Monday, 1 April 2013


१.०.२०१३ 
दोपहर समाचार
१४१५
मुख्य समाचार : -
  • उच्चतम न्यायालय ने स्विटजरलैंड की कम्पनी नोवार्तिस ए जी की कैंसर की दवा ग्लिवेक को पेटेंट कराने की मांग संबंधी याचिका खारिज की।
  • पश्चिम बंगाल राज्य निर्वाचन आयोग ने कलकत्ता उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर राज्य सरकार द्वारा पंचायत चुनावों के लिए अधिसूचित तारीख खारिज करने की मांग की।
  • असम सरकार ने सुआलकुचि कस्बे में हाल की हिंसा की न्यायिक जांच के आदेश दिये।
  • सीरिया में विद्रोहियों ने पूर्वी सूबे में तीन तेल कुंओं में आग लगाई।
  • सेंसेक्स में मामूली उतार-चढ़ाव।
  • ब्रिटेन के एंडी मरे ने दूसरी बार मयामी ओपन टेनिस सिगल्स खिताब जीता। फिर से विश्व के नम्बर-दो खिलाड़ी बने।
----
उच्चतम न्यायालय ने स्विटजरलैंड की दवा बनाने वाली कम्पनी नोवार्तिस ए जी की याचिका खारिज कर दी है। इसमें कैंसर की दवा ग्लिवेक को भारत में पेटेंट कराने की मांग की गई थी। न्यायालय ने कम्पनी की यह मांग भी रद्द कर दी कि भारतीय दवा कम्पनियों को जैनरिक दवाओं के निर्माण की अनुमति न दी जाए। स्विस कम्पनी अपनी याचिका में रक्त कैंसर और आंतों के कैंसर के ईलाज में इस्तेमाल होने वाली दवा के पेटेंट का दावा कर रही थी। हमारे संवाददाता ने बताया है कि न्यायालय के इस फैसले से कैंसर के मरीजों को राहत मिलेगी।

भारत के पेटेंट कानून के धारा ३ (डी) के मुताबिक पहले से इस्तेमाल हो रही दवाइयों को नये रूप में पेश कर उस पर एकाधिकार का दावा नहीं किया जा सकता। स्विस कम्पनी नोवार्तिस ने इसी व्याख्या को सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती दी थी। रक्त कैंसर से बचाव की यह दवा भारत में सामान्य श्रेणी की दवाओं में आती है और इसलिए तकरीबन आठ हजार रूपये प्रतिमाह की दर से मरीजों को उपलब्ध हो जाती है जबकि नोवार्तिस इसी दवा को एक लाख, २० हजार रूपये प्रतिमाह की दर से बेच रही थी। अगर धारा-३ (डी) की आज कोई और व्याख्या की जाती, तो एचआईवी/एडस और तपेदिक जैसे रोगों की दवा ४० गुणा ज्यादा महंगी हो जाती। सर्वोच्च न्यायालय का ये फैसला भारत ही नहीं बल्कि अफ्रीका समेत समस्त विकासशील देशों के मरीजों के लिए राहत लेकर आई है। आकाशवाणी समाचार के लिए दिल्ली से मणिकान्त ठाकुर ।
----
पश्चिम बंगाल राज्य निर्वाचन आयोग ने आज कलकत्ता उच्च न्यायालय में अपील दायर करके कहा है कि पंचायत चुनावों के लिए राज्य सरकार द्वारा अधिसूचित तारीख को खारिज कर दिया जाए। आयोग ने अपनी याचिका में कहा है कि पश्चिम बंगाल सरकार ने उससे विचार विमर्श किए बिना अपनी मर्जी से इस महीने की २६ और तीस तारीख को राज्य में पंचायत चुनाव कराने की घोषणा की है। न्यायालय द्वारा कल इस मामले की सुनवाई किए जाने की संभावना है। हमारे कोलकाता संवाददाता ने खबर दी है कि सरकार और निर्वाचन आयोग के बीच पंचायत चुनावों की तारीखें और चुनाव के दौरान केन्द्रीयबलों की तैनाती को लेकर गतिरोध पैदा हो गया है। तृणमूल कांग्रेस के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने राज्य पुलिस की देखरेख में दो चरणों में चुनाव कराने की घोषणा की है जबकि आयोग ने तीन चरणों में पंचायत चुनाव का सुझाव दिया है और कहा है कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए केन्द्रीय बल तैनात किए जाने चाहिए। भारतीय जनता पार्टी की राज्य इकाई ने भी कलकत्ता उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर करके राज्य सरकार द्वारा घोषित चुनाव तारीखों को खारिज करने की मांग की है।
----  
तमिलनाडु विधानसभा अध्यक्ष पी० धनपाल ने आज डीएमके पार्टी के सभी सदस्यों को सदन से हटाने का आदेश दिया। डी एम के के दो सदस्यों शिवशंकरण और जे० अनबजगन को दो दिन के लिए सदन से निलम्बित कर दिया गया। आज सदन में विशेष उल्लेख पर बहस के दौरान हंगामा हुआ। यह विशेष उल्लेख जी पी एस से जुड़े ई-टिकटों की आपूर्ति में लगी एक कंपनी को ठेका देने से सबंधित मुद्दे पर मीडिया की रिपोर्ट के बारे में था।
---- 
असम सरकार ने कामरूप जिले के सुआलकुचि कस्बे में हुई हिंसा की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं। वन मंत्री रॉकिबुल हुसैन ने राज्य के गृह विभाग की ओर से विधानसभा में यह घोषणा की। इस बीच कस्बे में स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है। कर्फ्यू में आज सवेरे सात बजे से शाम सात बजे तक बारह घंटे की ढील दी गई है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि कस्बे में स्थानीय कपड़े के नाम पर आयातित कपड़ा बेचने का विरोध कर रहे व्यापारियों की सुरक्षा बलों के साथ हुई झड़पों के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया था।

सुआलकुचि के २५ हजार से अधिक लोग बुनकर उद्योग से जुड़े हुए हैं, जिनका सालाना कारोबार डेढ़ सौ करोड़ रूपये है। प्रदेश के हैण्डलूम मंत्री प्रणति फूकन ने कहा कि असम सरकार राज्य में एन्फोर्समेंट स्कवार्ड बनाकर चैकिंग करेगी ताकि कोई व्यापारी बाहर से बनकर आये रेशम के कपड़े स्थानीय बाजार में न बेच पाये। ग्यारह हैण्डलूम उत्पाद जिनमें गमछा और मेखला चादर है, राष्ट्रीय हैण्डलूम संरक्षण कानून के तहत संरक्षित किया गया है। गौरतलब है कि असम सरकार ने पहले से ही बाहर से आयातित रेशम के कपड़े, कामरूप जिले में स्थानीय बताकर बेचने पर पाबन्दी लगा दी है। मानस प्रतिम सरमा आकाशवाणी समाचार गुआहाटी।
---
सीरिया सरकार ने आरोप लगाया है कि विद्रोही गुटों ने पूर्वी प्रान्त डेयर अल जन में तीन तेल कुओं में आग लगा दी है जिससे हर रोज चार हजार छह सौ ७० बैरल तेल और ५२ घनमीटर प्राकृतिक गैस का नुकसान हो रहा है। सीरिया की सरकारी समचार एजेंसी साना ने एक वक्तव्य में कहा है कि आतंकवादियों ने तेल के बंटवारे को लेकर आपसी लड़ाई के बाद इन कुओं को आग लगा दी। हमारे संवाददाता ने बताया है कि विद्रोहियों ने सीरिया के तेल सम्पन्न पूर्वी हिस्से के एक बड़े हिस्से को अपने कब्जे में कर लिया है।

सीरिया सरकार के अनुसार अब तक तेल के दस कुओं में लगी आग से भारी मात्रा में तेल और प्राकृतिक गैस का नुकसान हुआ है। उधर एलेप्पो में बागियों के कब्जे वाले इलाके से भारी गोलाबारी की खबर है। होम्स के ताकालख इलाके में ११ लोगों के मारे जाने को लेकर सीरिया सरकार ने इसे बागियों की कार्रवाई बताया है जबकि विद्रोही गुटों ने इसके लिए सीरिया सरकार को जवाबदेह करार दिया है। इस बीच विपक्षी गठबंधन के नेता मोआज+-अल-खतिब ने बताया है कि विद्रोही सैनिक बल के प्रमुख अरब देशों में जाकर सैनिक सहायता मांगेंगे। अतुल तिवारी, आकाशवाणी समाचार। 
----
अफगानिस्तान में इस साल १५ हजार हैक्टेयर जमीन पर खड़ी अफीम-पोस्त की फसल नष्ट करने का अभियान चलाया जा रहा है। काबुल में कल एक संवाददाता सम्मेलन में मादक पदार्थ उन्मूलन मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल कयूम समर ने कहा कि पोस्त फसल नष्ट करने का इस साल का लक्ष्य २०१२ के मुकाबले ५० प्रतिशत अधिक है।
----
इराक में सलाउद्दीन प्रांत की राजधानी मध्य तिकरित में आज पुलिस मुख्यालय पर हुए आत्मघाती बम हमले में आठ लोग मारे गए और पन्द्रह घायल हो गए हैं। पुलिस ने बताया कि सवेरे आत्मघाती हमलावरों ने विस्फोटकों से भरे टैंकर को पुलिस मुख्यालय के पास टकरा दिया। इराकी सुरक्षा बलों ने मध्य तिकरित जाने वाले सभी रास्तो को बन्द कर दिया है। घायलों को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ घायलों की हालत गंभीर होने से मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
----
चीन की मीडिया ने बताया है कि शुक्रवार को तिब्बत में भूस्खलन की वजह से खान में फंसे मजदूरों में से १७ के शव निकाल लिये गये हैं। ६६ खान मजदूर अभी भी लापता हैं। इनके खान में दबे होने की आशंका है। इस बीच, धर्मशाला में तिब्बत की निर्वासित सरकार ने कहा है कि ये घटना ज्ञामा घाटी में बड़े पैमाने पर खनिजों के अत्यधिक खान और दोहन का परिणाम हो सकती है। एक वक्तव्य में निर्वासित सरकार ने कहा है कि अगले दस वर्षो में ज्ञामा खान के चीन के बड़े तांबा उत्पादकों में शामिल होने की संभावना है। लेकिन ये इस क्षेत्र में सामाजिक संतुलन और पर्यावरण सुरक्षा की दृष्टि से असफल रहा है।
----
विमान ईधन की कीमतों में साढे पांच प्रतिशत की कटौती की गई है। इसके साथ ही पिछले दो महीनों से इसकी कीमतों में हो रही वृद्धि पर रोक लग गई है। भारतीय तेल निगम के अनुसार दिल्ली में विमान ईधन की कीमत में करीब तीन हजार ८८५ रूपये प्रति किलोलीटर की कमी करके आज से इसकी कीमते ६६ हजार १९६ रूपये प्रति किलोलीटर हो गई है। इससे पहले, एक फरवरी को विमान ईधन के मूल्य में दो प्रतिशत और एक मार्च से तीन दशमलव आठ प्रतिशत की वृृद्धि की गई थी। विभिन्न हवाईअड्डों पर विमान ईधनों की कीमतें, स्थानीय बिक्री कर या वैट की दरें भिन्न होने के कारण अलग अलग हैं। विमानों के संचालन की लागत का चालीस प्रतिशत से अधिक हिस्सा विमान ईधन पर खर्च होता है और इसकी कीमतों में कमी होने से आर्थिक परेशानियों से जूझ रही विमान कंपनियों का बोझ कम होगा। विमान कंपनियों ने तेल की कीमत में कमी के बाद यात्री किरायों में परिवर्तन करने के बारे में अभी कोई टिप्पणी नहीं की है।
----
मध्य प्रदेश सरकार ने आज मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की शुरूआत की। हमारे भोपाल संवाददाता ने खबर दी है कि इस योजना का उद्देश्य युवाओं को बैंकों से कर्ज दिलाकर उनका उद्योग और कारोबार स्थापित करना है।
 
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत राज्य सरकार २५ लाख रूपये तक का उद्योग या व्यवसाय स्थापित करने के लिए बैंक गारन्टी और पांच साल तक पांच प्रतिशत की ऋण सबसिडी देगी। पैंतीस साल तक की आयु के दसवीं पास युवा योजना का लाभ उठा सकेंगे। कुछ श्रेणियों में आयु में पांच साल तक की छूट दी जायेगी। योजना का एक खास पहलु यह है कि आय का कोई बंधन नहीं रखा गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग और शहरी क्षेत्रों में उद्योग और वाणिज्य विभाग द्वारा योजना लागू की जायेगी। योजना के तहत बैंकों को एक महीने के भीतर ऋण के मामले निपटाने होंगे। शारिक नूर आकाशवाणी समाचार भोपाल। 
----
रामेश्वरम के मछुआरों ने आज अपनी हड़ताल समाप्त कर दी और अपना कामकाज शुरू कर दिया है। वे श्रीलंका की जेलों में बन्द १९ तमिल मछुआरों की रिहाई की मांग को लेकर पिछले १७ दिन से हड़ताल पर थे। एक रिपोर्ट-

मछली पकड़ने वाली १०० नौकाओं के समुद्र में प्रवेश करते ही रामेश्वरम बंदरगाह पर चहल-पहल बढ़ गई है। श्रीलंका की जेलों में बंद १९ तमिल मछुआरों को छुड़ाने के लिए उचित कदम उठाने के रामनाथपुरम जिला प्रशासन के आश्वासन के बाद मछुआरे अपने काम पर लौटे हैं। इस महीने की १५ तारीख से समुद्र में मछली पकड़ने पर ४५ दिन के लिए प्रतिबंध लग जायेगा। इसलिए मछुआरे चाहते हैं कि प्रतिबंध लागू होने से पहले अपने जीवन यापन के लिए पर्याप्त संख्या में मछली पकड़ लें। यहां के लोग उत्सुकता से मछलियों के साथ मछुआरों की प्रतीक्षा कर रहे हैं। आकाशवाणी समाचार के लिए तिरूचिरापल्ली से के० देवी पदमनाभन की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से मैं कनकलता।
---- 
ओड़िशा आज अपना ७७वां स्थापना दिवस मना रहा है। १९३६ में आज के दिन भाषाई आधार पर ओड़िशा राज्य का गठन किया गया था। इसकी स्थापना में वहां के लोगों के योगदान और बलिदान की याद में आज का दिन 'उत्कल दिवस' के रूप में भी मनाया जाता है। इस अवसर पर राज्य में कई समारोह आयोजित किए गए हैं।
---- 
दिल्ली पुलिस ने बहुजन समाज पार्टी के स्थानीय नेता दीपक भारद्वाज की हत्या में कथित रूप से शामिल एक व्यक्ति को गिरफ्‌तार किया है। कहा जा रहा है कि पुरूषोतम राणा नामक यह व्यक्ति समर्पण करने के लिए पटियाला हाउस अदालत आया था। पुलिस ने उसे अदालत परिसर के बाहर गिरफ्‌तार किया। दीपक भारद्वाज की २६ मार्च को दक्षिण दिल्ली के रजोकरी स्थित उनके फॉर्महाउस में राणा और दो लोगों ने कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी थी।
---- 
पंजाब में कल देर रात जालन्धर-फगवाड़ा राजमार्ग पर एक युवक का पीछा कर रहे सहायक सब-इंस्पैक्टर गुरूदेव सिंह की कुछ अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हाल के दिनों में यह ऐसी तीसरी घटना है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि गश्त कर रहे सहायक सब-इंस्पैक्टर गुरूदेव सिंह और हेडकांस्टेबल बलकार सिंह पैदल ही एक संदिग्ध व्यक्ति का पीछा कर रहे थे। उस व्यक्ति के पीछे आ रही एक कार इन पुलिसकर्मियों के नजदीक रूक गई और उसमें से एक व्यक्ति ने निकलकर गुरूदेव सिंह पर दो गोलिया चलाईं। इस दौरान संदिग्ध व्यक्ति वहां से भाग गया। घटना की जांच चल रही है।
---- 
ब्रिटेन के एंडी मरे ने कल देर रात स्पेन के डेविड फेरर को हराकर दूसरी बार मायामी ओपन टेनिस सिगल्स खिताब जीत लिया है। मरे ने फेरर को २-६, ६-४, ७-६ से हराया। ये उनका २६वां खिताब है। इस जीत के साथ ही विश्व वरीयता क्रम में मरे दूसरे स्थान पर पहुंच गए। सर्बिया के नोवाक जोकोविच पहले स्थान पर हैं। इस बीच, रूस की नादिया पैत्रोवा और स्लोवानिया की कैतरीना स्रीेबोत्निक ने महिला डबल्स की ट्रॉफी अपने नाम की।
---- 
न्यूूजीलैण्ड के क्रिकेटर जेसी राइडर की हालत में तेजी से सुधार हो रहा है। हालांकि इस साल आईपीएल में नहीं खेल पाने की वजह से वे निराश हैं। पिछले बृहस्पतिवार को क्राइस्ट चर्च में एक बार के बाहर २८ वर्षीय राइडर के साथ मारपीट की गई थी, जिससे उनके सिर की हड्डी टूट गई और एक फेफड़े को नुकसान पहुंचा था। राइडर के मैनेजर के अनुसार वे शनिवार को कौमा से बाहर आ गये और उन्हें कल सघन चिकित्सा कक्ष में भेज दिया गया है।
---- 
कैंसर, मधुमेह, हृदय रोग और पक्षाघात रोकने और उन पर नियंत्रण करने के राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत अब तक एक करोड़ ७० लाख लोगों की बीमारियों की जांच की गई है। यह कार्यक्रम २०१०-११ में शुरू हुआ था। एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार इस कार्यक्रम के तहत मधुमेह की जांच के लिए २१ राज्यों में २९ हजार ग्लूकोमीटर, पांच करोड़ अस्सी लाख ग्लुकोस्ट्रिप और छह करोड़ ६७ लाख लैेनसेट उपलब्ध कराये गए। यह योजना २१ राज्यों के एक सौ जिलों में लागू की जा रही है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि ३९ जिलों में हृदयरोग चिकित्सा इकाइयां और ६२ जिलों में गैर संचारी रोग के इलाज के क्लीनिक पूरी तरह से काम कर रहे हैं।
----
बम्बई शेयर बाजार के तीसरे पहर के कारोबार में सेन्सेक्स में मामूली उतार-चढ़ाव जारी है। नए वित्त वर्ष के पहले दिन आज बम्बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक ८४ अंक की बढ़त के साथ १८ हजार ९२० पर खुला। अब से कुछ देर पहले यह ७ अंक की वृद्धि के साथ १८ हजार ८४२ पर था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी १३ अंक बढ़कर ५ हजार ६९६ पर था।

No comments:

Post a Comment