Friday, 8 February 2013


०७.०२.१३
समाचार संध्या
२०४५
---

मुख्य समाचार :
  • नक्सल प्रभावित ८२ जिलों में सौ से अधिक जनजातीय आबादी वाले सभी गांवों को पक्की सड़कों से जोड़ने का केन्द्र का फैसला।
  • केन्द्र ने महाराष्ट्र सरकार से विश्व हिन्दू परिषद के नेता प्रवीण तोगड़िया के कथित भड़काऊ भाषण की जांच कराने को कहा।
  • उच्चतम न्यायालय ने २००२ के गुलबर्ग सोसाइटी मामले में विशेष जांच दल की रिपोर्ट ज+किया जाफरी को देने का निर्देश दिया।
  • दिल्ली सरकार ने कहा-स्वाइन फ्‌लू से निपटने के लिए सभी आवश्यक इंतजाम।
  • कटक में आई सी सी महिला विश्वकप क्रिकेट मैच में भारत ने पाकिस्तान को ६ विकेट से हराया।
-----
केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़कों के विस्तार के लिए साढ़े अड़तीस हजार करोड़ रुपये के प्रस्तावों को मंजूरी दी। इसके तहत जनजातीय, सीमावर्ती और मैदानी इलाकों, पहाड़ी राज्यों तथा रेगिस्तानी इलाकों में सड़कों का विस्तार तथा वर्तमान सड़कों को ठीक किया जायेगा। कैबिनेट के फैसले की जानकारी देते हुए ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने बताया कि नक्सल प्रभावित बयासी जिलों में सौ या इससे अधिक जनजातीय आबादी वाले सभी गांवों को पक्की सड़कों से जोड़ा जायेगा।जो हमारे ८२ जिले हैं खास तौर से माओवादी प्रभावित जिले हैं यहां प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के मानक जो अबतक २५० के उपर बसावटों को जोड़ने का काम किया करती थी अभी उसको १०० बनाया।मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय कृषि तथा ग्रामीण विकास बैंक, नाबार्ड की अधिकृत पूंजी पांच हजार करोड रूपये से बढ़ाकर बीस हजार करोड रूपये करने की भी स्वीकृति दी है। इसका उद्देश्य कृषि तथा ग्रामीण विकास के लिये अधिक ऋण उपलब्ध कराना है।मंत्रिमंडल ने एक अन्य फैसले में तुुुर्कमेनिस्तान- अफगानिस्तान-पाकिस्तान-भारत गैस पाइप लाइन परियोजना-तापी के लिए धन उपलब्ध कराने की विशेष व्यवस्था स्थापित करने और इस व्यवस्था में भारतीय गैस प्राधिकरण लिमिटेड, गेल को शामिल करने की स्वीकृति प्रदान की।आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी ने राष्ट्रीय झील संरक्षण योजना का राष्ट्रीय दलदल भूमि संरक्षण योजना में विलय कर राष्ट्रीय जल परिस्थितिकी प्रणाली संरक्षण योजना नाम से एक नयी परियोजना शुरू करने की मंजूरी दी है।समिति ने गुजरात में पश्चिम रेलवे के तहत लगभग दो सौ अड़तालिस किलोमीटर लम्बे पालनपुर-समखिआली रेल खंड को दोहरी लाइन में बदलने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी। इस पर १२ अरब ६६ करोड रूपये खर्च होने का अनुमान है और इसे पांच वर्षो में पूरा कर लिया जायेगा। इसके अलावा छत्तीसगढ़ में रायगढ़ के माड कोयलरी और भूपदेवपुर रेलवे स्टेशनों के बीच बड़ी रेल लाइन बिछाने को भी मंजूरी दे दी गई है। कैबिनेट समिति ने नारियल के न्यूनतम समर्थन मूल्य में प्रति क्विंटल, डेढ सौ रूपये बढ़ोत्तरी करने का भी फैसला किया है।
-----
केन्द्र ने महाराष्ट्र सरकार से विश्व हिन्दू परिषद के नेता प्रवीण तोगडिया के कथित भडकाऊ भाषण की जांच कर उचित कार्रवाई करने को कहा है। महाराष्ट्र सरकार ने केन्द्र को आवश्यक कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पी.टी.आई. ने खबर दी है कि राज्य सरकार ने तोगडिया के कथित भडकाऊ भाषणों की फोरेंसिक जांच के आदेश दिये हैं और रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है।
-----
कर्नाटक के मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर, तमिलनाडु के लिये कावेरी नदी के दो दशमलव चार-चार टी.एम.सी. पानी छोड़ने के उच्चतम न्यायालय के आदेश से उत्पन्न स्थिति पर कानून विशेषज्ञों से सलाह लेने के लिये आज दिल्ली आ रहे हैं। आज विधानसभा में यह जानकारी देते हुए श्री शेट्टर ने बताया कि जल संसाधन मंत्री वासवराज बोमई भी उनके साथ दिल्ली जायेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि न्यायालय का यह आदेश पूरे राज्य और खासतौर से कावेरी घाटी के किसानों के लिये चिन्ता का विषय है।
-----
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डी राजा ने ओड़िशा में जगतसिंहपुर जिले में पॉस्को इस्पात कारखाने के प्रस्तावित क्षेत्र से पुलिस बल पूरी तरह से हटाने की मांग की है। उन्होंने परियोजना विरोधियों के एक प्रदर्शन का भी नेतृत्व किया जिसमें बड़ी संख्या में बच्चे और महिलायें शामिल थी। श्री राजा ने मीडिया से कहा कि प्रस्तावित परियोजना के इलाके में तब तक सामान्य स्थिति बहाल नहीं हो सकती जब तक पुलिस बल हटा नहीं लिया जाता। ओडिशा सरकार ने कानून व्यवस्था की वर्तमान स्थिति को देखते हुए रविवार से शुरू भूमि अधिग्रहण का काम कल रोक दिया था।
-----
उच्चतम न्यायालय ने गुजरात में कांग्रेस के पूर्व सांसद एहसान जाफरी की विधवा जाकिया जाफरी को २००२ के गुलबर्ग सोसायटी मामले से जुड़ी विशेष जांच दल की रिपोर्ट हासिल करने की आज अनुमति दे दी। न्यायालय ने इस मामले में अहमदाबाद की अदालत के उन दो आदेशों को खारिज कर दिया जिसमें श्रीमती जाफरी को जांच रिपोर्ट देने से मना किया गया था। उच्चतम न्यायालय ने अपने आदेश में कहा कि श्रीमती जाफरी को गुजरात में गोधरा कांड के बाद भड़की हिंसा पर विशेष जांच दल के प्रमुख की टिप्पणियों से जुड़े अंश को छोड़कर बाकी रिपोर्ट हासिल करने का पूरा हक़ है।
-----
वर्तमान वित्त वर्ष के दौरान भारत के सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर पांच प्रतिशत रहने का अनुमान है जो एक दशक में सबसे कम होगी। केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन ने जो अस्थाई आंकड़े जारी किए हैं उनसे पता चलता है कि ३१ मार्च २०१३ को समाप्त होने वाले चालू वित्त वर्ष में कृषि क्षेत्र के उत्पादन में एक दशमलव आठ फीसदी और विनिर्माण क्षेत्र में एक दशमलव नौ प्रतिशत की वृद्धि होने का अनुमान है। वित्त मंत्रालय ने कहा है कि केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन के पांच प्रतिशत के आर्थिक वृद्धि का आकलन आशा से कम है और सरकार अर्थ व्यवस्था में तेजी लाने के लिये प्रयास जारी रखेगी।
------
आर्थिक जगत खबरें 
बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज ५९ अंकों के नुकसान से डेढ़ महीने के न्यूनतम स्तर १९ हजार ५८० पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्‌टी २० अंक गिरकर ५ हजार ९३९ पर बंद हुआ। रूपया डॉलर के मुकाबले छह पैसे कमजोर हुआ और एक डॉलर की कीमत ५३ रूपए २२ पैसे दर्ज हुई। सोना दिल्ली में १५० रूपए मंहगा होकर ३१ हजार रूपए प्रति १० ग्राम दर्ज हुआ। चांदी ४०० रूपए के उछाल से ५८ हजार आठ सौ रूयए प्रति किलो हो गई।
-----
असम में वाणिज्यिक बैंकों ने छोटी और मझोली औद्योगिक इकाईयों को पचास प्रतिशत तक ऋण देने का फैसला किया है। रिजर्व बैंक के गवर्नर डी. सुब्बाराव ने आज गुवाहाटी में बैंक के निदेशक मंडल की बैठक के बाद संवाददाताओं को ये जानकारी दी। डी सुब्बाराव ने कहा कि वाणिज्यक बैंक असम के ग्रामीण क्षेत्रों में वित्त वर्ष २०१३-१४ के दौरान दो सौ शाखायें खोलेंगे।
-----
योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलुवालिया ने कहा है कि डीजल पर सब्सिडी से तेल कंपनियों को होने वाले घाटे की भरपाई वर्ष २०१५ के मध्य तक हो जायेगी। आज नई दिल्ली में इंडिया एनर्जी कांग्रेस को सम्बोधित करते हुए श्री अहलुवालिया ने कहा कि डीजल पर से सब्सिडी चरणबद्ध तरीके से खत्म हो जायेगी।
-----
श्रीलंका के मछुआरों द्वारा बचाये गये तीन भारतीय मछुआरों को आज स्वदेश भेज दिया गया है। श्रीलंका में भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों ने इन तीनों मछुआरों को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद मदुरई रवाना कर दिया गया। पिछले बुधवार को चार भारतीय मछुआरों को ले जा रही एक नौका समुद्र में डूब गयी थी। श्रीलंकाई मछुआरों ने इनमें से तीन को सुरक्षित बचा लिया जबकि एक की डूब जाने से मौत हो गयी। कोलंबो में भारतीय उच्चायोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आकाशवाणी को बताया कि श्रीलंका सरकार ने भारतीय मछुआरों को चिकित्सा सहायता देने के साथ हर तरह से मदद की।
-----
प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री वी. नारायणसामी ने कहा है कि भारत १९८७ के राजीव गांधी-जर्यवर्द्धने समझौता लागू करने के लिये श्रीलंका पर दबाव जारी रखेगा। आज पुद्दुचेरी में संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि श्रीलंका के राष्ट्रपति महिन्दा राजपक्षे का हाल का यह बयान स्वीकार्य नहीं है कि तमिल भाषी इलाकों को स्वायत्ता नहीं दी जायेगी।
-----
दिल्ली सरकार ने लोगों से अपील की है कि वे स्वाइन फ्‌लू बीमारी से घबराए नहीं। सरकार ने इस मामले से निपटने के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किये हैं। दिल्ली के स्वास्थ मंत्री डॉ अशोक कुमार वालिया ने राजधानी में स्वाइन फ्‌लू के मामले की समीक्षा के लिए स्वास्थ विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक कर स्थिति का जायजा लिया। बैठक के बाद डॉ वालिया ने कहा कि चिन्हित सरकारी और निजी अस्पतालों में इस बीमारी के इलाज के लिए पूरी सुविधा उपलब्ध है। २४ अस्पताल जो है गर्वमेंट हॉस्पीटलज हैं और पांच प्राइवेट हॉस्पीटलज हैं। जिनके अंदर एडमिशन का इंतजाम किया गया और जो बहुत सिवियर केसेस है उनके आइसोलेशन के लिए भी कहा गया है। हमारा पूरा प्रयास है कि इसको शुरू में ही कंट्रोल करें क्योंकि और स्टेट्स से भी काफी केसेस रिपोर्ट हो रहे हैे और इसके लिए दवाई एवेलेबल है कोई घबराने की बात नहीं है।
-----
विश्व हिन्दू परिषद ने आज एक प्रस्ताव पास कर महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने तथा गोवंश और गंगा नदी के संरक्षण की मांग की और हिन्दू आतंकवाद के आरोपों की आलोचना की। परिषद ने कहा कि ऐसा आरोप वोट बैंक की राजनीति के लिये लगाया जा रहा है। यह प्रस्ताव आज इलाहाबाद में कुम्भ मेले में कांची के शंकराचार्य स्वामी जयेन्द्र सरस्वती की अध्यक्षता में धर्म संसद की बैठक में पारित हुआ।
-----
कटक में आज आई सी सी महिला विश्वकप क्रिकेट में भारत ने पाकिस्तान को ६ विकेट से हराकर सातवां स्थान हासिल किया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ५० ओवर में सात विकेट पर १९२ रन बनाए। जवाब में कप्तान मिताली राज के नाबाद १०३ रन की मदद से भारतीय महिला टीम ने जीत का लक्ष्य ४६ ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।प्रतियोगिता में कल सुपर सिक्स के तीन मैच खेले जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया का सामना इंग्लैंड से होगा।
-----
मुम्बई में इरानी ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मुम्बई ने शेष भारत के खिलाफ २ विकेट पर १५५ रन बना लिए थे। अजिक्य रहाणे ५५ और शर्दुल ठाकुर ४ रन बनाकर क्रीज पर हैं। वसीम जाफर ८० रन बनाकर आउट हुए।
----
हिमाचल प्रदेश के ऊॅचाई वाले किन्नौर, लाहौल-स्पीति और चम्बा जिले के पांगी उप मंडल में पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बर्फबारी को देखते हुए हाई अलर्ट घोषित किया गया है। जनजातीय इलाकों में सभी स्कूल ११ फरवरी तक बन्द कर दिये गये हैं। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि आने वाले दिनों में मौसम में कुछ सुधार होगा और आसमान साफ रहेगा। 

जनजाति इलाकों में अब साफ मौसम आफत बन सकता है। क्योंकि पिछले दिनों हुए हिमपात के बाद साफ मौसम से हिमखंड गिरने का खतरा बढ़ गया है। इसे देखते हुए राज्य सरकार ने किन्नौर, लाहौल-स्पीति व चंबा जिले की पांगी घाटी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में लोगों को घरों से बाहर न निकलने और चलते समय एहतियात बरतने की सलाह दी है। आज भी स्पीति व उदयपुर इलाके में हिमखंड खिसकने की दो तीन घटनाएं हुई। हालांकि इसमें किसी तरह के जान व माल का नुकसान नहीं हुआ है। शिशु शर्मा शांतल आकाशवाणी समाचार शिमला।

No comments:

Post a Comment