Monday, 1 April 2013


०१.०४.१३ 
समाचार संध्या
२०४५


मुख्य समाचार :- 

  • पेट्रोल की कीमत में प्रति लीटर ८५ पैसे की कटौती। गैर सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेन्डर तीन रुपए सस्ता। जैट ईंधन की कीमत में भी पांच दशमलव पांच प्रतिशत की कमी।
  • राष्ट्रीय जांच एजेंसी इटली के नौसैनिकों द्वारा दो भारतीय मछुआरों की हत्या की जांच करेगी।
  • उच्चतम न्यायालय ने स्विटजरलैंड की दवा कम्पनी नोवार्तिस ए जी की कैंसर की दवा ग्लाइवेक की भारत में पेटेंट कराने की मांग की याचिका खारिज की।
  • कृषि मंत्री शरद पवार ने भंडारण की समस्या से निपटने के लिए भारतीय खाद्य निगम के गोदामों से अधिक गेंहूं निर्यात की बात कही। उन्होंने कहा, पिछले साल की तुलना में गेंहू का अधिक उत्पादन होगा।
  • खेल मंत्रालय ने राष्ट्रीय एन्टी डोपिंग एजेंसी से ओलम्पिक मुक्केबाज विजेन्द्र सिंह के हेरोइन इस्तेमाल करने की जांच करने को कहा।
-------

पेट्रोल आज आधी रात से प्र्रति लीटर ८५ पैसे तक सस्ता हो जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल की कीमत में गिरावट के कारण ऐसा संभव हो सका है। अब दिल्ली में इसकी कीमत ६७ रुपए २९ पैसे, मुंबई में ७४ रुपए १४ पैसे, कोलकाता में ७४ रुपए ७२ पैसे और चेन्नई में ७० रुपए ३४ पैसे होगी। 
-------
सब्सिडी रहित रसोई गैस के दाम आज से तीन रुपये प्रति सिलेंडर कम हो गए हैं। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के अनुसार चौदह दशमलव दो किलोग्राम के गैर सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर के मूल्य में कमी की गई है। उपभोक्ताओं को सब्सिडी वाले नौ सिलेंडर लेने के बाद गैर सब्सिडी वाले प्रत्येक सिलेंडर के लिए अब नौ सौ एक रुपए पचास पैसे अदा करने होंगे।

-------
विमान ईधन की कीमतों में साढे पांच प्रतिशत की कटौती की गई है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार दिल्ली में विमान ईधन की कीमत में करीब तीन हजार ८८५ रूपये प्रति किलोलीटर की कमी करके इसे ६६ हजार १९६ रूपये प्रति किलोलीटर कर दिया गया है। मुम्बई में इसकी कीमत ६८ हजार तीन सौ ३२ रूपये प्रति किलोलीटर होगी। कोलकाता में यह ७६ हजार १७२ रूपये प्रति किलोलीटर हो जायेगा। चेन्नई में विमान ईघन ७१ हजार ९८६ रूपये प्रतिलीटर के हिसाब से बिकेगा। 

-------
राष्ट्रीय जांच एजेंसी पिछले वर्ष केरल तट पर इटली के नौसेनिकों द्वारा दो भारतीय मछुआरों की कथित हत्या की जांच करेगी। गृह मंत्रालय ने यह जांच इस एजेंसी को सौंप दी है। उच्चतम न्यायालय ने फैसला दिया था कि केरल सरकार इटली को इन नौसेनिकों मैस्सिमिलियानो लातोरे और सालवेटोर जिरोने पर मुकदमा चलाने का कोई अधिकार नहीं है। 
गृह मंत्रालय, उच्चतम न्यायालय को यह जानकारी देगा कि दिल्ली में राष्ट्रीय जांच एजेंसी की विशेष जांच अदालत है इसलिए इस मामले की सुनवाई उसी में हो सकती है। इसके लिए विशेष अदालत के गठन की जरूरत नहीं है। 

-------
उच्चतम न्यायालय ने स्विटज+रलैंड की दवा बनाने वाली कम्पनी नोवार्टिस ए जी की याचिका खारिज कर दी है। इसमें कैंसर की दवा ग्लाइवेक को भारत में पेटेंट कराने की मांग की गई थी। न्यायालय ने कम्पनी की यह मांग भी रद्द कर दी कि भारतीय दवा कम्पनियों को जैनरिक दवायें बनाने की अनुमति न दी जाए। वाणिज्य और उद्योग मंत्री आनंद शर्मा ने उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत किया और इसे ऐतिहासिक बताया।
 
जो ये निर्णय हैं, ये उचित है, हम उसका स्वागत करते हैं और जैसा मैंने कहा है जो हमने अंतर्राष्ट्रीय समझौते किए हैं। भारत एक ऐसा देश है, जिसने कभी उसका उल्लंघन नहीं किया।

२००६ में चेन्नई स्थित बौद्धिक सम्पदा अपीलीय बोर्ड ने नोवार्तिस को पेटेंट का अधिकार देने से मना कर दिया था। 
उधर नोवार्टिस ने कहा है कि वह भारत में अनुसंधान और विकास में निवेश नहीं करेगी। कंपनी के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक रंजीत शाहनी ने आज मुम्बई में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कंपनी अनुकूल स्थानों पर निवेश करेगी। 

-------
उच्चतम न्यायालय ने विवादास्पद सेतुसमुद्रम परियोजना पर अपनी स्थिति के बारे में बताने के लिए तमिलनाडु सरकार को दो सप्ताह का समय दिया है। केन्द्र सरकार ने न्यायालय में शपथपत्र दायर कर बताया था कि वह इस परियोजना को आगे बढाना चाहती है क्योंकि २५ हजार करोड़ रुपए की लागत वाली यह परियोजना आर्थिक, जहाजरानी और सामरिक दृष्टि से फायदेमंद होगी। 
-------
उच्चतम न्यायालय ने महिलाओं के प्रति यौन अपराधों के मामले में सजा के दिशा निर्देशों सहित प्रभावी सुरक्षा और रोकथाम के उपायों की मांग संबंधी एक जनहित याचिका पर केन्द्र, राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से जवाब मांगा है। न्यायालय ने इन्हें नोटिस जारी कर तीन सप्ताह में जवाब देने को कहा है। 
-------

कृषि मंत्री शरद पवार ने कहा है कि गेहूं के भंडारण की समस्या से निपटने के लिए भारतीय खाद्य निगम के गोदामों से अधिक गेहूं का निर्यात किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस महीने गेहूं की कटाई का मौसम शुरू हो रहा है और इसका भंडार पांच करोड़ ४० लाख टन तक पहुंचने की आशा है, इसलिए इसका निर्यात बढाने की जरूरत है। श्री पवार ने बताया कि चालू खरीफ मौसम के दौरान साढे चार करोड़ टन गेहूं खरीद का लक्ष्य रखा गया है। 

-------
असम में कामरूप जिले के सुआलकुची में स्थिति सामान्य है। आज वहां १२ घंटे के लिए कफ्‌र्यू हटाया गया। एहतियातन रात का कफ्‌र्यू जारी है। पुलिस महानिरीक्षक एल आर बिश्नोई ने बताया कि हिंसा में शामिल तीन आरोपियों को १४ दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और दो को स्वास्थ्य कारणों से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लोगों ने इनकी रिहाई की मांग को लेकर थाने के सामने विरोध प्रदर्शन किया। हमारे संवाददाता ने बताया है कि शनिवार को स्थानीय व्यापारियों और सुरक्षा बलों के बीच झड़पों के बाद कफ्‌र्यू लगा दिया गया था।
 
कुछ व्यापारियों द्वारा नकली कपड़ा बेचने के बाद पैदा हुई स्थिति से निपटने के लिए असम सरकार ने आज बुनकरों से गुवाहाटी में बातचीत की है। प्रदेश के हैंडलूम मिनिस्टर प्रणति सूदन ने आश्वासन दिया कि बुनकरों को सारी मांगों पर गौर किया जाएगा। असम सरकार ने घटना की न्यायिक जांच के आदेश हैं, कामरूप जिले के उपायुक्त एस. के. राय ने कहा है कि रेशम और बिक्रीकर विभाग के अधिकारियों को लेकर जल्द ही विशेष दल गठन किया जाएगा ताकि कोई भी व्यापारी आसाम सिल्क बैनर के नाम पर कपड़े न बेच पाये। मानस प्रतिम शर्मा आकाशवाणी समाचार गुवहाटी।

-------
दिल्ली पुलिस ने पिछले सप्ताह हुई बहुजन समाज पार्टी के नेता दीपक भारद्वाज की हत्या के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। नई दिल्ली में संवादददाताओं से बातचीत में दक्षिण दिल्ली की पुलिस उपायुक्त छाया शर्मा ने उनके बारे में जानकारी दी। 

ब्रांच की एक ज्वाइंट टीम ने स्पेशल एफर्ट्स करके जो इसमें मेन एक्यूज्ड है मोनू-एलिस पुरूषोत्तम मान उसको पकड़ा। साउथ डिस्ट्रिक्ट की टीम ने जो इसमें दूसरा मुलजिम है सुनील मान उसको उठा लिया और अब हम आगे की तफदीश शुरू कर रहे हैं इसमें बेसिकली जो चार मैन अभियुक्त थे गाड़ी का आनर, ड्राईवर दोनों शार्पशूटर कह रहे हैं जो दोनों लोग थे इंवोल्वड वो हमने पकड़ लिए हैं।

भारद्वाजकी दक्षिण दिल्ली के रजोकरी में २६ मार्च को उनके फार्म हाउस में कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

-------
निर्वाचन आयोग ने अरूणाचल प्रदेश में १६ मई को पंचायत चुनाव कराने की घोषणा की है। ईटानगर और पासीघाट में पहले नगर निगम चुनाव भी इसी दिन कराए जाएंगे। मतगणना २१ मई को होगी। राज्य के निर्वाचन अधिकारी के डी सिंह ने ईटानगर में बताया कि चुनावों की अधिसूचना १६ अप्रैल को जारी की जाएगी और इसके साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। 
------- 
पश्चिम बंगाल राज्य निर्वाचन आयोग ने आज कलकत्ता उच्च न्यायालय में अपील दायर करके कहा है कि पंचायत चुनावों के लिए राज्य सरकार द्वारा अधिसूचित तारीख को खारिज कर दिया जाए। आयोग ने अपनी याचिका में कहा है कि पश्चिम बंगाल सरकार ने उससे विचार विमर्श किए बिना अपनी मर्जी से इस महीने की २६ और तीस तारीख को राज्य में पंचायत चुनाव कराने की घोषणा की है। न्यायालय द्वारा कल इस मामले की सुनवाई किए जाने की संभावना है। 

-------
कांग्रेस पार्टी ने समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायमसिंह यादव के बारे में इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा की कथित विवादास्पद टिप्पणियों से अपने को अलग कर दिया है। पार्टी प्रवक्ता रेणुका चौधरी ने कहा कि ये श्री वर्मा की व्यक्तिगत राय है, पार्टी का इससे कुछ लेना देना नहीं है। 

वो लोगों के अपने-अपने व्यक्तिगत अभिप्राय है, व्यक्तिगत राय में हम जाना नहीं चाहते हैं। ऐसे आरोप जो लगाये जा रहे हैं आजकल ये कुछ नए तरीके बनते जा रहे हैं और सबकी स्टैंडर्ड इससे गिर जाती है, जो राजनीति में है। बेहतर यह है कि हम कुछ गरिमा और मर्यादा का सीमा हम एक रखें।
-------

खेल मंत्रालय ने राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी- नाडा से ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज विजेन्द्र सिंह की तुरंत जांच करने को कहा है। उस पर हेरोइन का इस्तेमाल करने का आरोप है। एजेंसी से जांच कर मंत्रालय को इस बारे में जानकारी देने को कहा गया है। मंत्रालय ने नाडा को लिखे पत्र में कहा है कि विजेन्द्र हालांकि प्रतियोगिता से बाहर है लेकिन उसकी जांच की जा सकती है। मंत्रालय ने यह भी कहा है कि एक जानेमाने खिलाड़ी के बारे में इस प्रकार की खबरें विचलित करने वाली है और इनका देश के अन्य खिलाड़ियों पर बुरा असर पड़ सकता है। नाडा के महानिदेशक मुकुल चटर्जी ने बताया कि एजेंसी के नियमों के अनुसार विजेन्द्र की जांच की जाएगी।
 
राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी को खेल मंत्रालय से जानकारी मिली है कि मुक्केबाज+ विजेन्दर सिंह का डोप टेस्ट कराया जाना है। एजेंसी अपने नियमों के अनुसार इस परीक्षण को अंजाम देगी। 

-------

भारत ने एशियाई विकास बैंक के अध्यक्ष पद के लिए जापान के अंतर्राष्ट्रीय मामलों के पूर्व उप वित्त मंत्री ताकेहिको नाकाओ का समर्थन करने का फैसला किया है। यह जानकारी वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम ने आज तोक्यो में जापान के नेशनल प्रेस क्लब द्वारा आयोजित सम्मेलन में दी। उन्होंने यह भी कहा कि एशियाई विकास बैंक को विकासशील देशों के लिए विशेषकर बुनियादी सुविधाओं और स्थायी विकास के वास्ते अधिक ऋण देने चाहिए। एशियाई विकास बैंक के ६७ सदस्य राष्ट्र चौबीस अप्रैल को अध्यक्ष का चुनाव करेंगे।
श्री चिदम्बरम भारत में निवेश के लिए जापानी निवेशकों को आकर्षित करने के प्रयोजन से जापान की तीन दिन की यात्रा पर हैं। संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विदेशी निवेशकों का विश्वास भारतीय अर्थव्यवस्था में बना हुआ है।

------- 
 
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स आज २९ अंक बढ़कर १८ हजार आठ सौ ६५ पर बंद हुआ। उधर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी २२ अंक बढ़कर पांच हजार सात सौ चार पर पहुंच गया। 
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का मूल्य एक सौ ३० रूपये उछलकर ३० हजार दो सौ रूपये प्रति दस ग्राम हो गया। चांदी अपने पूर्व स्तर ५३ हजार पांच सौ रूपये प्रतिकिलो पर टिकी रही। 
न्यूयॉर्क मर्केनटाइल एक्सचेंज में कच्चे तेल की कीमत ४५ सेंट घटकर ९६ डॉलर ७८ सेंट प्रति बैरल हो गई। 

-------

तिब्बत में भारी चट्टानें खिसकने की आपदा के तीन दिन बाद आज बचाव दल ने मलबे से २१ शव निकाले। इस दुर्घटना में अस्सी से अधिक खनिकों के मलबे में दबे होने की आशंका है। चीन के नेशनल रेडियो ने बताया है कि तिब्बत की राजधानी ल्हासा के पूर्व में बासठ अन्य खनिक लापता हैं। उनकी तलाश के लिए साढ़े तीन हजार से अधिक आपात कार्यकर्ता लगे हुए हैं। हाल के वर्षों में चीन ने तिब्बत में भारी खनिज संसाधनों की खोज की है, जिनमें करोड़ों टन तांबा, सीसा और जिंक तथा अरबों टन लौह अयस्क शामिल हैं।

-------
इराक में सलाउद्दीन प्रांत की राजधानी तिकरित में आज एक आत्मघाती बम हमलावर ने तिकरित शहर के पुलिस मुख्यालय के पास विस्फोट कर दिया। इस आतंकी घटना में आठ लोग मारे गए और पन्द्रह अन्य घायल हो गए। तिकरित शहर बगदाद से १८० किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इराक के पूर्व राष्ट््रपति सद्दाम हुसैन का जन्म इसी शहर के पास हुआ था। 

------- 

सीरिया सरकार ने आरोप लगाया है कि विद्रोही गुटों ने पूर्वी प्रान्त डेयर अल ज++ोन में तीन तेल कुओं में आग लगा दी है जिससे हर रोज चार हजार छह सौ ७० बैरल तेल और ५२ घनमीटर प्राकृतिक गैस का नुकसान हो रहा है। सीरिया की सरकारी समचार एजेंसी साना ने एक वक्तव्य में कहा है कि आतंकवादियों ने तेल के बंटवारे को लेकर आपसी लड़ाई के बाद इन कुओं को आग लगा दी। 

-------
श्री सुखविन्दर सिंह सुखू को हिमाचल प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी। इससे पहले श्री सुखू को श्री वीरभद्र सिंह के मुख्यमंत्री बनने पर उनके स्थान पर प्रदेश का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था।

-------

छठे इंडियन प्रीमियर लीग आई पी एल की कल कोलकाता में शुरुआत होगी। शाहरूख खान और कैटरीना कैफ सहित बालीवुड की कुछ हस्तियां और अंतरराष्ट्रीय रैपर पिटबुल उदघाटन समारोह का आकर्षण होंगे। पिछले साल की चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स ने इस बार उदघाटन समारोह की मेजबानी का हक पाया है। 
-------
आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग से आज प्रसारित होने वाले साप्ताहिक कार्यक्रम पब्लिक स्पीक का विषय है 'रियल एस्टेट क्षेत्र में निवेशकों के साथ धोखाधड़ी।' यह कार्यक्रम एफ एम गोल्ड चैनल और अतिरिक्त मीटरों पर रात साढ़े नौ बजे से प्रसारित किया जायेगा। श्रोता टेलीफोन नम्बर ०११-२ ३ ३ १ - ४ ४ ४ ४ पर सवाल पूछ सकते हैं।

No comments:

Post a Comment