Tuesday, 1 January 2013


३१.१२.२०१२
दोपहर समाचार
१४१५

मुख्य समाचार : -
  • दिल्ली सामूहिक दुष्कर्म की पीड़िता के सम्मान में कई राज्य सरकारों और सेना का नववर्ष पर कोई आयोजन न करने का फैसला। कांग्रेस पार्टी भी नववर्ष समारोह का आयोजन नहीं करेगी।
  • दिल्ली सरकार ने राजधानी में महिलाओं की सहायता के लिए १८१ हेल्पलाइन शुरू की।
  • सरकार की कल्याण योजनाओं के लिए सबसिडी की राशि सीधे लाभार्थियों के खाते में जमा कराने की योजना कल से १६ राज्यों के ४३ जिलों में शुरू।
  • उत्तर भारत शीत लहर की चपेट में । घने कोहरे के कारण रेल और विमान सेवायें प्रभावित।
  • सेन्सेक्स में मामूली उतार चढ़ाव। रूपया दो पैसे मजबूत। एक डॉलर की कीमत ५४ रूपये ७५ पैसे।
---------
दिल्ली सामूहिक दुष्कर्म की पड़िता की मृत्यु के मद्देनजर सेना ने देश भर में अपने संगठनों को परामर्श जारी कर नववर्ष समारोह आयोजित नहीं करने को कहा है। सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह और उनकी पत्नी कल दिल्ली में सेना के अस्पताल जाएंगे और मरीजों को मिठाइयां बांटेंगे।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी घोषणा की है कि उनकी पार्टी दिल्ली की इस घटना के मद्देनजर नववर्ष के समारोहों का आयोजन नहीं करेगी।
---------
कई राज्य सरकारों, होटलों, क्लबों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों ने भी नव-वर्ष समारोह या तो रद्द कर दिये हैं या फिर उन्हें बेहद सादगी के साथ मनाने का निर्णय लिया है। पंजाब और हरियाणा सरकार ने नव-वर्ष के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम रद्द कर दिये हैं। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नव-वर्ष समारोह न मनाने का फैसला किया है। उन्होंने लोगों से सादगी के साथ नये वर्ष का स्वागत करने की अपील की।

दिल्ली पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता के मामले में गिरफ्तार छह आरोपियों पर हत्या का आरोप दर्ज कर दिया है।आरोप-पत्र, तीन जनवरी को दाखिल किया जाएगा।
---------
ऐसे मामलों में जल्द फैसला करने और अपराधियों को कड़ी सजा देने की मांग को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन जारी है। महिलाओं की सुरक्षा की मांग और पीड़िता के परिवार के साथ एकजुटता व्यक्त करते हुए बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी जंतर मंतर पर जमा हुए हैं।
इस बीच, भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई ने अपने कार्यालय में शोक सभा कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। वरिष्ठ पार्टी नेता सुषमा स्वराज ने कहा कि महिलाओं पर अपराध बढ़ रहे हैं। उन्होंने पार्टी की ये मांग दोहराई कि महिलाओं के साथ दुष्कर्म के मामलों पर रोक लगाने के लिए कड़े कानून बनाने के वास्ते संसद का विशेष सत्र बुलाया जाए।
---------
अमरीका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले भारतवंशियों ने पीड़िता के लिए मोमबत्तियां जलाकर जुलूस निकाले और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने पीड़िता की मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए भारत सरकार से ऐसे अपराधों पर रोक लगाने और दोषियों को दंडित करने के लिए सुधार लागू करने का अनुरोध किया है।
---------
दिल्ली सरकार ने महिलाओं की सहायता के लिए हैल्पलाइन शुरू की है। मुख्यमंत्री कार्यालय में स्थापित इस हैल्पलाइन का नम्बर - एक आठ एक है। इस टोल फ्री नम्बर पर मोबाइल और लैण्डलाइन से फोन किया जा सकता है। इस हैल्पलाइन को राजधानी के सभी थानों से जोड़ा गया है। दिल्ली सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद यह हैल्पलाइन बनाने की घोषणा की गई थी।
---------
दिल्ली सामूहिक दुष्कर्र्म की घटना के विरोध में प्रदर्शनों को रोकने के लिए इंडिया गेट और रायसीना हिल के निकट यातायात पर लगाये गए प्रतिबंधों में आज ढील दी गई है। इंडिया गेट के आसपास और राजपथ पर वाहनों की आवाजाही की अनुमति दे दी गई है। बंद मैट्रो स्टेशन भी खोल दिये गए हैं। पुलिस ने इस घटना को लेकर हुए हिंसक प्रदर्शनों के बाद इंडिया गेट और रायसीना हिल पर लोगों के आने जाने पर पाबन्दियां लगा दी थी। इंडिया गेट और रायसीना हिल की ओर आने वाली सड़कों पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।

कनॉट प्लेस इलाके में सुरक्षा प्र्रतिबंधों को ध्यान में रखते हए आज शाम साढे सात बजे से राजीव चौक, बाराखंभा और पटेल चौक मैट्रो स्टेशनों में आने जाने की अनुमति नहीं होगी। लेकिन मैट्रो सेवाओं का प्रतिदिन का समय समाप्त होने तक राजीव चौक मैट्रो स्टेशन के भीतर लोग गाड़ी बदल सकेंगे। अन्य सभी मैट्रो स्टेशन में सेवाएं सामान्य रूप से जारी रहेंगी।
---------
आकाशवाणी से आप हर घंटे समाचार बुलेटिन सुन सकते हैं। मोबाइल फोन पर ताजा समाचार जानने के लिए मैसेज बॉक्स में टाइप करें न्यूज और भेज दें-५ ६ ७ ६ ७ ४ ४ पर।
---------
सरकार की विभिन्न कल्याण योजनाओं के लिए सब्सिडी की राशि सीधे लाभार्थियों के खाते में जमा कराने की योजना कल से देश के कुछ जिलों में शुरू की जा रही है। आधार से जुड़ी इस योजना को पहले चरण में १६ राज्यों के ४३ जिलों में लागू किया जा रहा है। इस योजना का उद्देश्य लाभार्थियों को सहायता राशि मिलने में देरी पर रोक लगाना और यह सुनिश्चित करना है कि इसका लाभ लक्षित लोगों तक पहुंचे । शुरूआत में विभिन्न मंत्रालयों की २९ कल्याण योजनाओं को इसके तहत लाया जाएगा। इनमें सामाजिक न्याय तथा अधिकारिता, मानव संसाधन विकास, जनजातीय मामलों, अल्पसंख्यक मामलों, महिला तथा बाल विकास, स्वास्थ्य तथा परिवार कल्याण, श्रम तथा रोजगार और ग्रामीण विकास मंत्रालय की योजनाएं शामिल हैं। इन योजनाओं में छात्रवृति, वृद्धावस्था तथा विकलांगता पेंशन और महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत वेतन शामिल हैं। अगले वर्ष अप्रैल से १८ राज्यों को इसमें शामिल किया जाएगा और वर्ष के अंत तक इसे पूरे देश में लागू किये जाने की आशा है।
---------
झारखंड सरकार ने मई, २०१३ तक राज्य के सभी २४ जिलों को धनराशि के सीधे हस्तांतरण की योजना के तहत लाने का फैसला किया है। यह योजना कल से राज्य के चार जिलों में शुरू की जाएगी।
---------
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि देश को इस समय उन आर्थिक और विदेश नीतियों का लाभ मिल रहा है जिन्हें पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिम्हाराव ने लागू किया था। वे आज हैदराबाद में पी वी नरसिम्हाराव स्मारक भाषण दे रहे थे। उन्होंने कहा कि एक नाजुक दौर में देश को नेतृत्व प्रदान करने के लिए इतिहास में नरसिम्हाराव को याद रखा जायेगा। श्री प्रणब मुखर्जी ने कहा कि श्री राव ने एक नाजुक समय में आर्थिक सुधार लागू करने के साहसिक फैसले किए थे जिनसे वैश्विक संकट का सामना करने में देश को मदद मिली। राष्ट्रपति ने कहा कि श्री नरसिम्हाराव के दूर दृष्टि वाले फैसलों की वजह से आसियान देशों में भारत की भूमिका शिखर स्तर के सहयोगी के रूप में और मजबूत हुई है।
---------
ऑस्ट्रेलिया के हिन्दी भाषी राजनयिक पैट्रिक सकलिंग को भारत में उनके देश का अगला उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है। श्री सकलिन अगले महीने नई दिल्ली में अपना पद ग्रहण करेंगे। वे श्री पीटर वर्गिस का स्थान लेंगे। श्री सकलिन की नियुक्ति की घोषणा ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री बॉब कार ने की। उन्होंने कहा कि भारत में ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त की भूमिका महत्वपूर्ण है क्योंकि भारत निर्यात के मामले में ऑस्टे्रलिया का चौथा सबसे बड़ा सहयोगी देश है। दोनों देशों के बीच सालाना व्यापार १८ अरब डॉलर तक पहुंच गया है।
---------
संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने पाकिस्तान में आतंकी हिंसा के बढ़ने पर शोक व्यक्त किया है। एक कार बम विस्फोट में १९ शिया तीर्थयात्रियों के मारे जाने और २१ अपहृत सैनिकों की मौत के सिलसिले में उन्होंने यह बात कही। उनके प्रवक्ता ने एक वक्तव्य में कहा कि धार्मिक अल्पसंख्यकों के खिलाफ लगातार हिंसा की घटनाओं की श्री बान ने खासतौर पर निंदा की है। उन्होंने पाकिस्तान सरकार और वहां की जनता के प्रति संयुक्त राष्ट्र के सहयोग का आश्वासन भी दिया ।
---------
देश के उत्तरी भागों में शीत लहर जारी है। दिल्ली में आज सुबह पिछले दिनों की तुलना में सबसे अधिक सर्दी पड़ी और तापमान बहुत गिर गया। न्यूनतम तापमान पांच दशमलव पांच डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के अनुसार दिन में आसमान साफ रहेगा। हालांकि शाम तक मौसम सर्द हो जाएगा। आज दिन में न्यूनतम और अधिकतम तापमान पांच से १६ डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। आज सुबह कोहरे के कारण विमान और रेल यातायात प्रभावित हुआ। उत्तरी रेलवे के प्रवक्ता नीरज शर्मा के अनुसार १५ रेलगाड़ियां देरी से चल रही हैं और ग्यारह रद्द कर दी गई है। इन्दिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर घने कोहरे के कारण करीब चालीस उड़ानें प्रभावित रहीं। रात में करीब १६ उड़ानों में देरी हुई। हवाई अड्डे के अधिकारी ने बताया कि खराब मौसम या अन्य कारणों से पांच उड़ाने रद्द करनी पड़ीं।
---------
उत्तराखण्ड के ऊपरी इलाकों में हिमपात होने से उत्तरप्रदेश में ठंड बढ़ गई है। रात के तापमान में दो डिग्री सैल्सियस की गिरावट आई है। राज्य के कई शहरो में न्यूनतम तापमान पिछले दस वर्षो में सबसे कम रिकार्ड किया गया। भीषण सर्दी के कारण कल रात तीन और लोगों ने दम तोड़ दिया, जिससे राज्य में इस मौसम में मरने वालों की संख्या ९५ हो गई है। घने कोहरे के कारण कई रेलगाड़ियां रद्द की गई हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि नई दिल्ली-वाराणसी शिवगंगा एक्सप्रेस आठ से दस घंटे देरी से चल रही हैं।

वाराणसी, लखनऊ, इलाहाबाद और गोरखपुर मंडलों में रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है। श्रमिको और रोज कमाकर खाने वालों के लिए शीतलहर परेशानी का सबब बन गई है। प्रशासन द्वारा पहले से ही लोगों को कंबल बांटे जा रहे है। मौसम विभाग का कहना है कि हिमालय क्षेत्र में भारी बर्फबारी हो रही है, जिसके कारण गंगा के मैदानी इलाकों में शीतलहर का प्रकोप बना हुआ है। सलमान हैदर आकाशवाणी समाचार गोरखपुर।
---------
पंजाब, हरियाणा और चण्डीगढ़ में शीतलहर जारी है। आसमान में बादल छाये हैं। 

हरियाणा स्थित नारनौल, न्यूनतम एक दशमलव नौ डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ इस क्षेत्र का सबसे ठंडा शहर बना हुआ है। पंजाब में बठिंडा में चार दशमलव चार और पटियाला में पांच दशमलव छह डिग्री सेल्सियम न्यूनतम डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। चंडीगढ में न्यूनतम तापमान सात दशमलव तीन डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले चौबीस घंटो में स्थिति तकरीबन ऐसी ही रहने की संभावना है। राजेश बाली आकाशवाणी समाचार जालंधर।
---------
जम्म-ू कश्मीर शीतलहर की चपेट में है। वहां कल घने कोहरे के कारण रेल, वायु और सड़क यातायात में रूकावट आई। हमारे संवाददाता ने बताया है कि तीन सौ किलोमीटर लंबा जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग एक तरफ से यातायात के लिए खोल दिया गया है।

जम्मू से जाने वाली सभी रेलगाड़ियों के जाने के समय में तब्दीली की गई है, जिसके कारण जम्मू के रेलवे स्टेशन पर लोगों का जमावड़ा दिखाई दे रहा है। घने कोहरे के कारण पिछले एक हफ्ते से ऐसा ही नज+ारा जम्मू के रेलवे स्टेशन पर दिखाई दे रहा हैं। मगर मौसम विभाग के अनुसार आज से मौसम में सुधार होने की संभावना है। आकाशवाणी समाचार के लिए जम्मू से आर.के.रैना
---------
मुम्बई शेयर बाजार आज बढ़त के साथ खुला। शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स २७ अंक की बढ़त के साथ १९ हजार ४७२ हो गया। लेकिन बाद में इसमें गिरावट आई। अब से कुछ देर पहले ये २४ अंक गिरावट के साथ १९ हजार. ४१९..पर था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्‌टी अब से कुछ देर पहले छह अंकों की गिरावट के साथ पांच हजार ९०२ हो गया। अन्तर बैंक विदेशी विनिमय मुद्रा बाजार में रूपया दो पैसे मजबूत हुआ और एक डॉलर की कीमत ५४ रूपये ७५ पैसे हो गई।

No comments:

Post a Comment