Monday, 30 September 2013

ituation in trouble hit villages under control in UP
Sep 30,  2:00 PM
In Uttar Pradesh situation in the trouble hit villages continues to be under control in Meerut district. Local villagers turned violent when they were prohibited to participate into a banned Mahapanchayat at Kheda village on Sunday. Large number of security forces including central Paramilitary forces and state police are in place in the villages to maintain peace. Above 50 persons have been arrested for allegedly violating prohibitory orders, damaging public properties, instigating violence and clashing with security forces.
AIR Allahabad correspondent reports FIRs have been lodged against more than 100 persons including wife and brother of jailed BJP MLA Sangeet Som. FIRs have also been lodged against above 3500 unidentified persons from different villages. The administration says strict actions will be taken against organisers of banned Mahapanchayat. Actions will also be initiated against the persons . At least 20 people, including RAF and police personnel were injured and about 70 government vehicles were damaged in the clash between villagers and police over holding a Mahapanchayat. The Mahapanchayat was convened to protest the slapping of National Security Act NSA against BJP MLA Sangeet Som and arrest of community leaders.
President of Samajwadi Party Mulayam Singh Yadav has said that strict action will be taken against those who had tried to hold Mahapanchayat. Terming it as an attempt to disturb communal harmony in the western region he alleged that the BJP and RSS were trying to orchestrate communal clashes in the state. Main opposition parties in the state have reiterated their demand for president's rule in the state following disturbances in Meerut .
The state unit chief of Bharatiya Janata Party Dr Laxmi Kant Vajpayee has said that a weeklong Dharna will be held at IG Meerut office from October 3 to protest against the administration.
3 day short monsoon session of Gujarat assembly starts today
Sep 30,  10:50 AM
A three day short monsoon session of Gujarat assembly is beginning at Gandhinagar today. According to official sources, couple of bills is likely to come in the house which includes controversial Lokayukta Bill- which had been returned by the Governor for its reconsideration. Our Ahmedabad Correspondent reports that session is likely to be stormy as opposition Congress party is likely to raise burning issues of alleged Government inaction in recent floods in the state, protest letter written by retired justice R.A.Mehta, who had refused to take charge of state Lokayukta despite clearance of Apex Court and resignation letter written by suspended IPS officer- D.G.Vanzara on alleged role of state Government in fake encounter cases.

PMGSY project makes significant progress in Meghayala
Sep 29,  9:09 PM
In Meghalaya, Pradhan Mantri Gram sadak Yojana(PMGSY) has made significant progress for road connectivity particularly in rural areas. This has been made possible because Meghalaya has laid more emphasis on rural development through better connectivity in order to improve the economy of the rural areas.

AIR correspondent reports that under the PMGSY Rural Road Project funded byWorld Bank an amount of 1071 crore rupees has been sanctioned for Meghalaya over a Period of five years 2011-2015. Under the first phase of PMGSY, it has been proposed to provide connectivity to 83 habitations by constructing 262 km Road at an estimated cost of 171 crore rupees.

In the second phase road connectivity will be provided to 432 habitations by constructing 1363 km road at an estimated cost of 900 crore rupees. During 2012-13, 302 Kms of kutcha roads were black-topped and 1059 RCC bridgeswere constructed from the funds available under the State plan and Centrally- sponsored schemes. The Government of Meghalaya also wanted to convert allthe wooden bridges into RCC bridges during the current plan period.
7 convicted in Odisha in Swami Laxmananda Saraswati’s muder case
Sep 30,  7:11 PM
In Odisha, seven persons have been convicted in connection with Swami Laxmananda Saraswati's murder case. The Phulbani additional district & sessions court today found the seven guilty and reserved order for pronouncement of the quantum of punishment for 3rd of next month. Besides murder and criminal conspiracy, the seven were convicted under different provisions of IPC for offences including rioting with deadly weapons and unlawful assembly. They were also held guilty under several provisions of the Arms Act.

The Court is scheduled to deliver the verdict in the case of two other accused on Tuesday. The Kandhamal district administration has tightened security in and around the court after the judgement in view of tension.

Swami Laxmananda Saraswati and four of his followers were gunned down on 23rd of August, 2008 while celebrating Janmastami festival at Jalespata Ashram of Chakapada in tribal-dominated Kandhamal district.

It had led to widespread communal violence in Kandhamal claiming at least 38 lives, burning of several houses and damage to many churches.

Lalu Prasad Yadav found guilty in fodder scam case along with 44 others; Yadav taken into judicial custody
Sep 30,  7:12 PM

A Special CBI Court in Ranchi today held RJD Supremo and MP Lalu Prasad guilty in a case related to the fodder scam. 44 others found guilty in the case include former Chief Minister of Bihar Dr. Jaganath Mishra. The quantum of punishment would be pronounced on 3rd October. 37 including Lalu Prasad found guilty in the case have been taken into judicial custody . Lalu Prasad taken to Birsa Munda Central Jail in Ranchi.

Among the convicted, eight persons, including two politicians -Vidya Sagar Nishad and Dhurv Bhagat, one IAS officer and four suppliers,who have been sentenced to between one to three years of imprisonment are applying for bail later in the day. They have also been fined 50 thousand to 50 lakh Rupees. Lalu Prasad and otheres are accused in five cases of Fodder Scam. AIR Ranchi Correspondent reports that the present case relates to illegal withdrawal of 37 crores and 70 lakhs rupees from Chaibasa government treasury.

The Correspondent says that the
infamous fodder scam came into light because one thousand cores of rupees were illegally withdrawn from various government treasuries, mostly from districts that are now in Jharkhand. Here withdrawals were made exceeding allocations by many times and by producing fake bills.

This happened by prolonged criminal collusion of government officers of Animal Husbandry department and contractors and suppliers with the blessings and connivance of political masters. The scam was followed by few activists, among whom Mr. Saryu Rai is most notable.

Meanwhile, RJD Chief Lalu Prasad's son Tejaswi Yadav has said that an appeal will be filed against today's judgement of the Special CBI Court. Speaking to the media at Ranchi, he also said that the matter would be taken to the people's court during elections.

SC sets aside K’taka Govt's decision to remove SPP G. Bhawani Singh from DA case against Jayalalithaa
Sep 30,  2:2 PM

The Supreme Court today set aside Karnataka Government's decision to remove Special Public Prosecutor G. Bhawani Singh from the disproportionate assets case against Tamil Nadu Chief Minister, J. Jayalalithaa. Terming the decision as malafide, a bench of justices BS Chauhan and SA Bobde also asked the Karnataka High Court
and the state government to consider extending tenure of the special trial judge as per the law. The bench also said that the trial court's record runs into nearly 33,000 pages and the recording of statements of witnesses has also been completed.
The apex court, on September 25, reserved its verdict on the issue of appointment and sacking of SPP Singh in the case and also on the AIADMK Chief's plea for extension of the tenure of the trial judge who is scheduled to retire today. Bhawani Singh was appointed as the SPP following the resignation offormer Advocate General B V Acharya, who was the prosecutor in the case from February 2005 till August 2012. AIADMK Chief is accused of amassing Rs 66.65 crore between 1991 and 1996 when she was the Chief Minister of Tamil Nadu.

India to Pak: Stop ceasefire violations & terror activities against India
Sep 30,  12:19 PM

New Delhi wants to give Pakistan a chance to stop ceasefire violations and terror activities against India. This was stated by External Affairs Minister Salman Khurshid while referring to the meeting between Prime Minister Manmohan Singh and his Pakistani counterpart, Nawaz Sharif, on the sidelines of the UN General Assembly session in New York yesterday. In an interview Salman Khurshid said that while seeking trust of Sharif, India will verify the actions on the ground before taking any step further on resuming the stalled dialogue process. He said, the terrorism emanating from Pakistan must be eliminated, and it should not be allowed to grow and destroy the sapling of creative constructive relationship. Khurshid said, there is a reasonable element of hope that the discussion will not go waste and it will lead to some improvement .
At the hour-long meeting with Sharif yesterday, Dr. Singh had made it clear that ending ceasefire violations on the Line of Control in Jammu and Kashmir is a pre-condition for resumption of bilateral dialogue.
Khurshid, who was part of the Indian delegation, said, Dr. Singh had a frank and friendly discussion with Sharif. He flagged every issue of concern, including Mumbai attack, Jamaat-ud-Dawa and its chief Hafiz Saeed, and LoC. He said, to restore ceasefire at the LoC, Dr. Singh preferred his own view that now this should be done at the level of DGMO, Directors General of Military Operations.

President calls on Asia pacific nations to work towards development
Sep 30,  3:37 PM
President Pranab Mukherjee today called on Asia pacific nations to jointly work towards enhancing socio-economic development of the region. Inaugurating the 19th meet of the Centre on integrated rural development for Asia and the Pacific CIRDAP, Mr. Mukherjee urged member nations to share with each other, best and proven practices in good governance to reduce poverty, enhance flow of resources and rural development within the region. Pointing out, the Asia Pacific region is ridden with poverty, Mr. Mukherjee asked policy makers to focus on vital areas of food security, education, employment, health, nutrition and sanitation.
Mr. Mukherjee also asked policy makers to join hands to address the common challenges of increasing productivity of land, energy security and also address the impact of climate change.

 National NewsBack 
Investment in rural youth needed to increase farm productivity,says Minister
Sep 29,  8:21 PM
The Minister of state for Rural Development, Pradeep Jain Aditya said that investment in rural youth is needed to enhance on-farm and off-farm productivity. Addressing the inaugeral session of the 6th Regional Policy Dialogue of the Centre on Integrated Rural Development for Asia and Pacific in Delhi today, Mr.Jain emphasized on the need to generate employment opportunities in rural areas to check migration to towns.

The theme of the 6th Regional Policy Dialogue, ‘Role of Youth in Rural Development’ showcased best practices from member countries where youth development activities have bee implemented successfully.

Centre to review preparations for implementation of National Food Security Act
Sep 30,  7:09 PM
The Center will review preparations for implementation of National Food security Act with the State Food Ministers in a meeting in New Delhi tomorrow.

The meeting will discuss criteria to be adopted for identification of beneficiaries by the States, issue of fresh ration cards, women empowerment under the Act and doorstep delivery of foodgrains.

Setting up of Grievance Redressal Machinery at district and state levels, computerization of Targeted Public Distribution System and creation of additional storage capacity of foodgrains will also be taken up during deliberations.

Our Correspondent reports that the Act gives right to poor people to receive 5 Kg foodgrains per month per person at highly subsidized prices. Food Security Law has already been enacted in Haryana, Himachal, Rajsthan, Uttranchal, Mizoram and Delhi.
Textile Ministry seeks textile sector’s linkage to MNREGA scheme
Sep 29,  9:09 PM
Textiles Ministry has sought the sector's linkage to Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act orMNREGA. The move is expected to help attract skilled workers to the industry that is facing shortage of manpower.

Talking to a news agency, Textiles Minister Kavuru Sambasiva Rao said, he recently wrote a letter to Prime Minister Dr Manmohan Singh proposing to link the employment guarantee scheme to the textiles sector to minimise the problems of skilled labourers.

Rao said the ministry wants to train 15 lakh people in the textiles sector in the next three years which will help in making textiles exports globally competitive. He added that the government has already allocated 1,900 crore rupees for skills development in the sector .


३०.०९.२०१३
दोपहर समाचार
१४१५
मुख्य समाचार :-               
  • राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और ४४ अन्य लोग चारा घोटाला मामले में दोषी। लालू यादव को न्यायिक हिरासत में लिया गया।
  • उच्चतम न्यायालय ने तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले से विशेष सरकारी वकील जी. भवानी सिंह को हटाने का कर्नाटक सरकार का फैसला निरस्त किया।
  • सेन्सेक्स में २५० अंक से अधिक की गिरावट। रूपया २३ पैसे कमजोर। एक डॉलर की कीमत ६२ रूपये ७४ पैसे।
  • ऑस्ट्रेलिया के साथ आगामी श्रृंखला के लिए युवराज सिंह की भारतीय टीम में वापसी।
  • दुबई में एशियाई सीनियर पुरूष वॉलीबॉल प्रतियोगिता के प्री-क्वार्टर फाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से।
----------
सी बी आई की एक विशेष अदालत ने आज रांची में करोड़ों रूपये के चारा घोटाले से जुड़े एक मुकदमे में राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष और सांसद लालू प्रसाद यादव को दोषी ठहराया है। इस मामले में दोषी पाए गए ४४ अन्य अभियुक्तों में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर जगन्नाथ मिश्र शामिल हैं। सजा की घोषणा तीन अक्तूबर को की जाएगी। श्री लालू प्रसाद सहित ३७ व्यक्तियों को न्यायिक हिरासत में ले लिया गया है। श्री यादव को रांची में बिरसा मुंडा केन्द्रीय जेल ले जाया गया है। आज दोषी पाए गए आठ लोगों को पचास हजार रूपये से पांच लाख रूपये तक के जुर्माने के साथ एक से तीन साल की कैद की सजा दी गयी है। इनमें दो राजनेता विद्यासागर निषाद और धु्रव भगत, एक आईएएस अधिकारी और चार सप्लायर शामिल हैं। ये आज बाद में जमानत की अर्जी देंगे। श्री लालू प्रसाद यादव पर १९९० से १९९७ तक अविभाजित बिहार में हुए चारा घोटाले से जुड़े पांच अन्य मामलों में भी आरोप लगे हैं। एक रिपोर्ट- 
           
बहुचर्चित चारा घोटाला इसलिए उजागर हुआ क्योंकि १९९० के दशक के पहले पांच वर्षो में सरकारी खजानों से हजार करोड़ रूपये के करीब फर्जी बिल के जरिए निकाले गए। इनमें से अधिकांश जिले अब झारखंड में है। यह सब पशुपालन विभाग के अधिकारियों  और ठेकेदार तथा आपूर्तिकर्ताओं की मिलीभगत से होता था और  इन्हें केवल कुछ राजनेताओं का संरक्षण भी मिलता था पर कई तो इनमें शामिल भी थे। राजेश सिन्हा आकाशवाणी समाचार रांची।   
        
-----------
भारतीय जनता पार्टी ने चारा घोटाला मामले में सीबीआई की विशेष अदालत के फैसले का स्वागत किया है। आज नई दिल्ली में पार्टी महासचिव राजीव प्रताप रूड़ी ने इस फैसले को ऐतिहासिक बताया। 
 
इनके खिलाफ ये निर्णय अपने आप में एक बड़ा इंसाफ देश के साथ है, बिहार के साथ है और भारतीय जनता पार्टी इस निर्णय का स्वागत करती है।

श्री रूड़ी ने आशा व्यक्त की कि टू जी स्पैक्ट्रम घोटाले और राष्ट्रमण्डल खेलों में कथित अनियमितताओं सहित भ्रष्टाचार के दूसरे मामलों में अदालतें अपनी स्वतंत्र कार्रवाई करेंगी। 

उधर, कांग्रेस पार्टी के नेता राशिद अल्वी ने कहा है कि वह अदालत के फैसले का सम्मान करते है। 

हम हमेशा अदालत के किसी भी फैसले का सम्मान करते है। हम इस फैसले का भी सम्मान करते है। कानून किसी व्यक्ति के साथ भेदभाव नहीं करता है। 
----------
    
उच्चतम न्यायालय ने तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले से विशेष सरकारी वकील जी. भवानी सिंह को हटाने का कर्नाटक सरकार का फैसला निरस्त कर दिया। न्यायमूर्ति बी एस चौहान और न्यायमूर्ति एस ए बोबडे की खंडपीठ ने इस फैसले को गलत इरादे से किया गया बताते हुए कर्नाटक उच्च न्यायालय और राज्य सरकार से विशेष सुनवाई न्यायाधीश का कार्यकाल कानून के अनुसार बढाने पर विचार करने को कहा है। 
    
उच्चतम न्यायालय ने इस मामले में विशेष सरकारी वकील भवानी सिंह की नियुक्ति और बर्खास्तगी तथा सुनवाई न्यायाधीश का कार्यकाल बढाने के ऑल इंडिया अन्ना डीएमके प्रमुख के अनुरोध पर अपना फैसला २५ सितम्बर को सुरक्षित रखा था। सुनवाई न्यायाधीश आज सेवानिवृत्त होने वाले हैं। 
    
श्री भवानी सिंह को पूर्व महाधिवक्ता बी वी आचार्य के त्यागपत्र के बाद विशेष सरकारी वकील नियुक्त किया गया था। सुश्री जयललिता पर १९९१ से १९९६ के बीच तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रहने की अवधि में ६६ करोड़ ६५ लाख रूपये की संपत्ति जमा करने का आरोप है। 
----------
भारत, पाकिस्तान को संघर्षविराम उल्लंघन और भारत के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियां रोकने का मौका देना चाहता है। यह बात विदेशमंत्री सलमान खुर्शीद ने कल न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा सम्मेलन के अवसर पर प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बीच हुई बैठक के संदर्भ में कही। न्यूयॉर्क में एक इंटरव्यू में श्री खुर्शीद ने कहा कि रूकी हुई वार्ता को शुरू करने से पहले भारत को पाकिस्तान द्वारा उठाये गये कदमों की सत्यता की जांच करनी होगी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से होने वाला आतंकवाद खत्म होना चाहिए। श्री खुर्शीद ने कहा कि आशा है कि ये बातचीत बेकार नहीं जाएगी और इससे स्थिति में सुधार होगा। 

श्री शरीफ के साथ एक घंटे चली बैठक में डॉ० मनमोहनसिंह ने स्पष्ट कर दिया था कि दोनों देशों के बीच वार्ता शुरू करने के लिए ये जरूरी है कि पहले जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर संघर्षविराम का उल्लंघन बंद हो।     
-----------
    
विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा है कि देहाती औरत जुमले को लेकर भाजपा नेता नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के लिए जो टिप्पणी की है, उससे पता चलता है कि गांव की महिलाओं के प्रति श्री मोदी के मन में सम्मान नहीं है। श्री खुर्शीद ने न्यूयॉर्क में कहा कि देहाती औरत होने में कुछ भी गलत नहीं है और श्री मोदी जमीनी सच्चाईयों से नहीं जुड़े हुए हैं। श्री खुर्शीद, डॉ० मनमोहन सिंह के बारे में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की कथित टिप्पणी के संदर्भ में श्री मोदी के बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे।     
----------
यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा है कि केरल देश में पहला राज्य होगा, जहां २०१५ तक हर व्यक्ति के पास अपना ज+मीन का टुकड़ा होगा। वे आज तिरूअनन्तपुरम में सैन्ट्रल स्टेडियम में केरल सरकार की शून्य भूमिहीन योजना के पहले चरण का शुभारंभ कर रही थी। उन्होंने कहा कि यह योजना बेघर लोगों को कठिनाई से उबारेगी और वे इस योजना में मिली ज+मीन पर अपने मकान बना सकेंगे। पहले चरण में एक लाख लाभार्थियों में तीन हजार से अधिक बेसहारा और करीब साढ़े सात हजार गंभीर रूप से बीमार तथा विकलांग लोग शामिल होंगे। इस अवसर पर केरल के मुख्यमंत्री उम्मन चांडी, केन्द्रीय मंत्री वायलार रवि, डॉक्टर शशि थरूर और राज्य के अनेक मंत्रियों ने भाषण दिया। बाद में श्रीमती सोनिया गांधी ने अक्कुलम में राजीव गांधी बायोटैक्नोलॉजी केन्द्र के दूसरे परिसर बायो इनोवेशन सैन्टर की आधारशिला रखी। 
---------
वित्तमंत्री पी. चिदम्बरम ने कहा है कि केन्द्र की यूपीए सरकार समावेशी विकास और समाज के सभी वर्गों की प्रगति के लिए प्रतिबद्ध है। कल तमिलनाडु में शिवगंगा और पुडुकोट्टई जि+लों में बैंक की नई शाखाओं का उदघाटन करते हुए उन्होंने कहा कि यूपीए अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व में सरकार सभी लोगों के आर्थिक विकास के लिए काम कर रही है। उन्होंने बताया कि मौजूदा वित्त वर्ष में सरकार ने दस हजार नई बैंक शाखाएं खोलने का लक्ष्य रखा है जिनमें अधिकतर ग्रामीण और दूर-दराज के क्षेत्रों में होंगी। 
----------
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने एशिया प्रशान्त के देशों से क्षेत्र में सामाजिक, आर्थिक विकास में तेजी लाने के लिए मिलकर काम करने को कहा है। एशिया और प्रशान्त के समन्वित ग्रामीण विकास केन्द्र के १९वें सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए आज श्री मुखर्जी ने कहा कि सदस्य देशों को इस क्षेत्र में गरीबी कम करने, संसाधन बढ़ाने और ग्रामीण विकास के लिए अच्छे शासन के बढ़िया तरीकों को साझा करने के लिए आपस में सहयोग करना चाहिए। एशिया प्रशान्त क्षेत्र के गरीबी से ग्रस्त होने की चर्चा करते हुए श्री मुखर्जी ने नीति निर्माताओं से खाद्य सुरक्षा, शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य, पोषण और सफाई के महत्वपूर्ण क्षेत्रों में विशेष जोर देने का आग्रह किया।
    -------------
कम्पनी कार्य मंत्री सचिन पायलट ने कहा है कि उनका मंत्रालय इस बात की जांच कर रहा है कि नेशनल स्पॉट एक्सचेंज लिमिटेड की प्रमोटर फाइनेंशियल टैक्नोलॉजी और उससे जुड़ी कम्पनियों ने कम्पनी कानून का उल्लंघन तो नहीं किया है। श्री पायलट ने आज नई दिल्ली में पत्रकारों से कहा कि कम्पनी रजिस्ट्रार अगले कुछ हफ्तों में अपनी रिपोर्ट देंगे। उनका कहना था कि सरकार नियमन माहौल में विश्वास पैदा करना चाहती है और यह बताना चाहती है कि कानून तोड़ने वालों को इसका नतीजा भुगतना होगा।     
                ----------
आकाशवाणी के क्षेत्रीय और राष्ट्रीय समाचार सुनने के लिए किसी भी एंड्रॉय्‌ड मोबाइल फोन पर गूगल प्ले स्टोर से "ऑल इंडिया रेडियो न्यूज" एप्लीकेशन डाउनलोड करें। यह सेवा निःशुल्क है।

----------
बम्बई शेयर बाजार के तीसरे पहर के कारोबार में सेन्सेक्स में ढ़ाई सौ अंक से अधिक की गिरावट आयी है। शुरूआती कारोबार में सेन्सेक्स १४२ अंक की गिरावट के साथ १९ हजार ५८५ पर आ गया था। अब से कुछ देर पहले यह २४६ अंक की गिरावट के साथ १९ हजार ४८० पर था।    नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी ७३ अंक घटकर ५ हजार ७६० पर आ गया।
अन्तरबैंक विदेशी मुद्राबाजार के शुरूआती कारोबार में आज डॉलर के मुकाबले रूपये की कीमत में चालीस पैसे की गिरावट आयी लेकिन बाद में रूपये की कीमत में सुधार हुआ और यह २३ पैसे की गिरावट के साथ ६२ रूपये ७४ पैसे प्रति डॉलर पर आ गया। महीने के अन्त में तेल आयातकों की डॉलर की लिवाली से रूपये में यह गिरावट दर्ज हुई।
----------
ऑस्ट्रेलिया के साथ १० अक्तूबर से होने वाली सीमित ओवर क्रिकेट श्रृंखला के लिए भारतीय टीम में ऑल राउंडर युवराज सिंह की वापसी हुई है। युवराज ने अपना आखिरी एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच जनवरी में धर्मशाला में इंग्लैंड से खेला था उन्हें दिनेश कार्तिक की जगह टीम में रखा गया है।  हाल में लिस्ट-ए क्रिकेट में युवराज अच्छी फॉर्म में दिखे। 

तीन और परिवर्तन हुए हैं। शुरूआती बल्लेबाज मुरली विजय की अम्बाती रायडू, जख्मी इरफान पठान की जगह मोहम्मद शमी और तेज गेंदबाज जयदेव उनाटकट की जगह उमेश यादव को लिया गया है। बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे तथा गेंदबाज रोहित शर्मा और परवेज रसूल को शामिल नहीं किया गया है।     
----------
दुबई में १७वीं एशियाई सीनियर पुरूष वॉलीबॉल प्रतियोगिता के प्री-क्वार्टर फाइनल में भारत का मुकाबला  ऑस्ट्रेलिया से होगा। पदक की होड़ में बने रहने के लिए भारत को ऑस्ट्रेलिया से ये मैच जीतना होगा। कल कतर के खिलाफ भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन के बावजूद हार गई। भारत ने पहले और तीसरा सैट जीता लेकिन कतर ने आखिरी दोनों सैट जीत लिये। 
---------
चैंपियन्स लीग २०-२० क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप-बी के अहम मैच में आज सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला ब्रिसबेन हीट से होगा। यह मैच रात आठ बजे से अहमदाबाद में खेला जाएगा। इससे पहले अहमदाबाद में ही ग्रुप-बी का ही एक अन्य मैच टाइटन्स और त्रिनिदाद टोबेगो के बीच शाम ४ बजे से खेला जाएगा।                                  
--------
उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले के गड़बड़ी वाले गांवों में स्थिति नियंत्रण में  है। रविवार को खेड़ा गांव में प्रतिबंधित महापंचायत में शामिल होने से रोके जाने पर स्थानीय ग्रामीण लोग हिंसक हो उठे थे। गांवों में शांति बनाये रखने के लिए राज्य पुलिस और केंद्रीय अर्ध सैनिक बलों सहित बड़ी संख्या में सुरक्षा बल लगाये गए हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, हिंसा भडकाने और सुरक्षाबलों से झड़प करने के आरोप में करीब पचास लोग गिरफ्तार किए गए हैं। 
     
मेरठ में सुरक्षा कर्मियों और ग्रामीणों के बीच हुए संघर्ष  के बाद मुजफ्‌फरनगर, बागपत और सहारनपुर जिलों में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। महापंचायत को लेकर हुई हिंसा के सिलसिले में भारतीय जनता पार्टी के जेल में बंद विधायक संगीत सोम की पत्नी और  भाई सहित एक सौ से ज्यादा लोगों के खिलाफ नामजद मुकद्दमें दर्ज किए गए है। इसी तरह तीन हजार पांच सौ से ज्यादा अज्ञात लोगों के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्रशासन ने कहा है कि प्रतिबंधित महापंचायत के आयोजकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। सुनील शुक्ल आकाशवाणी समाचार  इलाहाबाद
----------
१९७१ के बंगलादेश के मुक्ति संग्राम में उल्लेखनीय योगदान के लिए बंगलादेश सरकार ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति फ़करूद्दीन अली अहमद और पूर्व प्रधानमंत्री गुलजारी लाल नन्दा को मरणोपरान्त बांग्लादेश मुक्ति संग्राम सम्मान से सम्मानित करने का निर्णय लिया है। सरकारी सूत्रों के अनुसार ४३ भारतीय, चार पाकिस्तानी, दो ब्रिटिश और चार अमरीकी नागरिकों को मुक्ति संग्राम मित्र सम्मान प्रदान किया जाएगा। बंगलादेश के राष्ट्रपति अब्दुल हामिद और प्रधानमंत्री शेख हसीना कल  यह सम्मान प्रदान करेंगे। 
---------
इराक में राजधानी बगदाद में शिया मुस्लिम  बहुल इलाके में आज बम विस्फोट में कम से कम ३६ लोग मारे गए हैं। पुलिस के अनुसार एक कार बम विस्फोट राजधानी के पूर्व में सदर सिटी में एक बाजार में हुआ। देश के विभिन्न हिस्सों कल भी विभिन्न हमलों में दर्जनों लोग मारे गए थे।     
----------
दक्षिण चीन सागर में कल तीसरे पहर आये तूफान के बाद मछुआरों  की तीन नौकाएं डूबने से कम से कम ७४ लोगों के लापता होने की पुष्टि की गई है। अभी तक १४ लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। 
------------
रेल विभाग ने मासिक सीजन टिकट योजना इज्जत में परिवर्तन किया है ताकि इसका दुरूपयोग रोका जा सके और सुनिश्चित किया जा सके कि इस योजना का लाभ असल में कम आय वर्ग के लोगों को मिले। अब इज्जत टिकट जारी करने के लिए दिए जाने वाले आय प्रमाण पत्रों की जांच खंड विकास अधिकारी और तहसीलदार जैसे स्थानीय सरकारी अधिकारी करेंगे। मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस और बिजली के बिल जैसे आवास के सबूत भी मासिक सीजन टिकट जारी करने के लिए लिए जाएंगे। योजना में यह परिवर्तन अगले महीने की पंद्रह तारीख से लागू होंगे।
    ---------
वह दिन दूर नहीं जब रोबोट भी इंसानों की तरह सोच और सीख सकेंगे। भारतीय मूल के एक वैज्ञानिक ने रोबोट के लिए दिमाग विकसित कर इस संभावना को प्रबल बना दिया है। मिसौरी यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के डाक्टर जगन्नाथ सारंगपाणी ने एक ऐसा फीडबैक सिस्टम विकसित किया है जिसकी मदद से रोबोट न्यूनतम निगरानी के साथ स्वतंत्र रूप से काम कर सकते हैं।
३०.०९.२०१३
दोपहर समाचार
१४१५
मुख्य समाचार :-               
  • राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और ४४ अन्य लोग चारा घोटाला मामले में दोषी। लालू यादव को न्यायिक हिरासत में लिया गया।
  • उच्चतम न्यायालय ने तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले से विशेष सरकारी वकील जी. भवानी सिंह को हटाने का कर्नाटक सरकार का फैसला निरस्त किया।
  • सेन्सेक्स में २५० अंक से अधिक की गिरावट। रूपया २३ पैसे कमजोर। एक डॉलर की कीमत ६२ रूपये ७४ पैसे।
  • ऑस्ट्रेलिया के साथ आगामी श्रृंखला के लिए युवराज सिंह की भारतीय टीम में वापसी।
  • दुबई में एशियाई सीनियर पुरूष वॉलीबॉल प्रतियोगिता के प्री-क्वार्टर फाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से।
----------
सी बी आई की एक विशेष अदालत ने आज रांची में करोड़ों रूपये के चारा घोटाले से जुड़े एक मुकदमे में राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष और सांसद लालू प्रसाद यादव को दोषी ठहराया है। इस मामले में दोषी पाए गए ४४ अन्य अभियुक्तों में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर जगन्नाथ मिश्र शामिल हैं। सजा की घोषणा तीन अक्तूबर को की जाएगी। श्री लालू प्रसाद सहित ३७ व्यक्तियों को न्यायिक हिरासत में ले लिया गया है। श्री यादव को रांची में बिरसा मुंडा केन्द्रीय जेल ले जाया गया है। आज दोषी पाए गए आठ लोगों को पचास हजार रूपये से पांच लाख रूपये तक के जुर्माने के साथ एक से तीन साल की कैद की सजा दी गयी है। इनमें दो राजनेता विद्यासागर निषाद और धु्रव भगत, एक आईएएस अधिकारी और चार सप्लायर शामिल हैं। ये आज बाद में जमानत की अर्जी देंगे। श्री लालू प्रसाद यादव पर १९९० से १९९७ तक अविभाजित बिहार में हुए चारा घोटाले से जुड़े पांच अन्य मामलों में भी आरोप लगे हैं। एक रिपोर्ट- 
           
बहुचर्चित चारा घोटाला इसलिए उजागर हुआ क्योंकि १९९० के दशक के पहले पांच वर्षो में सरकारी खजानों से हजार करोड़ रूपये के करीब फर्जी बिल के जरिए निकाले गए। इनमें से अधिकांश जिले अब झारखंड में है। यह सब पशुपालन विभाग के अधिकारियों  और ठेकेदार तथा आपूर्तिकर्ताओं की मिलीभगत से होता था और  इन्हें केवल कुछ राजनेताओं का संरक्षण भी मिलता था पर कई तो इनमें शामिल भी थे। राजेश सिन्हा आकाशवाणी समाचार रांची।   
        
-----------
भारतीय जनता पार्टी ने चारा घोटाला मामले में सीबीआई की विशेष अदालत के फैसले का स्वागत किया है। आज नई दिल्ली में पार्टी महासचिव राजीव प्रताप रूड़ी ने इस फैसले को ऐतिहासिक बताया। 
 
इनके खिलाफ ये निर्णय अपने आप में एक बड़ा इंसाफ देश के साथ है, बिहार के साथ है और भारतीय जनता पार्टी इस निर्णय का स्वागत करती है।

श्री रूड़ी ने आशा व्यक्त की कि टू जी स्पैक्ट्रम घोटाले और राष्ट्रमण्डल खेलों में कथित अनियमितताओं सहित भ्रष्टाचार के दूसरे मामलों में अदालतें अपनी स्वतंत्र कार्रवाई करेंगी। 

उधर, कांग्रेस पार्टी के नेता राशिद अल्वी ने कहा है कि वह अदालत के फैसले का सम्मान करते है। 

हम हमेशा अदालत के किसी भी फैसले का सम्मान करते है। हम इस फैसले का भी सम्मान करते है। कानून किसी व्यक्ति के साथ भेदभाव नहीं करता है। 
----------
    
उच्चतम न्यायालय ने तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले से विशेष सरकारी वकील जी. भवानी सिंह को हटाने का कर्नाटक सरकार का फैसला निरस्त कर दिया। न्यायमूर्ति बी एस चौहान और न्यायमूर्ति एस ए बोबडे की खंडपीठ ने इस फैसले को गलत इरादे से किया गया बताते हुए कर्नाटक उच्च न्यायालय और राज्य सरकार से विशेष सुनवाई न्यायाधीश का कार्यकाल कानून के अनुसार बढाने पर विचार करने को कहा है। 
    
उच्चतम न्यायालय ने इस मामले में विशेष सरकारी वकील भवानी सिंह की नियुक्ति और बर्खास्तगी तथा सुनवाई न्यायाधीश का कार्यकाल बढाने के ऑल इंडिया अन्ना डीएमके प्रमुख के अनुरोध पर अपना फैसला २५ सितम्बर को सुरक्षित रखा था। सुनवाई न्यायाधीश आज सेवानिवृत्त होने वाले हैं। 
    
श्री भवानी सिंह को पूर्व महाधिवक्ता बी वी आचार्य के त्यागपत्र के बाद विशेष सरकारी वकील नियुक्त किया गया था। सुश्री जयललिता पर १९९१ से १९९६ के बीच तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रहने की अवधि में ६६ करोड़ ६५ लाख रूपये की संपत्ति जमा करने का आरोप है। 
----------
भारत, पाकिस्तान को संघर्षविराम उल्लंघन और भारत के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियां रोकने का मौका देना चाहता है। यह बात विदेशमंत्री सलमान खुर्शीद ने कल न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा सम्मेलन के अवसर पर प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बीच हुई बैठक के संदर्भ में कही। न्यूयॉर्क में एक इंटरव्यू में श्री खुर्शीद ने कहा कि रूकी हुई वार्ता को शुरू करने से पहले भारत को पाकिस्तान द्वारा उठाये गये कदमों की सत्यता की जांच करनी होगी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से होने वाला आतंकवाद खत्म होना चाहिए। श्री खुर्शीद ने कहा कि आशा है कि ये बातचीत बेकार नहीं जाएगी और इससे स्थिति में सुधार होगा। 

श्री शरीफ के साथ एक घंटे चली बैठक में डॉ० मनमोहनसिंह ने स्पष्ट कर दिया था कि दोनों देशों के बीच वार्ता शुरू करने के लिए ये जरूरी है कि पहले जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर संघर्षविराम का उल्लंघन बंद हो।     
-----------
    
विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा है कि देहाती औरत जुमले को लेकर भाजपा नेता नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के लिए जो टिप्पणी की है, उससे पता चलता है कि गांव की महिलाओं के प्रति श्री मोदी के मन में सम्मान नहीं है। श्री खुर्शीद ने न्यूयॉर्क में कहा कि देहाती औरत होने में कुछ भी गलत नहीं है और श्री मोदी जमीनी सच्चाईयों से नहीं जुड़े हुए हैं। श्री खुर्शीद, डॉ० मनमोहन सिंह के बारे में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की कथित टिप्पणी के संदर्भ में श्री मोदी के बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे।     
----------
यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा है कि केरल देश में पहला राज्य होगा, जहां २०१५ तक हर व्यक्ति के पास अपना ज+मीन का टुकड़ा होगा। वे आज तिरूअनन्तपुरम में सैन्ट्रल स्टेडियम में केरल सरकार की शून्य भूमिहीन योजना के पहले चरण का शुभारंभ कर रही थी। उन्होंने कहा कि यह योजना बेघर लोगों को कठिनाई से उबारेगी और वे इस योजना में मिली ज+मीन पर अपने मकान बना सकेंगे। पहले चरण में एक लाख लाभार्थियों में तीन हजार से अधिक बेसहारा और करीब साढ़े सात हजार गंभीर रूप से बीमार तथा विकलांग लोग शामिल होंगे। इस अवसर पर केरल के मुख्यमंत्री उम्मन चांडी, केन्द्रीय मंत्री वायलार रवि, डॉक्टर शशि थरूर और राज्य के अनेक मंत्रियों ने भाषण दिया। बाद में श्रीमती सोनिया गांधी ने अक्कुलम में राजीव गांधी बायोटैक्नोलॉजी केन्द्र के दूसरे परिसर बायो इनोवेशन सैन्टर की आधारशिला रखी। 
---------
वित्तमंत्री पी. चिदम्बरम ने कहा है कि केन्द्र की यूपीए सरकार समावेशी विकास और समाज के सभी वर्गों की प्रगति के लिए प्रतिबद्ध है। कल तमिलनाडु में शिवगंगा और पुडुकोट्टई जि+लों में बैंक की नई शाखाओं का उदघाटन करते हुए उन्होंने कहा कि यूपीए अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व में सरकार सभी लोगों के आर्थिक विकास के लिए काम कर रही है। उन्होंने बताया कि मौजूदा वित्त वर्ष में सरकार ने दस हजार नई बैंक शाखाएं खोलने का लक्ष्य रखा है जिनमें अधिकतर ग्रामीण और दूर-दराज के क्षेत्रों में होंगी। 
----------
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने एशिया प्रशान्त के देशों से क्षेत्र में सामाजिक, आर्थिक विकास में तेजी लाने के लिए मिलकर काम करने को कहा है। एशिया और प्रशान्त के समन्वित ग्रामीण विकास केन्द्र के १९वें सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए आज श्री मुखर्जी ने कहा कि सदस्य देशों को इस क्षेत्र में गरीबी कम करने, संसाधन बढ़ाने और ग्रामीण विकास के लिए अच्छे शासन के बढ़िया तरीकों को साझा करने के लिए आपस में सहयोग करना चाहिए। एशिया प्रशान्त क्षेत्र के गरीबी से ग्रस्त होने की चर्चा करते हुए श्री मुखर्जी ने नीति निर्माताओं से खाद्य सुरक्षा, शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य, पोषण और सफाई के महत्वपूर्ण क्षेत्रों में विशेष जोर देने का आग्रह किया।
    -------------
कम्पनी कार्य मंत्री सचिन पायलट ने कहा है कि उनका मंत्रालय इस बात की जांच कर रहा है कि नेशनल स्पॉट एक्सचेंज लिमिटेड की प्रमोटर फाइनेंशियल टैक्नोलॉजी और उससे जुड़ी कम्पनियों ने कम्पनी कानून का उल्लंघन तो नहीं किया है। श्री पायलट ने आज नई दिल्ली में पत्रकारों से कहा कि कम्पनी रजिस्ट्रार अगले कुछ हफ्तों में अपनी रिपोर्ट देंगे। उनका कहना था कि सरकार नियमन माहौल में विश्वास पैदा करना चाहती है और यह बताना चाहती है कि कानून तोड़ने वालों को इसका नतीजा भुगतना होगा।     
                ----------
आकाशवाणी के क्षेत्रीय और राष्ट्रीय समाचार सुनने के लिए किसी भी एंड्रॉय्‌ड मोबाइल फोन पर गूगल प्ले स्टोर से "ऑल इंडिया रेडियो न्यूज" एप्लीकेशन डाउनलोड करें। यह सेवा निःशुल्क है।

----------
बम्बई शेयर बाजार के तीसरे पहर के कारोबार में सेन्सेक्स में ढ़ाई सौ अंक से अधिक की गिरावट आयी है। शुरूआती कारोबार में सेन्सेक्स १४२ अंक की गिरावट के साथ १९ हजार ५८५ पर आ गया था। अब से कुछ देर पहले यह २४६ अंक की गिरावट के साथ १९ हजार ४८० पर था।    नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी ७३ अंक घटकर ५ हजार ७६० पर आ गया।
अन्तरबैंक विदेशी मुद्राबाजार के शुरूआती कारोबार में आज डॉलर के मुकाबले रूपये की कीमत में चालीस पैसे की गिरावट आयी लेकिन बाद में रूपये की कीमत में सुधार हुआ और यह २३ पैसे की गिरावट के साथ ६२ रूपये ७४ पैसे प्रति डॉलर पर आ गया। महीने के अन्त में तेल आयातकों की डॉलर की लिवाली से रूपये में यह गिरावट दर्ज हुई।
----------
ऑस्ट्रेलिया के साथ १० अक्तूबर से होने वाली सीमित ओवर क्रिकेट श्रृंखला के लिए भारतीय टीम में ऑल राउंडर युवराज सिंह की वापसी हुई है। युवराज ने अपना आखिरी एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच जनवरी में धर्मशाला में इंग्लैंड से खेला था उन्हें दिनेश कार्तिक की जगह टीम में रखा गया है।  हाल में लिस्ट-ए क्रिकेट में युवराज अच्छी फॉर्म में दिखे। 

तीन और परिवर्तन हुए हैं। शुरूआती बल्लेबाज मुरली विजय की अम्बाती रायडू, जख्मी इरफान पठान की जगह मोहम्मद शमी और तेज गेंदबाज जयदेव उनाटकट की जगह उमेश यादव को लिया गया है। बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे तथा गेंदबाज रोहित शर्मा और परवेज रसूल को शामिल नहीं किया गया है।     
----------
दुबई में १७वीं एशियाई सीनियर पुरूष वॉलीबॉल प्रतियोगिता के प्री-क्वार्टर फाइनल में भारत का मुकाबला  ऑस्ट्रेलिया से होगा। पदक की होड़ में बने रहने के लिए भारत को ऑस्ट्रेलिया से ये मैच जीतना होगा। कल कतर के खिलाफ भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन के बावजूद हार गई। भारत ने पहले और तीसरा सैट जीता लेकिन कतर ने आखिरी दोनों सैट जीत लिये। 
---------
चैंपियन्स लीग २०-२० क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप-बी के अहम मैच में आज सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला ब्रिसबेन हीट से होगा। यह मैच रात आठ बजे से अहमदाबाद में खेला जाएगा। इससे पहले अहमदाबाद में ही ग्रुप-बी का ही एक अन्य मैच टाइटन्स और त्रिनिदाद टोबेगो के बीच शाम ४ बजे से खेला जाएगा।                                  
--------
उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले के गड़बड़ी वाले गांवों में स्थिति नियंत्रण में  है। रविवार को खेड़ा गांव में प्रतिबंधित महापंचायत में शामिल होने से रोके जाने पर स्थानीय ग्रामीण लोग हिंसक हो उठे थे। गांवों में शांति बनाये रखने के लिए राज्य पुलिस और केंद्रीय अर्ध सैनिक बलों सहित बड़ी संख्या में सुरक्षा बल लगाये गए हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, हिंसा भडकाने और सुरक्षाबलों से झड़प करने के आरोप में करीब पचास लोग गिरफ्तार किए गए हैं। 
     
मेरठ में सुरक्षा कर्मियों और ग्रामीणों के बीच हुए संघर्ष  के बाद मुजफ्‌फरनगर, बागपत और सहारनपुर जिलों में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। महापंचायत को लेकर हुई हिंसा के सिलसिले में भारतीय जनता पार्टी के जेल में बंद विधायक संगीत सोम की पत्नी और  भाई सहित एक सौ से ज्यादा लोगों के खिलाफ नामजद मुकद्दमें दर्ज किए गए है। इसी तरह तीन हजार पांच सौ से ज्यादा अज्ञात लोगों के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्रशासन ने कहा है कि प्रतिबंधित महापंचायत के आयोजकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। सुनील शुक्ल आकाशवाणी समाचार  इलाहाबाद
----------
१९७१ के बंगलादेश के मुक्ति संग्राम में उल्लेखनीय योगदान के लिए बंगलादेश सरकार ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति फ़करूद्दीन अली अहमद और पूर्व प्रधानमंत्री गुलजारी लाल नन्दा को मरणोपरान्त बांग्लादेश मुक्ति संग्राम सम्मान से सम्मानित करने का निर्णय लिया है। सरकारी सूत्रों के अनुसार ४३ भारतीय, चार पाकिस्तानी, दो ब्रिटिश और चार अमरीकी नागरिकों को मुक्ति संग्राम मित्र सम्मान प्रदान किया जाएगा। बंगलादेश के राष्ट्रपति अब्दुल हामिद और प्रधानमंत्री शेख हसीना कल  यह सम्मान प्रदान करेंगे। 
---------
इराक में राजधानी बगदाद में शिया मुस्लिम  बहुल इलाके में आज बम विस्फोट में कम से कम ३६ लोग मारे गए हैं। पुलिस के अनुसार एक कार बम विस्फोट राजधानी के पूर्व में सदर सिटी में एक बाजार में हुआ। देश के विभिन्न हिस्सों कल भी विभिन्न हमलों में दर्जनों लोग मारे गए थे।     
----------
दक्षिण चीन सागर में कल तीसरे पहर आये तूफान के बाद मछुआरों  की तीन नौकाएं डूबने से कम से कम ७४ लोगों के लापता होने की पुष्टि की गई है। अभी तक १४ लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। 
------------
रेल विभाग ने मासिक सीजन टिकट योजना इज्जत में परिवर्तन किया है ताकि इसका दुरूपयोग रोका जा सके और सुनिश्चित किया जा सके कि इस योजना का लाभ असल में कम आय वर्ग के लोगों को मिले। अब इज्जत टिकट जारी करने के लिए दिए जाने वाले आय प्रमाण पत्रों की जांच खंड विकास अधिकारी और तहसीलदार जैसे स्थानीय सरकारी अधिकारी करेंगे। मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस और बिजली के बिल जैसे आवास के सबूत भी मासिक सीजन टिकट जारी करने के लिए लिए जाएंगे। योजना में यह परिवर्तन अगले महीने की पंद्रह तारीख से लागू होंगे।
    ---------
वह दिन दूर नहीं जब रोबोट भी इंसानों की तरह सोच और सीख सकेंगे। भारतीय मूल के एक वैज्ञानिक ने रोबोट के लिए दिमाग विकसित कर इस संभावना को प्रबल बना दिया है। मिसौरी यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के डाक्टर जगन्नाथ सारंगपाणी ने एक ऐसा फीडबैक सिस्टम विकसित किया है जिसकी मदद से रोबोट न्यूनतम निगरानी के साथ स्वतंत्र रूप से काम कर सकते हैं।
0815 HRS
30th September, 2013

THE HEADLINES:
  • Prime Minister Manmohan Singh tells Nawaz Sharif that cease-fire at LoC and bringing perpetrators of Mumbai attacks to book pre-conditions for improvement in ties.
  • Brihanmumbai Municipal Corporation suspends seven of its officials in connection with the dockyard building collapse. 
  • In Pakistan, death toll in car bomb blast in Qissa Khawani marketin Peshawar, rises to 40. 
  • India lifts Sultan of Johor Cup under-21 beating host Malysia 3-0 at Johor Bahru.

{}<><><>{}
Prime Minister Manmohan Singh met his Pakistani counterpart Nawaz Sharif in New York yesterday for a little over an hour. During the meeting, both sides reviewed the state of the relationship between the two countries and discussed the steps that need to be taken to improve ties. Briefing the media after the meeting, National Security Advisor Shivshankar Menon said, though both sides wished to see better Indo-Pak ties, it was made absolutely clear to Pakistan that the pre-condition for any further movement in their relationship is an improvement of the situation at the Line of Control and bringing the perpetrators of the Mumbai attack to book.
  
They decided to task the DGMOs to suggest effective means to restore the ceasefire and the way forward to ensure that that remains in force and in place. Prime Minister Manmohan Singh mentioned terrorism and the need for effective  action on bringing  the perpetrators of the Mumbai attacks to book. Prime Minister Nawaz Sharif said that that was indeed Pakistan's intention and there would be further progress on that.
 Mr. Menon also said that long pending issues of Siachen and Sir Creek also surfaced at the meeting.  Both sides also discussed the need to see that there is an understanding on improving mutual trade and commerce at the earliest. There were also deliberations on the issues of the Most Favoured Nation status to India and a liberalized Visa mechanism from the Indian side. The Indian government informed that the Visa regime had already been liberalized in the last six months. More from Our Correspondent:
 
It is evident from this meeting  that there was a desire on both the sides  to have better relationship and this meeting itself was a new stage in improving understanding between  two neighbours. Though both the Prime Ministers extended invitations to each other to visit their respective countries ,  there was no decision  regarding  the next high-level meeting. The meeting held in the backdrop of  recent incidents of  frequent  ceasefire violations, killing of several Army personnel and Samba incident, was nevertheless  a step forward  in efforts to improve relationship  between the two nations. However, the onus is now on Pakistan Government to take  immediate measures  to check  border violations and terrorist activities  on Indian soil  to work for improved peace and tranquility in South Asian Region. With R.K Raina, this is Veena Jain, AIR News, New York.
{}<><><>{}
The Border Security Force, BSF has said that there was no breach of border fencing by militants involved in the twin terror strikes in Hira Nagar and Samba in the Jammu region of Jammu and Kashmir recently in which 10 people, including an army officer, were killed. BSF Additional Director General R D Singh told reporters in Jammu that a probe is on. More from our correspondent:
   
After visiting the forward posts in Hira Nagar sector along the Indo-Pak international border, the ADG, BSF said that the internal inquiry ordered by the BSF would establish the route of the infiltration by  militants if it was made from the Hira Nagar sector. On September 26, three terrorists  had stormed  Hira Nagar police station in Kathua and an army camp in Samba killing ten people  including four army men, four police personnel and two civilians.Yogesh Sharma, AIR News, Jammu.
{}<><><>{}
The Brihanmumbai Municipal Corporation, BMC has suspended seven of its officials in connection with the dockyard building collapse on Friday. A BMC release said, they were suspended for negligence in their duties. It said, the BMC will conduct an administrative inquiry into the mishap. The Corporation has also decided to form a separate cell to ensure the safety of city buildings. The BMC also announced a re-survey of all the buildings following the mishap. A special forum of the corporation has also raised the compensation amount to 5 lakhs rupees to the families of the deceased.
{}<><><>{}
In Uttar Pradesh, the situation at Sardhana area in Meerut district is tense but under control. FIRs are being lodged against organizers of the Mahapanchayat, including the wife and brother of jailed BJP MLA Sangeet Som. A large number of security forces have been deployed in several villages in the area to maintain peace. More than 50 people have been arrested for allegedly violating prohibitory orders, damaging public property, instigating violence and clashing with security forces. Our correspondent reports that at least 20 people, including Rapid Action Force and police personnel were injured and about 70 government vehicles were damaged in the clashes.
 
Claiming the situation as under control an official spokesperson has said that action will also be taken against whom notices were issued after banning Mahapanchayat. The administration had issued 400 notices to people in 24 villages. With the yesterday`s violence in Meerut the opposition leaders have once again demanded imposition of President’s rule in the state for failure of Akhilesh Yadav government to control law and order. Sunil Shukla, AIR News, Allahabad
{}<><><>{}
In Assam, voting is underway for 26 seats of the Sonowal Kachari Autonomous Council. The polling, which began at 7 AM, will end at 3 PM. Official sources said a total of 116 candidates are in the fray in seven districts. 285 polling booths have been set up. Adequate security arrangement have been made to conduct free and fair polls. Counting will be held on the 10th of next month.
{}<><><>{}
The Special CBI court in Ranchi will pronounce judgement today in a case related to the fodder scam in which two former Chief Ministers of Bihar, Lalu Prasad Yadav and Jagannath Mishra are accused along with 43 others. If convicted, Mr Yadav will face immediate disqualification as a Lok Sabha member. Our Ranchi correspondent reports that the case relates to illegal withdrawal of 37 crore rupees from the Chaibasa government treasury.
{}<><><>{}

The West Bengal government will refund money to those investors who were duped in the Saradha Chit Fund scam. Chief Minister Mamata Banerjee will hand over cheque to thousands of cheated investors at a function in Kolkata today. The State government has decided to refund money to about one lakh investors before the Pooja festival. The West Bengal government had set up an inquiry commission under the Chairmanship of former Governor, Shyamal Sen to probe the scam and the commission has recommended refund of money to the investors.
{}<><><>{}
Congress President Sonia Gandhi, who is on a two-day visit to Kerala, will hold discussions this morning with Chief Minister Oommen Chandy, KPCC President Ramesh Chennithala and other senior Congress leaders from the state on organizational matters and preparations for the coming Parliament elections. During discussions with Sonia Gandhi last night, leaders of coalition partners of the ruling United Democratic Front stressed the need for effective coordination between the government and the Congress party, which is heading the coalition government.                                                                                         
  {}<><><>{}                    
 
In Pakistan, at least 40 people, including nine members of one family, were killed and 80 others injured when a car bomb ripped through the historic Qissa Khawani market in Peshawar yesterday. Doctors said, six women and four children are among those killed in the blast. The Police said, the car was carrying 220 kg of explosives and the explosion damaged at least 50 shops and set fire to many vehicles. The blast occurred when the police official on duty asked the driver of the car to move the car. The bomb was triggered with a remote control.  The Pakistani Taliban are generally blamed for such attacks. However, it has denied its involvement in yesterday's blast.
{}<><><>{}

In Iraq, at least 46 people have been killed in a suicide bomb attack at a funeral ceremony. The blast took place at a Shia mosque in Mussayab which caved in leaving 46 dead and 54 others injured. Security personnel said, there could be more victims still trapped under the debris. The funeral was for a man who was  killed a day earlier by militants. No group has claimed responsibility for the blast. However security agencies said that the Islamic State of Iraq, an Al qaeda affiliate was behind the attack as in the past. In another incident, militants struck in the Kurdistan capital Erbil, killing six persons in a suicide attack.  Erbil has mostly been spared the extreme violence to the south and this is the first major attack there in six years. No group has claimed responsibility for the attacks here though Islamist militants are the prime suspects.
{}<><><>{}

Fighting has erupted in the northern Malian town of Kidal where suspected Tuareg separatist rebels are said to have attacked government forces. Three days ago the militants said they were ending a ceasefire with Mali's newly elected President. Residents and an official said, the gunmen were rebels from a Tuareg group. Gunmen attacked soldiers guarding a bank in the town, who returned the fire. There was no information about casualties in the clash.
 
{}<><><>{}

Indian and Chinese officials yesterday held the fourth round of talks and discussed various issues like finalizing a key border security mechanism expected to be signed during Prime Minister Manmohan Singh's proposed visit to Beijing next month. The two-day meeting of the Working Mechanism for Consultation and Coordination on China-India Border Affairs is expected to discuss the proposed Border Defence Cooperation Agreement, aimed at more comprehensively dealing with tensions related to patrolling by both sides along the Line of Actual Control.The talks came against the backdrop of several incursions by Chinese troops along the LAC.    
The mechanism headed by Foreign Ministry officials of both the countries was formed to address problems between the troops at the borders.
{}<><><>{}

In Sports News;
India beat Malysia 3-0 in the Sultan of Johor Cup under 21 hockey tournament in the final match held at Taman Daya Stadium in Malaysia yesterday. Amon Mirash Tirkey scored the first goal for India in the 22nd minute. In the second half, Yousuf Affan netted the second goal in the 54th minute. The third goal was scored by Indian skipper Manpreet Singh when six minutes of the game were left.
{}<><><>{}

The News Services Division of All India Radio in its weekly Live Phone-in programme “PUBLIC SPEAK” will bring you a discussion tonight on “Welfare of Older Persons". This can be heard on the FM Gold Channel and additional frequencies from 9.30 to 10.05 p.m.  Listeners can ask questions to the experts in our Studio on telephone number: 011-2331-4444. 
This programme  is also available on Doordarshan DTH.
{}<><><>{}
NEWSPAPER HEADLINES

Prime Minister Manmohan Singh's meeting with his Pakistani counterpart Nawaz Sharif in New York is prominently noticed on the front pages of all the papers. "PM to Sharif: Talks only if LOC is quiet" writes the Asian Age. Highlighting the plan to move forward on the issue the Times of Indiaobserves, "Indian, Pak commanders to meet to defuse LOC tension".

BJP Prime Ministerial candidate Narendra Modi's rally in Delhi gets wide attention in the press. In the backdrop of Rahul Gandhi publicly criticizing the government ordinance on convicted MPs and MLAs, the Tribune writes "Modi hits out at Congress for 'undermining' PM". The Indian Express notices the controversy created by Mr Modi's assertion that the Pakistani Prime Minister had called Prime Minister Manmohan Singh a 'dehati aurat' or 'rustic woman' . Highlighting the fact that such a remark was never made, the Indian Express reports "Sharif remark : Modi fans a row that never was".

BJP President Rajnath Singh replacing Narendra Modi as the party's campaign panel chief is noticed by all the papers.

In a front page exclusive, the Hindustan Times reports that IndianMujahideen operative Yasin Bhatkal has told investigators that Pakistan's intelligence agency, ISI gave 24 crore rupees to the Indian Mujahideen in the last four years to carry out terror attacks in India.

In a special front page story, the Times of India writes that a controversial amendment meant to keep six national parties out of the purview of the Right to Information Act has now been extended to cover some 1444 registered political parties.

The re-election of N Srinivasan as the chief of the cricket control board, the BCCI, is widely reported. "Srini elected unopposed : not to take charge until further SC orders", observes the Statesman.

And finally, have you ever wondered if robots could have brains? Well that may be a reality soon. The Times of India and the Hindustan Times report that Dr Jagannathan Sarangapani, a scientist of Indian origin in the US, has developed a new feedback system that may lead robots to think for themselves!