Tuesday, 1 January 2013


०२ जनवरी, २०१३
समाचार प्रभात
०८००
मुख्य समाचार : 
  • सरकार ने दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दों पर विचार के लिए विशेष कार्यदल का गठन किया। न्यायमूर्ति उषा मेहरा आयोग ने दिल्ली सामूहिक दुष्कर्म मामले पर शिकायत और सुझाव आमंत्रित किये।
  • महाराष्ट्र सरकार ने सिंचाई घोटाले की जांच के लिए विशेष जांच दल का गठन किया।
  • दिल्ली सरकार की विभिन्न सेवाएं हासिल करने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य।
  • केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड-सी बी एस ई की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं पहली मार्च से।
  • उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड से जनजीवन अस्त व्यस्त। भारतीय वायुसेना ने लेह में फंसे दो सौ तीन लोगों को जम्मू पहुंचाया।
  • चेन्नई ओपन टेनिस टूर्नामेंट में सोमदेव देवबर्मन पुरूष सिंगल्स के दूसरे दौर में।
---------
सरकार ने दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दों पर विचार के लिए विशेष कार्यदल का गठन किया है। इस कार्यदल में १३ सदस्य होंगे, जिसकी अध्यक्षता केन्द्रीय गृहसचिव करेंगे। गृहमंत्रालय की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह कार्यदल महिलाओं की सुरक्षा के संबंध में पुलिस और दिल्ली सरकार की कार्रवाई की लगातार निगरानी करेगा और इस मुद्दे पर संसद में बहस के दौरान सांसदों के सुझावों पर भी विचार करेगा। 
गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने सभी राजनीतिक दलों को पत्र भेजकर अनुरोध किया है कि वे न्यायमूर्ति जे.एस. वर्मा समिति को बलात्कार कानूनों की समीक्षा के लिए अपने सुझाव दें। महिलाओं के साथ यौन दुर्व्यवहार के मामलों में फैसला शीघ्र करने और सजा बढ़ाने के मौजूदा प्रावधानों में संशोधन के लिए सुझाव के वास्ते इस समिति का गठन किया गया है। 
---------
दिल्ली सामूहिक दुष्कर्म मामले के विभिन्न पहलुओं की जांच के लिए गठित न्यायमूर्ति उषा मेहरा आयोग ने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर शिकायत और सुझाव आमंत्रित किये हैं। गृहमंत्रालय के बयान में कहा गया है कि न्यायमूर्ति मेहरा की अध्यक्षता में यह आयोग नई दिल्ली में विज्ञान भवन स्थित कार्यालय से काम करेगा। शिकायतें और सुझाव आयोग के ई-मेल - 
नेींण्उमीतंबवउउपेपवद/दपबण्पद पर भेजे जा सकते हैं। आयोग का टेलीफोन नम्बर : ० १ १- २ ३ ० २ २ ३ ६ ५ और फैक्स नम्बर - ० १ १- २ ३ ० २ २ ३ ६ ४ हैं। यह आयोग महिलाओं विशेष रूप से दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की महिलाओं की सुरक्षा में सुधार लाने के उपायों के बारे में सुझाव देगा। 
२६ दिसम्बर को गठित यह आयोग तीन महीने के अंदर रिपोर्ट देगा जिसे संसद में सरकार द्वारा की गई कार्रवाई रिपोर्ट के साथ प्रस्तुत किया जाएगा। 
---------
दिल्ली पुलिस ने उस बस मालिक पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है, जिसकी बस में १५ दिन पहले २३ वर्षीय छात्रा के साथ बस के कर्मचारियों ने कथित सामूहिक दुष्कर्म किया था। उत्तरी दिल्ली जिले के पुलिस उपायुक्त ने कहा कि बस मालिक पर भारतीय दंड संहिता की धारा-चार सौ बीस और एक सौ ८१ के तहत मामला दर्ज किया गया है। ये धाराएं धोखाधड़ी और सरकारी अधिकारी के समक्ष शपथ-पत्र में झूठा बयान देने से संबंधित हैं। जांच के दौरान विसंगति सामने आने पर यह मामला दर्ज किया गया है। बस मालिक पर आरोप है कि उसने बस का परमिट और रजिस्ट्रेशन प्रमाण-पत्र लेने के लिए राज्य परिवहन विभाग को गलत जानकारी दी थ्ज्ञी। 
---------
महाराष्ट्र सरकार ने सिंचाई घोटाले की जांच के लिए विशेष जांच दल का गठन करने की घोषणा की है। जांच दल का मुख्यालय औरंगाबाद में होगा। हमारे संवाददाता ने बताया है कि यह आयोग छह महीने के अंदर सरकार को रिपोर्ट सौंपेगा।

महाराष्ट्र सरकार ने कल मुंबई में राज्य के सिंचाई विभाग में हुए कथित घोटालों में जांच कर रहे विशेष जांच दल के सदस्यों की तथा आयोग की कार्यकक्षा की घोषणा की। इस दल की अगुवाई प्रसिद्ध जल विशेषज्ञ माधव राव चिलते कर रहे हैं। जिसमें पूर्व सिंचाई सचिव वीएम रानाडे, पूर्व कृषि आयुक्त कृष्णलाल हेकर और वित्त विभाग के पूर्व अधिकारी एकेडी जाघव भी शामिल हैं। कथित घोटालों के आरोपों के बाद विद्यमान सिंचाई मंत्री सुनील दडकड़े ने विशेष जांच दल गठित करने की घोषणा हाल ही में संपन्न हुए महाराष्ट्र विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान की थी। अभिषेक कुमार, आकाशवाणी समचार, मुंबई। 
---------
दिल्ली सरकार की विवाह पंजीकरण, संपत्ति पंजीकरण और निवास प्रमाण पत्र जारी करने जैसी सेवाओं को हासिल करने के लिए आधार कार्ड जरूरी होगा। राजस्व विभाग ने इस बारे में एक अधिसूचना जारी की है और सरकार की सेवाओं का लाभ उठाने के वास्ते सभी नागरिकों के लिए आधार कार्ड अनिवार्य बना दिया है। एक अधिकारी ने बताया है कि अगर किसी व्यक्ति ने राष्ट्रीय जनसंख्या पंजीयक (एनपीआर) के लिए भी नामांकन करा लिया है तो वह भी इसका विवरण देकर सेवाओं का लाभ उठा सकता है। अधिकारी ने बताया कि जिनके पास इस समय आधार संख्या नहीं है, वे निर्धारित आधार पंजीकरण केन्द्रों पर अपना नामांकन कराकर सरकारी सुविधाओं का लाभ उठा पाएंगे। 
---------
उत्तर प्रदेश में नोएडा अधिकारियों द्वारा भूमि आवंटन का एक और घोटाला सामने आया है और नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने सचिव के रूप में नियुक्त एक तत्कालीन वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी को निलंबित करने की सिफारिश की है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि वर्ष २०११ में बहुजन समाज पार्टी की सरकार के कार्यकाल के दौरान एक्स्प्रेस वे के पास लगभग चार लाख वर्गमीटर की भूमि नियमों की अनदेखी करते हुए निजी कंपनियों और व्यक्तियों को आवंटित कर दी गई थी, जिससे प्राधिकरण के खजाने को लगभग चालीस अरब रुपये का नुकसान हुआ है। 
---------
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड-सीबीएसई स्कूलों की दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं पहली मार्च से शुरू होंगी। परीक्षा कार्यक्रम सीबीएसई की वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं। बोर्ड ने स्कूलों को सलाह दी है कि स्कूल आधारित मूल्यांकन १६ से ३१ मार्च के बीच करा लिया जाए। सीबीएसई सूत्रों ने बताया है कि पिछले साल इन परीक्षाओं में देश भर के करीब १० लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे। इस साल इस संख्या में बढ़ोतरी की संभावना है।
---------
उत्तर भारत में जारी शीत लहर से सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है। जम्मू-कश्मीर में तापमान जमाव बिन्दु से नीचे चले जाने से समूची घाटी ठंड की चपेट में है। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में रात के तापमान में और कमी आने का अनुमान है। कोहरे से रेल, सड़क और हवाई यातायात प्रभावित है। 
भारतीय वायुसेना ने जम्मू और लद्दाख क्षेत्र में फंसे दो सौ तीन लोगों को कल लेह कस्बे से जम्मू पहुंचाया। 

जम्मू कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र में फंसे हुए यात्रियों को हवाई जहाज के रास्ते उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए कल भारतीय हवाई फौज के जहाजों को सेवा में लगाया गया। भारतीय हवाई जहाज की एक विशेष उड़ान आईएल ७६ को कल इस काम में लगाया गया, जिसने २०३ फंसे हुए यात्रियों को पहले कारगिल से लेह पहुंचाया और फिर उनको जम्मू में सुरक्षित उनके गन्तव्य तक पहुंचाया गया। हालांकि खराब मौसम और भारी धुंध के कारण जम्मू में फंसे हुए यात्रियों को लेह नहीं पहुंचाया जा सका। आरके रैना के साथ जम्मू से मैं चंद्रकांत शर्मा 

हिमाचल प्रदेश में धौलाधार पर्वतमाला में कांगड़ा और किन्नोर जिले के ऊंचाई वाले स्थानों पर हिमपात हो रहा है। पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में समूचे क्षेत्र में घना कोहरा छाया हुआ है और दृश्यता कम होने के कारण यातायात में व्यवधान आया है। राजस्थान में कई स्थानों पर तापमान में भारी गिरावट आई है। चुरू में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे चला गया और शून्य दशमलव सात डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश भीषण ठंड की चपेट में है, लेकिन पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रिकॉर्ड किया गया है। राज्य में हाल की ठंड से एक सौ लोग मारे जा चुके हैं। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि सार्वजनिक स्थानों पर निर्धनों के लिए अलाव की व्यवस्था की गई है। 

शीतलहर से प्रभावित क्षेत्रों में सरकार गरीबों और जरूरतमंदों को कंबल बांटने का काम तेज कर दिया है। बैरकों के बाहर अलाव भी जलाए गए हैं। पश्चिमी उत्तरप्रदेश के अधिक प्रभावित जिलों में रैन बसेरों की संख्या भी बढ़ा दी गई है। आगरा कल प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान शून्य दशमलव नौ डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग ने अगले २४ घंटों में प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना व्यक्त की है। सलमान हैदर, आकाशवाणी समाचार, गोरखपुर। 

इधर, राजधानी दिल्ली में भी शीत लहर के साथ घना कोहरा छाया रहा। मौसम कार्यालय ने बताया है कि कोहरे की स्थिति जारी रहने की संभावना है। 
---------
भारत के सोमदेव देववर्मन चेन्नई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पहुंच गए हैं। पहले दौर में उन्होंने चेक-गणराज्य के उच्च वरीयता प्राप्त जन हाजिक को लगातार सैटों में ६-३, ६-३ से पराजित किया। सोमदेव को चोट के कारण खराब दौर से गुजरना पड़ा, जिससे उनकी ए टी पी वरीयता छह सौ ६३ पर पहुंच गई। सालभर पहले उनका सौवां स्थान था। भारतीय मूल के अमरीकी खिलाड़ी प्रकाश अमृतराज भी दूसरे दौर में पहुंच गए हैं। उन्होंने फ्रांस के गिलाम रफिन को ६-७, ६-२, ६-२ से हराया। 
पुरूष डबल्स में संचई रातिवना और सोनचैट रातिवाना की जोड़ी ने लियेंडर पेस और एडुवर्ड रोजर वैसलिन को ७-६, ६-१ से हराया। 
---------
अमरीका में गहन विचार विमर्श और अंतिम समय में सीनेट के मतदान के बाद कर वृद्धि और खचोर्ं में कटौती रोकने संबंधी समझौता अमरीकी प्रतिनिधि सभा में पहुंच गया है। राष्ट्रपति ओबामा ने रिपब्लिकन सांसदों से बिना किसी देरी के इस समझौते को पारित करने का अनुरोध किया है, लेकिन कई रिपब्लिकन नेताओं ने इस समझौते पर गंभीर आशंकाए व्यक्त की हैं। प्रतिनिधि सभा में रिपब्लिकन सदस्यों का बहुमत है। 
---------
समाचार पत्रों से
१६ राज्यों के २० जिलों में डायरेक्ट कैश ट्रांस्फर स्कीम लागू होने पर दैनिक भास्कर की सुर्खी है-सीधे खाते में पहुंचे रुपए। जनसत्ता की संपादकीय टिप्पणी है-इस योजना को मूर्त रूप देने के लिए विशिष्ट पहचान पत्र प्राधिकरण से लेकर दूर संचार विभाग, बैंकों और स्थानीय प्रशासन तक समन्वय के एक सिलसिले की जरूरत होगी।
राजधानी में महिलाओं की सुरक्षा के लिए कार्यदल गठित होने को जनसत्ता, देशबंधु और पंजाब केसरी ने बड़ी खबर बनाया है। हिन्दुस्तान के सबहेड में है- टास्क फोर्स पुलिस के कामकाज की भी समीक्षा करेगा। नवभारत टाइम्स की पहली सुर्खी है- कई राज्य भी एक्शन में। दैनिक जागरण में है-राजधानी में महिलाओं के लिए शुरू हेल्पलाइन पर शिकायतों की बाढ़। 
दिल्ली सामूहिक दुष्कर्म से उपजे जनाक्रोश पर राष्ट्रीय सहारा की पहली सुर्खी है-ठंड से ठिठुरता अंदर से खौलता आम आदमी। अंदर के पृष्ठ पर पूरे पन्ने का आलेख है-इस तपिश को महसूस कीजिए। जनसत्ता के पहले पन्ने के बॉटम पर है-आंसुओं के सैलाब में बह गए नए साल के जश्न। 
अमरीका में फिस्कल क्लिफ टालने वाला विधेयक सिनेट में पारित होने को बड़ी सुर्खी बनाते हुए बिजनेस भास्कर ने लिखा है-खत्म हुआ आर्थिक टेंशन। टैक्स में बढ़ोतरी की मार से बची मीडिल क्लास। 
सेंसेक्स के कल पिछले २० महीनों के उच्चतम स्तर पर पहुंच जाने पर दैनिक भास्कर का कहना है-तेजी से हुई २०१३ की शुरूआत। बकौल इकनॉमिक टाइम्स-अमेरिकी डील से दलाल स्ट्रीट पर न्यू ईयर पार्टी। 
दैनिक जागरण के आर्थिक पन्ने की बड़ी सुर्खी है-नए साल में सुधार पर रहेगा सरकार का जोर। बकौल पंजाब केसरी- निवेशकों का भरोसा बहाल करना प्राथमिकता। 
रोजगार की तलाश में जुटे लोगों के लिए नवभारत टाइम्स मे है- अनुमान है कि इस साल भारत में कंपनियां १० लाख नई जॉब उपलब्ध कराएंगी। 
समूचे उत्तर भारत में ठंड और घने कुहासे पर दैनिक ट्रिब्यून की पहली सुर्खी है- कोहरे का कोहराम। कश्मीर और शिमला में बिछी बर्फ की चादर कई अखबारों में सचित्र है। 

No comments:

Post a Comment