Wednesday, 3 April 2013


०२.०४.१३ 
समाचार संध्या
२०४५
मुख्य समाचार :-
  • केन्द्र ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षाबलों के लिए महत्वपूर्ण बुनियादी सुविधाएं जुटाने के वास्ते तीन अरब ७३ करोड़ रूपये के पैकेज को मंजूरी दी। कच्चे जूट का न्यूनतम समर्थन मूल्य सौ रूपये तक बढ़ाया गया।
  • रक्षा खरीद परिषद ने सेना के लिए रात में दूर तक देखने के उपकरणों के वास्ते २८ अरब २० करोड़ रूपये के प्रस्ताव को मंजूरी दी।
  • भारत और एशियाई विकास बैंक ने पांच राज्यों में ग्रामीण सड़कों में सुधार के लिए २५ करोड़ बीस लाख डॉलर का ऋण समझौता किया।
  • सरकार ने सोने पर तटकर बढ़ाया, ताकि इनवासिंग में गड़बड़ी को रोका जा सके।
  • सेंसेक्स एक सौ ७६ अंक बढ़कर १९ हजार ४१ पर।
  • बड़ोदरा में पहले महिला ट्वेंटी-२० इंटरनेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट में भारत ने बंग्लादेश को ४९ रन से हराया।
---- 
आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति ने १२वीं पंचवर्षीय योजना अवधि के दौरान नक्सल प्रभावित राज्यों में आधारभूत ढांचे के लिये योजनायें जारी रखने को सहमति प्रदान कर दी है। इस पर कुल तीन सौ ७३ करोड की लागत आयेगी जिसमें से दो सौ ८० करोड़ रूपये केन्द्र सरकार और ९३ करोड़ रूपये राज्य सरकार देगी। इन प्रस्तावों में प्रभावित राज्यों में विशेष बलों के लिये प्रशिक्षण ढांचा, आवास सुविधाएं, शस्त्र, वाहन और अन्य सम्बन्धित वस्तुओं में सुधार करना और कमी को दूर करना शामिल है। 
हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि योजना से क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाने में मदद मिलेगी जिससे विकास के लिये माहौल तैयार होगा।
मंत्रिमंडल समिति ने २०१३-१४ मौसम के लिये कच्चे जूट का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाकर २३ सौ रूपये प्रति क्विंटल तय किया है। यह पिछले मौसम से सौ रूपये प्रति क्विंटल अधिक है। इससे किसानों को जूट की खेती करने और उत्पादन करने को बढ़ावा मिलेगा। 
----
आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति ने राष्ट्रीय राजमार्ग विकास योजना के तहत मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-१२ के जबलपुर-भोपाल सेक्शन को चार लेन में बदलने को भी मंजूरी दे दी है। 
----
रक्षा मंत्रालय ने सेना के लिये रात में देखने वाले उपकरण उपलब्ध कराने के वास्ते २८ अरब २० करोड़ रूपये के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इससे सेना के टैंकों और इन्फेन्ट्री लडाकू वाहन से दिन और रात दोनो स्थितियों में दूर तक देखने में मदद मिलेगी। रक्षा मंत्री ए.के. एटनी के नेतृत्व में रक्षा खरीद परिषद की बैठक में सेना की एक सौ ३० मिलीमीटर तोप को उन्नत बनाने की भी मंजूरी दी गयी। इस सिलसिले में अगली बैठक २० अप्रैल को होगी। 
----
केन्द्र ने असम सरकार से अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए बहुक्षेत्रीय विकास कार्यक्रम-एम एस डी पी और प्रधानमंत्री के नए पन्द्रह सूत्रीय कार्यक्रम को लागू करने में हरसंभव प्रयास करने को कहा है। अल्पसंख्यक मामलों के केन्द्रीय मंत्री डॉ के रहमान खान ने आज मुख्यमंत्री तरूण गोगोई और उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगियों के साथ गुवाहाटी में विभिन्न योजनाओं के िक्रयान्वयन की समीक्षा की। 
----
रेल मंत्री पंवन कुमार बंसल ने आज हावडा राजधानी एक्सप्रेस में वाईफाई इंटरनेट सेवा की शुरूआत की। इससे यात्रियों को चलती गाडी में इंटरनेट का इस्तेमाल करने में मदद मिलेगी। रेल मंत्री ने नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आयोजित एक समारोह में लैपटाप की बटन दबाकर इस सेवा की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि इस सुविधा के साथ अब हावडा राजधानी एक्सप्रेस देश की ऐसी पहली रेलगाड़ी हो गयी है जिसमें यात्रियों को मुफ्त वाईफाई की सुविधा मिलेगी। 

हमे पूरा विश्वास है कि लोगों को बहुत फायदा इससे होगा, बहुत मांग बहुत समय से चल रही थी और आधुनिकता की तरफ जब हम बढ़ रहे हैं। सभी के पास अपने लेपटॉप होते है वो समय का इस्तेमाल कर पाये अपने सफर के दौरान। उनके लिए यह फेसिलिटी प्रोवाइड की है। इसके बाद आहिस्ता-आहिस्ता हम कुछ ओर ट्रेन पे और इस वर्ष ५० रैक्स पे राजधानी, शताब्दी की, दुरूंतो की ट्रेन्स पर चलायेंगे। 

इस सुविधा के इस्तेमाल के लिये यात्रियों को अपना पी.एन.आर. नम्बर और अन्य जानकारी मुहैया करानी होगी जिसके बाद ही उन्हें एक लॉगइन आई.डी. और पासवार्ड दिया जायेगा जो समूची यात्रा के दौरान वैध रहेगा। 
---- 
भारत और एशियाई विकास बैंक ने आज २५ करोड २० लाख डॉलर के कर्ज के एक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं ताकि ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों को सुधारा जा सके। इस कर्ज की आठ करोड डॉलर की पहली किस्त से असम, छत्तीसगढ, मध्य प्रदेश, ओडीशा और पश्चिम बंगाल में तीन हजार किलोमीटर से ज्यादा सड़कों का निर्माण किया जायेगा। समझौते पर वित्त मंत्रालय में संयुक्त सचिव निलेय मिताश और एशियाई विकास बैंक के कंट्री निदेशक हुन किम ने हस्ताक्षर किये। 
----
गुजरात सरकार ने भारी शोर-शराबे और विपक्षी कांग्रेस के सदन के बहिष्कार के बीच आज विवादित नये लोकायुक्त आयोग विधेयक -२०१३ को मंजूरी दे दी। लंबी बहस के बाद विधानसभा अध्यक्ष द्वारा बहुमत से विधेयक पारित किए जाने पर कांग्रेसी सदस्य सदन से बाहर चले गए। हमारे अहमदाबाद संवाददाता ने खबर दी है कि राज्यपाल की मंजूरी के बाद नया गुजरात लोकायुक्त आयोग विधेयक २०१३ मौजूदा लोकायुक्त कानून १९८६ का स्थान लेगा। विधेयक में भ्रष्टाचार रोधी लोकपाल की नियुक्ति में राज्यपाल और उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के कार्यक्षेत्र को सीमित किया गया है।
----
दिल्ली की एक अदालत ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी को हिजबुल मुजाहिद्दीन के संदिग्ध आतंकवादी सैयद लियाकत शाह से पूछताछ की अनुमति दे दी है। लियाकत अभी न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में है।
राष्ट्रीय राजधानी में आतंकी हमलों को अंजाम देने की साजिश के आरोप में दिल्ली पुलिस ने लियाकत को गिरफ्तार किया था।
उसकी गिरफ्तारी पर दिल्ली और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विरोधाभासी बयानों को देखते हुए केन्द्र ने हाल में इस मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी को सौंपी थी। 
----
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने आज मध्य प्रदेश में भोपाल गैस त्रासदी मामले के मुख्य अभियुक्त वॉरेन एंडरसन के प्रत्यर्पण के बारे में भोपाल के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में स्थिति रिपोर्ट पेश की। सीबीआई ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि उसने पांच अप्रैल २०११ को एंडरसन के प्रत्यर्पण के लिए अनुरोध विदेश मंत्रालय को भेज दिया था, जो राजनयिक माध्यमों से अमरीकी अधिकारियों तक पहुंचाया गया। सीबीआई ने कहा कि अमरीका के न्याय मंत्रालय ने इस प्रत्यर्पण अनुरोध पर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है।
----
उच्चतम न्यायालय ने इटली के राजदूत दानियेले मनचिनी के भारत छोड़कर जाने पर प्रतिबंध के अपने आदेश को वापस ले लिया है। ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि दो भारतीय मछुआरों के हत्या के आरोपी इटली के दो नौसैनिक मुकदमे की कारवाई के लिए भारत लौट आए है। न्यायालय ने केंद्र को इन नौसैनिकों पर मुकदमा चलाने के लिए विशेष अदालत गठित करने के लिए तुरंत कदम उठाने का निर्देश दिया। 
----
उच्चतम न्यायालय ने ब्रिटेन के वेदांता ग्रुप की एक कम्पनी स्टेरलाइट इंडस्ट्रीज को आदेश दिया है कि वह तमिलनाडु में ताम्बा पिघलाने के संयंत्र से पर्यावरण को होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए एक अरब+ रूपये के मुआवजा का भुगतान करे। न्यायालय ने इस संयंत्र बंद करने का निर्देश देने से इंकार कर दिया है। 
----
आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय ने हैदराबाद और विशाखापत्तनम में टेलिविजन सिग्नल के डिजिटलीकरण के क्रम में सेट टॉप बॉक्स लगाने की समयसीमा दो सप्ताह बढ़ा दी है। यह समय सीमा ३१ मार्च को समाप्त हो गई थी। 
----
पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम ने आज मध्य प्रदेश सरकार की ग्रामीण क्षेत्रों में चौबीस घंटे बिजली आपूर्ति योजना के तहत भोपाल में अटल ज्योति योजना का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर डॉ. कलाम ने राज्य के लोगों की प्रति व्यक्ति आय बढ़ाने और बेहतर जीवन स्तर के लिये विकास आधारित ÷÷मिशन पूरा'' का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि इस मिशन से ग्रामीण क्षेत्रों में शहरों जैसी सुविधायें उपलब्ध होंगी और गरीबी उन्मूलन में मदद मिलेगी। 
----
कांग्रेस ने पार्टी नेता दिग्विजय सिंह के उस बयान का खंडन किया जिसमें उन्होंने कहा था कि यूपीए सरकार में शक्ति के दो केन्द्र की मौजूदगी ठीक नहीं है। कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के बीच एक विशिष्ट तालमेल रहा है। श्री द्विवेदी ने ये भी कहा कि वर्तमान में पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी की प्राथमिकता संगठन को और मजबूत करने की है। 

वे पार्टी के उपाध्यक्ष बनाये गये है, तो उनके सामने लक्ष्य है कि पार्टी संगठन को मजबूत करें जब वो स्थिति आयेगी तो देखा जायेगा। आज मनमोहन सिंह जी प्रधानमंत्री है, सब लोग एक स्वर से उन्हें मानते है, सबके पारस्परिक अच्छे संबंध है। 

दिग्विजय सिंह ने हाल में यूपीए में दो शक्ति केन्द्र के प्रयोग को असफल बताया था और सुझाव दिया था। 
---- 
वित्त मंत्री पी चिदम्बरम ने कहा है कि सरकार मुद्रास्फीति को कम करने और आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक से ब्याज दरें घटाने का आग्रह करती रहेगी। आज टोक्यो में एक टेलिविजन चैनल के साथ भेंटवार्ता में वित्त मंत्री ने कहा कि हालांकि रिजर्व बैंक को इस तथ्य को ध्यान में रखना होगा कि मुख्य मुद्रास्फीति में कमी आई है लेकिन उपभोक्ता वस्तुओं की मुद्रास्फीति अभी भी चिंता का कारण बनी हुई है। उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक को नीतिगत ब्याज दरों को कम करने से पहले मौजूदा खाता घाटे को ध्यान में रखना होगा। 
----
सरकार ने सोने पर तटकर बढ़ा दिया है। प्रति दस ग्राम सोने पर इसे बढ़ाकर ५२१ डॉलर कर दिया गया है। आर्थिक पत्रकार परंजय गुहा ठाकुरता का कहना है कि इससे किसी भी रूप में सोने का आयात महंगा हो जाएगा।

भारत सरकार ने सोने के उपर जो टैरिफ वैल्यू है ये बढ़ा दिया, तो अगर हम सोना विदेश से आयात करेंगे, इसका कीमत बढ़ जाता है, इसका दो कारण है- एक है इन्वायसिंग में बहुत लोग गड़बड़ कर देते हैं क्योंकि वो सीमा-शुल्क कम देना चाहते हैं और सरकार यह कहती है कि हम सीमा-शुल्क बढ़ाना नहीं चाहते है अगर ज्याद बढ़ जाएगा तो लोग क्रियायनि स्मगलिंग करेंगे गोल्ड मगर असली ये जो सरकार जो नीति बदल दिया। इसका मतलब यह है कि सोने का कीमत बढ़ जायेगा। 

उधर, चांदी पर तटकर घटाकर ९२० डॉलर प्रति किलोग्राम कर दिया गया है। इससे पहले यह नौ सौ तीस डॉलर प्रति किलोग्राम था। 
----
आर्थिक खबरें 
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज मे लगातार चौथे दिन बढ़ते हुए आज सेंसेक्स १७६ अंक बढ़कर दो सप्ताह के बाद १९ हजार से ऊपर १९ हजार ४१ पर बंद हुआ। निफ्टी ४४ अंक बढ़कर पांच हजार ७४८ पर जा पहुंचा। 
रूपया तीन पैसे मजबूत हुआ एक डॉलर का मूल्य ५४ रूपए २६ पैसे रहा। 
दिल्ली के सर्राफा बाजार में दस ग्राम सोने का मूल्य १०० रूपए कम होकर तीस हजार एक सौ रूपए हो गया। चांदी तीन सौ रूपए टूट कर ५३ हजार २०० रूपए प्रति किलो ग्राम पर जा पहुंची। 
----
भारत ने बंग्लादेश के साथ तीन ट्वेंटी-ट्वेंटी महिला क्रिकेट मैचों की श्रृंखला में एक-शून्य की बढ़त बना ली है और 
इंडियन प्रीमियर लीग - आईपीएल के छठे संस्करण की शुरूआत हो गई है। ब्यौरा हमारे संवाददाता सेः- 

भारत और बंग्लादेश के बीच तीन ट्वेंटी-ट्वेंटी महिला क्रिकेट मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में आज वडोदरा में भारत ने ४९ रन से जीत दर्ज की। बंग्लादेश ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। भारतीय टीम ने निर्धारित बीस ओवर में तीन विकेट खोकर १४३ रन बनाए। सलामी बल्लेबाज पूनम राउत ने ७५ जबकि थिरूष कामिनी ने ५६ रन बनाए। जीत के लिए १४४ रन के लक्ष्य के जवाब में बंग्लादेश की टीम बीस ओवर में सात विकेट खोकर ९४ रन ही बना सकी। श्रृंखला का दूसरा मैच वडोदरा में ही बृहस्पतिवार को खेला जाएगा। 

उधर, कोलकाता में आई पी एल के छठे संस्करण की रंगारंग कार्यक्रम के साथ अब से कुछ देर पहले शुरूआत हो गई। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी और आईपीएल में भाग ले रही सभी नौ टीमों के कप्तान इस अवसर पर साल्टलेक स्टेडियम में मौजूद हैं। आई पी एल के चेयरमैन राजीव शुक्ला के अतिरिक्त बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरूख खान और कैटरीना कैफ सहित कई जानीमानी हस्तियां इस कार्यक्रम में शामिल हैं। प्रतियोगिता में खेले जाने वाले ७२ लीग मैच कल से शुरू होंगे। कल के एकमात्र मैच में ईडन गार्डन में मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स का मुकाबला डेल्ही डेयरडेविल्स से होगा। कोलकाता से अरीजीत चक्रवर्ती की रिपोर्ट के साथ दिल्ली से मैं अरविन्द थपलियाल। 
----
राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी - नाडा ने खेल मंत्रालय की अपील के बावजूद मुक्केबाज विजेंदर सिह का हेरोइन टेस्ट. कराने से इंकार कर दिया है। सूत्रों के अनुसार नाडा ने विश्व डोपिंग रोधी एजेसी - वाडा का हवाला देते हुए विजेंदर सिंह का हेरोइन टेस्ट कराने से इंकार कर दिया है। नाडा ने दलील दी है कि उनकी प्रतिबंधित दवाओं की सूची में हेरोइन टेस्ट का कोई प्रावधान नहीं है। 
----
आज विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस मनाया जा रहा है। डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल में मनोरोग विभाग की अध्यक्षा डॉ. स्मिता देश पांडेय का कहना है कि ऑटिज्+म स्नायु तंत्र को प्रभावित करने वाली ऐसी अवस्था है जिसमें व्यक्ति का व्यवहार प्रभावित होता है। 
ऑटिज्म का मतलब स्वयं परायण्ता होता है, कहा जाता है कि कई बार यह परिवारों में चलता है, लेकिन ऐसा कोई बात नहीं है कि परिवार के सभी बच्चों में हो। यह भी देखा गया है कि कई बार अगर मां की गर्भावस्था में कोई परेशानियां हुई हो तो बच्चों को ऑटिज्म होने की चांसेज बढ़ जाते है। ऑटिज्म ब्रेन की जो नसे होती है उनके डवलेपमेंट में अगर कोई गड़बडी आ जाये तो ऑटिज्म हो सकता है और इसके मुख्य लक्षण है कि बच्चा किसी से आंख से आंख बनाकर बोलता नहीं है, उसकी भाषा भी जल्दी डवलेप नहीं होती और अपने आप में ही मस्त रहता है। 

डॉ. स्मिता देश पांडेय ने बताया कि कुछ बातों का ध्यान रखकर ऑटिज्म की स्थिति से बचा जा सकता है।
----
नेपाल के शिक्षा मंत्रालय ने कहा है कि भारतीय पाठ्यक्रमों वाले स्कूलों को बंद करने का कोई इरादा नहीं है, लेकिन सरकार सभी स्कूलों पर सरकारी नीति के अनुरूप नियंत्रण रखना चाहती है। नेपाल के शिक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता महेश राम शर्मा ने आकाशवाणी संवाददाता को यह जानकारी दी।

No comments:

Post a Comment