ट टै्रक अदालत में भेज दिया जाएगा।
महिलाओं के प्रति अपराधों की बढ़ती घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि जब तक कुछ बुरानहीं होता, कानूनों पर अमल नहीं होता। बलात्कार के अपराधियों को मृत्युदंड देने की मांग पर उन्होंने कहा कि इस मामलेपर संतुलन बनाए रखने की जरूरत है।
साकेत न्यायालय परिसर में स्थित इस फास्ट ट्रैक अदालत में सबसे पहले दिल्ली की सामूहिक दुष्कर्म की पीड़िता केमामले की सुनवाई होगी। दिल्ली में कल से चार और फास्ट ट्रैक अदालतें काम करना शुरू कर देंगी।
दिल्ली पुलिस, साकेत की मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में कल करीब एक हजार पृष्ठ का आरोप पत्र दाखिल करेगी।इस मामले को बाद में रोज सुनवाई के लिए फास्ट टै्रक अदालत में भेज दिया जाएगा।
----
कल ही उच्चतम न्यायालय, महिलाओं की सुरक्षा और बलात्कार के मामलों में तेजी से सुनवाई की मांग को लेकर दायरजनहित याचिका पर कल सुनवाई करेगा। प्रधान न्यायाधीश अल्तमस कबीर की अध्यक्षता वाली पीठ ने पूर्व महिला आई एएस अधिकारी प्रोमिला शंकर की याचिका सुनवाई के लिए मंजूर कर ली है। याचिकाकर्ता ने उन सांसदों और विधायकों कोनिलंबित करने की मांग भी की है, जिन पर महिलाओं के विरूद्ध अपराध मामलों में आरोप-पत्र दाखिल किये जा चुके हैं।यह मांग भी की गई है कि बलात्कार और महिलाओं तथा बच्चों के विरूद्ध अपराध के मामलों की जांच महिला पुलिसअधिकारियों द्वारा कराई जानी चाहिए और इन मुकदमों की सुनवाई भी महिला न्यायाधीशों की अदालतों में ही होनी चाहिए।
इस बीच, न्यायमूर्ति पी. सदाशिवम और न्यायमूर्ति रंजन गोगोई की पीठ ने महिलाओं के लिए सुरक्षा उपायों की मांगकरने वाली एडवोकेट मुकुल कुमार की जनहित याचिका पर केन्द्र और सभी राज्यों से चार हफ्तों के भीतर जवाब मांगा है।
इस बीच, न्यायमूर्ति पी. सदाशिवम और न्यायमूर्ति रंजन गोगोई की पीठ ने महिलाओं के लिए सुरक्षा उपायों की मांगकरने वाली एडवोकेट मुकुल कुमार की जनहित याचिका पर केन्द्र और सभी राज्यों से चार हफ्तों के भीतर जवाब मांगा है।
----
दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने सामूहिक दुष्कर्म की पीड़िता को न्याय और महिलाओं को सुरक्षा देने की मांग कोलेकर आज एक शांति मार्च का नेतृत्व किया। दिल्ली महिला आयोग और दिल्ली सरकार के अन्य विभागों द्वारा आयोजितमहिला सुरक्षा सम्मान मार्च को बाल भवन से राजघाट तक रवाना किया गया। दोषियों को सख्त सजा देने की मांग कोलेकर जंतर-मंतर पर प्रदर्शन भी हुए।
----
दिल्ली सामूहिक दुष्कर्म की घटना के विभिन्न पहलुओं की जांच के लिए गठित न्यायमूर्ति उषा मेहरा आयोग ने शिकायतेंऔर सुझाव आमंत्रित किये हैं। इन्हें ई-मेल -usha.mehracommission@nic.in पर भेजाजा सकता है। आयोग का टेलीफोन नम्बर : ० १ १- २ ३ ० २ २ ३ ६ ५ और फैक्स नम्बर - ० १ १- २ ३ ० २ २ ३ ६ ४हैं।
----
राजस्थान सरकार महिलाओं के खिलाफ अत्याचार और दुष्कर्म के मामलों को तेजी से निपटाने के लिए एक कार्य योजनातैयार कर रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज इसका अनुमोदन कर दिया। इसके अनुसार ऐसे मामलों में पुलिसअधिकारियों को एफ आई आर तुरंत दर्ज करनी होगी। इन मामलों का आरोप पत्र पंद्रह दिन के भीतर अदालत में दाखिलहो जाना चहिए।
----
आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग, आज अपने साप्ताहिक कार्यक्रम ''चर्चा का विषय है'' के अन्तर्गत ''नैतिक मूल्योंका अभाव और बढ़ते अपराध'' विषय पर परिचर्चा प्रसारित करेगा। इसे रात साढ़े नौ बजे से इन्द्रप्रस्थ चैनल, एफ.एम.गोल्ड और अतिरिक्त मीटरों पर सुना जा सकेगा।
----
उच्चतम न्यायालय ने गुजरात की राज्यपाल कमला बेनीवाल द्वारा अवकाश प्राप्त न्यायाधीश आर ए मेहता को राज्य कालोकायुक्त नियुक्त किए जाने के फैसले को उचित ठहराया है। न्यायालय ने गुजरात सरकार की इस दलील को खारिज करदिया कि यह नियुक्ति गैरकानूनी है क्योंकि इस बारे में राज्य सरकार से सलाह-मश्विरा नहीं किया गया।
न्यायालय ने कहा है कि राज्यपाल को मंत्रिपरिषद की सलाह के तहत काम करना होता है, लेकिन न्यायाधीश मेहता कीनियुक्ति
उचित है क्योंकि उन्हें गुजरात उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से परामर्श करके नियुक्त किया गया है। उच्चतमन्यायालय ने कहा है कि न्यायाधीश श्री मेहता लोकायुक्त के रूप में काम कर सकते हैं।
राज्यपाल ने २५ अगस्त २०११ को न्यायाधीश श्री मेहता को लोकायुक्त के पद पर नियुक्त किया था, इस पद पर पिछले आठवर्षों से कोई नियुक्ति नहीं हुई थी।
न्यायालय ने कहा है कि राज्यपाल को मंत्रिपरिषद की सलाह के तहत काम करना होता है, लेकिन न्यायाधीश मेहता कीनियुक्ति
उचित है क्योंकि उन्हें गुजरात उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से परामर्श करके नियुक्त किया गया है। उच्चतमन्यायालय ने कहा है कि न्यायाधीश श्री मेहता लोकायुक्त के रूप में काम कर सकते हैं।
राज्यपाल ने २५ अगस्त २०११ को न्यायाधीश श्री मेहता को लोकायुक्त के पद पर नियुक्त किया था, इस पद पर पिछले आठवर्षों से कोई नियुक्ति नहीं हुई थी।
----
कांगे्रस ने लोकपाल और लोकायुक्त की नियुक्ति पर भारतीय जनता पार्टी पर दोहरे मानदंड अपनाने का आरोप लगाया है।पार्टी नेता और सूचना तथा प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने कहा कि देश के लोग इस मुद्दे पर भाजपा से जवाब चाहते हैं।
उच्चतम न्यायालय के फैसले के गुजरात के राज्यपाल के फैसले को वैध ठहराया है। गुजरात की सरकार कोऔर भारतीय जनता पार्टी को ये जवाब देना चाहिए कि पिछले दस वर्ष से वो क्या कारण थे जिनकी वजह सेप्रदेश में लोकायुक्त की नियुक्ती नहीं हुई।
उच्चतम न्यायालय के फैसले के गुजरात के राज्यपाल के फैसले को वैध ठहराया है। गुजरात की सरकार कोऔर भारतीय जनता पार्टी को ये जवाब देना चाहिए कि पिछले दस वर्ष से वो क्या कारण थे जिनकी वजह सेप्रदेश में लोकायुक्त की नियुक्ती नहीं हुई।
----
भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि राज्यों में लोकायुक्त की नियुक्ति के मामलों में संबंधित राज्य सरकार के विचारों कासम्मान किया जाना चाहिए और राज्यपाल को इन मामलों में अपने विवेकाधीन अधिकारों का प्रयोग नहीं करना चाहिए।पार्टी प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पार्टी का विचार है कि इस मुद्दे पर मंत्रिमंडल की सिफारिश को प्राथमिकता दी जानीचाहिए।
सुप्रिम कोर्ट और हाई कोर्ट के जजिस की नियुक्ति में सुप्रिम कोर्ट के कॉलेजियम और मुख्य न्यायधिश कीप्रमुखता और इसके अलावा बाकि मामलों में कैबिनेट की सलाह उसको महत्व मिलना चाहिए। ये भारत केसंविधान की स्थापित स्थिति है अब इसके आलोक में हम जजमेंट को पढ़ेगें और फिर अपनी टिप्पणियांकरेंगे।
सुप्रिम कोर्ट और हाई कोर्ट के जजिस की नियुक्ति में सुप्रिम कोर्ट के कॉलेजियम और मुख्य न्यायधिश कीप्रमुखता और इसके अलावा बाकि मामलों में कैबिनेट की सलाह उसको महत्व मिलना चाहिए। ये भारत केसंविधान की स्थापित स्थिति है अब इसके आलोक में हम जजमेंट को पढ़ेगें और फिर अपनी टिप्पणियांकरेंगे।
----
नागरिक उड्डयन मंत्री अजित सिंह ने एयर इंडिया के दो वरिष्ठ अधिकारियों को कर्तव्य पालन में लापरवाही और फर्जीदस्तावेज तैयार करने के आरोप में निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। महाप्रबंधक (संचालन) और प्रशिक्षण प्रभारी कैप्टनआर एस ढिल्लों को प्रशिक्षण के दस्तावेजों में हेराफेरी करने के मामले में निलंबित किया गया है। महाप्रबंधक (संचालन)कैप्टन एच वाई सामंत को कल रात मुम्बई-सिंगापुर उड़ान में केबिन क्रू उपलब्ध नहीं कराने के कारण पद से हटा दियागया है । उन्हें भी निलंबित कर दिया गया है। केबिन क्रू उपलब्ध नहीं होने के कारण यह उड़ान रद्द कर दी गई थी।
----
गृह मंत्रालय ने कहा है कि पर्यटन वीजा पर देश में आए विदेशी नागरिकों को किसी घटना की कवरेज और पत्रकारिता जैसीगतिविधियों की अनुमति नहीं है। मंत्रालय के एक बयान के अनुसार यह देखा गया है कि पर्यटन वीजा पर देश में आने वालेविदेशी, पत्रकारिता संबंधी गतिविधियों में लग जाते हैं। विदेश मंत्रालय से सभी भारतीय दूतावासों को इस बारे में संदेशभेजने का अनुरोध किया गया है।
----
दिल्ली सहित देश के उत्तरी राज्यों में भीषण शीतलहर जारी है। दिल्ली में पिछले ४४ वर्षो में आज सबसे ठंड़ा दिन है। यहांअधिकतम तापमान गिरकर ९ दशमलव ८ डिग्री सेल्सियस हो गया।
बर्फली हवाओं के चलने से राजधानी में आज भी लोगों को अत्यंत कपकपाती ठंड का सामना करना पड़ा।जिसके कारण शहर में रह रहे बेघर लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आज सुबह सेही घना कोहरा छाए रहने का कारण वायु और रेल सेवाएं बाधित रहीं। कोहरे की वजह से जहां तीस उड़ानेप्रभावित रही वहीं अन्य क्षेत्रों से दिल्ली पहुंचने वाली २५ ट्रेन देरी से पहुंची जबकि १० से ज्यादा रेलगाड़ियांरद्द कर दी गई।
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में भी राजधानी वासियों को कड़ाके की ठंड़ से राहत मिलने के कोई आसारनहीं है और कल सुबह कोहरे के छाये रहने की संभावना है।
उत्तर प्रदेश में ठंड के कारण १५ और लोगों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या एक सौ सात हो गई है। हमारे संवाददाताने बतया है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ भागों में तापमान चार से दस डिग्री सेल्सियस के बीच रहा।
प्रशासन गरीबों और बेघरों में कंबल बांटने और सार्वजनिक स्थालों पर अलाग जलाने का पुरा प्रयास कर रहाहै। लेकिन अत्यधिक ठंड के कारण बढ़ती मांग ने प्रशासन के लिए परेशानी पैदा कर दी है। मुरादाबाद मेंजिला प्रशासन ने अभी तक ३००० से अधिक कंबलों का वितरण कर दिया है। किसानों की चिंताए बाले केकारण रवी की फसल पर बुरा प्रभाव पड़ने बढ़ गई हैं। घने कोहरे के कारण रेल और हवाई यात्रा पर भी बुराअसर पड़ रहा है। मिराजुदिन अकाशवाणी समाचार लखनऊ।
पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पूरे क्षेत्र में घने कोहरे के कारण रेल, सड़क तथा वायुयातायात बाधित रहा। मौसम विभाग का कहना है कि अगले ४८ घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों और हरियाणामें शीत लहर चलती रहेगी।
जम्मू के साम्बा जिले में आज ठंड से एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस बीच, भारतीय वायु सेना ने आज लगातार दूसरे दिनरास्तों में फंसे अनेक यात्रियों को बचाया।
सरकार ने रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर डॉक्टर वाई वी रेड्डी की अध्यक्षता में १४वें वित्त आयोग का गठन किया है। वित्त मंत्रीपी चिदम्बरम ने बताया कि आयोग ३१ अक्तूबर २०१४ तक अपनी रिपोर्ट दे देगा।
बर्फली हवाओं के चलने से राजधानी में आज भी लोगों को अत्यंत कपकपाती ठंड का सामना करना पड़ा।जिसके कारण शहर में रह रहे बेघर लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आज सुबह सेही घना कोहरा छाए रहने का कारण वायु और रेल सेवाएं बाधित रहीं। कोहरे की वजह से जहां तीस उड़ानेप्रभावित रही वहीं अन्य क्षेत्रों से दिल्ली पहुंचने वाली २५ ट्रेन देरी से पहुंची जबकि १० से ज्यादा रेलगाड़ियांरद्द कर दी गई।
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में भी राजधानी वासियों को कड़ाके की ठंड़ से राहत मिलने के कोई आसारनहीं है और कल सुबह कोहरे के छाये रहने की संभावना है।
उत्तर प्रदेश में ठंड के कारण १५ और लोगों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या एक सौ सात हो गई है। हमारे संवाददाताने बतया है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ भागों में तापमान चार से दस डिग्री सेल्सियस के बीच रहा।
प्रशासन गरीबों और बेघरों में कंबल बांटने और सार्वजनिक स्थालों पर अलाग जलाने का पुरा प्रयास कर रहाहै। लेकिन अत्यधिक ठंड के कारण बढ़ती मांग ने प्रशासन के लिए परेशानी पैदा कर दी है। मुरादाबाद मेंजिला प्रशासन ने अभी तक ३००० से अधिक कंबलों का वितरण कर दिया है। किसानों की चिंताए बाले केकारण रवी की फसल पर बुरा प्रभाव पड़ने बढ़ गई हैं। घने कोहरे के कारण रेल और हवाई यात्रा पर भी बुराअसर पड़ रहा है। मिराजुदिन अकाशवाणी समाचार लखनऊ।
पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पूरे क्षेत्र में घने कोहरे के कारण रेल, सड़क तथा वायुयातायात बाधित रहा। मौसम विभाग का कहना है कि अगले ४८ घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों और हरियाणामें शीत लहर चलती रहेगी।
जम्मू के साम्बा जिले में आज ठंड से एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस बीच, भारतीय वायु सेना ने आज लगातार दूसरे दिनरास्तों में फंसे अनेक यात्रियों को बचाया।
सरकार ने रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर डॉक्टर वाई वी रेड्डी की अध्यक्षता में १४वें वित्त आयोग का गठन किया है। वित्त मंत्रीपी चिदम्बरम ने बताया कि आयोग ३१ अक्तूबर २०१४ तक अपनी रिपोर्ट दे देगा।
----
वित्तमंत्री ने लोगों से अपील की है कि वे सोने की खरीद में संयम बरते क्योंकि इससे सरकारी खजाने पर भारी बोझ पड़ताहै। वे आज नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे।
लोगों से अपील करता हूं कि सोने की खरीद में संयम बरतें क्योंकि बड़ी मात्रा में सोने का आयात करना पड़ताहै। अगर सोने की मांग निरंतर बढ़ती रही तो हमारे पास कोई विकलप नहीं रहेगा तथा सोने का आयात औरमहंगा हो जाएगा। इस बारे में विचार किया जा रहा है।
लोगों से अपील करता हूं कि सोने की खरीद में संयम बरतें क्योंकि बड़ी मात्रा में सोने का आयात करना पड़ताहै। अगर सोने की मांग निरंतर बढ़ती रही तो हमारे पास कोई विकलप नहीं रहेगा तथा सोने का आयात औरमहंगा हो जाएगा। इस बारे में विचार किया जा रहा है।
----
चंडीगढ़ प्रशासन ने केन्द्र की प्रत्यक्ष लाभ अंतरण योजना को लागू कर दिया है। इससे एक हजार तीन सौ ८४ लोगों कोलाभ पहुंचेगा। केन्द्रशासित प्रदेश के सलाहकार के.के. शर्मा ने योजना की शुरूआत करते हुए कहा कि पहले चरण मेंसब्सिडी के नकद भुगतान की यह योजना चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा चलाई जा रही आठ योजनाओं में अमल की जाएगी। इनमेंसे छह योजनाएं केन्द्र की हैं।
----
प्रधानमंत्री द्वारा नियुक्त सी रंगराजन समिति ने घरेलू प्राकृतिक गैस की कीमत अलग फार्मूले से तय करने का सुझाव दियाहै। आज जारी की गई रिपोर्ट में समिति ने कहा है कि घरेलू प्राकृतिक गैस की कीमत बाजार के आधार पर तय करने केबजाय इसे अंतर्राष्ट्रीय मूल्य और तरल प्राकृतिक गैस (एल एन जी) के आयात मूल्य के आधार पर निर्धारित करना चाहिए।
----
अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कर वृद्धि और खर्च कटौती के राजकोषीय संकट को टालने के लिए किए गए समझौते कीसराहना की है। प्रतिनिधिसभा ने इससे संबंधित विधेयक एक सौ सड़सठ के मुकाबले दो सौ सत्तावन मतों से पारित करदिया। इस समझौते के तहत धनी लोगों पर कर वृद्धि और खर्च कटौती दो महीने तक टाल दी है। इस समझौते के बादयूरोप के शेयर बाजारों में बढ़त देखी गई। बम्बई शेयर बाजार में भी उछाल आया।
----
सेंसेक्स आज दो वर्ष के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। यह १३३ अंक बढ़कर उन्नीस हजार सात सौ १४ पर बंद हुआ। ६जनवरी २०११ के बाद सेंसेक्स का यह उच्चतम स्तर है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी आज एक समय छह हजारअंक को पार कर गया।
----
भारत और पाकिस्तान के बीच दूसरा एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच कल कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा।विराट कोहली फिट हैं और उनका इस मैच में खेलना लगभग तय है। आकाशवाणी से इस मैच का आंखों देखा हाल दोपहरसाढे ग्यारह बजे से हिन्दी और अंग्रेजी में बारी-बारी से प्रसारित किया जाएगा। यह प्रसारण एफ. एम. गोल्ड चैनल परउपलब्ध रहेगा। तीन मैचों की श्रृंखला में भारत शून्य-एक से पीछे है।
----
चेन्नई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रकाश अमृतराज जापान के गो सोएदा ;ळव ैवमकंद्ध से ७-६, ३-६, ६-४ सेहार गए। डबल्स के पहले दौर में सोमदेव देवबर्मन और उक्रेन के सर्गिव स्टेकोवस्की ;ैमतहपल ैजांीवओलद्ध की जोड़ीने रॉबिन हास और नीदरलैंड के इगोर सिज सिलिंग ;प्हवत ैपरेसपदहद्ध को ७-५, ६-३ से हराया।
No comments:
Post a Comment