दिनांकः 10.08.2014 समय:- 07.10
आकाषवाणी भोपाल से प्रस्तुत हैं प्रादेषिक समाचार
पहले मुख्य समाचार:-
1ण् विदेशों में जमा कालाधन वापस लाने के प्रयासों के तहत आयकर विभाग पिछले वित्त वर्ष के करचोरी और फर्जी नामों से जमा राशि से जुड़े चैबीस हजार से अधिक मामलों की जांच कर रहा है
2ण् नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के लिए नंदकुमार सिंह चैहान का नाम तय।
3ण् केंद्र सरकार द्वारा मध्यप्रदेश के वित्तीय समावेशन के समृद्धि माडल को पूरे देश में संपूर्ण वित्तीय समावेशन योजना के रूप में लागू किया जा रहा है।
और
4ण् रक्षाबंधन का त्यौहार मध्यप्रदेश में भी हर्ष उल्लास के साथ मनाया जा रहा है।
अब समाचार विस्तार से .......................................
कालाधन 10.08.2014/07ः10
विदेशों में जमा कालाधन वापस लाने के प्रयास में भारत को पिछले वित्तवर्ष मंे करवंचना और फर्जी जमाराशि के चैबीस हजार से अधिक मामलों की जानकारी प्राप्त हुई है। आयकर विभाग इन मामलों की जांच कर रहा है। काले धन के बारे में गठित विशेष जांच दल एक दर्जन से अधिक देशों से मिली सूचनाओं का अध्ययन कर रहा है। इनमें से ज्यादातर जानकारी न्यूजीलैण्ड से मिली है। इसके बाद स्पेन, ब्रिटेन, स्वीडन, और डेनमार्क से भी सूचनायें प्राप्त हुई हैं। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने विशेष जांच दल को बताया है कि पिछले साल की तुलना में इस बार इन आंकड़ों में वृद्धि हुई है और भविष्य में इसमें बढ़ोत्तरी होने की संभावना है।
भाजपा अध्यक्ष 10.08.2014/07ः10
नगरीय प्रशासन विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय नेे कहा है कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पद के रूप में नंदकुमार सिंह चैहान का नाम तय है। श्री विजयवर्गीय आज इंदौर के परदेशीपुरा क्षेत्र में वृद्धाश्रम में रक्षाबंधन पर्व के दौरान पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि श्री चैहान की अब केवल औपचारिक ताजपोशी होना है। मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोशियेशन के अध्यक्ष पद के चुनाव लड़ने की उनकी पूरी तैयारी है । इसी से जुड़े एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की ओर से समझौते को लेकर कोई पेशकश की जाती है तो उस पर विचार किया जायेगा। उन्होंने प्रदेश में नगरीय निकायों के चुनाव के मद्देनजर कहा कि भाजपा की पूरी तैयारी है, इसमें निश्चित ही पार्टी को सफलता मिलेगी।
कांग्रेस विरोध 10.08.2014/07ः10
जरूरी वस्तुओं की बढ़ती कीमतों के विरोध में आज भोपाल में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने टमाटर और प्याज से निर्मित राखियां बंधवाईं। युवा कांग्रेस के भोपाल लोकसभा कमेटी के अध्यक्ष मनोज शुक्ला ने बताया कि केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में भाइयांे की ओर से अपनी बहनों को उपहार में टमाटर, प्याज और हरी धनिया प्रदान किये गये। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल मंे रोजमर्रा की वस्तुओं की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही हैं और सरकार इन पर काबू पाने में नाकाम रही है।
सहकारी बैंक 10.08.2014/07.10 प्रदेश के अड़तालीस जिला सहकारी बैंकांे में से 32 बैंको के अध्यक्ष और संचालक मंडल के चुनाव की प्रक्रिया कल से शुरू होगी। राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी प्रभात पाराशर ने बताया है कि सहकारी बैंको के चुनाव दो चरणों में होंगे। पहले चरण में सदस्यता सूची का प्रकाशन कर आपत्तियों का निराकरण किया जायेगा, जिसके बाद 23 अगस्त को अंतिम सदस्यता सूची प्रकाशित की जायेगी। चुनाव का दूसरा चरण दस सितंबर से शुरू होगा जिसमें तीस सितंबर तक बंैकों के संचालक मंडल और अध्यक्षों का चुनाव होगा। जिन जिला सहकारी बैंकों में चुनाव प्रक्रिया शुरू की जा रही है उनमें भोपाल, रायसेन, राजगढ़, होशंगाबाद, बैतूल और उज्जैन के बैंक शामिल है।
सुषमा बैठक 10.08.2014/07ः10
दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों के संगठन आसियान ने व्यापार बढ़ाने के अलावा अन्य क्षेत्रों में बढ़ती चुनौतियों से निपटने के लिए भी भारत के साथ सहयोग बढ़ाने का संकल्प व्यक्त किया है। आसियान देश अब समुद्री सुरक्षा ,आतंकवाद, नशीले पदार्थों की तस्करी और सायबर अपराध से मुकाबले के लिए भारत के साथ सहयोग बढ़ायेंगे। दस देशों के इस संगठन मे खासकर समुद्री सुरक्षा और दक्षिणी चीन सागर में स्वतंत्र आवाजाही के लिए भारत के साथ सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कल भारत आसियान बैठक को संबोधित करते हुए कहा था कि भारत अंतर्राष्ट्रीय कानून के अनुसार दक्षिणी चीन सागर में मुक्त आवाजाही और संसाधनों के उपयोग की आजादी का समर्थन करता है।
मास्टर ट्रेनर 10.08.2014/07ः10 राज्य निर्वाचन आयेाग द्वारा संभाग स्तर पर इलेक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीन के मास्टरों और टेªनरों के एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम कल से शुरू हांेगे जो 12 सितंबर तक चलेंगे। प्रशिक्षण की शुरूआत कल इंदौर से होगी। जिसके बाद 12 अगस्त को उज्जैन और 20 अगस्त सेे अन्य क्षेत्रों में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। आयोग द्वारा इलेक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीन के कार्यप्रणाली के संचालन और प्रचार प्रसार के लिये सभी जिलों में कुल सात सौ पैंसठ मास्टर ट्रेनर तैयार किये गये है।
दिनांक: 10.08.2014 समय:- 07ः10
प्रादेशिक समाचार आकाशवाणी भोपाल से प्रसारित किये जा रहे हैं। ये समाचार आप हमारी वेबसाइट ूूूण्दमूेवदंपतण्पद तथा ंपतइीवचंसदमूेण्इसवहेचवजण्बवउ पर भी सुन और पढ़ सकते हैं। इसके अलावा ताजा समाचार आप ट्वीटर और फेसबुक पर भी देख सकते है।
-------
वित्तीय समावेशन 10.08.2014/07ः10
मध्यप्रदेश के वित्तीय समावेशन के समृद्धि माडल को केंद्र सरकार द्वारा पूरे देश में संपूर्ण वित्तीय समावेशन योजना के रूप में लागू किया जा रहा है। इस माडल के तहत ग्रामीणों को उनके घरो के पांच किलोमीटर के दायरे में ही बैंकिंग सुविधाओं का लाभ सुनिश्चित कराने के लिए प्रदेश के साढ़े चैदह हजार से अधिक ऐसे गांवो को चिन्हित किया गया जहां बीस से सत्तर किलोमीटर की दूरी पर बैंकिंग सुविधाओं का अभाव था, गांव में ही उनके घरों के नजदीक बैंकिग सुविधा के मकसद से करीब तीन हजार अल्ट्रा-स्माॅल बैंक खोलने की मुहिम शुरू की गई। अब तक दो हजार चार से अधिक छोटे छोटे गांवों में खुले इन बैंकों ने करीब एक हजार आठ सौ करोड़ रूपये से अधिक का कारोबार किया है।
दवा बिक्री 10.08.2014/07ः10 स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि सरकारी अस्पतालों द्वारा मरीजों को दी जाने वाली दवाओं की उच्चतम गुणवत्ता सुनिश्चित की गई है। भोपाल में जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा प्रमाणित निर्माताओं से ही निविदा आमंत्रित कर राज्य में निर्धारित की गई दर पर जिला स्तर पर दवाओं की खरीदी की जा रही है। इसके साथ ही हर सप्ताह दवाईयों की उपलब्धता और गुणवत्ता की समीक्षा भी की जा रही है। बयान मंे कहा गया है कि तीन दिन पहले स्वास्थ्य संचानालय को चार औषधियों के अमानक स्तर का होने की जानकारी मिली है। इनके निर्माताओं से दवा मूल्य की वसूली कर उन्हें कालीसूची में डालने की कार्यवाही की जा रही है। बयान में यह भी कहा गया है कि कुछ समाचार पत्रों में रोगियों को अमानक दवायें देने की खबरे प्रकाशित हुई है जो तथ्य आधारित नहीं है। पिछले अप्रैल महीने से अब तक भेजे गये दवाओ केे नमूनों में से 70 की रिपोर्टे आई है जो मानक स्तर की है। हमारे भोपाल संवाददाता ने बताया है कि स्टेट ड्रग लेबोरेटरी की रिपोर्ट के आधार पर मीडिया में प्रकाशित खबरों में सरकारी अस्पतालों में मरीजों को अमानक दवाईयां वितरित किये जाने की बात कही गई थी। इनमें कहा गया था कि पिछले दो सालों में मरीजों को दी गई एक सौ सैंतालीस प्रकार की दवायंे जांच में अमानक निकली। प्रदेश कांग्रेस ने राज्य में दवा खरीदी में घोटाला होने का आरोप भी लगाया था।
अरूण कटारे 10.08.2014/07ः10 प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव ने कहा है कि उनकी पार्टी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा कांग्रेस के आरोपो पर न्यायालय में मानहानि का दावा दायर करने की धमकियों से डरने वाली नहीं है। भोपाल में जारी एक बयान में उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री अपनी सरकार की गलतियों पर पर्दा डालने के लिये भ्रष्टाचार के मामलों को राजनैतिक मुददा मानने की नसमझी कर रहे है। श्री यादव ने कहा है कि प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को राज्य सरकार की गलतियों को उजागर करने का उत्तरदायित्व सौंपा है। जिसे कांग्रेस अच्छी तरह निभा रही है। उन्होंने कहा है कि यदि श्री चैहान में साहस है तो वे न्यायहीत में व्यापम घोटाले की जांच सीबीआई को सौंपे।
रक्षाबंधन 10.08.2014/07.10 भाई और बहन के स्नेह का पर्व रक्षाबंधन प्रदेश में भी पारम्परिक हर्षोउल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस मौके पर बहने अपने भाईयांे की कलाईयों पर राखी बांध रही है। राजधानी भोपाल में इस मौके पर बाजारों में खासी चहल पहल देखी जा रही है। वहीं भाई अपनी बहनों को विभिन्न उपहार दे रहे है। विभिन्न संगठनांे से जुड़ी महिलाओं और बालिकाआंे ने राज्य भवन पहुंचकर राज्यपाल रामनरेश यादव को राखी बांधी। वहीं मुख्यमंत्री निवास में भी रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया। सागर से हमारे संवाददाता ने बताया है कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी यहां सदभावना राखी समारोह का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न धर्म और जाति के लोग शामिल हुये। इस मौके पर केन्द्रीय जेल सागर में बंद आंध्रप्रदेश की महिला कैदी को रिहा कर दिया गया। वह दस साल की सज़ा काटने के बाद जुर्माना नहीं भरने के कारण अतिरिक्त सज़ा काट रही थी। शाजापुर जिले में रक्षाबंधन का त्यौहार उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। हमारे संवाददाता ने बताया कि आज सुबह श्रावणी कर्म के तहत ब्राम्हण समाज के लोगों ने विभिन्न प्रकारों के स्नान के बाद नई जनेऊ धारण करने का कार्य भी संपन्न किया।रीवा और मुरैना के केन्द्रीय जेल में कैदियों ने रक्षाबंधन का पर्व मनाया। राज्यपाल रामनरेश यादव और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनायें दी हैं।
मौसम 10.08.2014/07ः10
पिछले चैबीस घंटों के दौरान प्रदेश के रीवा और शहडोल संभागों केे अनेक स्थानों पर तथा जबलपुर संभाग में कुछ स्थानों पर बारिश हुई। वहीं शेष संभागों में कहीं कहीं बारिश हुई। डिण्डौरी में पांच और सिंगरौली में तीन सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई। वही पुष्पराजगढ़, मंडला सहित कई स्थानों पर दो-दो सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई। इधर राजधानी भोपाल में मौसम खुला रहने के कारण उमस महसूस की गई। मौसम केंद्र भोपाल ने अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के सभी संभागों में कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना व्यक्त की है।
संक्षिप्त समाचार 10.08.2014/07ः10
अब कुछ समाचार संक्षेप में:-
1. बुरहानपुर जिले में तीन अलग अलग घटनाओं में तीन लोगों की मृत्यु हो गई।
2. शिवपुरी में कल निशक्तों के लिए चलित न्यायालय के अंतर्गत लगभग साढ़े आठ सौ प्रकरणों का निराकरण किया गया।
3. प्रकृति की रक्षा के उद्देश्य को ध्यान में रखकर अशोकनगर मंे आज पेड़ों को राखी बांधकर पर्व मनाया गया।
4. धार जिला जेल में बंद कैदियों को उनकी बहनो ने जेल में पहुंचकर राखी बांधी।
5. नरसिंहपुर में नियमितीकरण की मांग को लेकर स्कूल अतिथि शिक्षकों का आंदोलन जारी है।
दिनांक 10.08.2014 समय:- 07ः10
अंत में मुख्य समाचार एक बार फिर......................
1ण् विदेशों में जमा कालाधन वापस लाने के प्रयासों के तहत आयकर विभाग पिछले वित्त वर्ष के करचोरी और फर्जी नामों से जमा राशि से जुड़े चैबीस हजार से अधिक मामलों की जांच कर रहा है
2ण् नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के लिए नंदकुमार सिंह चैहान का नाम तय।
3ण् केंद्र सरकार द्वारा मध्यप्रदेश के वित्तीय समावेशन के समृद्धि माडल को पूरे देश में संपूर्ण वित्तीय समावेशन योजना के रूप में लागू किया जा रहा है।
और
4ण् रक्षाबंधन का त्यौहार मध्यप्रदेश में भी हर्ष उल्लास के साथ मनाया जा रहा है।
इसके साथ ही प्रादेशिक समाचार का ये बुलेटिन समाप्त हुआ।
No comments:
Post a Comment