०६ जनवरी, २०१३
समाचार प्रभात
०८००
मुख्य समाचार : समाचार प्रभात
०८००
- राजधानी में सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पांच अभियुक्तों को कल अदालत में पेश किया जाएगा।
- कांग्रेस ने न्यायमूर्ति जे.एस. वर्मा समिति को बलात्कार के लिए तीस वर्ष की सजा का सुझाव दिये।
- उत्तर भारत में अब भी शीतलहर जारी।
- सानिया मिजर् और अमरीका की बेथानी माटेक सेन्डज की जोड़ी ने ब्रिस्बन इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता।
- भारत और पाकिस्तान के बीच तीसरा और अंतिम एकदिवसीय क्रिकेट मैच आज नई दिल्ली में।
----
दिल्ली की एक अदालत ने २३ वर्षीय पैरा मेडिकल छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस द्वारा दायर आरोप पत्र पर संज्ञान लिया है। ये घटना पिछले महीने की १६ तारीख को हुई थी और तेरह दिन के बाद सिंगापुर में पीड़िता की मृत्यु हो गई। मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट नम्रता अग्रवाल ने आरोप पत्र पर संज्ञान लेते हुए कहा कि आरोपियों के खिलाफ हत्या और सामूहिक बलात्कार सहित अनेक आरोप लगाये गये हैं। उन्होंने पुलिस को कल सभी पांचों अभियुक्तों को अदालत में पेश करने का आदेश दिया है। लगाये गये आरोपों में दोष सिद्ध होने पर मृत्यु दण्ड दिया जा सकता है।
----
दिल्ली पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म की पीड़िता के मित्र के उन आरोपों का खण्डन किया है जिनमें कहा गया था कि पीड़िता की सहायता करने में पुलिस ने ढिलाई बरती। दक्षिण दिल्ली के संयुक्त पुलिस आयुक्त विवेक गोगिया ने दावा किया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल पहुंची थी और पीड़िता तथा उसके मित्र को सफदरजंग अस्पताल पहुंचाया था। कॉल पीसीआर में १० बजकर २१ मिनट पर आई थी कॉल ट्रांसफर की गई थी पीसीआर वैन जेब्रा ५४ को दस बजकर २४ मिनट पर। जेब्रा ५४ को विकटिम्स को लेकर के उनको कवर करने के लिए बैडशीट एक बगल के होटल से लेकर के १० बजकर ३९ मिनट वहां से हास्पिटल के लिए रवाना करती है। सफदरजंग हास्पिटल में १० बजकर ५५ मिनट पर उनको पहुंचा देती है ट्रीटमेंट के लिए।
थाने के कार्यक्षेत्र पर पुलिसकर्मियों के बीच विवाद होने और अस्पताल ले जाने में ढाई घंटे की देरी के आरोप के जवाब में श्री गोगिया ने कहा कि पी सी आर वाहन पुलिस नियंत्रण कक्ष से जुड़े होते हैं, वे किसी थाने के कार्यक्षेत्र से बंधे नहीं होते। उन्होंने कहा कि पीड़िता के मित्र को प्राथमिक चिकित्सा के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी और उसे थाने पर सिर्फ अपना बयान रिकार्ड कराने के लिए बुलाया गया था।
----
भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली पुलिस की इस बात के लिए आलोचना की है कि उसने दिल्ली सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता के दोस्त का इन्टरव्यू प्रसारित करने के लिए एक न्यूज चैनल के खिलाफ मामला दर्ज किया। पार्टी महासचिव रविशंकर प्रसाद ने कहा कि यह अवांछित है और प्रेस की आजादी पर हमला है।उस चैनल पर जिसने उस भारत की बेटी के मित्र के इंटरव्यू पर अगर कोई पुलिस कार्रवाई करने की बात की है। बीजेपी इसकी पूरी भर्तस्ना करती है। दिल्ली की पुलिस अपने फेलियर्स को छुपाने के लिए मीडिया को नियंत्रित करने का काम कर रही है। इसे न देश बर्दाश्त करेगा और बीजेपी इसका पूरा विरोध करेगी।
गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा है कि जांच के बाद ही वह इस पर बयान देंगे।
ये दो हमारे पास जो इनफोर्मेशन है पुलिस कि वो हमारे पास है, लेकिन जो टेलीविज+न पे बात अपने बता रहे हो उसकी जब तक हम इनक्वायरी नहीं करते तब तक इन पर कोई भाषण नहीं कर सकूंगा।
----
इस बीच, दिल्ली पुलिस ने कहा है कि सामूहिक दुष्कर्म के मामले से जुड़ी कोई भी जानकारी अदालत की पूर्व अनुमति के बिना प्रकाशित और प्रसारित करना गैर कानूनी होगा। धारा ३२७ (३) के अंतर्गत प्रावधान है कि अदालत की पूर्व अनुमति के बिना ऐसी प्रक्रिया से जुड़े किसी भी मामले को प्रकाशित या प्रसारित करना गैर कानूनी होगा।
----
कांग्रेस ने महिलाओं के प्रति अपराधों के कानून कड़े बनाने के लिए न्यायमूर्ति जे एस वर्मा समिति को अपने सुझाव दे दिए हैं। सुझावों का ब्यौरा हालांकि अभी नहीं मिला है मगर पार्टी बलात्कारियों के लिए तीस वर्ष की सजा के पक्ष में बताई जाती है। सुझावों में फास्ट ट्रैक अदालतें गठित करने और आयु सीमा में कमी लाकर बाल अपराध अधिनियम की फिर से परिभाषा तय करना शामिल है। पार्टी महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने बताया कि समिति को सुझाव भेज दिए गए हैं। दिल्ली में हुई सामूहिक दुष्कर्म की घटना के मद्देनज+र २३ दिसम्बर को इस समिति का गठन किया गया था।
समिति से मौजूदा कानूनों की समीक्षा करने को कहा गया है, ताकि निर्मम यौन उत्पीड़न के मामलों में तेजी से न्याय और अधिक सजा दिलाई जा सके। समिति को तीस दिन में रिपोर्ट पेश करने को कहा गया है।
----
झारखंड में महिलाओं के प्रति अपराध के सभी मामलों के लिए विशेष फास्ट ट्रैक अदालत का गठ+न किया गया है। इस अदालत का उद्घाटन रांची में कल उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश एम. वाई. इकबाल ने किया। हमारे संवाददाता ने बताया कि दिल्ली में हाल ही में चालू की गई देश की पहली फास्ट ट्रैक अदालत के बाद यह दूसरी ऐसी अदालत है।
झारखंड में महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों के शीघ्र निपटारे के लिए खोले गए फास्ट ट्रेक कोर्ट में कल पहले दिन २५ मामले पर सुनवायी हुई। कोर्ट के पहले जज के रूप में सभी न्याय आयुक्त रेंक की ऑफिसर सीमा सिन्हा ने काम करना शुरू किया। जिनके बाद पूरे राज्य से तीन सौ ऐसे मुकदमें भेजे गए हैं। जो विभिन्न जिला न्यायालयों में प्राइम स्टेज पर हैं। सरकारी वकील के तौर पर एक महिला वकील ही होंगी। राजेश सिन्हा, आकाशवाणी समाचार, रांची।
----
लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष पी ए संगमा ने जनजातीय मुद्दों पर जोर देते हुए नेशनल पीपल्स पार्टी शुरु की है। उन्होंने भाजपा के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन -एनडीए के साथ मिल कर काम करने का फैसला किया है। राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी की शुरुआत करते हुए कल संगमा ने नई दिल्ली में संवादाताओं को बताया कि यह पार्टी लंबे समय से मणिपुर में मान्यताप्राप्त पार्टी के रूप में काम कर रही थी। संगमा इस पार्टी के अध्यक्ष हैं।
----
समूचे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड जारी है। कश्मीर घाटी में शीतलहर से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। शहर में डल झील और अन्य जल स्रोत रात में तापमान में भारी गिरावट के कारण जम गए हैं जिससे शिकारे वालों की कठिनाइयां बढ़ गई हैं।हमारे संवाददाता ने बताया है कि उत्तर प्रदेश में पश्चिमी और पूर्वी क्षेत्रों में कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान एक डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है। राज्य में कड़ाके की ठंड से पिछले २४ घंटों में १४ और लोगों की जानें गई हैं और ठंड से मरने वालों की संख्या बढ़ कर १४३ हो गई है।
बर्फिली हवाओं के कारण पूरे राज्य में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। रात का तापमान समान्य से सात डिग्री सेल्सियस तक नीचे चला गया है। मुजफ्फरनगर कल प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा। जहां तापमान शून्य दशमलव तीन डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। गरीब और बेसहारा लोग ठंड से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। मौसम विभाग के अनुसार अगले ४८ घंटों में राज्य के कई इलाकों में धुंध और कोहरे का प्रकोप जारी रहेगा है। सलमान हैदर, आकाशवाणी समाचार, गोरखपुर।
उत्तराखंड में अल्मोड़ा, टिहरी गढ़वाल और पिथौरागढ़ में तापमान जमाव बिंदु से नीचे चला गया है।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि हिमाचल प्रदेश में पहाड़ी इलाकों में पानी जम गया है और कड़ाके की ठंड के कारण जंगली जानवर रिहायशी इलाकों में देखे जा रहे हैं।
दिन गरम और रातें सर्द, कुछ ऐसा ही मौसम कुछ इन दिनों में बना हुआ है। दिन ढलते ही तापमान के एक दम नीचे जाने से हाड़ कपां देने वाली सर्दी का एहसास होने लगता है। राज्य के अनेक शहरों में तापमान शून्य के करीब पहुंच रहा है। शिमला में कल न्यूनतम तापमान १९ दशमलव ६ डिग्री सेल्सियस रहा। सड़कों व रास्तों पर पानी जमने से लोगों को चलने में समस्या आ रही है। शिशु शर्मा शान्तल, आकाशवाणी समाचार, शिमला।
पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में भी तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम हो जाने के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।
राजस्थान में भी ठंड का कहर जारी है। मध्य प्रदेश भी ठंड की चपेट में है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शीत का प्रकोप जारी है।
----
ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. किरण कुमार रेड्डी आज पूर्वी गोदावरी जिले में महत्वाकांक्षी सीधी नकद अंतरण योजना का औपचारिक शुभारंभ करेंगे। एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों के मासिक पेंशन का भुगतान सीधे उनके बैंक खातों में कर दिया जाएगा।
----
राष्ट्रीय कैडेट कोर - एनसीसी देश के विभिन्न भागों में विभिन्न चरणों में साठ और इकाइयां स्थापित करेगा। नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस २०१३ के शिविर का उद्घाटन करते हुए एनसीसी के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल पी.एस. भल्ला ने कहा कि इस समय एनसीसी में तेरह लाख कैडेट हैं। उन्होंने यह भी कहा कि नई इकाइयों में महिला कैडेटों को अधिक अवसर दिया जाएगा। देश के विभिन्न राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों के दो हजार से अधिक कैडेट शिविर में भाग ले रहे हैं।
----
जम्मू-कश्मीर में शीघ्र ही ८० हजार युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी। राज्य के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इन युवाओं की त्वरित भर्ती की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करना राज्य की सर्वोच्च प्राथमिकता है। वे कल श्रीनगर में पंचों और सरपंचों की रैली को सम्बोधित कर रहे थे। ये रैली राज्य में नेशनल कांफ्रेंस के नेतृत्व में गठित गठबंधन सरकार के चार वर्ष पूरे होने के सिलसिले में आयोजित की गई थी।
----
सानिया मिजर्+ा और अमरीका की बेथानी माटेक सेंड्ज की जोड़ी ने ब्रिस्बेन इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है। फाइनल में सानिया और बेथानी की जोड़ी ने जर्मनी की एना ग्रोएनेफील्ड और चेक गणराज्य की क्वीटा पेश्के की जोड़ी को हराया। महिला सिंगल्स का खिताब अमरीका की सेरेना विलियम्स ने जीता।
----
भारत और पाकिस्तान के बीच तीसरा और अंतिम एक दिवसीय क्रिकेट मैच आज नई दिल्ली में खेला जाएगा। दो-शून्य से श्रृंखला हार चुकी भारतीय टीम में कुछ नए खिलाड़ी शामिल किए जाने की संभावना है। दिन और रात का यह मैच दोपहर में शुरु होगा। आकाशवाणी से इस मैच का आंखो देखा हाल दोपहर बारह बजे से प्रसारित किया जाएगा।
----
समाचार पत्रों से- दिल्ली सामूहिक दुष्कर्म मामले पर अदालत का संज्ञान अखबारों की पहली खबर है। राष्ट्रीय सहारा का शीर्षक है कोर्ट ने आरोपपत्र को पर्याप्त सबूत माना।
- सामूहिक दुष्कर्म की शिकार दिवंगत युवती के मित्र के बयान पर हरिभूमि की टिप्पणी है बैकफुट पर दिल्ली पुलिस। दैनिक जागरण का कहना है कि अगर पुलिस मानवीयता का परिचय नहीं देगी और अपना काम मशीनी ढंग से ही करेगी तो फिर वो जनहितैषी बिल्कुल भी नहीं बन सकती।
- उधर दिल्ली के पास नोएडा में एक युवती की हत्या हिन्दुस्तान की पहली खबर है। नवभारत टाइम्स का शीर्षक है लड़की से रेप के बाद हत्या। दैनिक ट्रिब्यून की टिप्पणी है कि अपसंस्कृति के इस दौर में संक्रमण काल से गुजर रहे इस देश को दिल्ली की घटना ने समाज, शासन और पुलिस का असली चेहरा दिखाया है। जनसत्ता का शीर्षक है दिल्ली पुलिस ने पीड़िता के दोस्त के आरोपों को नकारा।
- जनसत्ता ने उपभोक्ता मामलों के मंत्री के वी थॉमस के हवाले से लिखा है भ्रामक विज्ञापनों से निपटने संबंधी नीति जल्द आएगी। भारतीय खाद्य सुरक्षा मानक और प्राधिकरण ने अबतक भ्रामक दावें करने वाली ३८ खाद्य वस्तुओं की पहचान की।
- पश्चिम बंगाल में पश्चिम मेदिनीपुरी में जंगल महल उत्सव के समापन समारोह पर दैनिक जागरण की खबर है ममता ने ३२ नक्सलियों को होमगार्ड बनाया। मुख्यमंत्री ने आत्मसमर्पण करने वालों को सौंपा नियुक्ति पत्र।
No comments:
Post a Comment