०२ अप्रैल, २०१३
०८००
समाचार प्रभात
०८००
समाचार प्रभात
-------
मुख्य समाचार :
- पेट्रोल के दाम ८५ पैसे प्रति लीटर घटे, गैर सब्सिडी रसोई गैस सिलेन्डर तीन रूपये सस्ता।
- कलकत्ता उच्च न्यायालय, पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा घोषित पंचायत चुनाव की तारीखों को चुनौती देने वाली राज्य चुनाव आयोग की याचिका पर आज सुनवाई करेगा।
- घरेलू हिंसा के आरोप के बाद केरल के वन, फिल्म और खेलमंत्री के. बी. गणेश कुमार का इस्तीफा।
- मालदीव उच्च न्यायालय ने पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद के खिलाफ सत्ता के दुरूपयोग मामले की सुनवाई पर रोक लगाई।
- विश्व ऑटिज्+म जागरूकता दिवस आज।
- छठे आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का आज शाम कोलकाता में शुभारम्भ।
-------
पेट्रोल, कल रात से प्र्रति लीटर ८५ पैसे तक सस्ता हो गया है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल की कीमत में गिरावट के कारण ऐसा हुआ है। अब दिल्ली में इसकी कीमत ६७ रुपए २९ पैसे, मुंबई में ७४ रुपए १४ पैसे, कोलकाता में ७४ रुपए ७२ पैसे और चेन्नई में ७० रुपए ३४ पैसे होगी।इसके अलावा, सब्सिडी रहित रसाई गैस के दाम तीन रुपये प्रति सिलेंडर कम हो गए हैं। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के अनुसार चौदह दशमलव दो किलोग्राम के गैर सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर के मूल्य में कमी की गई है। उपभोक्ताओं को सब्सिडी वाले नौ सिलेंडर लेने के बाद गैर सब्सिडी वाले प्रत्येक सिलेंडर के लिए अब नौ सौ एक रुपए पचास पैसे अदा करने होंगे।
विमान ईधन की कीमतों में भी साढे पांच प्रतिशत की कटौती की गई है।
-------
पश्चिम बंगाल में कलकत्ता उच्च न्यायालय पंचायत चुनाव की तारीखें रद्द करने के बारे में राज्य चुनाव आयोग की याचिका पर आज सुनवाई करेगा। आयोग ने २६ और ३० अप्रैल को पंचायत चुनाव कराने की राज्य सरकार की घोषणा को चुनौती दी है। आयोग का कहना है कि तारीखें तय करने के लिए राज्य सरकार ने उससे सलाह नहीं ली। भारतीय जनता पार्टी की राज्य इकाई ने भी पंचायत चुनाव की राज्य सरकार की अधिसूचना रद्द करने का अनुरोध करते हुए उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है।राज्य सरकार ने राज्य पुलिस की देखरेख में दो चरणों में पंचायत चुनाव कराने की घोषणा की है।
-------
केरल के वन, फिल्म और खेल मंत्री के.बी. गणेश कुमार ने राज्य मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कल रात अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री ओमन चांडी को सौंपा।अपनी पत्नी यामिनी थंकाचि द्वारा कथित रूप से घरेलू हिंसा का आरोप लगाए जाने के बाद श्री गणेश कुमार ने इस्तीफा दिया। पुलिस ने गणेश कुमार के खिलाफ मामला भी दर्ज किया है। गणेश कुमार की शिकायत के आधार पर म्युजियम पुलिस थाना ने यामिनी के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है। गणेश कुमार कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट-यूडीएफ से संबद्ध केरल कांग्रेस-बालकृष्ण पिल्लई गुट के एकमात्र विधायक हैं।
-------
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज लखनऊ में अपने सरकारी निवास से नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लिए तीन हजार तीन सौ सैंतीस करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरूआत करेंगे। इन परियोजनाओं में रियायती आवास परियोजनाएं, आधुनिक प्रणाली का सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, दो बिजली उत्पादन इकाइयां, एक राजकीय बालिका इन्टर कॉलेज, चिकित्सा विश्वविद्यालय का निर्माण और दो सौ बिस्तरों वाला जिला अस्पताल शामिल हैं। हमारे लखनऊ संवाददाता ने बताया है कि नोएडा में निराश्रित लोगों के लिए आश्रय स्थल बनाया जाएगा।
-------
उच्चतम न्यायालय ने उत्तर प्रदेश में गुटका की बिक्री, खपत और निर्माण पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा लगाई गई पाबंदी के आदेश को बरकरार रखा है। इससे राज्य सरकार या गुटका बनाने वाली कंपनियों को कोई राहत नहीं मिली है। यह पाबंदी कल शाम से राज्य में प्रभावी हो गई है।गुटका उत्पादकों ने उच्चतम न्यायालय में रिट दाखिल करके अपील की थी कि वो इलाहाबाद हाईकोर्ट के गुटका पर लगाए गए प्रतिबंध के कारण उपजी कथित असमंजस की स्थिति को साफ करे और उन्हें थोड़ी और मोहलत दी जाए, ताकि वो गुटका उत्पादन उद्योग में लगे मज+दूरों का पुनर्वास कर सकें। लेकिन उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को दिए अपने निर्णय में गुटका पर प्रतिबंध को उचित ठहराया है। मामले की अगली सुनवाई अब ८ अप्रैल को होगी। मिराजुद्दीन आकाशवाणी समाचार।
-------
खेल मंत्रालय ने राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी-नाडा से ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज विजेन्द्र सिंह की तुरंत जांच करने को कहा है। नाडा से कहा गया है कि वह ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज विजेन्दर सिंह के हेरोइन के कथित इस्तेमाल की खबरों को देखते हुए उनकी जांच कर पूरी जानकारी मंत्रालय को उपलब्ध कराए। मंत्रालय ने नाडा को लिखे पत्र में कहा है कि विजेन्द्र हालांकि प्रतियोगिता से बाहर है लेकिन उसकी जांच की जा सकती है। नाडा के महानिदेशक मुकुल चटर्जी ने बताया कि एजेंसी के नियमों के अनुसार विजेन्द्र की जांच की जाएगी।राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी को खेल मंत्रालय से जानकारी मिली है कि मुक्केबाज+ विजेंदर सिंह का डोप टेस्ट कराया जाना है। एजेंसी अपने नियमों के अनुसार इस परीक्षण को अंजाम देगी।
-------
मालदीव के उच्च न्यायालय ने पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद के खिलाफ हुलहुमाले मजिस्ट्रेट की अदालत में चल रही विवादास्पद सुनवाई पर रोक लगा दी है। उच्च न्यायालय ने निचली अदालत की पीठ गठित करने की वैधता को चुनौती देने वाली नशीद के वकील की अपील पर यह फैसला सुनाया है। उच्च न्यायालय ने यह आदेश ऐसे समय दिया है, जब तीन दिन बाद हुलहुमाले अदालत में नशीद की सुनवाई होनी थी।अपने कार्यकाल के दौरान एक जज को अवैध रूप से हिरासत में लेने के आदेश के मामले में पूर्व राष्ट्रपति नशीद पर चलाए जा रहे मुकदमे से मालदीव में फरवरी से ही सियासी तनाव चल रहा था। नशीद की मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी ने कहा कि ये मुकदमा राजनीति से प्रेरित है और इसका मकसद नशीद को ७ सितम्बर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से अयोग्य घोषित करने का है। नशीद को गिरफ्तार कर पिछले महीने जब अदालत में पेश किया गया था तो उन्हें रिहा कर अगली सुनवाई को एक महीने के लिए टाल दिया गया था। लेकिन कल आए उच्च न्यायालय के फैसले से नशीद को राहत मिलेगी। अभिषेक दयाल, आकाशवाणी समाचार।
-------
अंतराष्ट्रीय मुद्राकोष का एक प्रतिनिधिमंडल कल काहिरा पहुंच रहा है। इससे पहले, मिस्र के वित्त मंत्री अल मुर्सी अल सैयद हेगाज+ी ने आशा व्यक्त की है कि इस महीने के अंत तक उनके देश का अंतर्राष्ट्रीय मुद्राकोष के साथ चार अरब ८० करोड़ डॉलर के ऋण का समझौता हो जाएगा।आईएमएफ की टीम बुधवार को काहिरा में मिस्र में व्यापक आर्थिक सुधारों पर चर्चा करेगी। इनमें बजट घाटे में कमी करने, खर्च में कटौती करने, सब्सिडी कम करने, मुद्रास्फीति को काबू में रखने और विदेशी मुद्रा भंडार को बनाए रखने जैसे अहम मुद्दे शामिल हैं। आईएमएफ की टीम के काहिरा दौरे से पहले मिस्र में रसोई गैस के दाम में ६० से १०० फीसदी की बढ़ोत्तरी कर दी गई है। साथ ही एक जुलाई से ईंधन की राशनिंग का प्रस्ताव है। जानकारों की राय में इन कड़े आर्थिक कदमों का मिस्र में व्यापक विरोध हो सकता है। अतुल तिवारी, आकाशवाणी समाचार,।
-------
विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा है कि सरकार सउदी अरब में नई श्रम नीति 'निताकत' से प्रभावित होने वाले भारतीय कामगारों की मदद करेगी। सउदी अरब की नयी श्रम नीति में सभी स्थानीय कंपनियों को हर दस बाहरी कामगारों के बदले एक सउदी नागरिक को काम पर रखना अनिवार्य कर दिया गया है। कल नयी दिल्ली में विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि इस नीति को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया कि सउदी अरब में भारतीय राजदूत स्थिति पर निगरानी रखे हुए हैं।श्री खुर्शीद आज इस मुद्दे पर प्रवासी भारतीय मामलों के मंत्री वायलार रवि और विदेश राज्य मंत्री ई. अहमद के साथ विचार विमर्श करेंगे।
-------
आज विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस मनाया जा रहा है। ऑटिज्+म व्यक्तित्व के विकास को बाधित करने वाला विकार है और दुनिया भर में लाखों बच्चे इससे प्रभावित हैं। ऑटिज्म दिवस पर अपने संदेश में संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने कहा कि ऑटिज्+म से प्रभावित बच्चों की प्रतिभा उभारने और उन्हें समान अवसर देने के लिए सबको मिलकर काम करना होगा। दुनिया में बच्चों की कुल जनसंख्या का एक प्रतिशत हिस्सा ऑटिज्+म से ग्रस्त है। दुनियाभर में ऑटिज्+म से जुड़े संगठन इसके बारे में लोगों को जागरुक करने और इसके लिए धन जुटाने के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन करते हैं। ऑटिज्+म से ग्रस्त लोगों को समाज की मुख्य धारा से जोड़े जाने की ज+रूरत है। ये दिन लोगों को इस रोग के प्रति जागरुक करने के लिए आयोजित किया जाता है। इसके लिए विभिन्न शैक्षणिक तथा अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। दिल्ली से आकाशवाणी समाचार के लिए विजयलक्ष्मी।
-------
पाकिस्तान ने छह साल की लड़की पूजा को सीमा सुरक्षा बल को सौंप दिया है। यह लड़की २९ मार्च से लापता थी और तीन दिन पहले बीकानेर सैक्टर से ग़लती से पाकिस्तान की सीमा में पहुंच गई थी। कल पाकिस्तानी रैंजर्स ने तीन फ्लैग बैठकों के बाद इस लड़की को सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों को सौंप दिया। यह लड़की बीकानेर जि+ले में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास एक गांव की रहने वाली है।
-------
छठे इंडियन प्रीमियर लीग- आईपीएल की आज कोलकाता में शुरूआत होगी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी आज शाम साल्टलेक स्टेडियम में रंगारंग कार्यक्रम में इसका उद्घाटन करेंगी। हमारे संवाददाता ने बताया है कि आईपीएल में भाग ले रही सभी नौ टीमों के कप्तान इस अवसर पर मौजूद रहेंगे। आईपीएल के लिए चुने गए श्रीलंका के दस खिलाड़ियों ने भारत में खेलने पर रजामंदी दे दी है। प्रतियोगिता का पहला मैच कल ईडन गार्डन में कोलकाता नाइटराइडर्स और डेल्ही डेयरडेविल्स के बीच खेला जाएगा। यह प्रतियोगिता २६ मई तक चलेगी।
-------
म्यामां में एक इस्लामिक स्कूल में लगी आग में तेरह लोगों की मौत हो गई है। इनमें अधिकत्तर बच्चे हैं। पुलिस के अनुसार जिस समय आग लगी इमारत में सत्तर लोग सो रहे थे। अधिकारियों ने आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया है।
-------
जापान में आज सुबह भूकम्प आया। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता छह मापी गई। अमरीकी भू-गर्भ सर्वेक्षण विभाग ने इसकी सूचना दी। त्सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। इस भूकम्प से तोक्यो से ३२७ किलोमीटर दूर पूर्वी इलाका मियाको प्रभावित हुआ।
-------
समाचार पत्रों सेउच्चतम न्यायालय द्वारा स्विस दवा कंपनी नोवार्टिस की पेटेंट संबंधी याचिका खारिज करने को हिन्दुस्तान ने शीर्षक दिया है- पेटेंट के बहाने मंहगी दवा का मंसूबा फेल। जनसत्ता ने इसे कैंसर के मरीजों के लिए बड़ी राहत बताया है। दैनिक भास्कर का कहना है कि कैंसर की सवा लाख की दवा अब आठ हजार में।
बहुजन समाज पार्टी नेता दीपक भारद्वाज की हत्याकांड में चार लोगों की गिरफ्तारी पर नवभारत टाइम्स की सुर्खी है कि पकड़े गये दो शार्प शूटर, फैमिली मेंबर का हाथ नहीं। हालांकि नई दुनिया को लगता है कि इस हत्याकांड का रहस्य अब भी बरकरार है।
भारतीय मूल की अंतरिक्षयात्री सुनीता विलियम्स के भारत में स्कूली बच्चों से मिलने के दौरान उनकी यह ख्वाहिश कि वे समुद्र की गहराइयां भी नापना चाहती हैं को नेशनल दुनिया ने प्रमुखता से सचित्र प्रकाशित किया है। अखबार लिखता है कि सुनीता हाथ में रखती हैं भगवत गीता और खाती हैं समोसा। हरिभूमि की सुर्खी है- हिन्दी सीखना चाहती हैं सुनीता विलियम्स।
हिन्दुस्तान की खबर के अनुसार उच्च शिक्षा का विस्तार करने और ज्यादा नौजवानों तक उसकी पहुंच बढ़ाने के लिए केन्द्र सरकार अब डीटीएच और इंटरनेट प्रोटोकॉल टीवी का सहारा लेने जा रही है। अखबार ने इसे सुर्खी दी है- टीवी चैनल कराएंगे एम ए- बी ए।
आठ प्रतिशत बढ़ सकता है सरकारी कर्मचारियों का मंहगाई भत्ता। इस खबर को सभी अखबारों ने पहले पन्ने पर छापा है। अखबारों का कहना है कि मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में इसपर मुहर लग सकती है।
नवभारत टाइम्स की खबर है अब ब्यूरोक्रेसी का भी होगा चिंतन शिविर। सभी अफसरों के लिए मिड टर्म ट्रेनिंग होगी जरूरी।
आज वर्ल्ड ऑटिज्म अवेयरनेस डे मनाया जा रहा है। अमर उजाला का कहना है जिंदगी का अंत नहीं है ऑटिज्म।
हिन्दुस्तान ने लिखा है डाउन सिंड्रोम के मरीज ने दो सप्ताह में माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई कर अनोखा कारनामा किया। अखबार लिखता है- हिम्मत के सामने बौना हुआ माउंट एवरेस्ट।
नई दुनिया की खबर के अनुसार टूरिस्ट वीजा पर आए पाकिस्तानी मेहमान अपने वतन लौटने को तैयार नहीं हैं। उनका वीजा ८ अप्रैल को खत्म हो रहा है। इन सभी लोगों का कहना है कि वे भारत में ही जिंदगी की नई शुरूआत करना चाहते हैं।
दैनिक जागरण की यह खबर भी ध्यान खींचती है कि दुनिया के दस शीर्ष विश्वविद्यालयों में दिल्ली टेक्नोलॉजिकल युनिवर्सिटी के १५ से अधिक छात्र चयनित।
नई दुनिया लिखता है- म्यांमार में ५० साल बाद छपे अखबार। पत्र के अनुसार पांच दशक के बाद लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को मिली आजादी। चार निजी अखबारों का प्रकाशन शुरू।
-------
कुडनकुलम परमाणु बिजली संयंत्र के सभी परीक्षण सफलता पूर्वक संपन्न हो गए हैं। परियोजना स्थल के निदेशक के अनुसार अब इस महीने से बिजली उत्पादन शुरू हो जाएगा।
-------
उच्चतम न्यायालय ने विवादास्पद सेतुसमुद्रम परियोजना पर अपनी स्थिति के बारे में बताने के लिए तमिलनाडु सरकार को दो सप्ताह का समय दिया है
No comments:
Post a Comment