Monday, 7 January 2013


०७.०१.२०१३
दोपहर समाचार
१४१५
मुख्य समाचार : -
  • अधिकार प्राप्त मंत्री समूह ने एक हजार आठ सौ मेगाहर्ट्स बैंड में उन चार दूरसंचार सर्कलों की नीलामी का फैसला किया, जिनके लिए पहले बोली लगाने वाले नहीं मिले थे। निर्धारित रिजर्व मूल्य ३० प्रतिशत कम रखने का भी फैसला।
  • प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह आज शाम कोच्चि के अम्बलामुगल में भारत पैट्रोलियम निगम लिमिटेड के कोच्चि तेलशोधक कारखाने की एकीकृत विस्तार परियोजना की आधारशिला रखेंगे।
  • दिल्ली सामूहिक दुष्कर्म के पांच अभियुक्त मैट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश।
  • देश के विभिन्न हिस्से कड़ाके की ठंड की चपेट में। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में न्यूनतम तापमान शून्य दशमलव छह डिग्री सैलसियस।
  • सेन्सेक्स में उतार-चढ़ाव जारी। डॉलर के मुकाबले रूपया तेरह पैसे कमजोर। एक डॉलर ५५ रूपये तीन पैसे का हुआ।
  • इंग्लैंड के साथ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट श्रृंखला के लिए भारतीय टीम की घोषणा। वीरेन्द्र सहवाग की जगह चेतेश्वर पुजारा टीम में शामिल।
------ 
सरकार ने एक हजार आठ सौ मेगाहर्ट्स बैंड में चार दूरसंचार सर्कलों की नीलामी करने का फैसला किया है। पिछले नवम्बर में इन सर्कलों के लिए बोली लगाने वाले नहीं मिले थे। दूरसंचार संबंधी अधिकार प्राप्त मंत्री समूह ने इन सर्कलों के लिए नवम्बर में निर्धारित रिजर्व मूल्य में ३० प्रतिशत कमी करने का भी फैसला किया है। आज नई दिल्ली में बैठक के बाद दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने बताया कि मंत्री समूह ने दिल्ली, मुम्बई और कोलकाता के लिए नौ सौ मेगा हर्ट्स बैंड के वास्ते नीलामी का भी फैसला किया है। इन सर्कलों में २०१४ में लाइसेंसों का नवीकरण किया जाना है। उन्होंने बताया कि बैठक में उन सभी सर्कलों में आठ सौ मेगाहर्ट्स बैंड के लिए भी नीलामी करने का फैसला किया गया, जहां कम बोली लगाने वालों ने हिस्सा लिया था। उन्होंने बताया कि इस बैंड के लिए रिजर्व मूल्य निर्धारित करने के बारे में सिफारिशें केबिनेट की मंजूरी के बाद की जाएंगी। 
श्री सिब्बल ने बताया कि नौ सौ मेगाहर्ट्स बैंड में दिल्ली और मुम्बई के लिए १५ मेगा हर्ट्स तथा कोलकाता के लिए १२ दशमलव पांच मेगा हर्ट्स स्पैक्ट्रम की नीलामी की जाएगी। 

एक हजार आठ सौ मेगाहर्टस बैंड में १५ मेगा हर्ट्स दिल्ली और मुम्बई के लिए और १० मेगा हर्टस कर्नाटक और राजस्थान के लिए स्पैक्ट्रम की नीलामी का प्रावधान नवम्बर, २०१२ में हैं। अधिकार प्राप्त समूह ने ९०० मेगा हर्ट्स बैंड के लिए भी यह निर्णय लिया है और यह नीलामी मार्च, २०१३ में होगी। 
------ 
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह आज शाम कोच्चि के अमलामुगल में भारत पैट्रोलियम निगम लिमिटेड के कोच्चि तेल शोधक कारखाने की एकीकृत विस्तार परियोजना की आधारशिला रखेंगे। 
प्रधानमंत्री आज शाम कोच्चि पहुंच रहे हैं। वे कल प्रवासी भारतीय दिवस के ११वें सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे और प्रवासी भारतीयों की वैश्विक सलाहकार परिषद की बैठक में भाग लेंगे।
------ 
केरल के कोच्चि में आज से प्रवासी भारतीय दिवस के सिलसिले में तीन दिन का वार्षिक सम्मेलन शुरू हो रहा है, जिसमें विश्व के विभिन्न भागों से आए दो हजार से अधिक भारतीय मूल के प्रवासी भाग ले रहे हैं। सम्मेलन के एक भाग के रूप में आज सुबह खाड़ी देशों में प्रवासी भारतीयों पर एक सेमीनार का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन प्रवासी भारतीय मामलों के केन्द्रीय मंत्री वायलार रवि ने किया। 
इस मौके पर केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने कहा कि प्रवासी भारतीयों को वोट देने का अधिकार दिए जाने के बाद उनमें भारत के प्रति लगाव बढ़ा है। 
------ 
दिल्ली में २३ वर्षीया पैरामेडिकल छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म और नृशंस हत्या के मामले में पांच आरोपियों को आज दिल्ली के साकेत में मैट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया। नाबालिग होने का दावा करने वाले छठे आरोपी की आयु की जांच के मामले की सुनवाई किशोर अपराध न्यायिक बोर्ड में की जायेगी।
मजिस्ट्रेट द्वारा आदेश दिया जाएगा कि आरोपपत्र की एक एक प्रति पांचों आरोपियों को दी जाए। इसके बाद फास्ट ट्रैक अदालत में मुकदमा चलाया जाएगा। साकेत अदालत के वकीलों ने आरोपियों का केस लड़ने से मना कर दिया है इसलिएः उनके लिए सरकारी वकील नियुक्त किये जाने की संभावना है। आरोपियों में से पांच के खिलाफ अदालत ने आरोप पत्र जारी करने का संज्ञान लिया था।
------ 
१०२ दशमलव छह मेगाहर्ट्ज पर आकाशवाणी की एफएम रेनबो चैनल की प्रसारण सेवा कल रात शुरू हो गई है। इंजीनियरी उप-महानिदेशक ए के गोयल ने बताया है कि शनिवार की रात पीतमपुरा में एक टीवी टावर में आग लगने के कारण प्रसारण सेवा बाधित हुई थी। हमारे संवाददाता ने बताया है कि १०६ दशमलव ४ मेगाहार्ट्स पर एफएम गोल्ड की प्रसारण सेवा पहले ही बहाल हो गयी थी। 
------ 
मॉरीशस के राष्ट्रपति राजकेश्वर प्रयाग ने आज अपनी पत्नी अनिता के साथ तिरूपति के प्रसिद्ध भगवान वैंकटेश्वर के मंदिर में पूजा की। मंदिर में उनका पारम्परिक स्वागत किया गया। भारत की एक हफ्‌ते की राजकीय यात्रा पर वे कल रात यहां पहुंचे। वे सबसे पहले बिहार के वाजिदपुर पहुंचे, जहां से उनके पूर्वज लगभग १५ दशक पहले मॉरीशस चले गये थे। मॉरीशस के राष्ट्रपति की यात्रा के दौरान तिरूपति में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई। 
------ 
उत्तर भारत भीषण शीत लहर की चपेट में है, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है। आज सुबह राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान दो दशमलव चार डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि कल के एक दशमलव नौ डिग्री सेल्सियस से आज न्यूनतम तापमान कुछ अधिक रहा, फिर भी यह सामान्य से पांच डिग्री नीचे है। दिल्ली में दृश्यता सामान्य है लेकिन आज तड़के कोहरे के कारण रेल और हवाई यातायात प्रभावित हुआ। सोलह रेलगाड़ियां रद्द की गईं और ग्यारह के प्रस्थान के समय में परिवर्तन किया गया। लगभग ७० रेलगाड़ियां देरी से चल रही हैं। इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर घने कोहरे के कारण तीस घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ाने प्रभावित हुईं। दस उड़ानें रद्द की गईं। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में बताया है कि ठंडी हवाओं के कुछ कम होने की संभावना है जिससे लोगों को कड़ाके की ठंड से राहत मिल सकती है और दिल्ली तथा आसपास के इलाकों में तापमान में वृद्धि हो सकती है। 
पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार में ठंड का प्रकोप जारी रहने की संभावना है। जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में विभिन्न स्थानों पर तापमान जमाव बिंदु से नीचे आ गया है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि पुंछ में आज का दिन पिछले ३५ वर्षों में सबसे ठंडा दिन रहा। 

खराब मौसम की मार हवाई, रेल और स्थिर यातायात को भी झेलनी पड़ रही है। राज्य सरकार ने ७ जनवरी से १३ जनवरी तक जम्मू संभाग के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी किये हैं। इसके अलावा उपमुख्यमंत्री ताराचंद ने उच्च अधिकारियों की बैठक बुलाकर जम्मू संभाग के उधमपुर, ढोढा, किश्तवाढ़ और रामबाढ जिलों में आवश्यक वस्तुओं के भण्डारण और इन जिलों के साथ-साथ जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय महामार्ग और अन्य महत्वपूर्ण संबंध इलाकों पर बर्फ हटाने के काम की तैयारियों और प्रबंधों की भी समीक्षा की। आकाशवाणी समाचार के लिए जम्मू से चंद्रकांत शर्मा।
उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर में न्यूनतम तापमान शून्य दशमलव छह डिग्री सैलसियस रहा। राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान एक दशमलव चार डिग्री सैलसियस रिकॉर्ड किया गया। हमारे संवाददाता ने बताया है कि राज्य के कई पूर्वी जिलों में तापमान एक से तीन डिग्री सैलसियस के बीच रहा। 

पश्चिमी जिलों में इस समय जमा देने वाली ठंड पड़ रही हैं। इस कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। पूर्वी क्षेत्र में भी स्थिति कुछ अच्छी नहीं है। जहां इस समय तापमान ४ से ७ डिग्री सेल्सियस के बीच है। इंडरमीडियड तक के स्कूल परसों तक के लिए बंद कर दिये गये है। कार्यलयों में कामकाज प्रभावित है । ज्यादातर जगहों पर धूप नहीं निकली है। मौसम विभाग ने अगले २४ घंटों के दौरान शीतलहर की स्थिति में परिवर्तन न होने की स्थिति की व्यक्त की है। सलमान हैदर आकाशवाणी समाचार गोरखपुर।
मध्य प्रदेश भी ठंड की चपेट में है। रीवां, टीकमगढ़ और खजुराहो में न्यूनतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया।
------ 
बम्बई शेयर बाजार में आज उतार-चढ़ाव जारी है। शुरूआती कारोबार में आज संवेदी सूचकांक में उनहत्तर अंक से अधिक की बढ़त रही। अब से कुछ देर पहले यह २६ अंक की गिरावट के साथ १९ हजार ७५७ पर था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी ९ अंक गिरकर ६ हजार ६ पर था।
अन्तरबैंक विदेशी मुद्राबाजार के शुरूआती कारोबार में आज डॉलर के मुकाबले रूपया १७ पैसे मजबूत हुआ लेकिन बाद में इसमें तेरह पैसे की गिरावट आई और एक डॉलर की कीमत ५५ रूपये तीन पैसे हो गई। 
------ 
एशियाई बाजारों में आज कच्चे तेल के भाव मिले जुले रहे। फरवरी की डिलीवरी के लिए न्यूयार्क के लाइट स्वीट क्रूड की कीमत में दो सेंट की गिरावट आई और यह ९३ डॉलर सात सेंट प्रति बैरल हो गया। जबकि लंदन का ब्रेंट नार्थ सी क्रूड १४ सेंट महंगा हुआ और एक बैरल १११ डॅालर ४५ सेंट का हो गया। 
------ 
इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट श्रृंखला के पहले तीन मैचों के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। पहला मैच ११ जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा। 
चेतेश्वर पुजारा को टीम में शामिल किया गया है जबकि सहवाग को बाहर कर दिया गया है। 
पन्द्रह सदस्यों की टीम इस प्रकार है- कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी, गौतम गंभीर, युवराज सिंह, रोहित शर्मा, विराट कोहली, आजिन्क्य रहाणे, सुरेश रैना, चेतेश्वर पुजारा, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अशोक डिंडा, भुवनेश्वर कुमार, अमित मिश्रा, शमी अहमद और इशांत शर्मा।
------ 
आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग से आज प्रसारित होने वाले साप्ताहिक कार्यक्रम ''पब्लिक स्पीक'' का विषय है : महिलाओं के मामले में पुलिस को संवेदनशील बनाने की जरूरत। 
यह कार्यक्रम एफ एम गोल्ड चैनल पर रात साढ़े नौ बजे से प्रसारित किया जाएगा। श्रोता टेलीफोन नं०. ०११- २ ३ ३ १ ४ ४ ४ ४ पर सवाल पूछ सकते हैं। यह कार्यक्रम दूरदर्शन के डी टी एच -डी डी डायरेक्ट प्लस पर भी प्रसारित होगा।
------ 
रक्षा राज्यमंत्री जितेन्द्र सिंह ने कहा है कि सरकार ने सेना में अधिकारियों के खाली पद भरने के लिए कदम उठाये हैं। 
चेन्नई में अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी का दौरा करते समय श्री सिंह ने पत्रकारों को बताया कि सेना में तैनात अधिकारियों को प्रशिक्षित करने के लिए प्रशिक्षण केन्द्र खोले जाएंगे।
एक अन्य प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर, पूर्वोत्तर और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सेना तैनात रहेंगी। उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि उन क्षेत्रों में रहने वाले स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार सुनिश्चित किया जाएगा।
------ 
जाने माने कृषि वैज्ञानिक एम एस स्वामीनाथन ने सामुदायिक जैव विविधता संरक्षण को पर्याप्त महत्व देने का आह्‌वान किया है। सामुदायिक संरक्षण के महत्व पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि कृषि , वानिकी और मछली पालन के क्षेत्र में जनजातीय और ग्रामीण समुदाय के ज्ञान से लाभ उठाने की कोशिश होनी चाहिए। कोलकाता में आयोजित भारतीय विज्ञान कांग्रेस के शताब्दी सम्मेलन में आज डाक्टर स्वामीनाथन ने आशा व्यक्त की कि संसद खाद्य सुरक्षा विधेयक जल्द पास कर देगी। विधेयक के प्रावधानों का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि इससे लोगों की पौष्टिक आहार की जरूरतें पूरी होंगी। 
------ 
मजलिसे इत्तहादे मुसलमीन पार्टी के विधायक अकबरूद्दीन औवेसी ने एक समुदाय के खिलाफ कथित भड़काऊ भाषण देने के मामले में पुलिस के सामने पेश होने के लिए चार दिन का समय मांगा है। उन पर राज्य में दो अलग-अलग मामले दर्ज किये गये हैं, जिनमें से एक अदिलाबाद जिले के निर्मल में और दूसरा निजामाबाद शहर में दर्ज किया गया। 
------ 
महाराष्ट्र के धूले शहर में कल की हिंसक घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर चार हो गई है। इस घटना में २०६ लोग घायल हुए थे। पुलिस गोलीबारी में सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। एक घायल को गंभीर हालत में इलाज के लिए मुंबई ले जाया गया है। 
पुलिस ने उत्तेजित भीड़ पर नियंत्रण पाने के लिए गोली चलाई थी। शहर के हिंसाग्रस्त इलाके में कर्फ्यू जारी है। सभी शैक्षिक संस्थान बंद कर दिए गए हैं।

No comments:

Post a Comment