Thursday, 31 October 2013

1400 HRS.    

31th October, 2013
THE HEADLINES:
  • Supreme Court suggests sweeping reforms in the functioning of bureaucracy; Says Parliament must enact law to regulate their postings, transfers and disciplinary actions.
  • Jharkhand High Court rejects bail petition of RJD leader Lalu Prasad in a fodder scam case.
  • Heavy security arrangements made in trouble hit areas of Muzaffarnagar in Uttar Pradesh.
  • Nation pays homage to former Prime Minister Indira Gandhi on her 29th death anniversary; Tributes also paid to Sardar Vallabhbhai Patel on his birth anniversary.
  • Sensex gains over 40 points in afternoon trade; Rupee down by 9 paise to 61 rupees 32 paise against dollar.
<><><> 
The Supreme Court today directed the Centre and the State governments to pass an order within three months, on giving fixed tenure to civil servants. A bench headed by Justice K S Radhakrishnan said that fixed tenure of bureaucrats will promote professionalism, efficiency and good governance.
Suggesting sweeping reforms in the functioning of the bureaucracy, the bench said, Parliament must enact a law to regulate postings, transfers and disciplinary action against bureaucrats. The apex court held that much of the deterioration in bureaucracy is due to political interference. It said that civil servants should not act on verbal orders given by political executives, and all actions must be taken by them on the basis of written communication.
The bench also said, a Civil Services Board be constituted at the Centre and State-levels.The apex court passed the verdict on a PIL filed by 83 retired bureaucrats, including former Cabinet Secretary T S R Subramanian, seeking its directions for insulating bureaucracy from political interference.
<><><> 
Jharkhand High Court has rejected the bail petition of RJD leader Lalu Prasad Yadav in the fodder scam case. Lalu Yadav, who was convicted by the special CBI court in the case, is in Birsa Munda central jail since October the 3rd. The CBI court on September the 30th, had held Lalu along with 44 others guilty in the case. Lalu was sentenced to five-years rigorous imprisonment with a fine of 25 lakh rupees. Lalu and others had moved the High Court against the verdict.
Hearing the bail plea moved by Lalu, the Jharkhand High court had yesterday reserved its order for today. The court had, on Friday last, granted provisional bail to another former Bihar Chief Minister Jagannath Mishra.
<><><> 
In Uttar Pradesh, heavy security arrangements have been made and paramilitary forces are patrolling the trouble hit areas of Muzaffarnagar. Four persons including a woman were killed last night as group clashes took place  in two villages of Bhorakalan area of the district .
Our Lucknow correspondent quoting officials, reports that eight persons were arrested in connection with fresh violence and security was enhanced in the entire district besides putting all the adjoining districts on high alert.
"District police chief Hari Narayan Singh said that eight persons have been arrested and cases were registered against 15 people in connection with fresh group violence in Muzaffarnagar. The administration is making all the effort to maintain law and order with utmost vigil in the troubled areas. There is no report of any fresh violence since late last night. Senior administrative officers including ADG law and order, IG, Commissioner and others are present at the venue keeping a close watch on the situation. Merajuddin, AIR News, Lucknow."
<><><> 
Two Naxalites were killed in a fierce gun battle with security personnel in Maoist-hit Sukma district of south Chhattisgarh today. Sukma Additional Superintendent of Police said that the face-off between the ultras and security personnel took place in the forests under Maraigudi Police Station  this morning. The encounter took place this morning during anti- Naxal operations in Maraiguda jungle.  Senior police officers said that the Naxals on seeing the police-team near Bade Telma village forests, opened indiscriminate fire on the team which was returned by police, leaving two Naxals dead. Later two SLR rifles were also recovered from the encounter spot.
<><><> 
In Assam  one person was killed and some others injured in Police firing at Krishnai in Goalpara district today. Law and Order IGP, S N Singh said that security forces resorted to lathi charge and firing to disperse protesters who blocked National Highway without prior permission. Singh said that protestors, who were demanding exclusion of non-Rabha areas from Rabha Hasong Council poll, damaged vehicles and pelted stones. Police detained several protesters. Council polls will be held from the 13th of November in 3 phases.
<><><> 
Still in Assam, day curfew has been relaxed in Mushalpur and Simla police station areas in Baksa district. But night curfew from 9 pm to 6am will remain in force till further orders. IGP, L R Bishnoi said vigil is being maintained by security forces and 1 additional company of CRPF is being deployed in Baksa.
<><><> 
In Manipur, eight militants have been arrested and some arms and ammunition were also recovered  during search operations by security forces in different parts of the State. Police said that seven militants including four women cadres belonging to Kanglei Yawol Kann Lup were arrested from Kakching and Thoubal market areas, another of Kangleipak Communist Party was caught from Thoubal police station area in Thoubal district yesterday.
<><><> 
The Supreme Court today agreed to hear Sahara Group's plea seeking modification in its order restraining Subrata Roy from going abroad, till the Group hands over title deeds of its properties worth 20,000 crore rupees to SEBI. A bench headed by Justice KS Radhakrishnan said that it will consider the Group's plea tomorrow in-chamber.
Sahara had moved the apex court on Tuesday claiming that there was a mistake in its order. The bench had yesterday refused to pass any interim order for allowing Roy to go abroad before his Group files a review petition seeking to modify the earlier order.
The court was hearing three contempt petitions filed by Securities and Exchange Board of India, SEBI against Roy, the two firms -- Sahara India Real Estate Corp. Ltd. and Sahara India Housing Investment Corp. Ltd. and their directors.        
<><><>
The nation pays homage to former Prime Minister Indira Gandhi on her 29th death anniversary. President Pranab Mukherjee, Prime Minister Manmohan Singh, UPA Chairperson Sonia Gandhi and other dignitaries paid floral tribute at her memorial - Shakti Sthal in the national capital. A series of functions have been organised to highlight the contribution of Indira Gandhi in nation building.
<><><> 
The nation also pays tribute to the first Home Minister Sardar Vallabhbhai Patel on his birth anniversary today. He played a crucial role during the freedom struggle and was instrumental in the integration of 500 princely states into the Indian Union. Several functions were held in Gujarat topay tribute to the iron man of India.
<><><> 
Gujarat Chief Minister Narendra Modi today laid the foundation stone of Statue of Unity- a 182-metre tall statue of "iron man" Sardar Vallabhbhai Patel on his 138th birth anniversary at Sardar Sarovar Dam site in Bharuch district . Our Ahmedabad Correspondent reports the proposed statue will be raised on a small rocky island in the middle of the Narmada riverbed facing Sardar Sarovar Dam at Kevadia. Statue of Unity will be double the height of the Statue of Liberty in the USA. Former Deputy Prime Minister L.K. Advani also spoke on this occasion. He lauded the great efforts of Sardar Patel to unite independent India by merging more than five hundred princely states.
<><><> 
Recovering from initial losses, the Sensex at the Bombay Stock Exchange rose 46 points, or 0.2 percent to 21,080 in afternoon trade, a short while ago. Earlier, in the morning, the Sensex had fallen 37 points, or 0.2 per cent, to trade at 20,997 on profit-booking by funds, amid the monthly expiry in the derivatives segment, and weak regional markets. The 30-share Sensex had gained 464 points in the previous two trading sessions.
Stock markets in Japan, China, Hong Kong, South Korea, Singapore, Taiwan and Indonesia had lost between 0.2 percent and 1.7 percent, today, on concerns that the US Federal Reserve may start winding up its monetary stimulus sooner than previously expected. The US Dow Jones Industrial Average had ended 0.4 per cent lower in yesterday's trade.
<><><> 
The rupee trimmed its initial losses, but was still quoted down by 9 paise to 61 rupees 32 paise against the dollar in late morning trade today, on month-end demand from importers coupled with higher dollar overseas. The domestic currency had resumed 22 paise lower at 61 rupees 45 paise, as against the last closing level of 61 rupees 23 paise per dollar.
<><><> 
India has given Bhutan one hundred crore  rupees as  assistance for the new government's stimulus plan . India’s Ambassador to Bhutan V. P Haran handed over the cheque to Prime Minister Tshering Tobgay in Thimhpu . This is part of the commitment of the union government to provide five hundred crore  rupees , apart from the 11th plan assistance. According to a press release from the gross national happiness commission through the Economic Stimulus plan and injection of funds, the Bhutanese government seeks to ease the current financial crunch in the banking sector, as well as expand the financial sectors’ capacity to extend credit for productive economic activities, and priority sectors that can create jobs and provide revenue to the exchequer.
<><><> 
In Bahrain, the participating groups at the National Dialogue have set a deadline of five weeks before December the 4th for the opposition to join the process or withdraw from the talks. A decision to this effect was taken at a meeting of the representatives from the Bahrain Government, National Coalition of the Sunni groups and independents from the Shura Council and MPs last night in the capital Manama. The decision means if the opposition fails to attend the next meeting scheduled for December the 4th they would be out of the negotiations. The Opposition groups have said that they will continue to boycott the dialogue process despite the release of one of their top leaders from jail. Five opposition groups had announced their indefinite suspension from the process last month following the detention of former MP Khalil Al Marzooq. The spokesman for the National Coalition, Khalid Al Qattan has criticized the opposition move to boycott the talks saying it is the national duty of the citizens.
<><><> 
In Pakistan, three persons have been killed in a suspected US drone attack at a house near Miranshah bazar last night in North Waziristan Agency. The identity of those killed is not yet known
<><><>     
An earthquake measuring 5.5 on the Richter Scale jolted Songyuan city in northeast China's Jilin Province this morning. According to China Earthquake Networks Center, the quake struck  this morning at a depth of eight kilometers. There are no immediate reports of any damage or casualties.      
<><><> 
South Africa have defeated Pakistan by one run in a nail biting finish in the first ODI at Sharjah. Protean bowlers claimed six wickets for 17 runs in a dramatic finish to snatch a one-run victory from Pakistan. Chasing a target of 183 Pakistan collapsed to 182 all out in 46.3 overs.  Batting first, South Africa made 182 and Wayne Parnell was the top scorer with 56. In reply, Pakistan seemed to be sailing through the match when South African bowlers ripped through the middle order and the tail to score a sensational win.
<><><> 
India's Saurav Ghoshal will play his quarterfinal match of the Men's World Squash Championships in Manchester, England today. It is a tough draw for Saurav, as he is up against top seed Ramy Ashour of Egypt for a place in the semi-finals. In the 66-minute pre-quarterfinal yesterday, Saurav had defeated Henrik Mustonen of Finland, 5-11, 8-11, 11-8, 11-4, 11-2. On the other hand, Ramy beat Aussie Cameron Pilley, 9-11, 11-8, 11-4, 12-10 in the other last-16 fixture yesterday.
<><><> 
Indian in-form openers Shikhar Dhawan and Rohit Sharma have been given a place in the Indian Test squad, which will play against the West Indies, in the 2-match Test series beginning on the 6th of next month. Suresh Raina has been dropped, while All rounder Ravindra Jadeja has been rested due to shoulder strain. Amit Mishra has been included in place of Jadeja. Bowlers Shami Ahmed and Umesh Yadav have also been included. Fast bowler Ashok Dinda and spinner Harbhajan Singh have been dropped.

The first cricket test will take place in Kolkata and the second test, which will be Sachin's Tendulkar's last international match, will be played in Mumbai from 14th November.
३१ अक्तूबर, २०१३
दोपहर समाचार
१४१५
मुख्य समाचार :
  • उच्चतम न्यायालय ने अफसरशाही के कामकाज में व्यापक  सुधार के सुझाव दिए। संसद से कहा- नियुक्तियों, तबादलों और अनुशासनात्मक कार्रवाई के नियमन के लिए  कानून बनाये। 
  • झारखण्ड उच्च न्यायालय ने चारा घोटाला मामले में राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका खारिज की।
  • उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था। गड़बड़ी वाले इलाकों में अर्द्धसैनिक बलों की गश्त जारी।
  • पूर्व प्रधानमंत्रंी स्वर्गीय इंदिरा गांधी की २९वीं पुण्यतिथि पर राष्ट्र की भावभीनी श्रद्धांजलि। सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर उन्हें भी याद किया गया।
  • तीसरे पहर के कारोबार में सेन्सेक्स में सुधार। डॉलर के मुकाबले रूपया नौ पैसे कमजोर। एक डॉलर ६१ रूपये ३२ पैसे का हुआ।
  • वैस्टइंडीज श्रृंखला के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा।
----
उच्चतम न्यायालय ने केन्द्र और राज्य सरकारों को निर्देश दिया है कि लोक सेवकों का निश्चित कार्यकाल तय करने के बारे में तीन महीने के भीतर आदेश जारी किया जाये। न्यायमूर्ति के० एस० राधाकृष्णन की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा है कि इन अधिकारियों का कार्यकाल निश्चित होने से वे अधिक पेशेवर और बेहतर कार्यकुशलता के साथ काम करेंगे। न्यायालय की पीठ ने अफसरशाही के कामकाज में जबर्दस्त सुधार लाने का सुझाव देते हुए कहा कि संसद को नियुक्तियों, तबादलों और अनुशासनात्मक कार्रवाई के नियमन के लिए  कानून बनाना चाहिए। उच्चतम न्यायालय ने व्यवस्था दी कि नौकरशाही के कामकाज में गिरावट राजनीतिक हस्तक्षेप के कारण है। न्यायालय ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों को किसी के मौखिक आदेशों पर अमल नहीं करना चाहिए और सभी फैसले लिखित पत्राचार के आधार पर लेने चाहियें।

पीठ ने यह भी कहा कि केन्द्र और राज्य स्तर पर सिविल सेवा बोर्ड गठित किये जाने चाहिए। उच्चतम न्यायालय ने यह फैसला ८३ सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारियों की जनहित याचिका पर दिया है। याचिकाकर्ताओं में पूर्व केबिनेट सचिव टी० एस० आर० सुब्रह्‌मण्यन, अमरीका में भारत के पूर्व राजदूत आबिद हुसैन, पूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त एन० गोपालास्वामी  और पूर्व निर्वाचन आयुक्त टी० एस० कृष्णमूर्ति शामिल हैं। याचिका में प्रशासनिक अधिकारियों को राजनीतिक हस्तक्षेप से बचाने सम्बन्धी निर्देश देने का अनुरोध किया गया है।
----
झारखण्ड उच्च न्यायालय ने चारा घोटाला मामले में राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका खारिज कर दी है। इस मामले में विशेष सीबीआई अदालत द्वारा दोषी पाए गये श्री यादव तीन अक्टूबर से बिरसा मुंडा केन्द्रीय कारागार में हैं। सीबीआई की अदालत ने ३० सितम्बर को उन्हें तथा ४४ अन्य लोगों को दोषी करार दिया था। श्री यादव को पांच साल की कड़ी कैद और २५ लाख रूपये जुर्माने की सजा सुनाई गई थी। श्री यादव तथा अन्य लोगों ने इस फैसले के खिलाफ उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है। झारखण्ड उच्च न्यायालय ने कल उनकी जमानत की याचिका पर सुनवाई की थी और अपना फैसला आज तक के लिए सुरक्षित रखा था। न्यायालय ने गत शुक्रवार को बिहार के एक अन्य मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र को जमानत दे दी थी।
----
उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है और गड़बड़ी वाले इलाकों में अर्द्धसैनिक बलों के जवान गश्त लगा रहे हैं। जिले में भोराकलां क्षेत्र के दो गांवों में कल रात गुटों के बीच झड़पों में एक महिला सहित चार लोग मारे गए। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि पूरे जिले में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

जिला पुलिस प्रमुख हरि नारायण सिंह ने बताया कि हिंसा की ताजा घटनाओ के सिलसिले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि कुल १५ लोगों के खिलाफ हत्या और हिंसा फैलाने के आरोपों में मुकदमे दर्ज किए गए हैं। प्रशासन हिंसा प्रभावित और संवेदनशील क्षेत्रों में कड़ी चौकसी बरत रहा है।  कल देर शाम हुई हिंसक घटनाओं के बाद से  कहीं से भी किसी अप्रिय घटना के समाचार नहीं मिले है। एडीजी कानून व्यवस्था, पुलिस महानिरीक्षक, कमिश्नर समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद रहकर स्थिति पर कडी निगाह रखे हुए हैं। मेराजुद्दीन, आकाशवाणी समाचार, लखनऊ। 
----
असम के ग्वालपाड़ा जिले में कृष्णाई में आज पुलिस गोलीबारी में एक व्यक्ति मारा गया और कई घायल हो गये। पुलिस महानिरीक्षक कानून और व्यवस्था एस० एन० सिंह ने बताया कि बिना अनुमति के राष्ट्रीय राजमार्ग को रोकने वाले प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षा बलों को लाठीचार्ज और फायरिंग करनी पड़ी। श्री सिंह ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने वाहनों को नुकसान पहुंचाया और पथराव भी किया। ये लोग राभा हसोंग परिषद चुनाव से गैर राभा इलाकों को बाहर रखने की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को गिरफ्‌तार कर लिया। परिषद के चुनाव १३ नवम्बर से तीन चरणों में होने हैं।
----
छत्तीसगढ़ में माओवादी हिंसा से प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षा बलों के साथ भीषण गोलीबारी में दो नक्सलवादी मारे गये हैं। सुकमा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आज सवेरे मराईगुड़ी थाने के अंतर्गत जंगलों में सुरक्षाबलों के नक्सल-विरोधी अभियान के दौरान यह झड़प हुई। बड़े तेलमा गांव के निकट जंगल में पुलिस दल को देखते ही नक्सलवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी गोलीबारी में दो नक्सली मारे गये। मुठभेड़ स्थल से दो एस एल आर राइफलें बरामद हुई हैं।
----
मणिपुर के विभिन्न भागों में सुरक्षा बलों के तलाशी अभियान में आठ उग्रवादी गिरफ्‌तार किये गये हैं और कुछ हथियार और गोलीबारूद बरामद किया गया है। पुलिस ने बताया कि काकचिंग और थाउबल बाजार इलाकों से सात उग्रवादी गिरफ्‌तार किये गये जिनमें कांगलेई यावोल कान लुप की चार महिला उग्रवादी शामिल हैं। एक उग्रवादी कांगलेईपैक कम्युनिस्ट पार्टी का है, जिसे कल थाउबल पुलिस थाना इलाके से पकड़ा गया।      
----
कृतज्ञ राष्ट्र आज पूर्व प्रधानमंत्रंी स्वर्गीय इंदिरा गांधी को उनकी २९वीं पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने श्रीमती इंदिरा गांधी की समाधि - शक्ति स्थल जाकर श्रद्धासुमन अर्पित किये। इस मौके पर राष्ट्र निर्माण में इंदिरा गांधी के योगदान को दर्शाने वाले कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
----
राष्ट्र आज देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की १३८वीं जयंती पर उन्हें याद कर रहा है। उन्होंने स्वाधीनता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।  पांच सौ रजवाड़ों को भारतीय संघ में शामिल करवाने में भी सरदार पटेल का  अहम योगदान था।
----
लौह पुरूष सरदार पटेल की जयन्ती पर आज भरूच जिले में सरदार सरोवर बांध स्थल पर गुजरात के मुख्य मंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनकी प्रतिमा का शिलान्यास किया। यह प्रतिमा १८२ मीटर ऊंची होगी जिसे स्टैच्यू ऑफ यूनिटी नाम दिया गया है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि इस प्रस्तावित प्रतिमा को एक छोटे चट्टानी द्वीप पर स्थापित किया जायेगा। यह स्थान केवाड़िया में सरदार सरोवर बांध के सामने नर्मदा नदी के मध्य में है। स्टैच्यू ऑफ यूनिटी अमरीका की स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी से दुगनी ऊंची होगी। इस अवसर पर पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने पांच सौ से अधिक रजवाड़ों का भारतीय संघ में विलय कराने में सरदार पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका की प्रशंसा की।
----
उच्चतम न्यायालय ने सहारा ग्रुप के इस अनुरोध को सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया है कि न्यायालय अपने उस आदेश पर पुनर्विचार करे जिसमें कहा गया था कि जब तक सहारा ग्रुप अपनी २० हजार करोड़ रूपये की सम्पत्तियों के मालिकाना कागजात सेबी को नहीं सौंप देता तब तक सुब्रत राय देश से बाहर नहीं जा सकते। न्यायमूर्ति के० एस० राधाकृष्णन की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि पीठ सहारा ग्रुप के अनुरोध पर कल विचार करेगी। सहारा ग्रुप ने मंगलवार को उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर करके अनुरोध किया था कि उसके आदेश में कुछ गलती है। पीठ ने कल अपने पूर्व आदेश में संशोधन सम्बन्धी पुनर्विचार याचिका दायर हुए बिना सुब्रत राय को विदेश जाने की अनुमति देने का अंतरिम आदेश जारी करने से इंकार कर दिया था।
----
बम्बई शेयर बाजार के तीसरे पहर के कारोबार में आज सेन्सेक्स में सुधार हुआ है। शुरूआती कारोबार में सेन्सेक्स में ३७ अंक से अधिक की गिरावट आयी, लेकिन बाद में इसमें सुधार हुआ और  कुछ देर पहले सेन्सेक्स १६ अंक की वृद्धि के साथ २१ हजार ५० पर था।नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी ७ अंक बढ़कर ६ हजार २५९ पर था।
अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में आज डॉलर के मुकाबले रूपया ९ पैसे कमजोर हुआ।एक डॉलर की कीमत ६१ रूपये ३२ पैसे बोली गयी।
----
भारत ने भूटान की नई सरकारी प्रोत्साहन योजना में सहायता के लिए एक सौ करोड़ रूपये दिये हैं। भूटान में भारत के राजदूत वी० पी० हरन ने थिम्पू में प्रधानमंत्री त्शेरिंग टॉबगे को इस राशि का चैक प्रदान किया। यह राशि भूटान की ११वीं योजना में सहायता के अलावा पांच सौ करोड़ रूपये उपलब्ध कराने के केन्द्र सरकार के पैकेज का हिस्सा है। भूटान सरकार ने बैंकिंग क्षेत्र की मौजूदा आर्थिक तंगी से निपटने और उत्पादक आर्थिक गतिविधियों के लिए अधिक ऋण उपलब्ध कराने के लिए योजना तैयार की है।
----
अफगानिस्तान में भारतीय दूतावास ने स्पष्ट किया है कि काबुल हवाई अड्डे पर भारतीय विमानों में चढ़ने वाले यात्रियों की दूसरी बार तलाशी लेने का तरीका भारत और अफगानिस्तान के बीच द्विपक्षीय सुरक्षा समझौते और अंतर्राष्ट्रीय नागर विमानन संगठन के दिशा-निर्देशों के अनुसार है। इस बारे में अफगानिस्तान के कुछ मीडिया संगठनों से प्रसारित खबरों को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए काबुल में भारतीय दूतावास ने कल एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि विमान की सीढ़ियों पर सिर्फ अफगान यात्रियों की तलाशी लिए जाने की बात तथ्यों के आधार पर गलत है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि एयर इंडिया तलाशी का जो तरीका अपनाता है, उसमें किसी के साथ भेदभाव नहीं बरता जाता और भारतीयों समेत सभी देशों के यात्रियों की तलाशी ली जाती है।
----
पाकिस्तानी सेना ने कल रात नियंत्रण रेखा के पास एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू क्षेत्र के अखनूर तहसील के जौरियां सेक्टर में खूर इलाके के हमीरपुर और गिगरियाल गांव में गोलीबारी की। पाकिस्तानी सेना की ओर से शाम सात बजकर ४५ मिनट से शुरू की गर्इ्र इस गोलीबारी में छोटे और स्वचालित हथियारों से भारत की अग्रिम चौकियों को निशाना बनाया गया।  भारतीय सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया। दोनों ओर से रात दस बजकर बीस मिनट तक  गोलीबारी हुई। भारत की ओर से जानमाल के किसी  नुकसान की खबर नहीं है।
----
पाकिस्तान के उत्तरी वजीरीस्तान में मीरनशाह बाजार के पास एक मकान पर कल रात अमरीका के संदिग्ध ड्रोन हमले में तीन लोग मारे गये। इनकी पहचान नहीं हो पाई है।
----
बहरीन में राष्ट्रीय स्तर की बातचीत में भाग लेने वाले समूहों ने विपक्षी गुटों को पांच हफ्ते का समय देते हुए कहा है कि वे या तो चार दिसम्बर की वार्ता में शामिल हों या उससे हट जायें। राजधानी मनामा में कल रात बहरीन सरकार के प्रतिनिधियों, सुन्नी समूहों के राष्ट्रीय गठबंधन, शूरा परिषद के स्वतंत्र नेताओं और सांसदों की बैठक में यह फैसला लिया गया। इस फैसले का मतलब यह है कि चार दिसम्बर को होने वाली बैठक में यदि विपक्षी नेता शामिल नहीं होते तो वे वार्ता से बाहर मान लिये जायेंगे। उधर, विपक्षी गुटों ने कहा है कि उनके एक शीर्ष नेता की जेल से रिहाई के बावजूद वे बातचीत की प्रक्रिया का बहिष्कार करते रहेंगे।
----
अबू धाबी ग्रॉं प्री के यस मैरीना सर्किट में कल से अभ्यास सत्र शुरू हो रहा है। इसमें विश्व चैम्पियन सेबेस्टियन वेट्टेल और लेविस हैमिल्टन सहित फार्मूला-वन रेस के शीर्ष ड्राइवर शामिल होंगे। इस रेस का फाइनल मुकाबला तीन नवम्बर की शाम को होगा। इसमें रेड बुल, फरारी, मैकलारेन, मर्सडीज+ और विलियम्स तथा अन्य की ओर से बड़े-बड़े ड्राइवर शामिल होकर रेस जीतने की कोशिश करेंगे। रेड बुल के चैम्पियन्स सेबेस्टियन वेट्टेल को लेकर आशा की जा रही है कि वे खिताब जीतेंगे। दूसरी ओर, मौजूदा चैम्पियन किमी रेकोनेन को विश्वास है कि वे पिछले साल की तरह इस बार भी रेस जीतेंगे।
----
वेस्ट इंडीज+ के साथ ६ नवम्बर से होने वाली दो क्रिकेट टैस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए भारतीय टीम में शिखर धवन और रोहित शर्मा को शमिल किया गया है। गेंदबाज शमी अहमद और उमेश यादव भी टीम में शामिल हैं। सुरेश रैना को टीम में शामिल नहीं किया गया है। ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा को कंधे में खिंचाव के कारण टीम में नहीं रखा गया है । उनकी जगह अमित मिश्रा को लिया गया है। युवराज सिंह और जहीर खान भी टीम में शामिल नहीं हैं। तेज गेंदबाज अशोक डिण्डा और स्पिनर हरभजन सिंह भी टीम में नहीं लिये गये हैं। टीम में शामिल खिलाड़ियों के नाम हैं- महेन्द्र सिंह धोनी (कप्तान), शिखर धवन, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, प्रज्ञान ओझा, अमित मिश्रा, अजिंक्या रहाणे, उमेश यादव, शमी अहमद, रोहित शर्मा और इशान्त शर्मा। पहला टैस्ट मैच कोलकाता में और दूसरा मुम्बई में होगा। मुम्बई टैस्ट सचिन तेंदुलकर का आखिरी अन्तर्राष्ट्रीय मैच होगा।
----
भारत के सौरव घोषाल विश्व स्क्वाश प्रतियोगिता के पुरूष क्वार्टर फाइनल में आज मैनचेस्टर में सर्वोच्च वरीयता प्राप्त मिस्र के रैमी अशूर से खेलेंगे। प्री-क्वार्टर फाइनल में सौरव ने फिनलैण्ड के हेनरिक मुस्तोनेन को हराया था।
0815 HRS
31th October, 2013

THE HEADLINES:
  • Union Cabinet approves Pharmaceuticals Purchase Policy for five years; also declares the airports at Bhubaneswar and Imphal as International airports.
  • Centre hands over Patna serial bomb blasts case to National Investigation Agency.
  • India and Cuba sign an MoU for cooperation in broadcasting between Prasar Bharati and Cuban Radio and Television Institute.
  • Nation pays homage to former Prime Minister Indira Gandhi on her 29th death anniversary.
  • India beat Australia by 6 wickets in sixth cricket one-dayer to level the 7-match series 2-2 at Nagpur.
  • Saurav Ghosal becomes first Indian player to reach the quarter-finals in the World squash Championship.
<><><>

The Union Cabinet has approved the Pharmaceuticals Purchase Policy (PPP) for five years. The move is aimed at ensuring optimum utilization of the installed capacity of the Pharma sector Central Public Sector Enterprises, CPSEs. The PPP in respect of 103 medicines will be valid for five years and will extend only to CPSEs under the administrative control of the Department of Pharmaceuticals.
The Cabinet also approved some amendments made to the Food Security Bill including the extension of deadline for implementing the law to one year from six months. Nine amendments were approved by the Prime Minister Manmohan Singh on 28th of August without the cabinet nod. The Food Ministry had sought ex-post facto approval of the cabinet for the amendments since the food law has been passed in Parliament.
The Cabinet also gave its approval for declaring airports at Bhubaneswar in Odisha and Imphal in Manipur as International airports.
The Cabinet Committee on Economic Affairs has reduced the minimum export price of wheat by 40 dollars to 260 dollars per tonne.
The CCEA approved development of four-laning of Sangrur-Punjab and Haryana border section of the National Highway-71. It also approved the development of four laning of Aurangabad-Yedeshi section of National Highway-211 in Maharashtra.

<><><>

The Centre has handed over the Patna serial bomb blasts case to the National Investigation Agency following a request from Bihar government. This was stated by Home Minister Sushilkumar Shinde after meeting the Bihar Chief Minister Nitish Kumar in New Delhi last evening.

"Chief Minister of Bihar has written a letter, asking to hand over the case to NIA and we are handing over the case to the agency."
Talking to reporters,Mr. Nitish Kumar said that Bihar has to strengthen its anti-terror capabilities as it had not witnessed any such major incident.

"Now, the people will be alert. Meanwhile, we have requested the Centre for the forces and equipments. The Centre has assured every possible help."
Six people lost  their lives and over 80 others  were injured in the serial blasts at the BJP rally in Patna last Sunday.

<><><>

In Uttar Pradesh, the death toll in fresh clashes in Muzaffarnagar district has risen to four. While three youth were killed in Mohammadpur village under Bhorakalan Police Station area in a scuffle yesterday, one woman was killed in Hasanpur village late last evening. More from our correspondent :

"The police has arrested eight persons on the charges of murder and violence which resulted the death of four people. In view of the prevailing tension, all the senior administrative officers have reached the recent violence hit areas of Muzaffarnagar. High alert has been issued in nine districts of western UP. Additional battalions of paramilitary forces have been deployed in the troubled and sensitive areas, besides putting army on the alert. With Ranveer Saini from Muzaffarnagar this is Merajuddin for AIR NEWS from Lucknow."

<><><>

In Assam, indefinite curfew continued at Mushalpur and Simla police station area in Baksa district after bandh supported clashed with local people yesterday. One person was killed and several injured in the incident. Miscreants also damaged several houses. Official sources in Guwahati said, the Assam government has sounded an alert to all districts of Northern Assam after violence erupted in Baksa. District authorities have been asked to maintain vigil so that violence does not spread to other areas.

<><><>

Andhra Pradesh government has ordered preliminary enquiry into the Mahabubnagar district bus fire accident that claimed 45 lives yesterday. A senior official from Transport department will look into accident and submit a report within a week.
Meanwhile, the identification of charred remains of the victims is underway. The authorities have asked the relatives of the victims to give their blood samples so that the DNA profiling can be matched. The remains of the victims have been shifted to Osmania Hospital in Hyderabad from the accident site which is about 130 kilo meters away.

<><><>
Pakistani troops violated ceasefire last night along the Line of Control  by resorting to firing on forward villages of Hamirpur and Gigariyal in Khour area of Jourian sector in Akhnoor tehsil of Jammu region. More from our correspondent:

"Pakistan Army started firing at 7:45 PM and targeted forward Indian posts with small and automatic weapons. Indian Army retaliated effectively leading the exchange of fire which continued till 10.20 PM. There were no report casualties or damages on the Indian side in Pakistani firing. Pakistan has violated the ceasefire a day after BSF and Pakistani Rangers agreed to maintain ceasefire on the international border at a flag meeting. Chandrkant Sharma, AIR News from Jammu."

<><><>

Vice President Hamid Ansari met former President of Cuba Fidel Castro in Havana last night. Mr Ansari's meeting with the 87-year old Castro reflects the warmth in the relationship between India and Cuba, two of the founding members of the Non Alignment Movement. This is the first time in several months that Mr Castro met a foreign dignitary. Mr. Castro has been in poor health and demitted office in July 2006.
The Vice President also met Cuban President Raul Castro. They discussed the matter of mutual interest.
India and Cuba have also signed a Memorandum of Understanding, MoU for cooperation in broadcasting between Prasar Bharati and Cuban Radio and Television Institute, ICRT. More from our correspondent:

"Cuban share a emotional warmth for Indians and bollywood films in Cuba are a big hit with the people. Shahrukh Khan is a household name in Cuba. The pact between Prasar Bharati and Cuban ICRT has opened up a plethora of opportunities . The pact would facilitate exchange programmes in the fields of cultural entertainment, education, science, sports and news. It also opens up avenues for co-production of broadcast content for creative ventures including films and coverage of special events. Cubans are admired by Indians for their success as brave revolutionary people who continue to inspire those fighting for social equality. For India, it’s a strong embrace of long trusted friendship to forge ahead through mutual cooperation. MADAN KUMAR, AIR NEWS, from Havana."

<><><>

In Pakistan, bomb attacks have killed at least 10 people, including five soldiers, and injured 18 others.  Officials said, a powerful bicycle bomb exploded in a crowded car repair market in the restive south-western city of Quetta around sunset, killing at least five people and wounding 17.  Earlier in the day, five Pakistani soldiers were killed in the South Waziristan tribal region near the Afghan border when a roadside bomb went off. 

<><><>

Palestinian groups have alleged that Israel is trying to derail the peace process by going ahead with the plans to build 1500 new jewish settlements in east Jerusalem. Nabil Abu Rudeina, Spokesman for Palestinian Authority President Mahmud Abbas, said the move destroys the peace process and is a message to the international community that Israel does not respect international law. A report:
 
"Israel’s Interior Ministry spokeswoman Lital Apter said that Israel also plans to develop an archaeology and tourism site near the Old City which is home to Jerusalem's most sensitive holy sites. Analysts say that the move is almost along the similar lines to those on August 13, when the first batch of 26 prisoners was freed and Israel announced construction of more than 2,000 new settlements, mostly in east Jerusalem. Hence it may be seen as the move to deflect the criticism by the Israelis back home over the release of the prisoners, who were jailed for deadly attacks on Israelis. Atul K Tiwary, AIR News."

<><><>

The US government has run a budget deficit below one trillion dollars for the first time in five years. The government said yesterday that the deficit for the 2013 budget year totalled 680.3 billion dollars, down from 1.09 trillion dollars in 2012. That's the smallest imbalance since 2008. It's still the fifth-largest deficit of all time.

<><><>

The Reserve Bank of India Governor Raghuram Rajan has said that inflationary expectations are high and the central bank will take a tough stance to bring it down to 5 per cent. In an interview to a TV channel, he attributed the high inflation to food, services and increasing rural wages. Mr Rajan said, 7-8 per cent growth will be feasible in the long run. He said, the growth slowed down because of problems in allocations of natural resources like coal and spectrum.
    

<><><>
The nation pays homage to former Prime Minister Indira Gandhi on her 29th death anniversary. President Pranab Mukherjee, Prime Minister Manmohan Singh, UPA Chairperson Sonia Gandhi and other dignitaries paid floral tribute at her memorial - Shakti Sthal in the national capital. A series of functions have been organised to highlight the contribution of Indira Gandhi in the nation building. The nation also pays tribute to first Home Minister Sardar Vallabhbhai Patel on his birth anniversary today. He played a crucial role during the freedom struggle and was instrumental in the integration of 500 princely states into the Indian Union.
 

<><><>

India beat Australia by 6 wickets in the sixth cricket one-dayer to level the 7-match series 2-2. Put into bat, Australia made 350 for six in the stipulated 50 overs at Nagpur yesterday. George Bailey scored 156, while Shane Watson made 102 for Australia. R Ashwin claimed 2 wickets. Chasing the target, India made 351 for 4 in 49.3 overs. Virat Kohli scored 115 not out, while Shikhar Dhawan scored 100. Mitchell Johnson took 2 wickets.

<><><>    

Saurav Ghosal has become the first Indian squash player to reach the quarter-finals of the World Championships. He defeated Henrik Mustonen in a keenly-contested match at the National Centre in Manchester, United Kingdom. The World No. 17 Ghosal next faces Ramy Ashour, the top-seeded defending champion from Egypt, who beat Australia's Cameron Pilley.

<><><>

NEWSPAPER HEADLINES

  • The Sensex rising to an all time record on Wednesday marking a stock market turn around, makes the headline in most papers this morning "Sensex touches life high of 21,034 on reform of FIIs and stronger rupee" writes the Economic Times.
  • Sensex at all time closing high, but euphoria's missing" writes thetimes of India.
  • The other major story reported by most papers is the uniting of secular parties to project themselves as a national alternative post the 2014 Lok Sabha elections. The Pioneer has a front page story with photograph of prominent members in the conclave "Third front broth has UPA flavour writes mail today adding that the leader of 17 parties attended the left sponsored anti communalism convention.
  • "14 parties come together, new front on the cards? " asks theHindustan Times on its front page.
  • Photographs of tearful relatives and the burning bus that caught five in Andhra Pradesh. in which 45 passenger were  burnt alive, finds prominent coverage in most papers this morning.
  • "SC unsafe and lawless in Delhi" writes mail today adding that the supreme court expressed serious concern over the spurt in crimes against women in the national capital.
  • Tech savvy children are using mobile phones, tablets and computers before they  can talk, reveals a U.K study in London. According to the Times of India, the study shows that 70% of the children know how to use gadgets before starting primary school.
  • And finally, In a one of its kind of rescue operations, a  marsh crocodile confiscated by the Delhi wildlife department at the Delhi Railway station was finally rehabilitated after it was released into its natural habitat at the National chambal sanctuary.
 ३१ अक्तूबर, २०१३
समाचार प्रभात
०८००

मुख्य समाचार :
  • केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने औषधि खरीद नीति को पांच वर्ष के लिए मंजूरी दी। भुवनेश्वर और इम्फाल के हवाई अड्डे, अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे    घोषित।
  • केन्द्र ने पटना सिलसिलेवार बम विस्फोट मामले की जांच, राष्ट्रीय जांच एजेंसी को सौंपी।
  • भारत और क्यूबा ने प्रसार भारती और क्यूबा के रेडियो तथा टेलीविजन संस्थान के बीच प्रसारण संबंधी समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
  • पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की २९वीं पुण्यतिथि पर कृतज्ञ राष्ट्र की श्रद्धांजलि।
  • भारत ने नागपुर में एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में ऑस्टे्रलिया को छह विकेट से हराकर सात मैचों की श्रृखंला दो-दो से बराबर की।
  • सौरव घोषाल विश्व स्क्वैश चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने।

-------
 केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पांच वर्ष के लिए औषधि खरीद नीति को मंजूरी दे दी है। इसका उद्देश्य सार्वजनिक क्षेत्र की दवा निर्माता कंपनियों की स्थापित क्षमता का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित करना है। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया है कि इससे न केवल इन कंपनियों को घाटे से उबरने में मदद मिलेगी, बल्कि गुणवत्तापूर्ण औषधियों की कम कीमत पर उपलब्धता भी सुनिश्चित की जा सकेगी। इस नीति के अंतर्गत एक सौ तीन दवाएं शामिल की गई हैं। इसके तहत केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के केवल वही उपक्रम ही आएंगे जो औषधि विभाग के प्रशासनिक नियंत्रण में हैं।  
मंत्रिमंडल ने खाद्य सुरक्षा विधेयक में कुछ संशोधनों को भी स्वीकृति प्रदान की, जिनमें इसे लागू करने की समय-सीमा को छह महीने से बढ़ाकर एक साल करना शामिल है।   
मंत्रिमंडल ने ओड़िशा के भुवनेश्वर और मणिपुर के इम्फाल हवाई अड्डों को अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा घोषित करने को भी स्वीकृति प्रदान की।
मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों से संबद्ध समिति ने गेहूं के न्यूनतम निर्यात मूल्य में चालीस डॉलर प्रति टन की कमी कर दो सौ साठ डॉलर कर दिया है। समिति ने १२वीं पंचवर्षीय योजना में पांच अरब रुपये की लागत से एक नई समन्वित संसाधन विकास योजना शुरू करने की भी मंजूरी दी। 
--------
केंद्र ने बिहार सरकार के अनुरोध पर पटना बम विस्फोट मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी-एन आई ए को सौंप दी है। गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कल नई दिल्ली में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बैठक के बाद यह जानकारी दी।  

चीफ मिनिस्टर बिहार मेरे को पूरी मालूमात उन्होंने दे दी है और केस एन आई ए को लेने के लिए उन्होंने हमारे को चिट्ठी लिखी है। हम केस एन आई ए को दे रहे हैं।

बाद में श्री नीतीश कुमार ने संवाददाताओं से कहा कि बिहार को आतंकवाद विरोधी क्षमता मजबूत करनी है, क्योंकि राज्य में ऐसी बड़ी घटना पहले कभी नहीं हुई थी। श्री कुमार ने बताया कि राज्य सरकार ने आतंकवाद विरोधी दस्ता बनाने का भी फैसला किया है।  

अब हर तरह से लोग तत्पर होंगे, सचेत होंगे, पूरी तैयारी करेंगे और इस दरमियान हमने केन्द्र से इसके लिए इक्विप्मेंट के साथ फोर्स की बात कही, आग्रह किया तो उन्होंने कहा है कि अभी जो मदद हो सकती है हम सब करेंगे। 

रविवार को पटना में भाजपा की रैली के दौरान सिलसिलेवार विस्फोटों में छह लोग मारे गए थे और ८० से अधिक घायल हुए थे।  
--------
उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर में फिर हुई हिंसा में मरने वालों की  संख्या बढ़कर चार हो गई है। कल देर शाम हुई झड़पों में भोराकलां थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहम्मदपुर गांव में तीन युवकों की और हसनपुर गांव में एक महिला की मौत हो गई है। हमारे संवाददाता ने अधिकारियों के हवाले से बताया है कि इस सिलसिले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

तनाव को देखते हुए कानून व्यवस्था के अपर पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल सहित सभी वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी कल शाम हिंसा का शिकार हुए क्षेत्रों में डेरा डाले हुए हैं। श्यामली, बागपत, मेरठ और बिजनौर सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश के नौ जि+लों में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। संवेदनशील क्षेत्रों में अर्धसैनिक बलों की अतिरिक्त टुकड़ियों की तैनाती के साथ ही सेना को भी सतर्क रहने को कह दिया गया है। आकाशवाणी समाचार के लिए मुज+फ्फरनगर से रणवीर सैनी के साथ लखनऊ से मैं मिराजुद्दीन। 

---------
असम में कल बक्सा जिले में बंद समर्थकों और स्थानीय लोगों के बीच हुई झड़पों के बाद जिले के मुशलपुर और सिमला थाना क्षेत्रों में अनिश्चित काल का कर्फ्यू जारी है। इन झड़पों में एक व्यक्ति मारा गया था और कई अन्य घायल हैं। राज्य सरकार ने बक्सा में हिंसा भड़कने के बाद उत्तरी असम के सभी जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। 
--------
कांग्रेस कोर ग्रुप की कल नई दिल्ली में बैठक हुई। समझा जाता है कि इसमें श्रीलंका में अगले महीने होने वाली राष्ट्रमंडल देशों के प्रमुखों के सम्मेलन में भारत के भाग लेने के मुद्दे पर चर्चा की गई। तमिलनाडु के राजनीतिक दल भारत के इस सम्मेलन में शामिल होने का विरोध कर रहे हैं। कल की बैठक में प्रधानमंत्री. मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया। विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन भी इसमें शामिल हुए।   
--------
आंध्र प्रदेश सरकार ने मेहबूबनगर जिले में कल बस में आग लगने से हुई दुर्घटना की प्राथमिक जांच के आदेश दिए हैं। इस दुर्घटना में ४५ लोगों की मौत हो गई थी। परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी इस दुर्घटना की जांच कर एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। 
    ---------


उप-राष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी ने कल रात क्यूबा की राजधानी हवाना में वहां के पूर्व राष्ट्रपति फिदेल कास्त्रो से मुलाकात की। श्री अंसारी की श्री कास्त्रो से यह मुलाकात गुट निरपेक्ष आंदोलन के दो संस्थापक सदस्यों- भारत और क्यूबा के बीच गहरे संबंधों को दर्शाती है। 
भारत और क्यूबा ने प्रसारण के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं। हमारे संवाददाता ने बताया कि प्रसार भारती और क्यूबा के रेडियो तथा टेलिविजन संस्थान के बीच हुए  इस समझौते के तहत दोनों देश परस्पर हित के मुद्दों पर सह-निर्माण के अवसरों का पता लगाएंगे। 

भारत के साथ क्यूबा का भावनात्मक लगाव है और क्यूबा में सप्ताहांत में दिखाई जाने वाली हिंदी फिल्में बेहद लोकप्रिय साबित हुई हैं। इस समझौते से सांस्कृतिक मनोरंजन, शिक्षा, विज्ञान, खेल तथा समाचारों के क्षेत्र में आदान-प्रदान आसान होगा। इससे फिल्म और अन्य कार्यक्रमों का मिलकर निर्माण करने के अवसर भी पैदा होंगे। भारतीय लोग क्यूबा की जनता को बहादुर और क्रांतिकारी मानते हैं जो सामाजिक समानता के लिए संघर्ष करने वालों के लिए प्रेरणा-स्रोत हैं। भारत चाहता है कि विश्वास और मैत्री पर आधारित यह आपसी सहयोग जारी रहे। हवाना से मदन कुमार के साथ समाचार कक्ष से मैं कुमार राधारमन। 

--------
फलीस्तीनी गुटों ने आरोप लगाया है कि पूर्वी येरूशलम में डेढ़ हजार नई यहूदी बस्तियां बनाने की योजना से इस्राइल शांति वार्ता तोड़ने का प्रयास कर रहा है। फलीस्तीनी प्राधिकरण के राष्ट्रपति महमूद अब्बास, के प्रवक्ता नबील अबु रूदीना ने बताया कि इस कदम से शांति प्रक्रिया को धक्का लगा है और अन्तर्राष्ट्रीय समुदाय को यह संदेश मिलता है कि इस्राइल अन्तर्राष्ट्रीय कानून का सम्मान नहीं करता। हमारे संवाददाता ने बताया है कि इस्राइल का फैसला २६ फिलिस्तीनी कैदियों के दूसरे दल को रिहा किये जाने के फौरन बाद आया है।

इस्राइल के गृहमंत्रालय के प्रवक्ता लिताल आपतर ने बताया कि १५ सौ यहूदी बस्तियां रमात श्लोमो के इलाके में बनाई जाएंगी। साथ ही इस पुराने शहर में पुरातत्व और पर्यटन का केन्द्र भी विकसित किया जाएगा। जानकारों की राय में यह कदम ठीक उसी तर्ज पर हैं जैसा कि १३ अगस्त को फिलिस्तीनी कैदियों के पहले दल की रहाई के साथ सामने आया था जब इस्राइल ने पूर्वी येरूशलम में दौ हजार नई यहूदी बस्तियां बनाने को मंजूरी दी थी। उनका मानना है कि यह कदम घरेलू दबाव के चलते उठाया गया हो सकता है क्योंकि रिहा किये गए कैदियों पर इस्राइली नागरिकों के खिलाफ जानलेवा हमलों के आरोप थे। अतुल तिवारी आकाशवाणी समाचार, दुबई।
---------

अमरीका में पिछले पांच वर्षों में पहली बार, बजट घाटा दस खरब डॉलर से कम रहा है। सरकार ने  कहा  है कि २०१३ में कुल बजट घाटा छह खरब  अस्सी अरब तीस करोड़ डॉलर का रहेगा जबकि २०१२ में यह राशि दस खरब ९० अरब डॉलर थी। 
---------
कृतज्ञ राष्ट्र आज पूर्व प्रधानमंत्रंी स्वर्गीय इंदिरा गांधी को उनकी २९वीं पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहा है। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने श्रीमती इंदिरा गांधी की समाधि - शक्ति स्थल जाकर श्रद्धासुमन अर्पित किये। इस मौके पर राष्ट्र निर्माण में इंदिरा गांधी के योगदान को दर्शाने वाले कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। 
-----------
राष्ट्र आज देश के पहले गृहमंत्री सरदार पटेल की जयंती पर उन्हें याद कर रहा है। सरदार पटेल ने स्वाधीनता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।  पांच सौ रजवाड़ों को भारतीय संघ में शामिल करवाने में भी उनका अहम योगदान रहा।
----------
भारत ने नागपुर में एकदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में ऑस्टे्रलिया को छह विकेट से हराकर सात मैचों की श्रृंखला में २-२ से बराबरी कर ली है। ऑस्टे्रलिया ने निर्धारित ५० ओवर में ६ विकेट पर ३५० रन बनाए।भारत ने ४ विकेट के नुकसान पर ४९ ओवर और ३ गेंद में ३५१ रन बनाकर मैच जीत लिया। 
----------
सौरव घोषाल विश्व स्क्वैश चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। घोषाल ने ब्रिटेन में मैनचेस्टर में खेले गए करीबी मुकाबले में हैनरिक मस्टनोन को पराजित किया। 
---------
अमरीका में न्यूयार्क सिटी कौंसिल ने सिगरेट खरीदने की न्यूनतम उम्र १८ वर्ष से बढ़ाकर २१ करने के पक्ष में मत दिया है। उम्र की यह नयी सीमा इलेक्ट्रोनिक वेपोर टंचवनत सिगरेट पर भी लागू होगी। 
-----------

समाचार पत्रों  से 

  • आज प्रकाशित अखबारों ने राष्ट्रीय राजनीति के अस्तित्व में आने के तीसरे मोर्चे के प्रयासों को सुर्खियों में दिया है। जनसत्ता ने लिखा- गैर कांग्रेस भाजपा राजनीतिक दलों का समूह बनाने का प्रयास। हिन्दुस्तान लिखता है- गैर कांग्रेसी, गैर भाजपाई दलों ने दिखाया दमखम। नई दुनिया की खबर है- १७ पार्टियां आई एक मंच पर।  लेकिन राजस्थान पत्रिका लिखता है- ममता बनर्जी, मायावती और जगनमोहन रेड्डी के सम्मेलन से दूर रहने से मोर्चे का पहला कदम ही शंका से घिरा है।
  • महिलाओं के साथ अपराधों पर सुप्रीम कोर्ट की चिंता भी कुछ अखबारों के मुखपृष्ठ पर दी है।
  • इकनॉमिक टाइम्स ने अमरीकी फेडरल रिजर्व के चैलेंज के लिए भारत के तैयार होने की खबर दी है। पत्र ने आरबीआई गवर्नर के हवाले से लिखा है- हम फेडरल रिजर्व के कटौती करने पर भी बेहतर हालात में होंगे। बिजनेस भास्कर की पहली खबर है- दलाल स्ट्रीट पर दिवाली, सेंसेक्स २१वें आसमान पर, वहीं अखबार ने पारिख समिति की इस सिफारिश को भी अहमियत दी है कि रसोई गैस, डीजल तत्काल महंगा करें, जबकि इकनॉमिक टाइम्स लिखता है- तेल पर पारिख समिति की नहीं सुनेगा केन्द्र।
  • हिंदुस्तान की सुर्खी है-घरेलू बाजार ने मनाई दिवाली, लेकिन बाजार के जानकारों के हवाले से पत्र ने लिखा है कि यह तेजी कब तक रहेगी, अंदाजा मुश्किल है इसलिए संभलकर निवेश करें।
  • नवभारत टाइम्स ने वर्ल्ड बैंक का यह आकलन कि दिल्ली में कारोबार शुरू करना सबसे आसान है, पहले पन्ने पर दिया है।
  • त्योहारों के मौसम में खरीदारी और एहतियात संबंधी कई आलेख अखबारों में हैं। पटाखों, पर्यावरण प्रदूषण से बचने और स्वास्थ्य के प्रति सावधानी बरतने की जानकारी अमर उजाला, दैनिक जागरण, राष्ट्रीय सहारा सहित कुछ अखबारों ने दी है।
 ३१ अक्तूबर, २०१३
समाचार प्रभात
०८००

मुख्य समाचार :
  • केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने औषधि खरीद नीति को पांच वर्ष के लिए मंजूरी दी। भुवनेश्वर और इम्फाल के हवाई अड्डे, अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे    घोषित।
  • केन्द्र ने पटना सिलसिलेवार बम विस्फोट मामले की जांच, राष्ट्रीय जांच एजेंसी को सौंपी।
  • भारत और क्यूबा ने प्रसार भारती और क्यूबा के रेडियो तथा टेलीविजन संस्थान के बीच प्रसारण संबंधी समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
  • पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की २९वीं पुण्यतिथि पर कृतज्ञ राष्ट्र की श्रद्धांजलि।
  • भारत ने नागपुर में एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में ऑस्टे्रलिया को छह विकेट से हराकर सात मैचों की श्रृखंला दो-दो से बराबर की।
  • सौरव घोषाल विश्व स्क्वैश चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने।

-------
 केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पांच वर्ष के लिए औषधि खरीद नीति को मंजूरी दे दी है। इसका उद्देश्य सार्वजनिक क्षेत्र की दवा निर्माता कंपनियों की स्थापित क्षमता का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित करना है। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया है कि इससे न केवल इन कंपनियों को घाटे से उबरने में मदद मिलेगी, बल्कि गुणवत्तापूर्ण औषधियों की कम कीमत पर उपलब्धता भी सुनिश्चित की जा सकेगी। इस नीति के अंतर्गत एक सौ तीन दवाएं शामिल की गई हैं। इसके तहत केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के केवल वही उपक्रम ही आएंगे जो औषधि विभाग के प्रशासनिक नियंत्रण में हैं।  
मंत्रिमंडल ने खाद्य सुरक्षा विधेयक में कुछ संशोधनों को भी स्वीकृति प्रदान की, जिनमें इसे लागू करने की समय-सीमा को छह महीने से बढ़ाकर एक साल करना शामिल है।   
मंत्रिमंडल ने ओड़िशा के भुवनेश्वर और मणिपुर के इम्फाल हवाई अड्डों को अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा घोषित करने को भी स्वीकृति प्रदान की।
मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों से संबद्ध समिति ने गेहूं के न्यूनतम निर्यात मूल्य में चालीस डॉलर प्रति टन की कमी कर दो सौ साठ डॉलर कर दिया है। समिति ने १२वीं पंचवर्षीय योजना में पांच अरब रुपये की लागत से एक नई समन्वित संसाधन विकास योजना शुरू करने की भी मंजूरी दी। 
--------
केंद्र ने बिहार सरकार के अनुरोध पर पटना बम विस्फोट मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी-एन आई ए को सौंप दी है। गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कल नई दिल्ली में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बैठक के बाद यह जानकारी दी।  

चीफ मिनिस्टर बिहार मेरे को पूरी मालूमात उन्होंने दे दी है और केस एन आई ए को लेने के लिए उन्होंने हमारे को चिट्ठी लिखी है। हम केस एन आई ए को दे रहे हैं।

बाद में श्री नीतीश कुमार ने संवाददाताओं से कहा कि बिहार को आतंकवाद विरोधी क्षमता मजबूत करनी है, क्योंकि राज्य में ऐसी बड़ी घटना पहले कभी नहीं हुई थी। श्री कुमार ने बताया कि राज्य सरकार ने आतंकवाद विरोधी दस्ता बनाने का भी फैसला किया है।  

अब हर तरह से लोग तत्पर होंगे, सचेत होंगे, पूरी तैयारी करेंगे और इस दरमियान हमने केन्द्र से इसके लिए इक्विप्मेंट के साथ फोर्स की बात कही, आग्रह किया तो उन्होंने कहा है कि अभी जो मदद हो सकती है हम सब करेंगे। 

रविवार को पटना में भाजपा की रैली के दौरान सिलसिलेवार विस्फोटों में छह लोग मारे गए थे और ८० से अधिक घायल हुए थे।  
--------
उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर में फिर हुई हिंसा में मरने वालों की  संख्या बढ़कर चार हो गई है। कल देर शाम हुई झड़पों में भोराकलां थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहम्मदपुर गांव में तीन युवकों की और हसनपुर गांव में एक महिला की मौत हो गई है। हमारे संवाददाता ने अधिकारियों के हवाले से बताया है कि इस सिलसिले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

तनाव को देखते हुए कानून व्यवस्था के अपर पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल सहित सभी वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी कल शाम हिंसा का शिकार हुए क्षेत्रों में डेरा डाले हुए हैं। श्यामली, बागपत, मेरठ और बिजनौर सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश के नौ जि+लों में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। संवेदनशील क्षेत्रों में अर्धसैनिक बलों की अतिरिक्त टुकड़ियों की तैनाती के साथ ही सेना को भी सतर्क रहने को कह दिया गया है। आकाशवाणी समाचार के लिए मुज+फ्फरनगर से रणवीर सैनी के साथ लखनऊ से मैं मिराजुद्दीन। 

---------
असम में कल बक्सा जिले में बंद समर्थकों और स्थानीय लोगों के बीच हुई झड़पों के बाद जिले के मुशलपुर और सिमला थाना क्षेत्रों में अनिश्चित काल का कर्फ्यू जारी है। इन झड़पों में एक व्यक्ति मारा गया था और कई अन्य घायल हैं। राज्य सरकार ने बक्सा में हिंसा भड़कने के बाद उत्तरी असम के सभी जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। 
--------
कांग्रेस कोर ग्रुप की कल नई दिल्ली में बैठक हुई। समझा जाता है कि इसमें श्रीलंका में अगले महीने होने वाली राष्ट्रमंडल देशों के प्रमुखों के सम्मेलन में भारत के भाग लेने के मुद्दे पर चर्चा की गई। तमिलनाडु के राजनीतिक दल भारत के इस सम्मेलन में शामिल होने का विरोध कर रहे हैं। कल की बैठक में प्रधानमंत्री. मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया। विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन भी इसमें शामिल हुए।   
--------
आंध्र प्रदेश सरकार ने मेहबूबनगर जिले में कल बस में आग लगने से हुई दुर्घटना की प्राथमिक जांच के आदेश दिए हैं। इस दुर्घटना में ४५ लोगों की मौत हो गई थी। परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी इस दुर्घटना की जांच कर एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। 
    ---------


उप-राष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी ने कल रात क्यूबा की राजधानी हवाना में वहां के पूर्व राष्ट्रपति फिदेल कास्त्रो से मुलाकात की। श्री अंसारी की श्री कास्त्रो से यह मुलाकात गुट निरपेक्ष आंदोलन के दो संस्थापक सदस्यों- भारत और क्यूबा के बीच गहरे संबंधों को दर्शाती है। 
भारत और क्यूबा ने प्रसारण के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं। हमारे संवाददाता ने बताया कि प्रसार भारती और क्यूबा के रेडियो तथा टेलिविजन संस्थान के बीच हुए  इस समझौते के तहत दोनों देश परस्पर हित के मुद्दों पर सह-निर्माण के अवसरों का पता लगाएंगे। 

भारत के साथ क्यूबा का भावनात्मक लगाव है और क्यूबा में सप्ताहांत में दिखाई जाने वाली हिंदी फिल्में बेहद लोकप्रिय साबित हुई हैं। इस समझौते से सांस्कृतिक मनोरंजन, शिक्षा, विज्ञान, खेल तथा समाचारों के क्षेत्र में आदान-प्रदान आसान होगा। इससे फिल्म और अन्य कार्यक्रमों का मिलकर निर्माण करने के अवसर भी पैदा होंगे। भारतीय लोग क्यूबा की जनता को बहादुर और क्रांतिकारी मानते हैं जो सामाजिक समानता के लिए संघर्ष करने वालों के लिए प्रेरणा-स्रोत हैं। भारत चाहता है कि विश्वास और मैत्री पर आधारित यह आपसी सहयोग जारी रहे। हवाना से मदन कुमार के साथ समाचार कक्ष से मैं कुमार राधारमन। 

--------
फलीस्तीनी गुटों ने आरोप लगाया है कि पूर्वी येरूशलम में डेढ़ हजार नई यहूदी बस्तियां बनाने की योजना से इस्राइल शांति वार्ता तोड़ने का प्रयास कर रहा है। फलीस्तीनी प्राधिकरण के राष्ट्रपति महमूद अब्बास, के प्रवक्ता नबील अबु रूदीना ने बताया कि इस कदम से शांति प्रक्रिया को धक्का लगा है और अन्तर्राष्ट्रीय समुदाय को यह संदेश मिलता है कि इस्राइल अन्तर्राष्ट्रीय कानून का सम्मान नहीं करता। हमारे संवाददाता ने बताया है कि इस्राइल का फैसला २६ फिलिस्तीनी कैदियों के दूसरे दल को रिहा किये जाने के फौरन बाद आया है।

इस्राइल के गृहमंत्रालय के प्रवक्ता लिताल आपतर ने बताया कि १५ सौ यहूदी बस्तियां रमात श्लोमो के इलाके में बनाई जाएंगी। साथ ही इस पुराने शहर में पुरातत्व और पर्यटन का केन्द्र भी विकसित किया जाएगा। जानकारों की राय में यह कदम ठीक उसी तर्ज पर हैं जैसा कि १३ अगस्त को फिलिस्तीनी कैदियों के पहले दल की रहाई के साथ सामने आया था जब इस्राइल ने पूर्वी येरूशलम में दौ हजार नई यहूदी बस्तियां बनाने को मंजूरी दी थी। उनका मानना है कि यह कदम घरेलू दबाव के चलते उठाया गया हो सकता है क्योंकि रिहा किये गए कैदियों पर इस्राइली नागरिकों के खिलाफ जानलेवा हमलों के आरोप थे। अतुल तिवारी आकाशवाणी समाचार, दुबई।
---------

अमरीका में पिछले पांच वर्षों में पहली बार, बजट घाटा दस खरब डॉलर से कम रहा है। सरकार ने  कहा  है कि २०१३ में कुल बजट घाटा छह खरब  अस्सी अरब तीस करोड़ डॉलर का रहेगा जबकि २०१२ में यह राशि दस खरब ९० अरब डॉलर थी। 
---------
कृतज्ञ राष्ट्र आज पूर्व प्रधानमंत्रंी स्वर्गीय इंदिरा गांधी को उनकी २९वीं पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहा है। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने श्रीमती इंदिरा गांधी की समाधि - शक्ति स्थल जाकर श्रद्धासुमन अर्पित किये। इस मौके पर राष्ट्र निर्माण में इंदिरा गांधी के योगदान को दर्शाने वाले कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। 
-----------
राष्ट्र आज देश के पहले गृहमंत्री सरदार पटेल की जयंती पर उन्हें याद कर रहा है। सरदार पटेल ने स्वाधीनता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।  पांच सौ रजवाड़ों को भारतीय संघ में शामिल करवाने में भी उनका अहम योगदान रहा।
----------
भारत ने नागपुर में एकदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में ऑस्टे्रलिया को छह विकेट से हराकर सात मैचों की श्रृंखला में २-२ से बराबरी कर ली है। ऑस्टे्रलिया ने निर्धारित ५० ओवर में ६ विकेट पर ३५० रन बनाए।भारत ने ४ विकेट के नुकसान पर ४९ ओवर और ३ गेंद में ३५१ रन बनाकर मैच जीत लिया। 
----------
सौरव घोषाल विश्व स्क्वैश चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। घोषाल ने ब्रिटेन में मैनचेस्टर में खेले गए करीबी मुकाबले में हैनरिक मस्टनोन को पराजित किया। 
---------
अमरीका में न्यूयार्क सिटी कौंसिल ने सिगरेट खरीदने की न्यूनतम उम्र १८ वर्ष से बढ़ाकर २१ करने के पक्ष में मत दिया है। उम्र की यह नयी सीमा इलेक्ट्रोनिक वेपोर टंचवनत सिगरेट पर भी लागू होगी। 
-----------

समाचार पत्रों  से 

  • आज प्रकाशित अखबारों ने राष्ट्रीय राजनीति के अस्तित्व में आने के तीसरे मोर्चे के प्रयासों को सुर्खियों में दिया है। जनसत्ता ने लिखा- गैर कांग्रेस भाजपा राजनीतिक दलों का समूह बनाने का प्रयास। हिन्दुस्तान लिखता है- गैर कांग्रेसी, गैर भाजपाई दलों ने दिखाया दमखम। नई दुनिया की खबर है- १७ पार्टियां आई एक मंच पर।  लेकिन राजस्थान पत्रिका लिखता है- ममता बनर्जी, मायावती और जगनमोहन रेड्डी के सम्मेलन से दूर रहने से मोर्चे का पहला कदम ही शंका से घिरा है।
  • महिलाओं के साथ अपराधों पर सुप्रीम कोर्ट की चिंता भी कुछ अखबारों के मुखपृष्ठ पर दी है।
  • इकनॉमिक टाइम्स ने अमरीकी फेडरल रिजर्व के चैलेंज के लिए भारत के तैयार होने की खबर दी है। पत्र ने आरबीआई गवर्नर के हवाले से लिखा है- हम फेडरल रिजर्व के कटौती करने पर भी बेहतर हालात में होंगे। बिजनेस भास्कर की पहली खबर है- दलाल स्ट्रीट पर दिवाली, सेंसेक्स २१वें आसमान पर, वहीं अखबार ने पारिख समिति की इस सिफारिश को भी अहमियत दी है कि रसोई गैस, डीजल तत्काल महंगा करें, जबकि इकनॉमिक टाइम्स लिखता है- तेल पर पारिख समिति की नहीं सुनेगा केन्द्र।
  • हिंदुस्तान की सुर्खी है-घरेलू बाजार ने मनाई दिवाली, लेकिन बाजार के जानकारों के हवाले से पत्र ने लिखा है कि यह तेजी कब तक रहेगी, अंदाजा मुश्किल है इसलिए संभलकर निवेश करें।
  • नवभारत टाइम्स ने वर्ल्ड बैंक का यह आकलन कि दिल्ली में कारोबार शुरू करना सबसे आसान है, पहले पन्ने पर दिया है।
  • त्योहारों के मौसम में खरीदारी और एहतियात संबंधी कई आलेख अखबारों में हैं। पटाखों, पर्यावरण प्रदूषण से बचने और स्वास्थ्य के प्रति सावधानी बरतने की जानकारी अमर उजाला, दैनिक जागरण, राष्ट्रीय सहारा सहित कुछ अखबारों ने दी है।