०५.०१.१३
समाचार संध्या
२०४५
मुख्य समाचार :समाचार संध्या
२०४५
- राजधानी में सामूहिक दुष्कर्म के मामले में फास्ट ट्रैक अदालत ने आरोप पत्र पर संज्ञान लिया। पुलिस से कहा-पांचों अभियुक्तों को सोमवार को पेश करे।
- गुजरात में सूरत के पास हजीरा बंदरगाह में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के भण्डारण टैंकों में भीषण आग लग गई है।
- उतर भारत में ठंड का प्रकोप जारी। उत्तर प्रदेश में ग्यारह और लोगों की मौत।
- मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा- जम्मू-कश्मीर में अगले महीनों में अस्सी हजार युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी।
- अमरीका के अलास्का प्रांत में सात दशमलव सात तीव्रता का भूकंप आया है।
- सानिया मिर्जा और बेथानी माटेक सेंड्ज की जोड़ी ने ब्रिस्बेन इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता।
- भारत और पाकिस्तान के बीच तीसरा और अंतिम एकदिवसीय मैच कल दिल्ली में।
----
दिल्ली की नवगठित फास्ट ट्रैक अदालत ने २३ वर्षीय पैरा मेडिकल छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस द्वारा दायर आरोप पत्र पर संज्ञान लिया है। ये घटना पिछले महीने की १६ तारीख को हुई थी और तेरह दिन के बाद सिंगापुर में पीड़िता की मृत्यु हो गई। मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट नम्रता अग्रवाल ने आरोप पत्र पर संज्ञान लेते हुए कहा कि अभियुक्तों के खिलाफ हत्या और सामूहिक बलात्कार सहित अनेक आरोप लगाये गये हैं। उन्होंने पुलिस से सोमवार को सभी पांचों अभियुक्तों-राम सिंह, मुकेश, पवन गुप्ता, विनय शर्मा और अक्षय ठाकुर को अदालत में पेश करने का आदेश दिया। लगाये गये आरोपों में दोष सिद्ध होने पर अधिकतम मृत्यु दण्ड दिया जा सकता है।
----
दिल्ली पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म की पीड़िता के मित्र के उन आरोपों का खण्डन किया है जिनमें कहा गया था कि पीड़िता की सहायता करने में पुलिस ने ढिलाई बरती। दक्षिण दिल्ली के संयुक्त पुलिस आयुक्त विवेक गोगिया ने दावा किया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल पहुंची थी और पीड़िता तथा उसके मित्र को सफदरजंग अस्पताल पहुंचाया था। कॉल पीसीआर में १० बजकर २१ मिनट पर आई थी कॉल ट्रांसफर की गई थी पीसीआर वैन जेब्रा ५४ को दस बजकर २४ मिनट पर पेट्रोलिंग वैन ईगल ४७ १० बजकर २७ मिनट पर वहां पर पहुंचती है और जेब्रा५४ १० बजकर २९ मिनट पर पहुंचती है। जेब्रा ५४ को विकटिम्स को लेकर के उनको वैन के अंदर रखने के बाद उनको कवर करने के लिए बैडशीट एक बगल के होटल से लेकर के १० बजकर ३९ मिनट वहां से हास्पिटल के लिए रवाना करती है। सफदरजंग हास्पिटल में १० बजकर ५५ मिनट पर उनको पहुंचा देती है ट्रीटमेंट के लिए।
थाने के कार्यक्षेत्र पर पुलिसकर्मियों के बीच विवाद होने और अस्पताल ले जाने में ढाई घंटे की देरी के आरोप के जवाब में श्री गोगिया ने कहा कि पी सी आर वाहन पुलिस नियंत्रण कक्ष से जुड़े होते हैं, वे किसी थाने के कार्यक्षेत्र से बंधे नहीं होते। उन्होंने कहा कि पीड़िता के मित्र को प्राथमिक चिकित्सा के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी और उसे थाने पर सिर्फ अपना बयान रिकार्ड कराने के लिए बुलाया गया था।
----
भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली पुलिस की इस बात के लिए आलोचना की है कि उसने दिल्ली सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता के दोस्त का इन्टरव्यू प्रसारित करने के लिए एक न्यूज चैनल के खिलाफ मामला दर्ज किया। पार्टी महासचिव रविशंकर प्रसाद ने कहा कि यह अवांछित है और प्रेस की आजादी पर हमला है। उस चैनल पर जिसने उस भारत की बेटी के मित्र के इंटरव्यू पर अगर कोई पुलिस कार्रवाई करने की बात की है। बीजेपी इसकी पूरी भर्तस्ना करती है। दिल्ली की पुलिस अपने फेलियर्स को छुपाने के लिए मीडिया को नियंत्रित करने का काम कर रही है। इसे न देश बर्दाश्त करेगा और बीजेपी इसका पूरा विरोध करेगी।
----
झारखंड में महिलाओं के प्रति अपराधों की सुनवाई के लिए आज से रांची में विशेष फास्ट टै्रक अदालत ने काम करना शुरू कर दिया है। उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति एम वाई इकबाल ने अदालत का उद्घाटन किया। नयी दिल्ली के बाद इस तरह की यह देश में दूसरी अदालत है। न्यायमूर्ति इकबाल ने कहा कि फास्ट टै्रक अदालतों की स्थापना से महिलाओं के प्रति अपराधों के मामलों की सुनवाई में तेजी आएगी। ये अदालत झारखंड उच्च न्यायालय द्वारा की गई पहल का नतीजा है।
----
गोआ में सार्वजनिक परिवहन की बसों में महिलाओं की सहायता के लिए पुलिस, सादे कपड़ों में निगरानी रखेगी। महिलाओं की मदद के लिए सभी थानों में एक इकाई भी स्थापित की जाएगी। यह हर रोज+ चौबीसों घंटे खुली रहेगीे। पुलिस अधीक्षक विजय सिंह ने पणजी में बताया कि दिल्ली सामूहिक दुष्कर्म की घटना के मद्देनजर ये उपाय किए गए है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा समीक्षा समिति की कल बैठक बुलाई गई थी जिसमें राज्य में, महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अधिक प्रभावी उपाय करने का फैसला किया गया । महिलाओं से दुराचार के मामलों पर काबू पाने के लिए थानों में बनाई जाने वाली इस इकाई में महिला अधिकारियों को तैनात किया जाएगा। राज्य में महिलाओं की मदद के लिए, १ ० ९ १ न० की हेल्प लाइन भी शुरू की गई है।
----
गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा है कि वे मुंबई की जेल में, दो हजार आठ के आंतकी हमलो के अपराधी अजमल कसाब की सुरक्षा के लिए भारत-तिब्बत सीमा पुलिस की तैनाती पर खर्च २१ करोड़ रूपये की वसूली महाराष्ट्र से न किए जाने की सलाह देंगे। श्री शिंदे ने सुरक्षा उपायों की समीक्षा के लिए इस जेल का दौरा किया। संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि जेलों में सुविधाओं की कमी है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार देश की महत्वपूर्ण जेलों को फिर से वित्तीय सहायता देना शुरू करने पर विचार कर रही है। श्री शिंदे ने बताया कि वे देश की सभी बड़ी जेलों का निरीक्षण कर सुरक्षा उपायों और अन्य सुविधाओं की समीक्षा करेंगे।
----
गुजरात में सूरत के पास हजीरा बंदरगाह स्थित इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के भण्डारण टैंकों में आज भीषण आग लग गई। सूरत और आसपास के शहरों से आए दमकल कर्मी आग बुझाने की कोशिश में लगे हुए हैं। स्थानीय सूत्रों का कहना है कि आग की लपटें दूर तक दिखाई दे रही हैं। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। सभी कर्मचारियों को दुर्घटना स्थल से हटा लिया गया है। निगम के वरिष्ठ अधिकारी बचाव कार्य की निगरानी के लिए हजीरा रवाना हो गए हैं। आग लगने की घटना का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं। सरकारी सूत्रों ने बताया कि आज दोपहर बाद हजीरा डिपो स्थित पांच पेट्रोल टैंकों में से एक में आग लगने की सूचना मिली थी। आग लगने के समय टैंक में उसकी क्षमता से आधा, करीब पांच हजार किलोलीटर पेट्रोल था।
----
आंध्रप्रदेश में आज शाम विशाखापट्टनम में एक भीषण विस्फोट में ३ लोग मारे गए और १० से अधिक घायल हो गए। यह विस्फोट नक्कापल्ली गांव में एक औषध फैक्टरी में हुआ। यह विस्फोट रसायन मिश्रित करने के दवाओं के कंटेनर में हुआ। विस्फोट के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।
----
जम्मू-कश्मीर में शीघ्र ही ८० हजार युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी। राज्य के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इन युवाओं की त्वरित भर्ती की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करना राज्य की सर्वोच्च प्राथमिकता है। वे आज श्रीनगर में पंचों और सरपंचों की रैली को सम्बोधित कर रहे थे। ये रैली राज्य में नेशनल कांफ्रेंस के नेतृत्व में गठित गठबंधन सरकार के चार वर्ष पूरे होने के सिलसिले में आयोजित की गई थी।
----
उत्तर भारत में शीतलहर जारी है। उतर प्रदेश में कड़ाके की ठंड के कारण ११ और लोगों की मौत से, मृतकों की संख्या बढ़कर १४० हो गई है। सरकारी सूत्रों ने लखनऊ में बताया कि छह लोगों की मृत्यु बाराबंकी में, ४ की सुलतानपुर में और एक की एटा में हुई है। राज्य में दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से कम- ६ से १३ डिग्री सैल्सियस रिकार्ड किया गया। मुज्जफरनगर में न्यूनतम तापमान सबसे कम शून्य दशमलव ३ डिग्री सैल्सियस रहा। बिजनौर में नजी+बाबाद में एक डिग्री और आगरा में एक दशमलव एक डिग्री सैल्सियस रिकार्ड किया गया। दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से ४ डिग्री सैल्सियस कम- दो दशमलव नौ हो गया है। अधिकतम तापमान सामान्य से ८ डिग्री कम होकर १२ दशमलव ६ डिग्री सैल्सियस रिकार्ड किया गया। मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार राजधानी में कल सवेरे कोहरा छाया रहेगा।
उत्तराखंड मे ंतापमान अलमोड़ा, टिहरी गढ़वाल और पिथौरागढ़ में शून्य डिग्री सैल्सियस से कम रिकार्ड किया गया।
समूची कश्मीर घाटी शीतलहर की चपेट में है। श्रीनगर में कल इस मौसम की सबसे ठंडी रात रही और तापमान शून्य से ५ दशमलव ४ डिग्री सैल्सियस नीचे रिकार्ड किया गया।
राजस्थान में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। माउंटआबू में पारा शून्य से एक डिग्री सैल्सियस नीचे चला गया है।
पंजाब हरियाणा और चंडीगढ में भी तापमान सामान्य से ५ डिग्री सैल्सियस तक नीचे रिकार्ड किया गया। इस कारण वहां जन जीवन प्रभावित हुआ है।
हिमाचल प्रदेश में आज दिन में तापमान में कुछ बढ़ोतरी हुई, लेकिन बाद में सर्दी बढ़ गई। हमारे संवाददाता ने बताया है कि ऊपरी इलाकों में कड़ाके की ठंड और जल स्रोतो के जम जाने के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है।
सुरक्षा बलों ने छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में आज एक माओवादी शिविर को नष्ट कर दिया। ये शिविर बीरापट्टी गांव के पास था। सुरक्षा बलों ने मौके से हथियार, गोलाबारूद और नक्सली साहित्य बरामद किया है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि सी आर पी एफ और राज्य पुलिस के संयुक्त दल ने शिविर पर धावा बोलकर चार बन्दूक, दो नक्सली वर्दी और डिटोनेटर जब्त किए। राज्य के कांकेर जिले में सुरक्षा बलों ने विभिन्न हिंसक अपराधों में वांछित दो माओवादियों को गिरफ्तार कर लिया है।
----
अमरीका के अलास्का प्रांत के पश्चिमी तट पर आज जबर्दस्त भूकंप आया जिसे रिक्टर पैमाने पर सात दशमलव सात आंका गया। प्रशांत सुनामी चेतावनी केन्द्र ने बताया कि स्थानीय स्तर पर आशंकित विनाशकारी सुनामी की चेतावनी जारी की गई थी जिसे अब रद्द कर दिया गया है। संयुक्त राष्ट्र भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप का केन्द्र अलास्का में क्रेग के पश्चिम में १०२ किलोमीटर दूर, नौ किलोमीटर गहराई में केन्द्रित था। जानमाल के नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है।
----
सानिया मिर्जा और अमरीका की बेथानी माटेक सेंड्ज की जोड़ी ने ब्रिस्बेन इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है। फाइनल में सानिया और बेथानी की जोड़ी ने जर्मनी की एना ग्रोएनेफील्ड और चेक गणराज्य की क्वीटा पेश्के की जोड़ी को हराया। महिला सिंगल्स का खिताब अमरीका की सेरेना विलियम्स ने जीता। इस बीच, सर्बिया के यांको टिप्सेरेविच चेन्नई ओपन टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गये हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच तीसरा और अंतिम एक दिवसीय क्रिकेट मैच कल दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेला जाएगा। आकाशवाणी से इस मैच का आंखो देखा हाल दोपहर ११ बजकर ३० मिनट से प्रसारित किया जाएगा।
कल ही, इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की एक दिवसीय श्रृंखला के लिए भारतीय टीम का चयन होगा।
----
मुख्य निर्वाचन आयुक्त वी.एस. सम्पत ने कहा है कि त्रिपुरा विधानसभा चुनाव निर्धारित समय पर होगा। उन्होंने अगरतला में संवाददाताओं को बताया कि निर्वाचन आयोग १६ मार्च को विधानसभा की समय सीमा समाप्त होने से पहले, चुनाव प्रक्रिया पूरी करने के सभी उपाय करेगा। श्री सम्पत ने आज ५ क्षेत्रीय राजनीतिक दलों के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि यह बैठक काफी सार्थक रही।
----
कांग्रेस उम्मीदवार रजनी पाटिल को महाराष्ट्र से राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है। यह उप चुनाव पूर्व केन्द्रीय मंत्री विलासराव देशमुख की पिछले अगस्त में हुई मृत्यु के कारण खाली हुए स्थान के लिए कराया गया था। श्रीमती पाटिल का कार्यकाल दो अप्रैल २०१८ तक रहेगा। आज नाम वापस लेने का अंतिम दिन था। शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी सहित किसी अन्य विपक्षी दल ने इस चुनाव के लिए कोई उम्मीदवार नहीं खड़ा किया था।
No comments:
Post a Comment