०१.०१.१३
समाचार संध्या
२०४५
मुख्य समाचार :-समाचार संध्या
२०४५
- केन्द्र ने दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दों की समीक्षा के लिए विशेष कार्यबल गठित किया।
- गृह मंत्री ने राजनीतिक दलों से बलात्कार कानूनों की समीक्षा के लिए गठित जे.एस. वर्मा समिति को सुझाव देने के लिए कहा।
- लाभार्थियों के खाते में सहायता राशि सीधे जमा कराने की योजना १६ राज्यों के बीस जिलों में शुरू।
- उत्तर भारत कड़ाके की ठंड की चपेट में। चार डिग्री सेल्सियस के साथ दिल्ली में साल का पहला दिन ही मौसम का सबसे ठंडा दिन रहा।
- सेंसेक्स एक सौ ५४ अंक बढ़ा। सोने की कीमत में एक सौ ५५ रूपये का उछाल।
------
केन्द्र ने दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दों पर गौर करने और दिल्ली पुलिस के कामकाज की नियमित रूप से समीक्षा करने के लिए एक विशेष कार्यबल गठित किया है। केन्द्रीय गृह सचिव की अध्यक्षता वाले इस कार्यदल में सदस्यों के रूप में दिल्ली के मुख्य सचिव, दिल्ली पुलिस आयुक्त, विशेष यातायात पुलिस आयुक्त, विशेष कानून और व्यवस्था पुलिस आयुक्त, दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष और दिल्ली परिवहन आयुक्त शामिल हैं। यह कार्यबल इस मुद्दे पर बहस के दौरान सांसदों के सुझावों को भी ध्यान में रखेगा। यह, दिल्ली पुलिस और दिल्ली सरकार की कार्रवाई की भी नियमित रूप से समीक्षा करेगा।
------
गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा है कि उन्होंने सभी राजनीतिक दलों को पत्र लिखकर उनसे महिलाओं के प्रति अपराध से संबंधित कानूनों में परिवर्तन के मुद्दे पर न्यायमूर्ति जे एस वर्मा कमेटी से सुझाव मांगे हैं।सभी पार्टी को लिखा है कि वो जस्टिस वर्मा जी की जो कमेटी है थ्री मैन कमेटी है उस पर वो तुरन्त वो अपना ओपिनियन अपना जो भी कुछ लीगल पोजिशन है वो ऑल पार्टी उनको लिखकर दे ताकि वो निर्णय लेने में सुविधा हो जाये।
आज नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने इस मुद्दे पर विचार करने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाये जाने की विपक्ष की मांग पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। कल वित्तमंत्री पी चिदम्बरम ने महिलाओं के प्रति अपराध से संबंधित कानून पारित करने की दिशा में संसद का विशेष सत्र बुलाये जाने की भाजपा की मांग ठुकरा दी थी।
------
दिल्ली में सामूहिक दुष्कर्म के विरोध में आज भी प्रदर्शनों का सिलसिला जारी रहा। छात्रों और महिला कार्यकर्ताओं सहित सैकड़ों प्रदर्शनकारी जंतर-मंतर पर एकत्र हुए। ये लोग यौन अपराधों के दोषियों को कड़ी सजा देने के लिए कानून बनाने की मांग कर रहे थे।
------
देशभर में हो रहे विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने राज्य में बलात्कारियों और यौन अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिये हैं। इन उपायों में न्याय प्रणाली में तेजी लाने के लिए सभी जिलों में फास्ट ट्रैक अदालतें खोलना भी शामिल है। उन्होंने केन्द्र से भी बलात्कार सम्बन्धी कानूनों को संशोधित करने के लिए कहा है ताकि लोग ऐसा अपराध करने की हिम्मत न करें।एक लिखित आदेश में आज मुख्यमंत्री ने चौबीसों घंटे काम करने वाली महिला हेल्पलाइन शुरू करने की भी घोषणा की है। यह हेल्पलाइन वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की निगरानी में चलेगी।
------
कांग्रेस ने सुश्री रजनी पाटिल को महाराष्ट्र से राज्यसभा के उपचुनाव में उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सुश्री पाटिल के नाम के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। राज्यसभा का यह उपचुनाव पूर्व केन्द्रीय मंत्री विलास राव देशमुख के निधन के कारण हो रहा है। चुनाव बारह जनवरी को होगा।
------
जम्मू-कश्मीर में संघर्ष विराम के उल्लंघन की एक और घटना में पाकिस्तानी सैनिकों ने कल रात पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर भारतीय अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी की। पाकिस्तानी सैनिकों ने छोटे और मझौले हथियारों से भारतीय कृपाण, क्रांति और नांगी चौकियों पर गोलीबारी की। कल रात साढ़े ग्यारह बजे से शुरू होकर सुबह एक बजे तक गोलीबारी जारी रही। इसमें किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है।जम्मू-कश्मीर में वर्ष २०१२ के दौरान पाकिस्तान की तरफ से ७० बार सीमा पार से संघर्ष विराम की उल्लंघना की गई। जिसमें चार सुरक्षाकर्मियों सहित सात लोग मारे गये और १५ दूसरे जख्मी हो गये। गुजरे वर्ष में पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी और संघर्ष विराम की खिलाफबाजी के मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है। जिसमें २०११ में ५१ ऐसे मामले सामने आए वहीं २०१० में ऐसी घटनाओं की संख्या ४४ और २००९ में २८ तक ही सीमित रही। आर के रैना के साथ आकाशवाणी समाचार के लिए जम्मू से मैं चन्द्रकांत शर्मा।
------
लाभार्थियों के खातों में सहायता राशि सीधे जमा कराने की योजना आज पंजाब, आन्ध्रप्रदेश, कर्नाटक और केरल सहित १६ राज्यों के २० जिलों में शुरू हो गई। इस योजना का उद्देश्य सरकार की विभिन्न कल्याण योजनाओं के तहत दी जाने वाली सहायता की राशि लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे जमा कराना है ताकि राशि उपलब्ध कराने में हेराफेरी रोकी जा सके और इसमें होने वाली देरी कम की जा सके। यह योजना ११ और जिलों में पहली फरवरी से और १२ अन्य जिलों में पहली मार्च से शुरू की जायेगी। शुरू में सात योजनाओं की सहायता राशि को लाभार्थियों के खातों में सीधे जमा कराया जायेगा। इनमें अनुसूचित जातियों के लिए मैट्रिक पूर्व और अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और अन्य पिछड़े वर्गो के छात्रों के लिए मैट्रिक बाद की छात्रवृत्ति, इन्दिरा गांधी मातृत्व स्वास्थ्य योजना तथा अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के लिए कोचिंग और मार्गदर्शन तथा व्यावसायिक प्रशिक्षण के लिए वजीफा देने की योजनाएं शामिल हैं।नकद सहायता राशि देने की इस योजना से देश में करीब दो लाख लोगों को लाभ होगा। खाद्य सामग्री, उरर्वकों, डीज+ल और मिट्टी के तेल पर दी जाने वाली सबसिडी इस योजना में शामिल नहीं हैं। इस योजना को ४३ जिलों में सफलतापूर्वक लागू करने के बाद २०१३ के दौरान देश के अन्य हिस्सों में भी शुरू किया जायेगा।
पुड्डुचेरी जिले में यह योजना कल शुरू की जायेगी। पुड्डुचेरी की मुख्य सचिव श्रीमती सत्यवती ने आकाशवाणी को बताया कि केन्द्रशासित प्रदेश में आज बैंकों में छुट्टी होने के कारण यह योजना कल से लागू की जायेगी।
पंजाब में यह योजना तीन जिलों में शुरू की गई है। इनमें शहीद भगत सिंह नगर, गुरदासपुर और फतेहगढ़ साहेब जिले शामिल हैं।
------
गरीबी दूर करने की केन्द्र की योजना महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत देशभर के सभी ६२६ जिलों में २०१०-११ के दौरान पांच करोड़ ४९ लाख परिवारों को रोजगार प्रदान किया गया। इस अवधि में इस योजना के अंतर्गत औसतन ४७ दिनों का रोजगार उपलब्ध कराया गया। यह जानकारी २०१०-११ के बीस सूत्री कार्यक्रम की वार्षिक समीक्षा रिपोर्ट में दी गई है। सांख्यिकी तथा कार्यक्रम कार्यान्वयन राज्य मंत्री श्रीकांत जेना ने आज नई दिल्ली में यह रिपोर्ट जारी की।बीस सूत्री कार्यक्रम का उद्देश्य गरीबी हटाना और देशभर में लोगों का, खासतौर से गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों का जीवन स्तर सुधारना है।
------
केन्द्रीय पर्यटन सचिव परवेज+ दीवान ने कहा है कि दिल्ली में दुष्कर्म के मामले पर विरोध प्रदर्शन के कारण विदेशी पर्यटकों ने भारत यात्रा का कोई भी कार्यक्रम रद्द नहीं किया है। श्री दीवान ने नई दिल्ली में कहा कि ब्रिटेन और अमरीका ने अपने पहले के परामर्शों की समीक्षा के बाद नये परामर्श जारी किये हैं, जिनमें भारत प्रवास के दौरान अपने नागरिकों को केवल दिल्ली की यात्रा न करने की सलाह दी गई है। उन्होंने कहा कि उनके मंत्रालय ने १३ देशों में अपने सभी कार्यालयों को विरोध प्रदर्शनों के बारे में सही स्थिति बताने को कहा हैे।इससे पहले श्री दीवान ने वर्ष २०१३ का पर्यटन मंत्रालय का कैलेंडर जारी किया।
------
अमेरिकी सीनेट ने राजकोषीय संकट को टालने वाले विधेयक को आज आठ के मुकाबले नवासी मतों से पारित कर दिया। इस प्रस्ताव से चार लाख पचास हजार डॉलर से कम सालाना आय वाले परिवारों पर करों की रियायती दरें लागू हो जाएंगी, और दो महीने के लिए खर्चों में स्वतः कटौती टल जाएगी। अब इस विधेयक को प्रतिनिधि सभा में भी पारित होना होगा।सीनेट में पारित किए गए इस विधेयक से ९८ प्रतिशत अमरिकी नागरिक और ९७ प्रतिशत छोटे कारोबारियों के हितों की रक्षा होगी।
------
पन्द्रह देशों वाली संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अर्जेंटीना, ऑस्टे्रलिया, लग्ज+मबर्ग, दक्षिण कोरिया और रवांडा ने आज पांच नये अस्थायी सदस्यों के रूप में दो-दो साल का अपना कार्यकाल शुरू किया। सुरक्षा परिषद के इन नये सदस्यों का चुनाव संयुक्त राष्ट्र महासभा में १८ अक्टूबर २०१२ को हुआ था। पिछले अस्थायी सदस्यों- कोलंबिया, जर्मनी, भारत, पुर्तगाल और दक्षिण अफ्रीका का कार्यकाल कल समाप्त हो गया था।इस बीच, पाकिस्तान ने जनवरी के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष का पद संभाला। पाकिस्तान ने बारी-बारी से एक महीने के लिए दिये जाने वाली यह अध्यक्षता मोरक्को से ग्रहण की।
------
समूचा उत्तर भारत कडाके की ठंड की चपेट में है। पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में आज घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता कम रही और यातायात प्रभावित हुआ। पंजाब हरियाणा के अधिकतर भागों में आज सुबह से ही गहरा कोहरा छाया रहा। सुबह से ही रेल व सड़क यातायात प्रभावित रहा। चंडीगढ़ से हवाई उड़ाने भी प्रभावित रहीं। दिन में लोग इधर-उधर कपड़े ओढ़कर और आग सेकते हुए दिखाई दिए। अगर यह कोहरा ज्यादा दिन चलता है तो यह फैसलों के लिए नुकसानदायी हो सकता है। मौसम विभाग का कहना है कि अभी मौसम खुशक चलेगा और ऐसा ही बना रहेगा। जितेन्द्र सिंह रंधावा आकाशवाणी समाचार चंडीगढ़।
क्षेत्र से गुजरने वाली हावड़ा एक्सप्रेस, मालवा एक्सप्रेस, टाटा मुरी, बाड़मेर एक्सप्रेस और शाने पंजाब समेत अनेक रेलगाड़ियां अपने तय समय से घंटों पीछे चल रही हैं।
उत्तर रेलवे ने कोहरे से सम्बन्धित जानकारी के लिए एक मिनी वेबसाइट शुरू की है। भारतीय रेलवे के प्रवक्ता अनिल सक्सेना ने बताया कि इसमें रेलगाड़ियों के २४ घंटे आगमन की जानकारी ली जा सकती है।
एक मिनी वेबसाइट फॉग रिलेटिड इंर्फोमेशन के लिए भी की है जिसमें आप पिछले २४ घंटे के क्या कैंसिलेशन हैं क्या डायवर्शनस हैं कितने डिल्से हैं क्या टाइम लाइंस हैं शिड्यूल्स हैं वो सारे आपको मिल जायेंगे और वो हर दो से पांच-सात-दस मिनट के बीच में अपडेट किया जाता है। दूसरा नार्दन रेलवे ने शुरू किया है ९७१७६३१८३ नम्बर मोबाइल का इस पर आप ट्रेन का पांच डिजिट का नम्बर एसएमएस कर दें तो आपको ट्रेन का स्टेटस मिल जायेगा।
श्री सक्सेना ने यह भी बताया कि कोहरे में रेलगाड़ियों को सुरक्षित ले जाना रेलवे की कोशिश है।
फॉग एक नेशनल फिनोमिना है थोड़ी-सी असुविधा होती है लोगों को क्यों ट्रेने लेट होती हैं। लेकिन कम से कम हम कोशिश यह करते हैं कि भले ही लेट ले जायें लेकिन ठीक से सुरक्षा के साथ सेफि्ट के साथ, सिक्योरिटी के साथ गंतव्य तक पहुंचा तो दें।
------
राजधानी दिल्ली में आज नववर्ष का पहला दिन इस मौसम का सबसे ठंडा दिन रहा। यहां न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आने वाले कई दिनों तक भी कोहरा छाए रहने की आशंका व्यक्त की गई है।हिमांचल प्रदेश में कांगड़ा और किन्नोर जिलों में धौलाधार की ऊंची पहाड़ियों में सुबह से ही बर्फबारी हो रही है।
------
उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड के कारण मृतकों की संख्या बढ़ती जा रही है। पिछले ४८ घंटों में जालौन और भदोही में तीन-तीन, आजमगढ़, बहराईच और श्रावस्ती में दो-दो तथा गाजीपुर और सोनभद्र जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। इसके साथ राज्य में ठंड से मृतकों की संख्या एक सौ तक पहुंच गई है।
------
बम्बई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज १५४ अंक की बढ़त के साथ १९ हजार ५८१ पर बंद हुआ। साल के पहले दिन निवेश्कों ने खरीददारी में दिलचस्पी दिखाई जिसकी वजह से सेंसेक्स में उछाल आया।नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी ४६ अंक की बढ़त के साथ पांच हजार ९५१ पर बंद हुआ।
------
दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना १५५ रूपए की बढ़त के साथ ३१ हजार १४५ रूपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी की कीमत भी ७४० रूपए की बढ़त के साथ ५७ हजार ७४० रूपए प्रति किलो पर पहुंच गई।
------
चेन्नई ओपन टेनिस टूर्नामेंट में भारतीय मूल के अमरीकी खिलाड़ी प्रकाश अमृतराज पुरूष सिंगल्स के दूसरे दौर में पहुंच गए हैं। पहले दौर में प्रकाश ने फ्रांस के गिलॉम रफिन को छह-सात, छह-दो, छह-तीन से हराया।
No comments:
Post a Comment