Tuesday, 1 January 2013


०१.०१.२०१३
दोपहर समाचार
१४१५

मुख्य समाचार : -
  • सरकार ने लाभार्थियों के खाते में सीधे नकदी हस्तातंरण की योजना पहले चरण में बीस जिलों में शुरू की।
  • समूचे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड; घने कोहरे के कारण इक्कीस उड़ानें और बारह रेलगाड़ियां रद्द।
  • निलंबित लाइसेंस का नवीनीकरण समय पर न करा पाने के कारण किंगफिशर एयरलाइन्स का उड़ान परमिट रद्द।
  • सेन्सेक्स में तीसरे पहर के कारोबार में डेढ़ सौ अंक से अधिक का उछाल। डॉलर के मुकाबले रूपया २४ पैसे मजबूत। एक डॉलर ५४ रूपये ७५ पैसे का हुआ।

------
सरकार ने लाभार्थियों के खातों में सीधे सहायता राशि जमा कराने की योजना आज पंजाब, आन्ध्रप्रदेश, कर्नाटक और केरल सहित १६ राज्यों के २० जिलों में शुरू कर दी। इस योजना का उद्देश्य सरकार की विभिन्न कल्याण योजनाओं के तहत दी जाने वाली सहायता की राशि लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे जमा कराना है ताकि राशि उपलब्ध कराने में हेराफेरी को रोका जा सके और इसमें होने वाली देरी को कम किया जा सके। यह योजना ११ और जिलों में पहली फरवरी से और १२ अन्य जिलों में पहली मार्च से शुरू की जायेगी। शुरू में सात योजनाओं की सहायता राशि को लाभार्थियों के खातों में सीधे जमा कराया जायेगा। इनमें अनुसूचित जातियों के लिए मैट्रिक पूर्व और अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और अन्य पिछड़े वर्गो के छात्रों के लिए मैट्रिक बाद की छात्रवृत्ति, इन्दिरा गांधी मातृत्व स्वास्थ्य योजना तथा अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के लिए कोचिंग और मार्गदर्शन तथा व्यावसायिक प्रशिक्षण के लिए वजीफा देने की योजनाएं शामिल हैं। नकद सहायता राशि देने की इस योजना से देश में करीब दो लाख लोगों को लाभ होगा। खाद्य सामग्री, उरर्वकों, डीज+ल और मिट्टी के तेल पर दी जाने वाली सबसिडी इस योजना में शामिल नहीं हैं। इस योजना को ४३ जिलों में सफलतापूर्वक लागू करने के बाद २०१३ के दौरान देश के अन्य हिस्सों में भी शुरू किया जायेगा। 
यह योजना कल पुड्डुचेरी जिले में शुरू की जायेगी। पुड्डुचेरी की मुख्य सचिव श्रीमती सत्यवती ने आकाशवाणी से बातचीत में कहा कि इस केन्द्रशासित प्रदेश में आज बैंकों में छुट्टी होने के कारण कल से यह योजना लागू की जायेगी।

पुडूचेरी भी डायरेक्ट ट्रांसफर कैश योजना में शामिल है और भारत सरकार द्वारा पहचान की गईं ३४ योजनाओं में से हम १५ योजनाओं में इसे लागू कर रहे हैं। इसके  तहत १४ हजार ३५६ लाभार्थियों को फायदा मिलेगा। हमने पहले ही खाते खुलवा दिये हैं और जहां तक आधार संख्या की बात है तो सात हजार ३८१ लाभार्थियों को खाता नम्बर दे दिये गये हैं। 

पंजाब में लाभार्थियों को सीधे नकद राशि उपलब्ध कराने की इस योजना को लागू करने के लिए तीन जिलों को चुना गया है। इनमें शहीद भगत सिंह नगर, गुरदासपुर और फतेहगढ़ साहेब जिले शामिल हैं। और ब्यौरे के साथ हमारे संवाददाता-

पंजाब के इन तीन जिलों को अनुसूचित जाति के मैट्रिक पास विद्यार्थियों को वजीफे देने की योजना सौंपी गई है। नवाशहर में योजना आज से शुरू हो गई है जबकि गुरूदासपुर में यह फरवरी और फतेहगढ़ साहेब में मार्च से शुरू होगी। फतेहगढ़ साहेब को धनलक्ष्मी योजना के लिए भी चुना गया है, जिससे वहां आठ हजार लोगों को फायदा होगा। नवाशहर के डिप्टी कमीश्नर तनु कश्यप ने बताया कि तकरीबन ५५ सौ लाभार्थियों की पहचान कर ली गई है और उनका जिला ऐसी चार और योजनाओं के लिए भी तैयार है। फतेहगढ़ साहेब में १४ सौ और गुरूदासपुर में २९ सौ से ज्यादा विद्यार्थियों को इस योजना का लाभ पहुंचेगा। राजेश बाली आकाशवाणी समाचार जालंघर। 
-------
गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा है कि उन्होंने सभी राजनीतिक दलों को पत्र लिखकर उनसे महिलाओं के खिलाफ अपराध से संबंधित कानूनों में परिवर्तन के मुद्दे पर न्यायमूर्ति जे एस वर्मा कमेटी को अपने सुझाव भेजने को कहा है। आज नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए उन्होंने इस मुद्दे पर विचार करने के लिए विपक्ष की सर्वदलीय बैठक बुलाये जाने की मांग पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि कल वित्तमंत्री पी चिदम्बरम ने महिलाओं के खिलाफ अपराध से संबंधित कानून पारित करने की दिशा में भारतीय जनता पार्टी की संसद के विशेष सत्र बुलाये जाने की मांग से इंकार कर दिया था। 
-----
दिल्ली सामूहिक दुष्कर्म की २३ वर्षीय पीड़िता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आज मिलने की उम्मीद है। पीड़िता की सिंगापुर के माउंट एलिज+ाबेथ अस्पताल में शनिवार को मृत्यु हो गई थी और उसके शव को अन्तिम संस्कार के लिए भारत लाने से पहले वहीं पर उसका पोस्टमार्टम किया गया था। यह रिपोर्ट अस्पताल से लाकर दिल्ली पुलिस को सौंपे जाने की सम्भावना है।
-----
इस बीच दिल्ली सामूहिक दुष्कर्म के दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग को लेकर राष्ट्रीय राजधानी में शान्तिपूर्ण विरोध प्रदर्शन जारी है। दिल्ली के जन्तर मन्तर में दर्जनों प्रदर्शनकारी एकत्र हैं, जिनमें अधिकतर छात्र-छात्राएं और महिला कार्यकर्ता हैं। वे शहर में महिलाओं की सुरक्षा पर जोर दे रहे हैं। 
-------
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने घोषणा की है कि राज्य के सभी जिलों में महिला फास्ट ट्रैक अदालतों का गठन किया जाएगा, ताकि बलात्कार और महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा के मामलों की तेजी से सुनवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि इन अदालतों में सरकारी अभियोजक के रूप में महिला वकीलों की नियुक्ति की जाएगी। 
--------
जम्मू कश्मीर में सरकार यौन उत्पीड़न के खिलाफ कानून पर पुनर्विचार कर रही है ताकि उसे जनभावनाओं के अनुरूप और प्रभावी बनाया जा सके। राज्य के कानून और न्याय मंत्री अली मोहम्मद सागर ने दुष्कर्म से संबंधित कानूनों पर पुनर्विचार के लिए विधि विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ एक बैठक की।  
इस बीच जम्मू कश्मीर में कन्या भू्रण हत्या के खिलाफ  अभियान चलाया जा रहा है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने वर्ष २०१३ को बालिका बचाओ वर्ष के रूप में मनाने का फैसला किया है। 
-------     
            
समूचे उत्तर भारत में शीत लहर जारी है। उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठण्ड से मरने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। हालांकि राज्य के कुछ भागों में कोहरा छंटने और धूप निकलने के बाद तापमान में कुछ बढ़ोतरी हुई है। लेकिन पश्चिम और उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश सहित समूचे तराई क्षेत्र में शीतलहर का प्रकोप जारी है। पिछले ४८ घंटों में जालौन और भदोई में तीन-तीन, आजमगढ़, बहराईच और श्रावस्ती में दो और गाजीपुर और सोनभद्र जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई। 
 
पूर्वी उत्तर प्रदेश में लोग साल के पहले दिन निकली धूप का आनन्द लेने के लिए बाहर निकल आये हैं। गोरखपुर, वाराणसी, आजमगढ़, बस्ती और आसपास के जिलों में आसमान साफ है और हल्की धूप निकली हुई है। हालांकि बर्फीली हवा से बचने के लिए लोग गरम कपड़ों में लिपटे हुए हैं। सड़कों और बाजारों में भीड़ ज्यादा नहीं है। रेलवे प्लेटफार्म पर भीड़ अधिक है क्योंकि रेलगाड़ियां अभी भी कई घंटों के विलंब से चल रही हैं। मौसम विभाग ने पूरे राज्य में मौसम के सूखा रहने और कुछ स्थानों पर कोहरा होने की संभावना व्यक्त की है।  सलमान हैदर आकाशवाणी समाचार गोरखपुर।  

राजधानी दिल्ली में नववर्ष का पहला दिन मौसम के सबसे कम तापमान चार डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ठंडा दिन रहा। आज सुबह राजधानी में घना कोहरा और कड़ाके की ठंड थी। सुबह घने कोहरे की वजह से सड़क, रेल और हवाई यातायात में बाधा आई।  २१ विमानों की उड़ानें और १२ रेलगाड़ियां रद्द कर दी गई।   ३९ रेलगाड़ियाँ कई घंटें की देरी से चल रही है।
  -----        
सड़क सुरक्षा सप्ताह आज से पूरे देश में शुरू हुआ। इसमंें शराब पीकर गाड़ी चलाने के दुष्परिणामों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सड़क सुरक्षा अभियान का विषय है - सुरक्षित रहें - शराब पीकर वाहन न चलायें। सड़क और राजमार्ग मंत्री सी० पी० जोशी ने सभी लोगों से अपील की है कि वे देशभर में सड़कों को सुरक्षित बनाने और सतत सड़क परिवहन व्यवस्था विकसित करने में सरकार के प्रयासों को सहयोग दें। उन्होंने कहा कि इस सप्ताह का उद्देश्य सभी लोगों को अपने समुदाय, स्कूलों, कार्यस्थलों और सड़कों पर सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने का अवसर प्रदान करना है। २०११ में करीब चार लाख, ९० हजार सड़क   दुर्घटनाओं में एक लाख, ४२ हजार से अधिक लोग मारे गये। 
------
कश्मीर घाटी के पुलवामा कस्बे में आज कर्फ्यू हटा दिया गया है। हालांकि स्थिति अभी तनावपूर्ण बनी हुई है। शुक्रवार को आगजनी की एक घटना के बाद पुलवामा कस्बे और आसपास के गांवों में कर्फ्यू लगा दिया गया था। घटना में नौ लोग घायल हो गए थे। आज पथराव की छिटपुट घटनाएं हुईं । इलाके में आज दुकानें बंद हैं। आगजनी की घटना में सुरक्षा बलों के कथित रूप से शामिल होने को देखते हुए सरकार ने पहले ही घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिये हैं।
------
गुजरात सरकार ने २००२ के गुजरात दंगों की जांच कर रहे नानावटी मेहता आयोग का कार्यकाल एक बार फिर बढ़ाया है। आयोग के सचिव सी० जी० पटेल ने कल शाम इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा कि आयोग का कार्यकाल और छह महीनों के लिए ३० जून तक बढ़ाया गया है। हमारे अहमदाबाद संवाददाता ने खबर दी है कि एक दशक में इस आयोग का कार्यकाल १९वीं बार बढ़ाया गया है। 
-----
मध्यप्रदेश में वर्ष २०१३ को सूचना प्रौद्योगिकी सशक्तीकरण वर्ष के रूप में मनाया जाएगा। हमारे संवाददाता ने बताया है कि वर्ष के दौरान सूचना प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने के लिए कई उपाय किये जाएंगे। 
 सूचना प्रौद्योगिकी सशक्तिकरण वर्ष के दौरान मध्य प्रदेश में आई टी सैक्टर में अभी तक किए गये करारनामों को धरातल पर लाया जाएगा। भोपाल और इन्दौर में नये आई टी पार्कों के विकास के लिए कार्य शुरू किए जाएंगे। भोपाल, इन्दौर, ग्वालियर और जबलपुर में इलैक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग हब की स्थापना की जाएगी। ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को आई टी संबंधी प्रशिक्षण दिया जाएगा। वहीं अधिक से अधिक शासकीय कर्मचारियों को सूचना और प्रौद्योगिकी के उपयोग में दक्ष बनाया जाएगा। मोबाइल गवर्नेंस के क्षेत्र में मिशन मोड में काम किया जाएगा ताकि निचले स्तर सही अर्थों में सुशासन स्थापित किया जा सके। शारिक नूर आकाशवाणी समाचार इन्दौर। 

--------

आर्थिक तंगी का सामना कर रही किंगफिशर एयरलाइंस ने उड़ान की अनुमति संबंधी अपना परमिट खो दिया है। कंपनी अपने निलंबित लाइसेंस का नवीकरण कराने की अंतिम समय सीमा का पालन नहीं कर पाई। नागर विमानन महानिदेशालय-डीजीसीए प्रमुख अरूण मिश्रा ने समाचार एजेंसी को बताया कि किंगफिशर के उड़ान परमिट की अवधि समाप्त हो गई है। लेकिन किंगफिशर प्रवक्ता प्रकाश मीरपुरी ने एक बयान में कहा है कि चिन्ता की कोई बात नहीं है, क्योंकि नियमों में ये प्रावधान है कि लाइसेंस की अवधि समाप्त होने के दो वर्ष के भीतर परमिट का नवीकरण कराया जा सकता है। 
-------
भारत और पाकिस्तान ने एक-दूसरे के परमाणु संस्थानों पर हमला न करने के समझौते के अंतर्गत आने वाले परमाणु ऊर्जा संस्थानों और संयंत्रों की सूची दोनों देशों के राजनयिक माध्यमों से एक दूसरे को सौंपीं। इस समझौते पर ३१ दिसम्बर १९८८ को हस्ताक्षर किये गए थे और यह २७ जनवरी १९९१ से लागू किया गया। समझौते के अंतर्गत हर वर्ष पहली जनवरी के दिन, दोनों देश, इस समझौेते के अंतर्गत आने वाले अपने-अपने परमाणु संस्थानों और संयंत्रों की सूचना एक दूसरे को प्रदान करते हैं। 
-------
पाकिस्तान और चीन ने अल खालिद-एक टैंकों के विनिर्माण के लिए एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किये हैं। कल रावलपिंडी में चीन और पाकिस्तान की कंपनियों के प्रतिनिधियों ने अनुबंध पर हस्ताक्षर किये। इससे पहले चीन की कंपनी के शिष्टमंडल ने रक्षा उत्पादन मंत्रालय के अधिकारियों के साथ रक्षा क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग के बारे में विचार विमर्श किया।
------
अमरीका से प्राप्त खबरों में कहा गया है कि व्हाइट हाउस और सीनेट के रिपब्लिकन सदस्यों के बीच एक समझौता हुआ है, जिसमें देश के राजकोषीय घाटे को कम करने के उपायों पर सहमति हुई है। करो में स्वतः बढ़ोतरी और खर्चो में कटौती से अर्थव्यवस्था के मंदी में चले जाने का खतरा पैदा हो गया है। समझा जा रहा है कि डेमोक्रेट सदस्य समझौते को मानने के लिए तैयार हैं, लेकिन प्रतिनिधि सभा में रिपब्लिकन सदस्यों की ओर से कोई संकेत नहीं मिला है। 
-------
वर्ष २०१३ के पहले दिन शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। कोषों एवं छोटे निवेशकों की लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स १३२ अंकों की मजबूती के साथ खुला। अब से कुछ देर पहले यह १६८ अंक की बढ़त के साथ १९ हजार ५९३ पर था। इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी ३८ अंकों की बढ़त के साथ खुला और अब से कुछ देर पहले ये ४९ .अंकों की वृद्धि के साथ ५ हजार ९५४ पर था। अन्तर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रूपया २४ पैसे मजबूत हुआ और एक डॉलर ५४ रूपये ७५ पैसे का हो गया।

No comments:

Post a Comment